दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से आप जानेंगे CG Asangathit Karmakar Scholership Online Apply 2024-25 में छत्तीसगढ़ में असंगठित कर्मकार के बच्चों का छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करेंगे। जिसके पास छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार का पंजीयन कार्ड है और उनका बच्चा पहली कक्षा से लेकर जिस भी कक्षा में पढ़ाई कर रहा है उसका श्रम विभाग के तरफ से छात्रवृत्ति प्रदान करने हेतु ऑनलाइन आवेदन घर बैठ कर सकते हैं।
अगर आपके पास श्रमिक कार्ड है और आपका बच्चा पढ़ाई कर रहा है तो आप अपने घर बैठे श्रम विभाग में छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं इस आर्टिकल में ऑनलाइन करने की पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप बताया गया है नीचे बताए गए सभी स्टेप को ध्यान से पर भी और फॉलो कीजिए ताकि आप श्रम विभाग में छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन आसानी से कर पाए।
विषय सूची
असंगठित कर्मकार क्या है
छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा उन सभी श्रमिक जिनका शहरी क्षेत्र में 15000 रुपए वार्षिक आमदनी तथा ग्रामीण स्तर में ₹10000 तक वार्षिक आमदनी वाले श्रमिकों को तथा 2.5 एकड़ या इससे कम जमीन वाले सभी व्यक्ति असंगठित कर्मकार के रूप में पंजीकृत हो सकता है।
छात्रवित्ति प्राप्त करने के लाभ
-
आर्थिक समर्थन: छात्रवित्ति छात्रों को आर्थिक समर्थन प्रदान करती है, जिससे उन्हें शिक्षा के लिए आवश्यक सामग्री, पुस्तकें, और अन्य आवश्यक सामग्री खरीदने में मदद मिलती है।
-
शिक्षा का उच्चतम स्तर: छात्रवित्ति के माध्यम से छात्रों को अधिक शिक्षा के लिए प्रेरित किया जा सकता है, जिससे उनकी शिक्षा का उच्चतम स्तर हो सकता है।
-
पेशेवर विकास: छात्रवित्ति से प्राप्त की गई शिक्षा छात्रों को उनके पेशेवर विकास के लिए सहारा प्रदान कर सकती है, जिससे वे अधिक क्षमताओं और कौशलों को विकसित कर सकते हैं।
-
शिक्षा में समानता: छात्रवित्ति के माध्यम से विभिन्न वर्गों और समुदायों के छात्रों को शिक्षा में समानता का अवसर प्रदान किया जा सकता है।
-
शिक्षा के लिए प्रेरित करना: छात्रवित्ति से विभिन्न छात्रों को शिक्षा के लिए प्रेरित किया जा सकता है, जिससे उनकी पढ़ाई में अधिक समर्थन और संबंध स्थापित हो सकता है।
-
तकनीकी साधनों का प्रयोग: छात्रवित्ति के माध्यम से छात्रों को तकनीकी साधनों का उपयोग करने का अवसर मिल सकता है, जिससे उनकी शिक्षा में नवाचारिता और दूरदृष्टि बढ़ सकती है।
-
शैक्षिक अवसरों का परिचय: छात्रवित्ति के माध्यम से छात्रों को शैक्षिक अवसरों का परिचय हो सकता है, जिससे वे अपने अध्ययन क्षेत्र में और भी उन्नति कर सकते हैं।
-
सामाजिक समर्थन: छात्रवित्ति के माध्यम से छात्रों को सामाजिक समर्थन मिल सकता है, जो उन्हें शिक्षा की दिशा में मजबूती और समर्थता प्रदान कर सकता है।
-
आत्म-विशेषज्ञता का विकास: छात्रवित्ति के माध्यम से छात्रों को अपने आत्म-विशेषज्ञता का विकास करने का अवसर मिल सकता है, जिससे उनकी व्यक्तिगत और पेशेवर विकास में मदद मिल सकती है।
CG Asangathit Karmakar Scholership Online Apply 2024-25 की प्रक्रिया
हां यह दोस्तों जानते हैं छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन करने हेतु कौन-कौन सा स्टेप फॉलो करना पड़ेगा। असंगठित कर्मकार हेतु छात्रवृत्ति योजना का ऑनलाइन करने हेतु निम्न स्टेप को फॉलो कीजिए
स्टेप 01. सबसे पहले आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी ब्राउज़र की सहायता से गूगल ओपन कर लीजिए यहां गूगल में cg labour लिखकर सर्च कर दीजिए। जैसे ही सर्च करेंगे आपके सामने सर्च ऑप्शन आ जाएंगे और सबसे पहले नंबर पर छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग लिखा हुआ ऑप्शन दिखाई देगा उसमें क्लिक कर दीजिए नीचे चित्र में देख सकते हैं।
स्टेप 02. अब जैसे इसमें क्लिक करेंगे आपके सामने छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग का होम पेज आ जाएगा इसमें संसाधन वाले ऑप्शन में जैन और उसके नीचे सेवाएं आवेदन करें लिखा हुआ ऑप्शन दिखाई दे रहा है उसमें क्लिक कीजिए नीचे चित्र में देख सकते हैं।
स्टेप 03. अब जैसे ही इसमें क्लिक करेंगे आपके सामने एक बॉक्स ओपन होगा यहां आपको चाहन करना होगा तो पहले नंबर पर असंगठित कर्मकार मंडल चयन कर लीजिए और सर्विस के नीचे योजना ऑप्शन का चयन कर लीजिए और तीसरा ऑप्शन आप क्या करना चाहते हैं इसके नीचे वाले ऑप्शन पर आवेदन सेलेक्ट कर लीजिए और नीचे आगे बढे लिखा हुआ ऑप्शन दिखाई दे रहा है उसमें क्लिक कर दीजिए। नीचे चित्र में देख सकते हैं।
स्टेप 04. अब आपके सामने योजना आवेदन फार्म संगठित खुलकर सामने आ जाएगा यहां नीचे अपने जिले का चयन कर लीजिए तथा नया पंजीयन क्रमांक के नीचे अपना पंजीयन नंबर दर्ज कर दीजिए और नीचे विवरण देखें में क्लिक कर दीजिए। नीचे चित्र में देख सकते हैं।
स्टेप 05. अब जैसे ही विवरण देखें पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने फिर से एक नया पेज ओपन हो जाएगा यहां योजना चुने का ऑप्शन दिखाई दे रहा है उसमें असंगठित कर्मकारों के बच्चे हेतु छात्रवृत्ति योजना का चयन कर लीजिए और जानकारी कहां से प्राप्त होगी इसके नीचे कोई भी ऑप्शन का आप चयन कर सकते हैं इसके बाद नीचे लाभ देने लिखा हुआ दिखाई दे रहा है उसमें क्लिक कर दीजिए। नीचे चित्र में देख सकते हैं।
स्टेप 06. अब आपके सामने हितग्राही की सभी जानकारियां खुलकर आ जाएंगे इसमें योजना फॉर्म खुलकर आ जाएगा यहां बैंक खाता को वेरीफाई कर लीजिए इसमें बैंक व ब्रांच का नाम सही से भर दीजिए। आमदनी भर दीजिये , पुत्र पुत्री का चयन कर लीजिए इसके लिए आप आवेदन करना चाह रहे हैं और नीचे उसे शैक्षणिक संस्था का नाम जहां बच्चा अध्यनरत है उसका नाम भर दीजिए उसकी कक्षा का चयन कर लीजिए। नीचे चित्र में देख लीजिए।
स्टेप 07. अब दस्तावेज अपलोड करें ऑप्शन पर सभी दस्तावेज की ओरिजिनल स्कैन कॉपी अपलोड करें जिसमें सभी दस्तावेज की साइज 1MB या इससे कम की होनी चाहिए। इसे आप जेपीजी, पीएनजी या पीडीएफ फॉर्मेट में अपलोड कर सकते हैं।
इसमें यह सभी दस्तावेज अपलोड करें
1. हितग्राही का पंजीयन कार्ड:- ये हितग्राही का श्रमिक कार्ड है।
2. बैंक पासबुक कॉपी
3. आयु प्रमाण पत्र (अंक सूची /वोटर कार्ड/ जन्म प्रमाण पत्र/ आधार कार्ड में से कोई एक)
4. आय प्रमाण पत्र (पटवारी/ सरपंच अथवा पार्षद द्वारा जारी)
5. प्राचार्य द्वारा जारी अध्ययन प्रमाण पत्र :- यह फॉर्मेट श्रमिक विभाग द्वारा प्राप्त कर सकते हैं जिसमें बच्चे जिस स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं वहां के प्रिंसिपल का हस्ताक्षर होता है।
6. अंकसूची :- जिस कक्षा को पास किया है उस कक्षा का अंकसूची अपलोड करना होगा।
सभी दस्तावेज अपलोड करके कैप्चर डाल दीजिए और सुरक्षित करें पर क्लिक कर दीजिए जैसे सुरक्षित करें में क्लिक करेंगे तो आप का आवेदन सफलतापूर्वक सुरक्षित हो जाएगा और आपको आपका आवेदन क्रमांक प्राप्त होगा।
आवेदन की जानकारी कैसे देखें
अपने आवेदन की जानकारी देखने के लिए
- फिर से सर्विस का चयन करना होगा इसमें पहले नंबर पर असंगठित कर्मकार का चयन करें
- फिर सर्विस चुने में योजना का चयन कीजिए उसके बाद
- आप क्या करना चाहते हैं में स्थित देखें का चयन कीजिए
और नीचे आगे बढ़े में क्लिक कर दीजिए। - अब योजना का नाम चयन कीजिए व आवेदन क्रमांक डाल दीजिये तथा स्थिति देखे में क्लिक कीजिए आपको आपके आवेदन की स्थिति का पता चल जाएगा नीचे चित्र में देख सकते हैं।
तो दोस्तों इस तरह से आप किसी भी मजदूर का असंगठित कर्मकार के अंतर्गत छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और लाभ ले सकते हैं|
योजना की सामान्य जानकारी
आर्टिकल नाम | छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन कैसे करें | CG Asangathit Karmakar Scholership Online Apply 2024-25 |
योजना का नाम |
छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार छात्रवृत्ति योजना |
किसने शुरू की |
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने |
उदेश्य |
असंगठित कर्मकार मजदूर के बच्चो को छात्रवृत्ति प्रदान करना |
लाभार्थी |
छत्तीसगढ़ के मजदूर |
आवेदन प्रक्रिया |
ऑनलाइन |
साल |
2024-25 |
हेल्पलाइन नंबर संपर्क पता |
Labour Department Office EmailID and Contact Detail कार्यालय श्रमायुक्त छत्तीसगढ़, रायपुर (छत्तीसगढ़ शासन, श्रम विभाग) खंड-तीन, व्दितीय तल, इन्द्रावती भवन, नया रायपुर(छ.ग.) Email: cglc2012@gmail.com श्रमायुक्त कार्यालय संपर्क : 0771-2443515 मुख्यमंत्री श्रमिक सहायता केंद्र (Labour HelpLine Toll Free No.) : 0771-3505050 |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://cglabour.nic.in |
राज्य | छत्तीसगढ़ |
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)
असंगठित कर्मकार मजदूर कार्ड कैसे बनवाएं?
नियमानुसार अगर आप एक श्रमिक है तो आप इसके लिए खुद ही ऑनलाइन कर सकते हैं या चॉइस सेंटर से ऑनलाइन कर सकते हैं संबंधित विभाग के द्वारा आपकी आवेदन की जांच कर आपका कार्ड बना दिया जाएगा।
असंगठित कर्मकार छात्रवृत्ति योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
इसके लिए आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया हमने स्टेप बाय स्टेप बाय पोस्ट पर बताया है कृपया इसे ध्यान से पढ़ लीजिए और सभी इसके फॉलो कीजिए आप सफलतापूर्वक ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।
इस योजना में कितना लाभ मिलता है?
जैसे ही आप ऑनलाइन करेंगे आपके पार्टी में योजना की राशि दिखाई देगी सभी कक्षा में अलग-अलग राशि दी जाती है।
संगठित कार्ड को बनवाने के लिए और अधिक जानकारी कहां प्राप्त कर सकते हैं?
अगर आपको संगठित कार्बन होना चाहते हैं तो इसकी अधिक जानकारी के लिए इसकी विभाग की वेबसाइट का अवलोकन कर सकते हैं इसके अलावा आपने जीत की श्रम कार्यालय में जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Way cool! Some very valid points! I appreciate you penning this post and also the rest of the site is very good.
Enjoyed studying this, very good stuff, appreciate it. “What the United States does best is to understand itself. What it does worst is understand others.” by Carlos Fuentes.
instagram en iyi hacklink servisi satın al. Porno videoları izle.
Way cool! Some extremely valid points! I appreciate you writing this write-up plus the rest of the website is really good.
You’ve made a strong case with your arguments.오피
Профессиональный сервисный центр по ремонту бытовой техники с выездом на дом.
Мы предлагаем: ремонт бытовой техники в москве
Наши мастера оперативно устранят неисправности вашего устройства в сервисе или с выездом на дом!
This provided me tons of useful details. I especially appreciated the manner you explained all the points. Great effort!