आज इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताएंगे कि cg b1 kaise nikale 2022-23 छत्तीसगढ़ में किसी भी व्यक्ति के जमीन का विवरण ( BI,PII ) कैसे निकालेंगे इसका best तरीका यहां बताएंगे तो दोस्तों नीचे आपको स्टेप बाय स्टेप चित्र सहित बताया जा रहा है ध्यान से पढियेगा और BI,PII कैसे निकाला जाता है ऑनलाइन चाहे आप मोबाइल से निकालो या कंप्यूटर से आप cg b1 kaise निकाल सकते हैं।
➤➤ दोस्तों आज पूरा छत्तीसगढ़ में सभी जमीन ऑनलाइन हो चुका है ऑनलाइन आप देख सकते हैं कि कौन से जमीन का मालिक कौन है सबका BI,PII आप निकाल सकते हैं ।
विषय सूची
इसके फायदे:- cg b1 kaise nikale 2022-23
दोस्तों ऑनलाइन BI,PII निकालने के फायदे बहुत है क्योंकि आपको घर बैठे बिना सरकारी कार्यालय के चक्कर लगाए उपलब्ध हो जाता है जिसका उपयोग आप सभी जगह कर सकते हैं जहां जहां आपको जरूरत है
तो दोस्तों इस तरह से हमारा समय भी बचत होता है साथ साथ तहसील पटवारी कार्यालय आने जाने में जो राशि खर्च होता है वह भी बच जाता है।
तो चलिए दोस्तों अब पूरा स्टेप बाय स्टेप शुरू करता हूं छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताएंगे कि cg b1 kaise nikale 2022-23 छत्तीसगढ़ में किसी भी व्यक्ति के जमीन का विवरण ( BI,PII ) कैसे निकालेंगे निकालना है।
स्टेप 01:-
सबसे पहले आपको गूगल पर आ जाना होगा यहां आपको गूगल में cg revenu लिखकर सर्च कर देना होगा।
स्टेप 02:-
अब जैसे ही सर्च करेंगे तो आपके सामने कुछ इस प्रकार पेज दिखाई देंगे जिसमें सबसे ऊपर राजस्व विभाग। (नीचे इमेज में क्लिक करके देख सकते हैं) लिखा हुआ दिखाई देगा जिसमें आपको क्लिक कर देना होगा।
स्टेप 03:-
अब जैसे ही इस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने छत्तीसगढ़ के राजस्व विभाग का होम पेज सामने आ जाएगा जो कुछ इस प्रकार दिखाई देगा नीचे इमेज में क्लिक करके देख सकते हैं जिसमें गुलाबी कलर में भुईया लिखा हुआ दिखाई देगा उस पर क्लिक कर देना होगा तो चलिए इस पर क्लिक कर दीजिए।
स्टेप 04:-
अब जैसे ही इस पर क्लिक करेंगे तो एक नया पेज ओपन होगा जिसमें सभी प्रकार की जानकारियां देखने के लिए ऑप्शन मिल जाएगा। क्योंकि हमें BI,PII निकालना है इसलिए नागरिक सुविधा के नीचे सबसे पहले ऑप्शन में खसरा विवरण लिखा हुआ दिखाई दे रहा है तो इस पर क्लिक करना होगा नीचे इमेज में भेज सकते हैं तो चलिए क्लिक कर दीजिए।
स्टेप 05:-
अब जैसे इस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने तीन ऑप्शन पूछा जाएगा जिसमें जिला, ब्लॉक, ग्राम का नाम चयन करना होगा तो आप जिस भी ग्राम का निकालना चाहते हैं चयन कर लीजिए जैसे ही ग्राम का नाम चयन करेंगे तोे नीचे फिर से नया ऑप्शन आ जाएगा जिसमें दो प्रकार से आप जानकारी निकाल सकते हैं
1 खसरा वार 2 नाम वार।
👉1 अगर आपको खसरा नंबर से निकालना है तो पहले नंबर खसरा वार लिखा हुआ है जिसके सामने गोल बटन दिखाई दे रहा है उसमें क्लिक कर ले।
👉2 अगर आपको खसरा नंबर मालूम नहीं है तो आप नाम से भी निकाल सकते हैं तो नाम वार के सामने जो गोल बटन दिख रहा है उसमें क्लिक कर दें ।
स्टेप 06:-
अगर आप खसरा बार का चयन करते हैं तो नीचे आपको उस ग्राम के पूरा खसरा नंबर दिखाई देंगे जिसमें से आप अपना खसरा नंबर का चयन कर लेंगे जिस नंबर का आप BI,PII निकालना चाहते हैं।
अगर आप नाम और का चयन करते हैं तो आपके सामने नाम लिखने के लिए ऑप्शन आ जाएगा जिसमें आपको हिंदी में कम से कम सामने का एक अक्षर टाइप करना होगा इस प्रकार लिखकर सर्च करेंगे तो उस अक्षर के जितने भी नाम के व्यक्ति होंगे उन सभी का नाम आ जाएगा जिसमें पिता पति के नाम को देखकर आप समझ जाएंगे कि अब वह आदमी का हमें निकालना है फिर उसका चयन कर लेंगे।
नोटः- अगर आपके कंप्यूटर में हिंदी फोंट नहीं है तो नीचे फोंट डाउनलोड कर सकते हैं इसके लिए क्लिक हियर में क्लिक कर दीजिए और हिंदी फॉण्ट डाउनलोड कर हिंदी में नाम टाइप कर सकते हैं । अगर मोबाइल निकाल रहे हैं तो आप आसानी से हिंदी में कोई भी अक्षर टाइप कर सकते हैं।
स्टेप 07:-
इस प्रकार जैसे ही नाम को चयन करेंगे तो उस व्यक्ति के सभी जमीन का विवरण आपके सामने आ जाएगा जो कुछ इस प्रकार दिखाई देगा नीचे इमेज में क्लिक करके देख सकते हैं।
यहां पर सभी जानकारी चार भागों में दिखाई दे रहा है जिसमें सबसे ऊपर सामान्य जानकारी उसके बाद उस जमीन का रिपोर्ट। फिर भुस्वामी की जानकारी । —- फसल हेतु जानकारी —-
स्टेप 08:-
क्योंकि हमें BI, PII निकालना है इसलिए रिपोर्ट में नीचे डिजिटल हस्ताक्षरित खतौनी-BI : लिखा हुआ दिखाई दे रहा है जिसके ठीक सामने में इस तरह 20191002630200173 कोड दिखाई दे रहा है जिसे क्लिक करने पर उस जमीन का BI सीधा आपके मोबाइल में या कंप्यूटर में पीडीएफ में डाउनलोड हो जाएगा।
ठीक इसी प्रकार से डिजिटल हस्ताक्षरित खसरा-PII(खण्ड-1) : लिखा हुआ दिखाई दे रहा है जिसके ठीक सामने इस तरह के कोड 20191002630200174 दिखाई दे रहा है कोड दिखाई दे रहा है जिसे क्लिक करने पर उस जमीन का PII सीधा आपके मोबाइल में या कंप्यूटर में पीडीएफ में डाउनलोड हो जाएगा। जिसमें उस ग्राम के पटवारी का डिजिटल हस्ताक्षर रहेगा। BI,PII कुछ इस प्रकार दिखाई देगा नीचे इमेज में क्लिक करके देख सकते हैं।
Realeted video 1:-
तो दोस्तों इस तरह से आप पूरा स्टेप बाय स्टेप जानकारी पढ़कर समझ गए होंगे और किसी भी जमीन का BI,PII निकालने में आप सक्षम हो गए होंगे और आसानी निकाल पाए होंगे । आगे भी आप किसी भी जमीन का BI,PII इसी तरह निकाल सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:-
किसान पंजीयन संबंधी जानकारी कैसे देखें 2022-23
ई-श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं सी एस सी से? ई-श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
मोबाइल नंबर से कोविड-19 टीकाकरण सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें
छ.ग.सभी जिलों की सरकारी नौकरी लाइव
cg b1 kaise nikal 2022-23 । छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग
राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना 2023 Form Kaise bhare
छ.ग. LPG गैस एजेंसी की सूची कैसे निकालें
छ.ग.राशन कार्ड का मिनी स्टेटमेंट कैसे निकालें
छ.ग.राशनकार्ड में आधार एण्ट्री कैसे करें
पेंशन की नयी सूची कैसे
दोस्तों अगर ये जानकारी आपको पसंद आया हो तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। शेयर करने के लिए निचे शेयर बटन की सुविधा उपलब्ध है। ऐसे ही उपयोगी जानकारी इस साइट पर पोस्ट किया जाता है। अगर ये साइट आपको पसंद आये तो गूगल पर onlinehelpcg.com सर्च करके भी आप यहाँ आ सकते है।
Thank You !
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.
Nice jankar