छ.ग.बेरोजगारी भत्ता योजना स्टेटस चेक कैसे करें। CG Berojgari Bhatta Yojna Stetus Check

3/5 - (1 vote)

दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से हम जानेंगे CG Berojgari Bhatta Yojna Stetus Check छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी भत्ता योजना का स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करेंगे। बेरोजगारी भत्ता योजना की पूरी जानकारी इस आर्टिकल में आप जानेंगे। बेरोजगारी भत्ता योजना को कितना किश्त मिला है, कितनी राशि मिल चुकी है, आवेदन की स्थिति क्या है। इस प्रकार से छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना की संपूर्ण जानकारी नीचे देखिए। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको इस योजना की पूरी जानकारी मिल जाएगी आपको कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

विषय सूची

CG बेरोजगारी भत्ता योजना

बेरोजगारी भत्ता योजना छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक ऐसी योजना है जिसमें छत्तीसगढ़ के समस्त बेरोजगार युवाओं को इस योजना के माध्यम से बेरोजगारी भत्ता प्रदान करने के लिए बनाया गया है।

बेरोजगारी भत्ता योजना के हेतु पात्रता

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना हेतु कुछ शर्ते हैं जिन्हें पूरा करने वाले समस्त युवाओं को बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने का अधिकार है। इन शर्तों को पूरा करने वाले सभी बेरोजगार युवा इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह शर्त निम्नलिखित है

  • 1. छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होनी चाहिए।
  • 2.01 अप्रैल को आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • 3. 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।
  • 4. 1 अप्रैल को 2 वर्ष पुराना रोजगार पंजीयन होनी चाहिए। अर्थात 2 वर्ष पुराना जीवित रोजगार पंजीयन होना अनिवार्य है।
  • 5. वार्षिक आय ₹250000 से अधिक नहीं होनी चाहिए।

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना हेतु अपात्रता की शर्तें

  • 1. एक परिवार से एक ही सदस्य को इसका लाभ मिलेगा। अर्थात इस योजना के लिए एक परिवार से 2 या इससे अधिक सदस्य आवेदन नहीं कर सकते। परिवार का अर्थ है पति-पत्नी और उसके बच्चे और माता पिता।
  • 2. पूर्व और वर्तमान मंत्री जैसे विधानसभा सदस्य,महापौर, नगरी निकाय या जिला पंचायत अध्यक्ष के परिवार।
  • 3. शासकीय कर्मचारियों के परिवार के सदस्य (चतुर्थ श्रेणी या ग्रुप डी के कर्मचारियों को छोड़कर)
  • 4.₹10000 मासिक या उससे अधिक के पेंशनभोगी परिवार के सदस्य।
  • 5. आयकर दाता परिवार के सदस्य
  • 6. इंजीनियर डॉक्टर वकील चार्टर्ड अकाउंटेंट आदि पेशेवर की परिवार के सदस्य।
    उपरोक्त शर्तों के अंतर्गत जो भी युवा आते हैं उन्हें अभद्रता की श्रेणी में रखा जाएगा उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना हेतु आवेदन करने के लिए निम्न प्रक्रिया से किया जाना है। अगर इस प्रक्रिया के अनुसार आप आवेदन नहीं करते हैं तो आपका आवेदन रद्द हो सकता है। यह है आवेदन करने की प्रक्रिया

  • 1. केवल ऑनलाइन आवेदन करेंगे।
  • 2. रोजगार कार्यालय के पंजीयन क्रमांक वह दिनांक अवश्य दर्ज करें।
  • 3. मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से दर्ज करें।
  • 4. आधार कार्ड राशन कार्ड में दर्ज ना हो तो आधार कार्ड अनिवार्य रूप से दर्ज करें ।
  • 5. बैंक खाता की जानकारी अनिवार्य रूप से दर्ज करें क्योंकि आपका बेरोजगारी भत्ता योजना की राशि इसी खाते में DBT के माध्यम से डायरेक्ट आपके खाते में प्राप्त होगा।
  • 6. कौशल प्रशिक्षण हेतु विभाग का चयन करना अनिवार्य है। क्योंकि आप जिस विभाग में प्रशिक्षण लेना चाहेंगे आपको उसी भारत में शासन के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा और रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा अगर आप यह कार्य नहीं करते हैं तो आपका बेरोजगारी भत्ता बंद कर दिया जाएगा।

दस्तावेज अपलोड करे

  • 1. अपना जीवित रोजगार पंजीयन कार्ड ।
  • 2. 10वीं एवं 12वीं की अंकसूची।
  • 3. आय प्रमाण पत्र।
  • 4. निवास प्रमाण पत्र।
  • 5 पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो।

उपरोक्त दस्तावेज को ओरिजिनल स्कैन कर ही अपलोड करें।

बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए ऑनलाइन प्रोसेस की जानकारी स्टेप बाय स्टेप देखने के लिए यहां क्लिक करेंऑनलाइन प्रोसेस

CG Berojgari Bhatta Yojna Stetus Check करने की प्रक्रिया

1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी ब्राउज़र की मदद से गूगल ओपन कर लिजिए यहां CG Berojgari Bhatta yojna लिखकर सर्च कर दीजिए। नीचे चित्र में दिखाया गया है चित्र में देख सकते हैं।

CG Berojgari Bhatta Yojna Stetus Check
2. अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा यहां सबसे पहले नंबर पर बेरोजगारी भत्ता योजना लिखा हुआ ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उसमें क्लिक कर दीजिए नीचे चित्र में दिखाया गया है चित्र में क्लिक करके देख सकते हैं।

CG Berojgari Bhatta Yojna Stetus Check


3. अब जैसे इस पर क्लिक करेंगे आपके सामने छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना का होमपेज खुलकर सामने आ जाएगा अब यहां लॉगइन ऑप्शन पर अपना आईडी और पासवर्ड डालकर login कर लिजिए। नीचे चित्र में दिखाए गए हैं चित्र को क्लिक करके देख सकते हैं।

CG Berojgari Bhatta Yojna Stetus Check
4. अब जैसा कि लॉगिन करेंगे अपने डेशबोर्ड में आ जाएंगे यहां आपको आपके आवेदन से संबंधित समस्त जानकारी दिखाई देंगे। नीचे चित्र में दिखाया गया है चित्र में देख सकते हैं।

डैशबोर्ड की जानकारी 

CG Berojgari Bhatta Yojna Stetus Check

1.आवेदन की स्थिति

आपके आवेदन की स्थिति देखने के लिए यह ऑप्शन बनाया गया है। आपका आवेदन स्वीकृत हुआ है या अस्वीकृत उसकी जानकारी यहां पर आपको देखने को मिलेगी। स्वीकृत होने के पश्चात आपका स्वीकृति आदेश यहां पर अपलोड रहता है आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं स्वीकृति आदेश देखें में जैसे ही क्लिक करेंगे आपका स्वीकृति आदेश आपके संबंधित जनपद कार्यालय के द्वारा अपलोड किया जाता है यह आप देख सकते हैं। नीचे चित्र में दिखाया गया है चित्र में देख सकते हैं।

CG Berojgari Bhatta Yojna Stetus Check

2. बेरोजगारी भत्ते की जानकारी

यहां आपको प्राप्त हो गई सभी किस्तों की जानकारी देखने को मिलेगी तथा आपको प्राप्त स्कूल राशि अभी दिखाई देगा। विस्तृत जानकारी के लिए अधिक जानकारी लिखा हुआ ऑप्शन है उसमें क्लिक कर दीजिए जैसे ही क्लिक करेंगे आपको सभी किस्त की सभी की स्थिति जानकारी प्राप्त हो जाएंगे किस किस डेट में आपका बेरोजगारी भत्ता डला है। नीचे चित्र में दिखाया गया है चित्र में देख सकते हैं।

CG Berojgari Bhatta Yojna Stetus Check

3. काउंसलिंग एस.एम.एस. की जानकारी

आपका आवेदन स्वीकृत होने के पश्चात आपका कौशल परीक्षा हेतु बुलाया जाता है तथा आपको कौशल प्रशिक्षण हेतु फार्म भी भरवाया जाता है। इसकी सत्यापन तिथि और समय और स्थान की जानकारी यहां पर देख सकते हैं।

4. बेरोजगारी भत्ता योजना हेतु कौशल प्रशिक्षण

अगर आपने कौशल प्रशिक्षण प्राप्त नहीं किए हैं और फॉर्म भर चुके हैं तो आपके कौशल प्रशिक्षण ज्वाइन करने के लिए यहां से apply कर सकते है। करने के लिए यहां क्लिक करें लिखा हुआ दिखाई दे रहा है उसमें क्लिक कर दीजिए जैसे ही क्लिक करेंगे आपके सामने आपका नाम और पिता का नाम और नीचे कोर्स,संस्थान व बैच नम्बर शादी का चयन करना होगा और नीचे प्रशिक्षण ज्वाइन करें में क्लिक करना है। जैसा इसमें क्लिक करेंगे आपका प्रशिक्षण उस दिन नाम से प्रारंभ हो जाएगा और आप उस संस्थान में निर्धारित समय में जाकर कैशल प्रशिक्षण ले सकते हैं।

CG Berojgari Bhatta Yojna Stetus Check

तो दोस्तों इस तरह से आप छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी भत्ता योजना की पूरी जानकारी प्राप्त कर चुके हैं और स्टेटस देखने की प्रक्रिया भी स्टेप बाय स्टेप जान चुके हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

  • 1. बेरोजगारी भत्ता योजना क्या है?
    बेरोजगारी भत्ता योजना छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा चलाई जा रही योजनाएं।
  • 2. बेरोजगारी भत्ता योजना कब से चालू है?
    छत्तीसगढ़ के बेरोजगारी भत्ता योजना 1 अप्रैल 2023 से प्रारंभ है।
  • 3. छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना में कितनी राशि मिलती है?
    इस योजना के तहत ₹2500 प्रतिमाह दिया जाता।
  • 4. छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना की पहली किस्त कब डाला गया था?  
    30 Aparil 2023
  • 5. बेरोजगारी भत्ता योजना कल आप किसे मिलेगा?
    छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं को मिलेगा।
  • 6. छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना की पात्रता क्या है?
    छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना की पात्रता की शर्तें हमने ऊपर अपने पोस्ट में बताए हैं उसका अवलोकन कर लीजिए।
  • 7. छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए पात्र कौन होंगे?
    छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना से संबंधित अपात्रता की पूरी जानकारी हमने ऊपर अपने पोस्ट में विस्तार से बताया है, कृपया उसका अवलोकन कीजिए।
  • 8. छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना कब तक मिलेगा?
    शासन के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ तब तक दिया जाएगा जब तक आप प्रशिक्षण प्राप्त नहीं कर लेते । शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात आपको कोई भी प्राइवेट या अर्धशासकीय संस्थानों में रोजगार दिया जाएगा। रोजगार देने के बाद आपका बेरोजगारी भत्ता योजना बंद कर दी जाएगी।
  • 9. बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए ऑनलाइन कैसे करें?
    बेरोजगारी भत्ता योजना मे ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पूरी प्रक्रिया देखने हेतु यहां क्लिक कीजिए और यहां बताए गए सभी स्टेप को फॉलो कर अपना ऑनलाइन आवेदन कर लीजिए।
  • 10. क्या मैं अपने मोबाइल खुद से ऑनलाइन आवेदन कर सकता हूं?
    हां, आप बिल्कुल अपने मोबाइल से छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

CG Berojgari Bhatta Yojna की सामान्य जानकारी

पोस्ट का नाम CG Berojgari Bhatta Yojna Stetus Check
योजना छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना
उदेश्य छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवा को सहयोग करना
लाभार्थी छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवा
मिलने वाले लाभ  2500 रु. प्रतिमाह
वर्ष  2023
हेल्पलाइन नंबर संपर्क  07712221039
पता Directorate Of Employment ,
1st Floor, Block- 4
Indrawati Bhawan, Nawa Raipur
Chhattisgarh
Email: employmentcg[at]gmail[dot]com
ऑफिसियल वेबसाइट https://berojgaribhatta.cg.nic.in
राज्य छत्तीसगढ़

 

Google में कैसे खोजें CG Berojgari Bhatta Yojna Stetus Check

निम्न तरीके से TagLine गूगल पर सर्च करके आप हमारे पोस्ट पर आ सकते हैं

  • बेरोजगारी भत्ता योजना छत्तीसगढ़ 2023

  • बेरोजगारी भत्ता योजना आवेदन फार्म कहां मिलेगा

  •  छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना क्या है

  •  छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना 2023 की पूरी जानकारी

  • बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए पंजीकरण फॉर्म

  •  छत्तीसगढ़ वृद्धा पेंशन योजना 2023

  •  Berojgari Bhatta Yojna CG 2023

  • बेरोजगारी भत्ता योजना आवेदन कैसे करे 2023

  • बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए आवेदन 2023

आपको इसे भी पढ़ना चाहिए:-

आपके लिए सुझाव

हम आशा करते हैं कि यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आया होगा और कुछ नई जानकारी सीखने को मिली होगी। इस पोस्ट से संबंधित आपके मन में कोई भी सवाल होगा तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कीजिए। यह कमेंट बॉक्स सिर्फ आपके लिए है, हम आपके सवाल का जवाब जरूर देंगे। हम आपके लिए इसी तरह नयी-नयी जानकारी के साथ पोस्ट लिखते है ताकि आप सभी को सही जानकारी समय पर मिल सके|

तो आप किसी जरूरतमंद की सहायता के लिए इस पोस्ट को अपने Whatsaap Group, Teligram,Fecebook आदि Social Media में शेयर जरूर कर दीजिए । शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन की सुविधा उपलब्ध है। अगर ये साइट आपको पसंद आये तो गूगल पर onlinehelpcg.com सर्च करके भी आप यहाँ आ सकते है। 

Thank You !

103 thoughts on “छ.ग.बेरोजगारी भत्ता योजना स्टेटस चेक कैसे करें। CG Berojgari Bhatta Yojna Stetus Check”

  1. Профессиональный сервисный центр по ремонту стиральных машин с выездом на дом по Москве.
    Мы предлагаем: ремонт стиральных машин москва срочно
    Наши мастера оперативно устранят неисправности вашего устройства в сервисе или с выездом на дом!

  2. Профессиональный сервисный центр по ремонту бытовой техники с выездом на дом.
    Мы предлагаем:ремонт бытовой техники в новосибирске
    Наши мастера оперативно устранят неисправности вашего устройства в сервисе или с выездом на дом!

  3. Профессиональный сервисный центр по ремонту радиоуправляемых устройства – квадрокоптеры, дроны, беспилостники в том числе Apple iPad.
    Мы предлагаем: сервисный центр квадрокоптеров
    Наши мастера оперативно устранят неисправности вашего устройства в сервисе или с выездом на дом!

Comments are closed.