प्रशामक देख रेख योजना छत्तीसगढ़ | CG Prashamak Dekh Rekh Yojna

1/5 - (1 vote)

दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से आप जानेंगे CG Prashamak Dekh Rekh Yojna के बारे में। छत्तीसगढ़ में वरिष्ठ नागरिक सहायता योजना के तहत प्रशामक देख रेख गृह के बारे में।प्रशामक देख रेख गृह क्या है, इसका लाभ किन किन नागरिकों को मिलेगा, यह कहां-कहां संचालित है,प्रशामक देख रेख गृह का क्रियान्वयन कैसे और किसके द्वारा किया जाता है इशारा शरीर से जुड़ी हुई समस्त जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से आपको मिल जाएगी। आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें

प्रशामक देख रेख गृह क्या है

प्रशामक देख रेख गृह छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा चलाई जा रही ऐसी योजना है जिसके माध्यम से 60 वर्ष से ऊपर वरिष्ठ नागरिक, जो गंभीर बीमारी के कारण बिस्तर पर ही अपने संपूर्ण दिनचर्या व क्रियाकलाप का निर्वहन करता है उनके लिए यह योजना चलाई जा रही है।

योजना का उद्देश्य

60 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे वरिष्ठ नागरिक सुविधा वस्था के कारण गंभीर बीमारी एवं बिस्तर पर रहकर अपने संपूर्ण दिनचर्या वह क्रियाकलाप का निर्वहन करने के लिए बाध्य है उन्हें प्रशामक देखरेख गृह में प्रदर्शित कर उनकी समुचित देखरेख एवं चिकित्सा की सुविधाओं की व्यवस्था करना है।

प्रशामक देख रेख गृह का संचालन

1.प्रशामक देख रेख गृह छत्तीसगढ़ शासन समाज कल्याण विभाग से मान्यता प्राप्त अशासकीय शैक्षिक संगठन
2. पंचायती राज्य संस्थाएं/नगरी निकाय।
उपरोक्त संगठनों के माध्यम से प्रशामक देख रेख गृह संचालित किया जाता है।

प्रशामक देख रेख गृह में दी जाने वाली सुविधाएं

  • 1. अंतः वासियों को चाय नाश्ता, भोजन, वस्त्र, चिकित्सा, दवाइयां, तेल, साबुन आदि प्रदान किए जाते है।
  • 2. मनोरंजन, खेल, पत्र पत्रिकाएं, टेलीविजन आदि की सुविधा भी दी जाती है।
  • 3. सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन समय-समय पर किया जाता है।
  • 4. प्रत्येक अंतः वासी के लिए पृथक पृथक बिस्तर, पलंग, मच्छरदानी आदि की व्यवस्था की जाती है।
  • 5. प्रशासक देखरेख गृह परिसर में बगीचा की व्यवस्था की जाती है।
  • 6.प्रशामक देख रेख गृह में अंतः वासियों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है।
  • 7. इनके भवन में पर्याप्त रोशनी, शीतल जल, बैठने के लिए आरामदायक फर्नीचर की व्यवस्था की जाती है।
  • 8.प्रशामक देख रेख गृह में संस्था द्वारा कलेक्टर अथवा संबंधित जिले के संयुक्त /उप संचालक जिला कार्यालय समाज कल्याण की अनुशंसा से हितग्राही को प्रवेश दिया जाता है और हितग्राही का आवश्यक दस्तावेज भी रखा जाता है।
  • 9. अंत:वासी की मृत्यु पर उनके धर्म के अनुसार अंत्योष्ठी की जा सकेगी बशर्ते उनके परिवार का कोई भी सदस्य मृत्यु के 24 घंटे के भीतर शव प्राप्त करने हेतु उपस्थित नहीं होते।

नोट: 25 अंतः वासियों से अधिक होने पर हितग्राही के माल से दिए जाने वाले मदों में अतिरिक्त राशि दी जाती है। तथा महिलाओं के लिए अलग रूम की व्यवस्था की जाती है।

प्रशामक देख रेख गृह मैं रहने वाले कर्मचारी

  • 1. डॉक्टर :- इसकी योग्यता एमबीबीएस बीएएमएस बीएचएमएस की उपाधि धारक।
    कार्य :- प्रतिदिन स्वास्थ्य जांच के लिए उपस्थित होना है एवं अंता वासियों को चिकित्सकीय सहायता देना है। आपात स्थिति में उपस्थित होकर अंत:वासियों को सहायता करने हेतु बाध्य होता है। चिकित्सक का निवास देखने गृह के निकट ही होता है।
  • 2. अधीक्षक:- इसकी योग्यता स्नातक स्तर की होती है।
    कार्य :- समस्त परिजनों का समग्र प्रबंधन करना है।
  • 3 योगा थैरेपिस्ट :- योगा का डिप्लोमा धारी होता है।
    कार्य :- योगा थैरेपिस्ट को एक माह में 3 बार 1 घंटे के लिए देखरेख गिरी में उपस्थित होकर योगा कराना होता है।
  • 4. सामाजिक कार्यकर्ता :- योग्यता स्नातक स्तर की होती है।
    कार्य:- अंता भाषा से भावनात्मक संबंध रखता है तथा प्रतिदिन 2 घंटे देखरेख गिरी में उपस्थित रहता है।
  • 5. नर्स :- इनकी योग्यता एएनएम एवं किसी मान्यता प्राप्त चिकित्सा संस्थान से प्रशिक्षित स्तर की होती है।
    कार्य :- प्रतिदिन स्वास्थ्य परीक्षण एवं सुसंगत कार्य करना होता है।
  • 6. रसोईया :- इनकी योग्यता आठवीं स्तर तक की होती है।
    कार्य :- इनका कार्य प्रतिदिन अंतः वासियों के लिए भोजन चाय नाश्ता आदि बनाना होता है।
  • 7. भृत्य सह चौकीदार :- इनका स्तर आठवीं स्तर की होती है।
    कार्य :- इनका कार्य भवन की साफ सफाई करना होता है।
  • 8. स्वीपर:- इनकी योग्यता आठवीं उत्तीर्ण स्तर की होती है।
    कार्य :- इनका कार्य प्रतिदिन बाथरूम एवं टॉयलेट की साफ सफाई करना होता है।
  • 9. केयर टेकर:- इनकी योग्यता 12वीं स्तर की होती है।
    कार्य :- इनका कार्य अंत:वासियों की सुरक्षा करना होता है।

उपरोक्त कर्मचारी प्रशामक देख रेख गृह में अपनी सेवा देते हैं ताकि यहां के नागरिकों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

1.प्रशामक देख रेख गृह क्या है?
60 वर्ष या इससे अधिक आयु के नागरिक जो वृद्धावस्था के कारण गंभीर बीमारी से बिस्तर पर ही अपनी संपूर्ण दिनचर्या क्रियाकलाप करता है उनकी समुचित देखरेख के लिए चिकित्सा की सुविधा देने के लिए बनाई गई योजना है।

2.प्रशामक देख रेख गृह के लिए निर्धारित उम्र क्या है?
इस योजना के लिए निर्धारित उम्र 60 वर्ष या उससे अधिक हैं।

3.प्रशामक देख रेख गृह में प्रवेश कैसे लें?
इसमें प्रवेश लेने के लिए आप अपने संबंधित ग्राम पंचायत जनपद कार्यालय या नगरीय निकाय में नगर पंचायत नगर पालिका निगम में सादे कागज में आवेदन दे सकते हैं।

4.प्रशामक देख रेख गृह में प्रवेश लेने के लिए जानकारी कहां से लें?
इसमें प्रवेश लेने के लिए जानकारी हेतु आप अपने ग्राम पंचायत या संबंधित जनपद कार्यालय समाज कल्याण विभाग या जिला कार्यालय तथा नगरिय निकाय में नगर पंचायत या नगरपालिका निगम में जानकारी ले सकते है। इसके अलावा इसके ऑफिशल वेबसाइट से भी ले सकते है।

5.प्रशामक देख रेख गृह में कौन व्यक्ति प्रवेश ले सकता है?
छत्तीसगढ़ के वे नागरिक जिनकी उम्र 60 वर्ष या उससे अधिक है जो किसी गंभीर बीमारी के कारण बिस्तर पर ही अपना क्रियाकलाप करता है।

6.प्रशामक देख रेख गृह में क्या दी जाती है?
यहां हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है जिससे नागरिकों को कोई परेशानी ना हो अभी अच्छे से रह पाए। सुविधाओं की विस्तृत जानकारी पोस्ट के ऊपर में बताया गया है कृपया आप उसका अवलोकन कर लीजिए।

7.प्रशामक देख रेख गृह कब से प्रारंभ है?
यह योजना छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग के द्वारा 23/05/2018 से स्वीकृत की जा चुकी है। इस दिनांक से यह योजना संचालित है।

8.प्रशामक देख रेख गृह किस विभाग के अंतर्गत आता है?
प्रशामक देख रेख गृह समाज कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन के अधीन है।

विभागीय जानकारी देखने की प्रक्रिया

1. सबसे पहले आप गूगल ओपन कर लीजिए यहां cg samaj kalyan vibhag लिखकर सर्च कर दीजिए। जैसे ही सर्च करेंगे आपके सामने समाज कल्याण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट छत्तीसगढ़ प्रशासन लिखा हुआ सबसे पहले नंबर पर दिखाई देगा उसमें क्लिक कर दीजिए नीचे चित्र में दिखाया गए चित्र में क्लिक करके देख सकते हैं।

 Varisth Nagrik Sahayta Yojna CG

2. आप आपके सामने समाज कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन का होमपेज दिखाई देगा यहां तीसरे नंबर पर सेवाएं लिखा हुआ ऑप्शन दिखाई दे रहा है उसमें आने के बाद आप कार्यक्रम और योजनाएं में आ जाइए उसके बाद दूसरे नंबर पर समाज रक्षा के अंदर वरिष्ठ नागरिक सहायता योजना में आ जाइए इसके अंदर प्रशामक देख रेख गृह लिखा हुआ दिखाई दे रहा है उसमें क्लिक कर दीजिए। नीचे चित्र में दिखाया गया है चित्र को देखकर आसानी से समझ सकते हैं।

CG Prashamak Dekh Rekh Yojna


3. अब जैसे ही इस में क्लिक करेंगे आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमें प्रशामक देख रेख गृह की जानकारियां दिखाई देंगे यहां नीचे अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें लिखा हुआ ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उसमें क्लिक कर दीजिए नीचे चित्र में दिखाया गया चित्र में देख सकते हैं।CG Prashamak Dekh Rekh Yojna
4. अब जैसे ही इसमें क्लिक करेंगे आपके सामने इस योजना से संबंधित विभागीय जानकारी के डेट में मिल जाएगी। नीचे चित्र में देख सकते हैं।आप इसका अवलोकन कर सकते हैं और इसका लाभ ले सकते हैं व अपने संबंधित को भी इसका लाभ दिलाने में सहयोग कर सकते है।

CG Prashamak Dekh Rekh Yojna

 

विभागीय जानकारी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें विभागीय जानकारी

प्रशामक देख रेख योजना की सामान्य जानकारी

आर्टिकल नाम

प्रशामक देख रेख योजना छत्तीसगढ़ | CG Prashamak Dekh Rekh Yojna
उदेश्य

60 वर्ष या इससे अधिक आयु के बीमार वृद्धाजनों को सहयोग करना

लाभार्थी

60 वर्ष या इससे अधिक आयु के बीमार वृद्धाजन

साल

2023

हेल्पलाइन नंबर संपर्क 

फ़ोन न. – 0771-2277901

हेल्पलाइन न. – 155-326

टोल फ्री न. – 1800-233-8989

ऑफिसियल वेबसाइट

https://sw.cg.gov.in

योजना

छत्तीसगढ़ राज्य

 

Google में कैसे खोजेंCG Prashamak Dekh Rekh Yojna

निम्न तरीके से TagLine गूगल पर सर्च करके आप हमारे पोस्ट पर आ सकते हैं

तो दोस्तों उम्मीद है प्रशामक देख रेख गृह से संबंधित हमारे आर्टिकल CG Prashamak Dekh Rekh Yojna में बताई गई सभी जानकारी समझ में आ गया होगा। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद प्रशामक देख रेख गृह योजना अंतर्गत संचालित प्रशामक देख रेख गृह की जानकारी अच्छे से समझ गए होंगे।

अगर आपकी नजर में कोई वृद्धजन है। जिन्हें जीवन जीने में मुश्किल हो रहा होगा, तो आप उनकी सहायता के लिए यह जानकारी उन्हें बता सकते हैं और उनकी मदद कर सकते हैं।

आपको इसे भी पढ़ना चाहिए:-

आपके लिए सुझाव

हम आशा करते हैं कि यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आया होगा और कुछ नई जानकारी सीखने को मिली होगी। इस पोस्ट से संबंधित आपके मन में कोई भी सवाल होगा तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कीजिए। यह कमेंट बॉक्स सिर्फ आपके लिए है, हम आपके सवाल का जवाब जरूर देंगे। हम आपके लिए इसी तरह नयी-नयी जानकारी के साथ पोस्ट लिखते है ताकि आप सभी को सही जानकारी समय पर मिल सके|

तो आप किसी जरूरतमंद की सहायता के लिए इस पोस्ट को अपने Whatsaap Group, Teligram,Fecebook आदि Social Media में शेयर जरूर कर दीजिए । शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन की सुविधा उपलब्ध है। अगर ये साइट आपको पसंद आये तो गूगल पर onlinehelpcg.com सर्च करके भी आप यहाँ आ सकते है। 

Thank You !

3 thoughts on “प्रशामक देख रेख योजना छत्तीसगढ़ | CG Prashamak Dekh Rekh Yojna”

  1. Interesting blog! Is your theme custom made or did you download it from somewhere? A design like yours with a few simple adjustements would really make my blog jump out. Please let me know where you got your design. Bless you

Comments are closed.