दोस्तों आज इस पोस्ट के माध्यम से आप सीखेंगे कि CG Shramik Card Kaise Banaye छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग द्वारा असंगठित श्रमिक कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाएंगे। यहां आपको स्टेप बाय स्टेप जानकारी बताया जा रहा है ध्यान से पढ़ें और सभी स्टेप को fallow करिए तो आप आसानी से किसी भी श्रमिक का श्रम पंजीयन कर सकते हैं और श्रमिक कार्ड प्राप्त कर सकते हैं तो इसके लिए चलिए पूरा स्टेप ध्यान से पढ़िए
छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार पंजीयन हेतु शासन के द्वारा पात्रता निर्धारित किया गया है जो भी व्यक्ति इसके अनुसार पात्र है या इनकी पात्रता की श्रेणी में आते है वे सभी लोगों का श्रमिक कार्ड बनाया जा सकता है और इसके अधीन सभी योजनाओं का लाभ लिया जा सकता है।
विषय सूची
तो चलिए देखते है CG Shramik Card Kaise Banaye इसकी पात्रता के नियम क्या-क्या है:-
- आयु सीमा 14 से 60 वर्ष हो| आयु प्रमाण पत्र क रूप में मतदाता परिचय पत्र / आधार कार्ड/ अंक सूची जिसमें आयु अंकित हो।
- असंगठित कर्मकार होने संबंधी स्वघोषणा- पत्र।
- कृषि मजदूर के लिये 2.5 एकड अथवा उससे कम भूमि वाला मजदूर
- रु0 66000 (रुपये छैसठ हज़ार) तक वार्षिक आय वाले कर्मकार अथवा श्रमायुक्त ,छत्तीसगढ शासन व्दारा न्युनतम वेतन अधिनियम, 1948 के अंतर्गत अकुशल श्रमिको के लिये समय समय पर निर्धारित न्युनतम वेतन दर तक वार्षिक आय प्राप्त करने वाले कर्मकार
- शहरीय क्षेत्र के मजदूर अपने पार्षद से तथा ग्रामीण क्षेत्र के मजदूर अपने सरपंच अथवा पटवारी से आय प्रमाण पत्र बनवाकर लावें।
तो चलिए अब देखते है CG Shramik Card Kaise Banaye ऑनलाइन पंजीयन करने की प्रक्रिया:-
स्टेप 01:-
सबसे पहले आप Google open कर लीजिए और इसमें cg shram vibhag लिखकर सर्च कर दीजिये।
स्टेप 02:-
जैसे ही सर्च करेंगे तो आपके सामने कुछ इस प्रकार interface दिखाई देगा जिसमे सबसे ऊपर में छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग लिखा हुआ शब्द दिखाई देगा जो कुछ इस प्रकार दिखाई देगा नीचे चित्र में क्लीक करके देख सकते हैं जिसमे क्लीक कर दीजिए।
स्टेप 03:-
अब जैसे ही इस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग का ऑफिसियल वेबसाइट खुल जायेगा जो कुछ इस प्रकार दिखाई देगा नीचे चित्र में क्लीक करके देख सकते हैं। इसमें असंगठित कर्मकार मंडल लिखा हुआ मेनु दिखाई देगा जिसमे क्लीक कर दीजिये। उसके बाद असंगठित श्रमिक पंजीयन के नीचे आवेदन करे लिखा हुआ दिखाई दे रहा है उसमे क्लीक कर दीजिये।
स्टेप 04:-
अब जैसे इस पर क्लिक करेंगे तो छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार के जो पंजीयन का पात्रता है वह सभी लाल कलर में लिखा हुआ आपको दिखाई देगा उसके ठीक नीचे असंगठित कर्मकार के कार्य की प्रकृति दिखाई देगी इसमें जितने भी प्रकार के कार्य करने वाले हैं वह सभी श्रमिक इसमें पंजीयन कर सकते हैं और लाभ ले सकते हैं। चुंकि हमें ऑनलाइन श्रमिक पंजीयन करना है इसलिए आगे जाएं लिखा हुआ बटन दिख रहा है जो कुछ इस प्रकार दिखाई देगा नीचे चित्र में क्लीक करके देख सकते हैं उसमें क्लिक कर दीजिए ।
स्टेप 05:-
अब जैसे इसमें क्लिक करेंगे तो आपके सामने पंजीयन हेतु फॉर्म खुल जाएगा जो कि 3 भाग में होता है। जिसमे:-
1-: भाग -1 में हितग्राही की सामान्य जानकारी नाम पिता का नाम माता का नाम पति का नाम उमर आधार कार्ड बैंक खाता की जानकारी यह सामान्य जानकारियां भरना होगा नीचे इमेज में क्लिक करके देख लीजिए और जितने भी स्टार मार्क का ऑप्शन दिखाई दे रहा है उन सभी को भरना अनिवार्य है। सब कुछ ठीक तरह से भरने के बाद नीचे सुरक्षित करें में क्लिक कर दीजिये। जैसे ही क्लिक करेंगे तो आपको रिकार्ड संरक्षित हुआ लिखा हुआ एक मैसेज दिखाई देगा और 1 भाग पूर्ण हो जायेगा जो कुछ इस प्रकार दिखाई देगा नीचे चित्र में क्लीक करके देख सकते हैं।
2:- भाग-2 में उसके परिवार के सभी सदस्यों की एंट्री करना होता है इस प्रकार जितने भी सदस्य है उन सभी का नाम दर्ज कर लीजिये इसमें जोड़े लिखा हुआ ऑप्शन है जिसमे क्लीक करके बारी-बारी सभी सदस्यों की एंट्री कर लीजिए और जो नॉमिनी रखना है उसको नामांकित में क्लिक कर 100 प्रतिशत कर दें आप सभी सदस्यों की एंट्री होने के पश्चात कुछ इस प्रकार दिखाई देगा नीचे चित्र में क्लीक करके देख सकते हैं नीचे सुरक्षित करें में क्लिक कर दें।
3:- भाग-3 इसी तरह भाग-2 पूर्ण होने के पश्चात भाग तीन में आ जाएंगे जिसमें हितग्राही की सभी दस्तावेज अपलोड करने की आवश्यकता है जिसमें हितग्राही का
- पासपोर्ट फोटो 50 kb से कम का JPG में होना चाहिए।
- बाकी सभी दस्तावेज 500 kb से कम का pdf में होना अनिवार्य है जिसमें:-
- राशन कार्ड
- वोटर आईडी
- आधार कार्ड
- स्वप्रमाणित घोषणा पत्र या सरपंच/पार्षद/पटवारी द्वारा जारी आमदनी प्रमाण पत्र
- पासबुक
आदि दस्तावेज अपलोड करने के बाद नीचे दिए गए कैप्चा कोड को भर दीजिए और घोषणा पत्र में जो बॉक्स का निशान दिख रहा है उसमें क्लिक कर दीजिए जिसमें लिखा है एतद् द्वारा घोषणा करता करती हूं कि मेरी आयु 14 वर्ष से कम नहीं है तथा मैं एक असंगठित कर्मकार हूं मेरे द्वारा दी गई ग्रुप के समस्त जानकारी एवं विवरण पूर्णता सत्य है और नीचे सुरक्षित करें का बटन दिख रहा है उसमें क्लिक कर दीजिए।
जैसे ही सुरक्षित बटन पर क्लीक करेंगे तो आपके सामने एक बार फिर से सभी जानकरी सामने दिखाई देगा अगर कोई जानकारी गलत हो गया होगा तो नीचे सुधार का option रहता है जिसे क्लीक करके पुनः सुधार किया जा सकता है। उसके बाद सबसे नीचे स्थाई रूप से सुरक्षित करें लिखा हुआ शब्द दिखाई देगा अगर सब जानकारी सही भरी गई है तो स्थाई रूप से सुरक्षित करें पर क्लिक कर दीजिए।
जैसे ही क्लिक होगा तो आपके सामने उसे चाही की पावती सामने आ जाएगा जो कुछ इस प्रकार दिखाई देगा जिसे मैं प्रिंट का ऑप्शन है उसे प्रिंट कर एक राही को दे सकते हैं या अपने पास रख सकते हैं उसमें हितग्राही का नाम पिता पति का नाम उसका पता और रजिस्ट्रेशन दिनांक और उसका फोटो और उसका आवेदन क्रमांक 8 अंक का प्राप्त हो जाता है। जो कुछ इस प्रकार दिखाई देगा नीचे चित्र में क्लीक करके देख सकते हैं।
अब आपका श्रमिक पंजीयन पूर्ण हो चुका है और आपका आवेदन आपके जिले के चरण कार्यालय में पहुंच चुका है जैसे ही वहां से आपका कार्ड वेरीफाई होगा फिर आप अपना श्रमिक कार्ड अभी जो 8 अंक का पावती नंबर मिला है उससे डाउनलोड कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए नीचे वीडियो को देख सकते हैं।
दोस्तों इस तरह से आप छत्तीसगढ़ में किसी भी मजदूरी करने वाले व्यक्ति का श्रमिक पंजीयन कर सकते हैं और शासन के द्वारा मिलने वाले सभी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:-
किसान पंजीयन संबंधी जानकारी कैसे देखें 2022-23
ई-श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं सी एस सी से? ई-श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
मोबाइल नंबर से कोविड-19 टीकाकरण सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें
छ.ग.सभी जिलों की सरकारी नौकरी लाइव
cg b1 kaise nikal 2022-23 । छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग
राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना 2023 Form Kaise bhare
छ.ग. LPG गैस एजेंसी की सूची कैसे निकालें
छ.ग.राशन कार्ड का मिनी स्टेटमेंट कैसे निकालें
छ.ग.राशनकार्ड में आधार एण्ट्री कैसे करें
ई-श्रम कार्ड ऑनलाईन कैसे करें | e-shram card kaise banaye 2023
राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना आवेदन कैसे करें।
शौचालय के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें 2022-23
SBM शौचालय लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें?
CG Khadya विभाग में अपना मो. नंबर रजिस्टर्ड कैसे करें।
अपने नाम से राशनकार्ड कैसे निकालें 2022-23 |
CG राशनकार्ड की विस्तृत जानकारी |
राजीव गांधी किसान न्याय योजना अपडेट |
भगिनी प्रसूति ऑनलाइन आवेदन कैसे करें |
ग्राम पंचायत की खर्च राशि कैसे देखें |
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पंजीयन कैसे |
ग्राम पंचायत वेंडर की जानकारी कैसे देखे |
ई ग्राम स्वराज पोर्टल से जानकारी कैसे प्राप्त करे
ग्राम पंचायत में हुए कार्यों की जानकारी कैसे देखे |
राजीव गांधी किसान न्याय योजना पंजीयन 2022-23 |
cg साहूकारी लाइसेंस कैसे बनवायें।
दैवेभो कर्मचारी न्यूनतम वेतन दर कैसे निकालें।
दोस्तों अगर ये जानकारी आपको पसंद आया हो तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन की सुविधा उपलब्ध है। ऐसे ही उपयोगी जानकारी इस साइट पर पोस्ट किया जाता है। अगर ये साइट आपको पसंद आये तो गूगल पर onlinehelpcg.com सर्च करके भी आप यहाँ आ सकते है।
Thank You !
Thanks for sharing superb informations. Your website is so cool. I’m impressed by the details that you have on this site. It reveals how nicely you understand this subject. Bookmarked this web page, will come back for extra articles. You, my friend, ROCK! I found simply the information I already searched all over the place and just could not come across. What a perfect web-site.
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!