CG श्रमिक विवरण कैसे निकालें 2023-24| CG Shramik Panjiyan Detail Kaise Nikale

1/5 - (1 vote)

इस पोस्ट के माध्यम से आप सीखेंगे छत्तीसगढ़ में CG Shramik Panjiyan Detail Kaise Nikale श्रमिक कार्ड विवरण मोबाइल नम्बर से निकालेंगे। दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा श्रम विभाग के माध्यम से सभी वर्ग के श्रमिकों के लिए अलग-अलग योजना संचालित कर रही हैं।

इन सभी योजनाओं का लाभ छत्तीसगढ़ की जनता ले रहे है तथा जो भी विभाग योजना का लाभ नहीं ले पाए हैं उनको भी दिया जा रहा है।

जिस भी लोगों को श्रम विभाग के अंतर्गत संचालित योजना की जानकारी नहीं है वह ऑफिशियल वेबसाइट से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं या हमारे वेबसाइट से भी प्राप्त कर सकते है।

दोस्तों अगर आप एक पंजीकृत श्रमिक हैं और आपका पंजीयन कार्ड व गुम गया है या आपका कार्ड की वैधता समाप्त हो गई है तो इस प्रकार की जानकारी देखने के लिए इस पोस्ट को पूजा अंतिम तक पढ़ ले और ध्यान से देखिए। यहां बताए गए सभी स्टेप फॉलो कीजिए, आपको आपके श्रमिक कार्ड की पूरी जानकारी मिल जाएगी तथा आपके हाथों में होगी।

तो चलिए दोस्तों, नीचे स्टेप बाय स्टेप आपको बता रहे है CG Shramik Panjiyan Detail Kaise Nikale

श्रमिक कार्ड की जानकारी मोबाइल नंबर से कैसे निकालेंगे व पंजीयन कार्ड डाउनलोड भी कर सकते हैं।

स्टेप 01. सबसे पहले आप कोई भी ब्राउज़र की सहायता से गूगल ओपन कर लीजिए यहां cg labour लिखकर सर्च कर दीजिए नीचे चित्र में दिखाया गया है चित्र में देख सकते हैं।

CG Shramik Panjiyan Detail Kaise Nikale
स्टेप 02. अब जैसे सर्च करेंगे आपके सामने कुछ इस प्रकार से पेज ओपन हो जाएगा सबसे पहले नंबर पर छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग लिखा हुआ दिखाई दे रहा होगा उसमें क्लिक कर दीजिए नीचे चित्र में दिखाया गया चित्र में देख सकते है।

CG Shramik Panjiyan Detail Kaise Nikale


स्टेप 03. अब जैसे इसमें क्लिक करेंगे आपके सामने छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग का home page आ जायेगा जो देखने में कुछ इस प्रकार दिखाई देगा। नीचे चित्र में दिखाया गया है, चित्र में देख सकते हैं। यहां ऊपर में हितग्राही पंजीयन विवरण देखे लिखा हुआ option दिखाई दे रहा है इसमें क्लिक कर दीजिए।

CG Shramik Panjiyan Detail Kaise Nikale
स्टेप 04. अब आपके सामने एक बॉक्स ओपन हो जाएगा यहां मोबाइल नंबर डाल दीजिए और OTP भेजें पर क्लिक कर दीजिए नीचे चित्र में दिखाया गया है चित्र में देख सकते हैं।

CG श्रमिक विवरण कैसे निकालें 2023-24

स्टेप 05. अब जैसे ही ओटीपी डालकर वेरीफाई करेंगे तो उस मोबाइल नंबर से जितने भी श्रमिक कार्ड बनाए गए हैं अर्थात जितने भी सभी कार्ड में वह मोबाइल नंबर दर्ज है उन सभी कार्ड की जानकारी कुछ इस प्रकार से दिखाई देंगे। नीचे चित्र में दिखाया गया है चित्र में देख सकते हैं।

CG Shramik Panjiyan Detail Kaise Nikale
स्टेप 06. अब आपको जिस भी व्यक्ति का श्रमिक कार्ड की पूरी डिटेल जानकारी देखना है उसके सामने select लिखा हुआ ऑप्शन को क्लिक कर दीजिए। नीचे चित्र में देख सकते हैं।

CG Shramik Panjiyan Detail Kaise Nikale


स्टेप 07. अब जैसे ही select पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने उस व्यक्ति की सामान्य जानकारी दिखाई देगा

जैसे- श्रमिक का फोटो, नाम, पंजीयन क्रमांक पंजीयन दिनांक जन्म दिनांक , कार्य की प्रकृति अर्थात जिस कार्य के नाम से उसका पंजीयन हुआ है, श्रमिक का उम्र व उसके श्रमिक कार्ड का नवीनीकरण दिनांक अर्थात इस दिनांक तक नवीनीकरण करने का समय आदि देखने को मिलेगा जो कुछ इस प्रकार दिखाई देगा नीचे चित्र में देख सकते हैं।

CG Shramik Panjiyan Detail Kaise Nikale
स्टेप 08. ऊपर की जानकारी के अलावा लिंग में जानकारी पूरी डिटेल में देख सकते हैं जैसे-

CG Shramik Panjiyan Detail Kaise Nikale

हितग्राही की पता संबंधी
जिला – हितग्राही के जिले का नाम तथा शहरी /ग्रामीण की जानकारी।
विकासखंड / न.नि. – या हितग्राही के ब्लॉक की जानकारी विकासखंड नाम रहता है।
ग्राम/वार्ड – यहां पर हितग्राही के ग्राम का नाम रहता है।
पूरा पता – यहां पर हितग्राही की पूरा पता लिखा हुआ दिखाई देता है।इसके नीचे

व्यक्तिगत जानकारी
मोबाइल नम्बर,आधार नंबर व खाता नम्बर का अंतिम 4 अंक दिखाई देता है। तथा बैंक का नाम व IFSC CODE दिखाई देता है।
दस्तावेज संबंधी जानकारी
यह जानकारियां ऑनलाइन करते समय अपलोड किया जाता है वह दस्तावेज यहां दिखाई देता है।यहां से डाउनलोड वाले आइकन पर क्लिक करके मजदूर कार्ड व अन्य दस्तावेज डाउनलोड कर सकते हैं। जैसे-
आधार -बैंक सम्बन्धी -मजदुर कार्ड – RSBY कार्ड -राशन कार्ड -नियोजक -मतदाता -आयु सम्बन्धी –
परिवार की जानकारी
यहां हितग्राही के परिवार में कितने सदस्य का नाम श्रमिक कार्ड में जुड़ा हुआ है उन सभी का नाम दिखाई देता है।
तो दोस्तों इस तरह से आप किसी भी व्यक्ति का श्रमिक पंजीयन विवरण देख सकते हैं मोबाइल नंबर की सहायता से।

श्रम विभाग से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:-

1. श्रम पंजीयन कहां कराएं?
उत्तर- श्रमिक पंजीयन आनलाईन सीएससी सेंटर से या आप खुद ही कर सकते हैं।
2. श्रमिक पंजीयन के लिए दस्तावेज क्या-क्या लगेंगे?
उत्तर- श्रमिक पंजीयन के लिए निम्न आवश्यक दस्तावेज लगेंगे आधार कार्ड राशन कार्ड मोबाइल नंबर परिचय पत्र वोटर आईडी कार्ड स्वघोषणा पत्र बैंक खाता फोटो जो कि ऑनलाइन लाइव खींचा जाता है।
3. श्रमिक कार्ड नवीनीकरण कब कितने दिन बाद होता है?
उत्तर-श्रमिक कार्ड का नवीनीकरण संगठित कर्मकार हेतु 5 वर्ष बाद होता है। असंगठित श्रमिक पंजीयन का नवीनीकरण नहीं होता है।
4. समय सीमा में श्रमिक कार्ड का नवीनीकरण नहीं होगा तो क्या होगा
उत्तर-अगर समय सीमा में श्रमिक कार्ड का नवीनीकरण नहीं हुआ तो वह कार्ड निरस्त हो जाता है।
5. श्रमिक कार्ड के लाभ। क्या है?
उत्तर- इसके लिए हमारे दूसरे पोस्ट को पढ़ सकते है जिसमें सभी लाभ की जानकारी दिया गया है।

इस महत्तवपूर्ण आर्टिकल को भी पढें:-

दोस्तों अगर ये जानकारी आपको पसंद आया हो तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन की सुविधा उपलब्ध है। ऐसे ही उपयोगी जानकारी इस साइट पर पोस्ट किया जाता है। अगर ये साइट आपको पसंद आये तो गूगल पर onlinehelpcg.com सर्च करके भी आप यहाँ आ सकते है। 

Thank You !

2 thoughts on “CG श्रमिक विवरण कैसे निकालें 2023-24| CG Shramik Panjiyan Detail Kaise Nikale”

  1. Heya! I just wanted to ask if you ever have any trouble with hackers? My last blog (wordpress) was hacked and I ended up losing months of hard work due to no back up. Do you have any solutions to stop hackers?

Comments are closed.