CG उचित मूल्य की दुकान हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें | CG Uchit Mulya Ki Dukan Hetu Online Kaise Kare

Rate this post

आज इस पोस्ट के माध्यम से आप सीखेंगे (CG Uchit Mulya Ki Dukan Hetu Online Kaise Kare) छत्तीसगढ़ में उचित मूल्य की दुकान के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करेंगे।

दोस्तों अगर आप के ग्राम पंचायत या नगर पंचायत में उचित मूल्य की दुकान के संचालन हेतु पद रिक्त है तो इसके लिए छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य विभाग के ऑफिशियल वेबसाइट में ऑनलाइन आवेदन करने हेतु सुविधा प्रदान की गई है जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

दोस्तों अब हम नीचे स्टेप बाय स्टेप आपको बता रहे हैं CG Uchit Mulya Ki Dukan Online Kaise Kare ऑनलाइन आवेदन कहां से करना होगा।

स्टेप 01-

सबसे पहले आपको कभी ब्राउज़र के माध्यम से google पर आ जाना होगा अब यहां google में सीजी खाद्य लिखकर सर्च कर देना होगा जैसे ही सर्च करेंगे आपके सामने कुछ इस प्रकार पेज ओपन हो जाएगा जिसमें Cg Khadya – (NIC) Chhattisgarh लिखा हुआ दिखाई दे रहा है उसमें क्लिक कर दीजिए नीचे चित्र में स्पष्ट रूप से दिखाए गए हैं चित्र को क्लिक करके आसानी से समझ सकते हैं।

CG Uchit Mulya Ki Dukan Hetu Online Kaise Kare

स्टेप 02 –

अब जैसे ही Cg Khadya – (NIC) Chhattisgarh पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग का होम पेज ऑफिशल वेबसाइट दिखाई देने लगेंगे जो देखने में कुछ इस प्रकार दिखाई देगा नीचे चित्र में दिखाया गया है चित्र को क्लिक करके आसानी से देख सकते हैं।

CG Uchit Mulya Ki Dukan Hetu Online Kaise Kare

स्टेप 03 –

अब आपको यहां चित्र में  जनभागीदारी लिखा हुआ ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा इसको क्लिक कर देना होगा तो चलिए इस पर क्लिक कर दीजिए। जैसे इस पर क्लिक करेंगे तो आपके साथ में इसके अंदर जितने भी रिपोर्ट के ऑप्शन है वह सभी आ जाएंगे जो देखने में कुछ इस प्रकार दिखाई देगा नीचे चित्र में दिखाया गया है चित्र को क्लिक करके स्पष्ट रूप से देख सकते हैं।

 CG Uchit Mulya Ki Dukan Hetu Online Kaise Kare

 

स्टेप 04 –

अब यहां आपको सबसे ऊपर दुकान आबंटन  हेतु ऑनलाइन आवेदन लिखा हुआ शब्द दिखाई दे रहा होगा उस ऑप्शन पर आपको क्लिक करना होगा तो चलिए इस पर क्लिक कर दीजिए। जैसे ही इस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने फिर से एक नया पेज ओपन हो जाएगा जो देखने में कुछ इस प्रकार दिखाई देगा नीचे चित्र में दिखाया गया है चित्र को क्लिक करके देख सकते हैं।

 

CG Uchit Mulya Ki Dukan Hetu Online Kaise Kare

 

स्टेप 05 –

अब यहां आपको दुकान आबंटन हेतु ऑनलाइन आवेदन लिखा हुआ दिखाई दे रहा होगा। इस पर जैसे क्लिक करेंगे तो आपको चार प्रकार के ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें

  • 1. नवीन दुकान आबंटन हेतु आवेदन
  • 2. नवीन दुकान आबंटन हेतु आवेदन संशोधन करें।
  • 3. आवेदन की वर्तमान स्थिति देखें।
  • 4. दुकान का आबंटन प्राधिकार पत्र डाउनलोड करें।

CG Uchit Mulya Ki Dukan Hetu Online Kaise Kare

क्योंकि हमें नवीन दुकान आवंटन हेतु आवेदन ऑनलाइन करना है इसलिए सबसे पहले नंबर के ऑप्शन नवीन दुकान आवंटन हेतु आवेदन लिखा हुआ दिखाई दे रहा है इसमें क्लिक करना होगा तो चलिए इसमें क्लिक कर दीजिए।

स्टेप 05 –

अब जैसे इस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने नवीन उचित मूल्य की दुकान के आवंटन के लिए आवेदन पत्र ओपन हो जाएगा उसके नीचे छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2016 के अधीन उचित मूल्य की दुकान के आवंटन हेतु आवेदन करें यह लिखा हुआ दिखाई दे रहा है।ठीक इसके नीचे लाल कलर में * मार्क लगे हुए फिल्ड्स को भरना अनिवार्य है यह लिखा हुआ दिखाई दे रहा होगा – इसका मतलब यह है कि जितने भी ऑप्शन दिखाई दे रहे हैं भरने के लिए उसमें जो भी स्टार मार्क दिखाई दे रहा है उन सबको भरना अनिवार्य है।

स्टेप 06 –

अब इसके नीचे जिस उचित मूल्य दुकान हेतु आवेदन किया जा रहा है उसकी जानकारी आपको भरना है तो आपको जिस भी ग्राम पंचायत या नगर निकाय के लिए आवेदन करना है उसकी जानकारी इस प्रकार भरें।नीचे चित्र में दिखाया गए हैं चित्र को क्लिक करके देख सकते हैं।

  • जिला :- इसमें जैसे ही क्लिक करेंगे तो छत्तीसगढ़ के सभी जिले दिखाई देंगे आपको अपना जिला चयन कर लेना होगा।
  • शहरी/ग्रामीण :-इसमें जैसे क्लिक करेंगे तो शहरी और ग्रामीण का ऑप्शन मिलेगा तो आप अपना जानकारी चयन कर लें।
  • नगरीय निकाय/विकासखंड :- इसमें जैसे ही क्लिक करेंगे तो उस जिले के जितने भी नगरी निकाय या ग्रामीण जितने भी विकासखंड होंगे वह दिखाई देने लगेंगे तो आप अपने विकासखंड का चयन कर ले।
  • वार्ड / ग्राम पंचायत :-यहां आपको उस विकासखंड के सभी ग्राम पंचायत दिखाई देंगे इसमें अपना ग्राम पंचायत का चयन कर लीजिए।

स्टेप 07 –

आप जैसे ही अपना ग्राम पंचायत का चयन करेंगे तो अगर आपके ग्राम पंचायत में उचित मूल्य दुकान के लिए आवंटन के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया होगा तो आपका फार्म ओपन हो जाएगा। तो आप अपना आवेदन सभी ऑप्शन फिल करके भर सकते हैं।

अगर आपके ग्राम पंचायत के लिए उचित मूल्य की दुकान के लिए आवेदन आमंत्रित नहीं किया गया है तो कुछ इस प्रकार मैसेज दिखाई देगा जिसमें इस वार्ड/ ग्राम पंचायत हेतु कोई विज्ञापन उपलब्ध नहीं है यह लिखा हुआ दिखाई देगा। नीचे चित्र में दिखाया गया है चित्र को क्लिक करके देख सकते हैं।

 CG Uchit Mulya Ki Dukan Hetu Online Kaise Kare

टिप – अगर आपके ग्राम पंचायत मैं उचित मूल्य की दुकान के लिए आवेदन आमंत्रित है तो आपका आवेदन भली-भांति पूर्ण रूप से भर सकते हैं उसके बाद आपको आपका आवेदन क्रमांक मिलेगा उस आवेदन क्रमांक से आप निम्न तीनों ऑप्शन का उपयोग कर पाएंगे –

नवीन दुकान आबंटन हेतु आवेदन संशोधन करें – अपने आवेदन क्रमांक डालकर इसमें अगर आपके आवेदन में कुछ त्रुटि हुई है तो आवेदन को पुनः संशोधन कर सकते हैं।

आवेदन की वर्तमान स्थिति देखें – इसमें अपना आवेदन क्रमांक डाल कर अपने आवेदन की स्थिति जान सकते हैं कि अभी आपके आवेदन की स्थिति क्या है।

दुकान का आबंटन प्राधिकार पत्र डाउनलोड करें – इसके अंतर्गत आप अपने आवेदन क्रमांक से उचित मूल्य की दुकान का अबांटन का प्राधिकार पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

नवीन उचित मूल्य की दुकान के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या क्या लगेगा?- उचित मूल्य की दुकान के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्नानुसार है –

  •       1.  आवेदक अभिकरण की जानकारी।
  •       2.  आवेदक अभिकरण के अध्यक्ष / सरपंच की जानकारी
  •       3.  आवेदक अभिकरण के प्रबंधक / सचिव की जानकारी
  •       4.   बैक खाते का विवरण
  •       5. एवं अन्य जानकारी

 उक्त सभी जानकारी को सही सही भरकर अंत में जानकारी को सबमिट कर देना है। 

उचित मूल्य की दुकान के लिए आवेदन कौन कौन कर सकता है? – उचित मूल्य की दुकान के लिए यह लोग आवेदन कर सकते हैं- आवेदन कर्ता समिति प्रकार –

महिला स्व सहायता समूह , सेवा सहकारी समिति , प्राथमिकी कृषि साख समिति , ग्राम पंचायत अन्य समितियां।

उचित मूल्य की दुकान हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें :- ऑनलाइन आवेदन

दोस्तों इस तरह से आप स्वयं अपने ग्राम पंचायत के उचित मूल्य की दुकान हेतु (CG Uchit Mulya Ki Dukan Hetu Online Kaise

Kare) आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:-

किसान पंजीयन संबंधी जानकारी कैसे देखें 2022-23

ई-श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं सी एस सी से? ई-श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

मोबाइल नंबर से कोविड-19 टीकाकरण सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें

छ.ग.सभी जिलों की सरकारी नौकरी लाइव

cg b1 kaise nikal 2022-23 । छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग

राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना 2023 Form Kaise bhare 

 छ.ग. LPG गैस एजेंसी की सूची कैसे निकालें

छ.ग.राशन कार्ड का मिनी स्टेटमेंट कैसे निकालें

छ.ग.राशनकार्ड में आधार एण्ट्री कैसे करें

पेंशन की नयी सूची कैसे

ई-श्रम कार्ड ऑनलाईन कैसे करें | e-shram card kaise banaye 2023

राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना आवेदन कैसे करें।

शौचालय के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें 2022-23 

SBM शौचालय लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें?

CG Khadya विभाग में अपना मो. नंबर रजिस्टर्ड कैसे करें। 

अपने नाम से राशनकार्ड कैसे निकालें 2022-23 |

CG राशनकार्ड की विस्तृत जानकारी |

राजीव गांधी किसान न्याय योजना अपडेट | 

भगिनी प्रसूति ऑनलाइन आवेदन कैसे करें |

ग्राम पंचायत की खर्च राशि कैसे देखें |

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पंजीयन कैसे |

ग्राम पंचायत वेंडर की जानकारी कैसे देखे |

ई ग्राम स्वराज पोर्टल से जानकारी कैसे प्राप्त करे

ग्राम पंचायत में हुए कार्यों की जानकारी कैसे देखे |

राजीव गांधी किसान न्याय योजना पंजीयन 2022-23 |

cg साहूकारी लाइसेंस कैसे बनवायें। 

दैवेभो कर्मचारी न्यूनतम वेतन दर कैसे निकालें।

 

दोस्तों अगर ये जानकारी आपको पसंद आया हो तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन की सुविधा उपलब्ध है। ऐसे ही उपयोगी जानकारी इस साइट पर पोस्ट किया जाता है। अगर ये साइट आपको पसंद आये तो गूगल पर onlinehelpcg.com सर्च करके भी आप यहाँ आ सकते है। 

Thank You !

7 thoughts on “CG उचित मूल्य की दुकान हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें | CG Uchit Mulya Ki Dukan Hetu Online Kaise Kare”

Comments are closed.