छत्तीसगढ़ वृद्धा पेंशन कैसे बनवाये 2023-24 । CG Vriddha Pention Kaise banvaye

2/5 - (1 vote)

दोस्तों आज इस पोस्ट के माध्यम से आप जानेंगे CG Vriddha Pention Kaise Banvaye । छत्तीसगढ़ में 2023-24 में वृद्धा पेंशन कैसे बनेगा इस योजना की पूरी जानकारी। वृद्धा पेंशन योजना क्या है, इसका लाभ किन किन हितग्राही को मिलेगा, कितनी राशि प्राप्त होती है तथा इस योजना का लाभ लेने के लिए क्या-क्या करना पड़ेगा, आवेदन कहां जमा कर रहा होगा और आवेदन फार्म कहां मिलेगा।

इस तरह से वृद्धा पेंशन योजना की संपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में आपको देखने को मिलेगा। तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़िए ताकि इस योजना का लाभ आप आसानी से ले पाए। और अपने आसपास के लोगो को भी इसका लाभ दिलाए।

वृद्धा पेंशन योजना क्या है?

वृद्धा पेंशन योजना केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजना है, इसे इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन के नाम से जाना जाता है। आई अंतर्गत छत्तीसगढ़ के वृद्ध बुजुर्गो महिला/पुरुष दोनों को पेंशन दिया जाता है ताकि इस तरह के लोगो को आर्थिक सहायता प्राप्त हो सके और जीवन यापन करने में मदद मिल सके। यह योजना छत्तीसगढ़ में वृद्धाजनों के लिए वरदान साबित हुआ है। लगभग सभी वृद्धाजन जो इस पेंशन योजना के लिए पात्र हैं, उन सभी को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है।

वृद्धा पेंशन योजना का उद्देश्य

वृद्धा पेंशन योजना का उद्देश्य है गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वृद्धजनों को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान कर सम्मान पूर्वक जीवन यापन करने हेतु सहयोग देना है। ताकि अपनी दैनिक दिनचर्या में अपने भरण-पोषण का ख्याल रख सके और उनके जीवन में सुधार हो सके।

वृद्धा पेंशन योजना की पात्रता

60 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग की वृद्धजन महिला /पुरुष इस योजना के लिए पात्र है।

वृद्धा पेंशन योजना से मिलने वाले लाभ

वृद्धा पेंशन योजना अंतर्गत पात्र वृद्धजन महिला/ पुरुष को ₹350 प्रति माह की दर से दिया जाता है जो कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार इसका के द्वारा इस राशि का भुगतान किया जाता है।

वृद्धा पेंशन योजना से मिलने वाले लाभ

1.60 वर्ष से 79 वर्ष के वृद्धजन महिला पुरुष को प्रति माह ₹350 की दर से दिया जाता है इसमें केंद्र सरकार के ₹200 और राज्य सरकार के ₹150 शामिल रहता है।
2. 80 वर्ष से ऊपर के रीजन महिला पुरुष को ₹650 प्रतिमाह दिया जाता है, इसमें ₹500 केंद्र सरकार और ₹150 राज्य सरकार के द्वारा दिया जाता है।

आवेदन की प्रक्रिया

वृद्धा पेंशन योजना अंतर्गत इसका लाभ लेने के लिए हितग्राही को निर्धारित प्रारूप के आवेदन पत्र में अपनी जानकारी भरकर उसके साथ आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर अपने ग्राम पंचायत में सरपंच सचिव के पास जमा करना है। अगर आप शहरी क्षेत्र से हैं तो अपने संबंधित नगर पंचायत, नगर पालिका निगम कार्यालय में जमा करेंगे और अपने आवेदन का पावती जरूर रखे ।

वृद्धा पेंशन योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज

वृद्धा पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए आप निर्धारित प्रपत्र में फार्म के साथ में निम्न दस्तावेज संलग्न करना अनिवार्य है
1. आधार कार्ड
2. बैंक पासबुक
3. गरीबी रेखा बीपीएल 2002 की सूची
4. निर्धारित प्रपत्र में पूरा भरा हुआ आवेदन पत्र
5. पासपोर्ट साइज फोटो तथा संबंधित कार्यालय द्वारा मांगे जाने वाले अनिवार्य दस्तावेज।

संलग्न प्रमाण पत्रों हेतु दिशा निर्देश
1. आयु प्रमाण पत्र (सरपंच अथवा शहरी क्षेत्र की दशा में महापौर/ प्रशासक/ अध्यक्ष द्वारा प्राधिकृत अधिकारी/ जन्म पंजी/ चिकित्सा प्रमाण पत्र/ स्कूल प्रमाण पत्र सभी पेंशन योजनाओं हेतु अनिवार्य )
2. निवास प्रमाण पत्र(राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी अथवा सरपंच /पार्षद द्वारा जारी ) सभी पेंशन योजनाओं हेतु अनिवार्य

आवेदन फार्म डाउनलोड की प्रक्रिया

1. सबसे पहले अपने मोबाइल में या कंप्यूटर में कोई भी ब्राउज़र की सहायता से गूगल ओपन कर लीजिए अब यहां samaj kalyan chhattisgarh लिखकर सर्च करके चाहिए जैसे ही सर्च करेंगे आपके सामने समाज कल्याण विभाग के अधिकारी की वेबसाइट छत्तीसगढ़ प्रशासन लिखा हुआ पहले नंबर पर दिखाई देगा उसमें क्लिक कर दीजिए नीचे चित्र में दिखाया गया है चित्र में देख सकते हैं।

CG Vriddha Pention Kaise banvaye

2. अब जैसे इस पर क्लिक करेंगे आपके सामने छत्तीसगढ़ शासन समाज कल्याण विभाग का होमपेज खुलकर सामने आ जाएगा इसमें सेवाएं ऑप्शन मैं क्लिक कीजिए तत्पश्चात कार्यक्रम और सेवाएं ऑप्शन में क्लिक कीजिए उसके बाद सामाजिक सहायता कार्यक्रम में क्लिक कर दीजिए फिर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना लिखा हुआ option दिखाई दे रहा है उसमें क्लिक कर दीजिए। नीचे चित्र में दिखाया गया है चित्र में क्लिक करके देख सकते हैं।

CG Vriddha Pention Kaise banvaye

3. आप जैसे ही इसमें क्लिक करेंगे आपके सामने ही इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना से संबंधित कुछ जानकारियां देखने को मिलेगी उसे आप पढ़ सकते हैं। हमें आवेदन फार्म डाउनलोड करना है इसके लिए नीचे मैं अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें लिखा हुआ ऑप्शन दिखाई दे रहा है उसमें क्लिक कर दीजिए नीचे चित्र में दिखाया गया है चित्र मैं देख सकते हैं।

CG Vriddha Pention Kaise banvaye

4. आप जैसे इसमें क्लिक करेंगे तो इससे संबंधित अन्य योजनाओं के साथ-साथ इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना की जानकारी भी आपको पीडीएफ में देखने को मिल जाएगी जिसे आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं।

अब आप आवेदन फार्म डाउनलोड करने के लिए पेज नंबर 10 में आ जाइए, पेज नंबर 10 से पेज नंबर 13 तक आवेदन फार्म है। आप इसका प्रिंट आउट निकालकर इसका उपयोग कर सकते हैं।

CG Vriddha Pention Kaise banvaye

तो दोस्तों उम्मीद है इस तरह से आप सुखद सहारा योजना से संबंधित सभी जानकारियां समझ गए होंगे और आवेदन फार्म डाउनलोड करने की प्रक्रिया भी आपको समझ में आ गया होगा।

आवेदन फार्म डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करेंआवेदन फार्म 

वृद्धा पेंशन ऑनलाइन करने हेतु Quick Process.

रजिस्ट्रेशन करने के लिए यहाँ क्लिक करें

  • 1. सभी आवश्यक दस्तावेजों को gpg/png/pdf फाइल में 256 KB के अंदर साइज में बना कर रख लीजिए।
  • 2. अब गूगल में e district cg लिखकर सर्च कीजिए।
  • 3. सबसे पहले ई डिस्ट्रिक्ट का होम पेज आएगा उसमें क्लिक कीजिए।
  • 4. Login सेक्शन में तीसरे नंबर पर नागरिक ऑप्शन को सिलेक्ट कीजिए।
  • 5. पहले से ही आपके पास आईडी पासवर्ड है तो आईडी पासवर्ड डालकर लॉगइन कर लीजिए।अगर नए है तो click here for New Registion में क्लिक कीजिए।
  • 6. लॉग इन करने के पश्चात सभी सेवाएं में क्लिक कीजिए।
  • 7. अब हितग्राही का नाम पता जिला जनपद ग्राम वार्ड सभी जानकारी भरकर नीचे सुरक्षित कीजिए।
  • 8. अब दूसरा फार्म खुलेगा इसमें सभी जानकारी भरकर नीचे सहेजें और पूर्वालोकन में क्लिक कीजिए।
  • 9. अपना तीसरा भाग खुल जाएगा जिसमें सभी अनुलग्नक देखें में क्लिक कीजिए और सभी दस्तावेजों को बारी-बारी अपलोड कर लीजिए। अब सभी अनुलग्नक रहे जीएम अपूर्व लोकन में क्लिक कीजिए और अंत में जमा करें को क्लिक कीजिए।
  • 10. आपका आवेदन सफलतापूर्वक रजिस्टर हो गया है और आपको आवेदन क्रमांक प्राप्त हो गया है उसे अपने पास सुरक्षित रख लीजिए।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

  • 1. वृद्धा पेंशन योजना क्या है?
    वृद्धा पेंशन योजना छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजना है जो कि नाम से ही स्पष्ट है सुखद रूप से सहारा देने हेतु योजना।
  • 2. वृद्धा पेंशन योजना के उद्देश्य क्या है?
    इस योजना का उद्देश्य राज्य के वृद्धजन महिला /पुरुष को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान कर सम्मान पूर्वक जीवन जीने के लिए सहयोग करना है।
  • 3. वृद्धा पेंशन योजना हेतु पात्रता क्या है?
    इस योजना के लिए 18 से 39 वर्ष की विधवा महिला तथा 18 वर्ष या उससे अधिक आयु की परित्यक्ता महिला इसके लिए पात्र होते हैं।
  • 4. वृद्धा पेंशन योजना में कितनी राशि मिलती है?
    वृद्धा पेंशन योजना में ₹350 प्रतिमाह दिया जाता है।
  • 5. वृद्धा पेंशन योजना के लिए आवेदन जमा कहां करें?
    इसके लिए ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत या जनपद पंचायत में फार्म जमा करेंगे तथा शहरी क्षेत्र में नगर पंचायत नगर पालिका निगम जमा कर सकते
  • 6. वृद्धा पेंशन योजना फॉर्म डाउनलोड कैसे करें?
    फार्म डाउनलोड करने के लिए आप हमारे आर्टिकल में दिए गए लिंक पर क्लिक करके कैसे डाउनलोड कर सकते हैं आप इसके ऑफिशल वेबसाइट में जाकर फार्म डाउनलोड कर सकते हैं।

वृद्धा पेंशन योजना योजना की सामान्य जानकारी

आर्टिकल नाम

छत्तीसगढ़ वृद्धा पेंशन कैसे बनवाये 2023-24 । CG Vriddha Pention Kaise banvaye
उदेश्य

60 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग की वृद्धजन महिला /पुरुष को सहयोग करना

लाभार्थी

वृद्धजन महिला /पुरुष 

साल

2023

हेल्पलाइन नंबर संपर्क 

फ़ोन न. – 0771-2277901

हेल्पलाइन न. – 155-326

टोल फ्री न. – 1800-233-8989

ऑफिसियल वेबसाइट

https://sw.cg.gov.in

योजना

छत्तीसगढ़ राज्य

 

Google में कैसे खोजें CG Vriddha Pention Kaise banvaye 

निम्न तरीके से TagLine गूगल पर सर्च करके आप हमारे पोस्ट पर आ सकते हैं

  • वृद्धा पेंशन छत्तीसगढ़ 2023

  • वृद्धा पेंशन योजना आवेदन फार्म कहां मिलेगा

  •  छत्तीसगढ़ वृद्धा पेंशन पेंशन योजना क्या है

  •  छत्तीसगढ़ वृद्धा पेंशन योजना 2023 की पूरी जानकारी

  • वृद्धा पेंशन योजना के लिए पंजीकरण फॉर्म

  •  छत्तीसगढ़ वृद्धा पेंशन योजना 2023

  •  Vriddha Pention Yojna CG 2023

  • वृद्धा पेंशन योजना आवेदन कैसे करे 2023

  • वृद्धा पेंशन योजना के लिए आवेदन 2023

आपको इसे भी पढ़ना चाहिए:-

आपके लिए सुझाव

हम आशा करते हैं कि यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आया होगा और कुछ नई जानकारी सीखने को मिली होगी। इस पोस्ट से संबंधित आपके मन में कोई भी सवाल होगा तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कीजिए। यह कमेंट बॉक्स सिर्फ आपके लिए है, हम आपके सवाल का जवाब जरूर देंगे। हम आपके लिए इसी तरह नयी-नयी जानकारी के साथ पोस्ट लिखते है ताकि आप सभी को सही जानकारी समय पर मिल सके|

तो आप किसी जरूरतमंद की सहायता के लिए इस पोस्ट को अपने Whatsaap Group, Teligram,Fecebook आदि Social Media में शेयर जरूर कर दीजिए । शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन की सुविधा उपलब्ध है। अगर ये साइट आपको पसंद आये तो गूगल पर onlinehelpcg.com सर्च करके भी आप यहाँ आ सकते है। 

Thank You !

 

101 thoughts on “छत्तीसगढ़ वृद्धा पेंशन कैसे बनवाये 2023-24 । CG Vriddha Pention Kaise banvaye”

Comments are closed.