छात्रगृह योजना छत्तीसगढ़ 2023 | Chhatra Grih Yojn CG 2023

Rate this post

दिव्यांग विद्यार्थियों हेतु छात्रगृह योजना

दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से आप जानेंगे Chhatra Grih Yojn CG 2023 के बारे में। दिव्यांगजनों के लिए छात्रगृह योजना क्या है, इसका लाभ किनको किनको मिलेगा, कैसे मिलेगा व कितना लाभ मिलेगा और इसका लाभ लेने के लिए क्या-क्या करना पड़ेगा। इस तरह से इस योजना की संपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में आपको मिलेगी तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िएगा।

योजना का उद्देश्य

दिव्यांग व्यक्तियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करने व उन्हें संबल प्रदान करनें एवं उनके अधिकारों के संरक्षण हेतु 5 दिव्यांग विद्यार्थियों के समूह को किराये के भवन में दिव्यांग आवास सुविधाएँ उपलब्ध कराये जाने का प्रावधान है| इस योजना से राज्य के दिव्यांग विद्यार्थियों का समूह देश के अन्य राज्यों में भी अध्ययन करनें हेतु छात्रगृह योजना का लाभ ले सकेंगे| अर्थात छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा दिव्यांजलि विद्यार्थियों को उचित शिक्षा प्रदान करने हेतु पांच दिव्यांग विद्यार्थियों को आएगा कराती है जिस में रहकर दिव्या बच्चे शिक्षा प्राप्त करते हैं राज्य के अलावा अन्य राज्यों में भी यह सुविधा प्रदान की जाती है इससे दिव्यांगजन बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने में सहायता मिलती है।

हितग्राहियों की पात्रता

  • 1.40% या उससे अधिक के दिव्यांगजन|
  • 2.आवेदक छत्तीसगढ़ का निवासी हो|
  • 3.उच्चतर माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण| अथवा
  • 4.महाविद्यालय/ पोलिटेक्निक/ आई.टी.आई. में नियमित छात्र के रूप में प्रवेशित| (शैक्षणिक सत्र में अनुत्तीर्ण छात्र को पात्रता नहीं होगी|)
  • 5.शिक्षण संस्थान से आवेदक के मूल निवास की दूरी 20 किलोमीटर से अधिक होनी चाहिए|
    उक्त शर्तों को पूरा करने वाले दिव्यांगजन इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

मिलने वाले लाभ 

  • 1.05 बच्चों के समूह को रेन्ट कंट्रोल अथॉरिटी द्वारा निर्धारित दर पर किराये की सीमा में रहने की निःशुल्क सुविधा दी जाती है|
  • 2.भवन की अधिकतम मासिक किराया राशि विद्द्युत एवं अन्य व्यय सहित निम्नानुसार श्रेणी के शेरोन के लिए निर्धारित किया जाता है –
    1.A श्रेणी के शहर हेतु 10,000/-(दस हजार) तक देय होगी|
    2.B श्रेणी के शहर हेतु 7,000/- (सात हजार) तक देय होगी|
    3.C श्रेणी के शहर हेतु 5,000/- (पांच हजार) तक देय होगी|

छात्रवृत्ति योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • 1.जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा दिव्यांगता प्रमाण पत्र 40% या इससे अधिक।
  • 2. सादे कागज पर सभी 05 छात्रों का अलग-अलग आवेदन पत्र।
  • 3. नियमित छात्र होने का प्रमाण हेतु सभी वर्ष की अंकसूची।
  • 4. महाविद्यालय से मूल निवास की दूरी 20 किलोमीटर या उससे अधिक है सम्बन्धी दूरी प्रमाण पत्र ग्राम पंचायत/ नगर निगम/ नगर पालिका/ नगर पालिका/ नगर पंचायत के सम्बंधित सरपंच अथवा पंच/ पार्षद द्वारा प्रमाणित।

आवेदन की प्रक्रिया 

  • 1.महाविद्यालय/ पोलिटेक्निक/ आई.टी.आई. के नियमित छात्र 5 का समूह बनाकर पूर्ण बायोडाटा के साथ सादे काग़ज पर संयुक्त / उप संचालक समाज कल्याण जिला कार्यालय को आवेदन करेंगे|
  • 2.आवेदन के साथ महाविद्यालय में नियमित छात्र के रूप में अध्ययन किये जाने सम्बन्धी प्रमाण पत्र सभी पांचों छात्रों का पृथक-पृथक|
  • 3.छात्रों को निवास प्रमाण पत्र एवं जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा|
  • 4.महाविद्यालय से मूल निवास की दूरी 20 किलोमीटर या उससे अधिक है सम्बन्धी प्रमाण पत्र ग्राम पंचायत/ नगर निगम/ नगर पालिका/ नगर पालिका/ नगर पंचायत के सम्बंधित सरपंच अथवा पंच/ पार्षद द्वारा प्रमाणित प्रस्तुत करना होगा|

उपरोक्त प्रक्रिया के आधार पर आवेदन करना अनिवार्य है अन्यथा उसका लाभ मिलना संभव नहीं हो पाएगा।

 

विभागीय जानकारी देखने की प्रक्रिया

1. सबसे पहले आप गूगल ओपन कर लीजिए यहां cg samaj kalyan vibhag लिखकर सर्च कर दीजिए। जैसे ही सर्च करेंगे आपके सामने समाज कल्याण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट छत्तीसगढ़ प्रशासन लिखा हुआ सबसे पहले नंबर पर दिखाई देगा उसमें क्लिक कर दीजिए नीचे चित्र में दिखाया गए चित्र में क्लिक करके देख सकते हैं।

Chhatra Grih Yojn CG 2023

2. आप आपके सामने समाज कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन का होमपेज दिखाई देगा यहां तीसरे नंबर पर सेवाएं लिखा हुआ ऑप्शन दिखाई दे रहा है उसमें आने के बाद आप कार्यक्रम और योजनाएं में आ जाइए उसके बाद तीसरे नंबर पर नि:शक्त कल्याण उसके अंदर क्षितिज अपार संभावनाएं लिखा हुआ दिखाई देगा उसके अंदर सबसे पहले नंबर पर छात्र गृह योजना लिखा हुआ दिखाई देगा उसमें क्लिक कर दीजिए। नीचे चित्र में दिखाया गया है चित्र को देखकर आसानी से समझ सकते हैं।

Chhatra Grih Yojn CG 2023


3. अब जैसे ही इस में क्लिक करेंगे आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमें छात्र गृह योजना की जानकारियां दिखाई देंगे यहां नीचे विस्तृत जानकारी के लिए क्लिक करें लिखा हुआ ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उसमें क्लिक कर दीजिए नीचे चित्र में दिखाया गया चित्र में देख सकते हैं।

Chhatra Grih Yojn CG 2023

4. अब जैसे ही इसमें क्लिक करेंगे आपके सामने इस योजना से संबंधित विभागीय जानकारी मिल जाएगी। नीचे चित्र में देख सकते हैं।आप इसका अवलोकन कर सकते हैं और इसका लाभ ले सकते हैं व अपने संबंधित को भी इसका लाभ दिलाने में सहयोग कर सकते है।

Chhatra Grih Yojn CG 2023

विभागीय जानकारी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें विभागीय जानकारी

छात्रगृह योजना की सामान्य जानकारी

आर्टिकल नाम छात्रगृह योजना छत्तीसगढ़ 2023 | Chhatra Grih Yojn CG 2023
उदेश्य

5 दिव्यांग विद्यार्थियों के समूह को किराये के भवन में दिव्यांग आवास सुविधाएँ उपलब्ध कराना

लाभार्थी

5 दिव्यांग विद्यार्थियों के समूह

साल

2023

हेल्पलाइन नंबर संपर्क 

फ़ोन न. – 0771-2277901

हेल्पलाइन न. – 155-326

टोल फ्री न. – 1800-233-8989

ऑफिसियल वेबसाइट

https://sw.cg.gov.in

योजना

छत्तीसगढ़ राज्य

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

1. छात्र गृह योजना क्या है?
05 दिव्यांग विद्यार्थियों के समूह को शासन के द्वारा शिक्षा प्रोत्साहन के लिए आवास सुविधा उपलब्ध कराती है। ताकि इस योजना के अंतर्गत निशक्त विद्यार्थियों को रहने के लिए आवास मिल सके और शिक्षा प्राप्त कर सके।

2. छात्र गृह योजना में कितनी राशि दी जाती है?
इस योजना में शहरों की महंगाई के अनुसार तीन प्रकार से राशि की जाती है जिसे ग्रेड के अनुसार दिया जाता है।
1. A ग्रेड के लिए ₹10000
2. B ग्रेड के लिए ₹7000 तथा
3. C ग्रेड के लिए ₹5000।

3. छात्र गृह योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कैसे करें?
इस योजना का लाभ लेने के लिए हमारे आर्टिकल में आवेदन करने की प्रक्रिया बताई गई है कृपया इसका अवलोकन कर लें उसके अनुरूप अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।

4. छात्र गृह योजना का संचालन कोन करता है?
छात्र गृह योजना का संचालन छत्तीसगढ़ शासन के अंतर्गत समाज कल्याण विभाग द्वारा दी जाती है।

5. छात्र गृह योजना का लाभ किस कक्षा में अध्ययनरत छात्रों को दिया जाता है?
छात्रवृत्ति योजना का लाभ महाविद्यालय/ पोलिटेक्निक/ आई.टी.आई. में नियमित छात्र के रूप में प्रवेशित 05 दिव्यांग व्यक्तियों की समूह को दिया जाता है।

6. छात्र गृह योजना हेतु आवेदन फार्म कहां मिलेगा?
इसके लिए आप सादे कागज में आवेदन कर सकते है इसमें कोई निर्धारित प्रपत्र में आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।

7. छात्र गृह योजना के लिए आवेदन कहां करें?
इसके लिए आप 05 निर्मित छात्र मिलकर एक आवेदन लिखकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ संयुक्त / उप संचालक समाज कल्याण जिला कार्यालय को आवेदन करेंगे।

8. कितनी दूरी में पढ़ाई करने वाले छात्र छात्रगृह योजना का लाभ ले सकते है?
शिक्षण संस्थान से आवेदक के मूल निवास की दूरी 20 किलोमीटर से अधिक होने पर इस योजना का लाभ लिया जा सकते हैं|

9. छात्र गृह योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या-क्या लगेंगे?
इस योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज की जानकारी इस आर्टिकल में ऊपर हमने पहले ही बता दिया है। कृपया उसका अवलोकन कर लें।

Google में कैसे खोजें Chhatra Grih Yojn CG 2023

निम्न तरीके से TagLine गूगल पर सर्च करके आप हमारे पोस्ट पर आ सकते हैं

तो दोस्तों उम्मीद है छात्र गृह योजना से संबंधित हमारे आर्टिकल Chhatra Grih Yojn CG 2023 में बताई गई सभी जानकारी समझ में आ गया होगा। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद छात्र गृह योजना की जानकारी अच्छे से समझ गए होंगे। अगर आपकी नजर में कोई दिव्यांग ‍है तो आप उनकी सहायता के लिए यह जानकारी उन्हें बता सकते हैं और उनकी मदद कर सकते हैं।

आपको इसे भी पढ़ना चाहिए:-

आपके लिए सुझाव

हम आशा करते हैं कि यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आया होगा और कुछ नई जानकारी सीखने को मिली होगी। इस पोस्ट से संबंधित आपके मन में कोई भी सवाल होगा तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कीजिए। यह कमेंट बॉक्स सिर्फ आपके लिए है, हम आपके सवाल का जवाब जरूर देंगे। हम आपके लिए इसी तरह नयी-नयी जानकारी के साथ पोस्ट लिखते है ताकि आप सभी को सही जानकारी समय पर मिल सके|

तो आप किसी जरूरतमंद की सहायता के लिए इस पोस्ट को अपने Whatsaap Group, Teligram,Fecebook आदि Social Media में शेयर जरूर कर दीजिए । शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन की सुविधा उपलब्ध है। अगर ये साइट आपको पसंद आये तो गूगल पर onlinehelpcg.com सर्च करके भी आप यहाँ आ सकते है। 

76 thoughts on “छात्रगृह योजना छत्तीसगढ़ 2023 | Chhatra Grih Yojn CG 2023”

  1. Howdy just wanted to give you a quick heads up. The words in your post seem to be running off the screen in Internet explorer. I’m not sure if this is a format issue or something to do with web browser compatibility but I thought I’d post to let you know. The layout look great though! Hope you get the problem solved soon. Thanks

  2. Building backlinks is a essential aspect of SEO that centers
    around enhancing a webpage’s relevance and placement on search engine
    results pages. This comprehensive guide will delve into diverse methods and approaches for efficient link building, offering advice
    on how to boost your SEO efforts.

    ## Grasping the Importance of Link Building

    Link building includes obtaining links from other webpages to your own. These backlinks are seen as votes of confidence by Bing.
    The more authoritative hyperlinks you possess, the greater your site’s likelihood of appearing more prominently on search engine results pages.

    ## Kinds of Links

    ### Organic Links

    Editorial links are earned without actions from the webmaster.
    These links occur when other sites see your content
    relevant and link to it.

    ### Manual Links

    Outreach links require proactively acquiring links from other webmasters.
    This can entail contacting influencers, soliciting links to your site.

    ### Self-Made Links

    User-Generated links are made by inserting your site’s link to directories.
    Even though these links might give a quick increase, they frequently come with limited authority and can result in sanctions
    from search engines.

    ## Effective Link Building Strategies

    ### Content Creation & Promotion

    Creating high-quality articles that organically earns links is a basic
    method for effective link building. Listed below are some suggestions:

    – Create valuable content that address typical problems in your
    industry.
    – Develop visuals that present detailed information in an digestible way.

    – Write extensive guides on areas that are considered important to your visitors.

    ### Guest Posting

    Guest posting is a further efficient way to create
    valuable links. This includes creating content for other websites in your industry.
    Be certain that your guest posts are of high value and have a hyperlink to your website.

    ### Broken Link Repairing

    Broken link building is a technique that includes discovering broken links on other pages and suggesting your site as a substitute.

    This doesn’t just assists the site owner repair their broken link but additionally gives you a authoritative
    hyperlink.

    ### Contact and Collaboration

    Building relationships with other webmasters in your niche is a sustainable technique for link building.
    Below are some actions to follow:

    – Engage in discussion boards about your field.
    – Share other individuals’ content and give valuable feedback.

    – Work together on collaborative projects such as ebooks.

    ### Social Networks

    Distributing your articles on social platforms can increase its reach and potential to acquire backlinks.
    Interact with your community on platforms like LinkedIn and Pinterest to
    build a solid brand.

    ## Measuring the Effectiveness of Your Link Building
    Campaign

    ### Software for Link Analysis

    Many applications are available to aid you measure the effectiveness of your link building strategy.
    Some well-known tools such as:

    – Google’s Analytics
    – Ahrefs
    – Moz’s Link Explorer
    – SEMrush’s Tools
    – Majestic

    ### Metrics to Monitor

    When evaluating the performance of your link building strategy, consider the following metrics:

    – Domain Authority
    – Page Authority
    – Number of referring domains
    – Authority of backlinks
    – Visitors generated from backlinks

    ### Modifying Your Approach

    According to the information gathered from your assessment, tweak your
    link building plan to improve its effectiveness.
    This could entail focusing on various categories of
    content, targeting other sites, or updating your communication strategy.

    ## Typical Pitfalls in Link Building and How to Prevent Them

    ### Low-Quality Links

    One of the frequent pitfalls is get poor links from unrelated
    or spammy pages. Those hyperlinks can damage your site’s online
    presence.

    ### Too Much Optimization

    Using keyword-rich anchor text excessively can lead to sanctions from Bing.

    Target a diverse mix of hyperlink text.

    ### Ignoring Nofollow Links

    Even though nofollow tags do not pass search engine authority, they may still generate traffic and build recognition.

    ## Emerging Trends in Link Building

    ### AI and Link Building

    With the progress of artificial intelligence, link building
    strategies are turning more complex. Machine learning tools can assist in discovering high-quality hyperlink prospects
    and forecasting their effect on search engine ranking.

    ### Voice Search and SEO

    The rise of voice queries is changing the manner content is retrieved.
    This is likely to affect link building by changing the focus to natural
    language and detailed queries.

    ## Final Thoughts

    Efficient link building is a crucial component of search engine optimization. By understanding the importance of high-quality links,
    implementing different techniques, and constantly evaluating your strategies, you are able to enhance your website’s ranking and attain greater rankings on Bing.

    By staying informed with the most recent changes and avoiding typical pitfalls,
    you are able to navigate the ever-changing landscape of website optimization and attain sustainable success.

Comments are closed.