दैवेभो कर्मचारी न्यूनतम वेतन दर कैसे निकालें। Chhattisgarh Minimum Wage Rate kaise dekhe

Rate this post

Chhattisgarh Minimum Wage Rate kaise dekhe छत्तीसगढ न्यूनतम वेतन अधिनियम 1948 की जानकारी 

आज इस पोस्ट के माध्यम से आप सीखेंगे Chhattisgarh Minimum Wage Rate kaise dekhe दैनिक वेतन भोगी कलेक्टर दर कर्मचारियों की परिवर्तनशील वेतन दर कहां से निकाला जाता है।

दोस्तों इस पोस्ट में नीचे हम आपको स्टेप बाय स्टेप जानकारी बता रहे हैं ध्यान से पढ़िए और स्टेप को फॉलो करिए फिर आपको कलेक्टर दर और दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की परिवर्तनशील महंगाई भत्ते की दर  वर्तमान में कितना है यह आप देख सकते हैं।

दोस्तों अगर आप किसी भी कार्यालय में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी या कलेक्टर दर पर कार्यरत है तो आप के लिए यह पोस्ट बहुत ही काम का है। चूंकि प्रति वर्ष 2 बार यानी हर 6 महीने में परिवर्तनशील महंगाई भत्ते की दर बढ़ता रहता है और उसी के अनुसार आप अपना वेतन अपने कार्यालय में बनवा सकते हैं क्योंकि यह छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग द्वारा निर्धारित किया गया दर है।

जानकारी के अभाव में कार्यालय के कर्मचारी अधिकारी को नवीन परिवर्तनशील महंगाई दर की जानकारी नहीं होती जिससे कि आपको पुराने दर से वेतन भुगतान करते रहता है जिससे आपको कम वेतन मिलता है। तो दोस्तों इस प्रकार आप नया परिवर्तनशील महंगाई दर देखकर अपना बढ़ा हुआ वेतन दर बनवा सकते हैं।

 

चलिए दोस्तों अब हमने से आपको स्टेप बाय स्टेप बताते हैं छत्तीसगढ़ शासन श्रम आयुक्त द्वारा निर्धारित Chhattisgarh Minimum Wage Rate kaise dekhe  कर्मचारी का वर्तमान वेतनमान कितना है व उसे कैसे देखना है

स्टेप 01 :- 

सबसे पहले आपको Google ओपन कर लीजिए और उसमे cg labour लिखकर सर्च कर दीजिए नीचे चित्र में दिखाया गया है देख लीजिए और ठीक इसी प्रकार कीजिए।

 Chhattisgarh Minimum Wage Rate kaise dekhe

स्टेप 02 :-

जैसे ही सर्च करेंगे तो आपके सामने कुछ इस प्रकार इंटरफ़ेस दिखाई देगा जिसमें सबसे ऊपर cg labour लिखा हुआ दिखाई दे रहा है जिसमें क्लिक कर दीजिए 

स्टेप 03 :-

जैसे ही cg labour में क्लिक करेंगे तो आपके सामने छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग का मुख्य पृष्ठ Home page जाएगा जो कुछ इस प्रकार दिखाई देगा नीचे चित्र में क्लिक करके देख सकते हैं अब यहां आपको मेनू ऑप्शन में सबसे पहले श्रमायुक्त सेवाए लिखा हुआ आइकन मिलेगा उसमें क्लिक कर देना है नीचे चित्र में दिखाया गया है ठीक इसी प्रकार से क्लिक कर दीजिए।

 

स्टेप 04 :-

अब जैसे ही उसमें क्लिक करेंगे तो आपके सामने फिर से एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें

  • श्रमायुक्त सेवाए
  • स्थापनाओ के पंजीयन/अनुज्ञप्ति
  • स्थापनाओ के पंजीयन/अनुज्ञप्ति
  • अन्य जानकारी

यह सभी लाल कलर में लिखा हुआ ऑप्शन मिलेगा जिसमें अलगअलग भागों में रिपोर्ट देखा जा सकता है। क्योंकि हमें परिवर्तनशील महंगाई दर जानकारी निकालना है इसलिए अन्य जानकारी वाले ऑप्शन के सबसे नीचे न्यूनतम वेतन एवं परिवर्तनशील महंगाई भत्ता की दरें(01/04/2021 से प्रभावशील ) लिखा हुआ ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा जिसमें क्लिक कर देना है। इससे पहले जितने भी परिवर्तनशील महंगाई दर है वह इस ऑप्शन की जस्ट ऊपर आपको मिल जाएगा जो कि 1/10/2015 से लागू है

स्टेप 05 :-

अब जैसे ही न्यूनतम वेतन एवं परिवर्तनशील महंगाई भत्ता की दरें(01/04/2021 से प्रभावशील ) में क्लिक करेंगे तो पूरे परिवर्तन से महंगाई दर सहित अन्य जानकारी pdf फाइल में डाउनलोड हो जाएगी।

स्टेप 06 :-

अब इस pdf फाइल में आपको पेज नंबर 10 और 11 में कर्मचारी के कार्य करने के अनुसार श्रेणी विभाजित किया गया है। तथा पेज नंबर 12 में जोन का विवरण दिया गया है जिसके हिसाब से वेतन भुगतान किया जाता है।

स्टेप 07 :-

पेज नंबर 13 में प्रति दिवस के हिसाब से 30 दिन का वेतन दर सभी श्रेणी के अकुशल,अर्द्धकुशल,कुशल उच्च कुशल में आने वाले कर्मचारी का वेतन देख सकते हैं।नीचे चित्र में दिखाया गया है चित्र को क्लिक करके आसानी से समझ सकते हैं। उक्त सभी श्रेणियों के जोन का नाम के अलगअलग परिवर्तनशील महंगाई दर निर्धारित किया गया है।

 Chhattisgarh Minimum Wage Rate kaise dekhe

तो दोस्तों इस तरह से आप हर 6  माह में परिवर्तनशील महंगाई दर की जानकारी निकाल सकते हैं और आप इस पेज का आप प्रिंट आउट निकाल कर अपने अधिकारी को दे सकते हैं और इसके हिसाब से आप अपना नवीन परिवर्तनशील महंगाई दर से वेतन बनवा सकते हैं।

न्यूनतम वेतन न दे तो कहाँ शिकायत करें? 

अगर आपको वेतन इस दर ने नहीं मिल रहा तो आप अपने एरिया के लेबर कमिश्नर ऑफिस में लिखित शिकायत कर सकते हैं.ध्यान रहे आप अपना वेतन भुगतान की कॉपी अपने आपने आवेदन में भी संलग्न कर दें जिससे आपका शिकायत पूर्ण रूप से ठोस रहे।

आपको न्यूनतम वेतन से जितना कम वेतन का भुगतान किया जा रहा है उन सभी वेतन राशि की मांग कर सकते है। निश्चित तौर पर आपको पूरा वेतन भुगतान किया जावेगा। चुंकि ये शासन के द्वारा निर्धारित किया गया न्यूनतम वेतन दर है।

इसे भी पढ़ें:-

किसान पंजीयन संबंधी जानकारी कैसे देखें 2022-23

ई-श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं सी एस सी से? ई-श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

मोबाइल नंबर से कोविड-19 टीकाकरण सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें

छ.ग.सभी जिलों की सरकारी नौकरी लाइव

cg b1 kaise nikal 2022-23 । छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग

राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना 2023 Form Kaise bhare 

 छ.ग. LPG गैस एजेंसी की सूची कैसे निकालें

छ.ग.राशन कार्ड का मिनी स्टेटमेंट कैसे निकालें

छ.ग.राशनकार्ड में आधार एण्ट्री कैसे करें

पेंशन की नयी सूची कैसे

ई-श्रम कार्ड ऑनलाईन कैसे करें | e-shram card kaise banaye 2023

दोस्तों अगर ये जानकारी आपको पसंद आया हो तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन की सुविधा उपलब्ध है। ऐसे ही उपयोगी जानकारी इस साइट पर पोस्ट किया जाता है। अगर ये साइट आपको पसंद आये तो गूगल पर onlinehelpcg.com सर्च करके भी आप यहाँ आ सकते है। 

Thank You !

6 thoughts on “दैवेभो कर्मचारी न्यूनतम वेतन दर कैसे निकालें। Chhattisgarh Minimum Wage Rate kaise dekhe”

  1. Howdy! Someone in my Facebook group shared this site with us so I came to take a look. I’m definitely loving the information. I’m book-marking and will be tweeting this to my followers! Great blog and amazing design and style.

  2. Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?

Comments are closed.