दोस्तों आज इस पोस्ट के माध्यम से आप सीखेंगे Driving Lisence Detail Kaise Check Kare किसी भी गाड़ी नंबर से उसका पूरा डिटेल ऑनलाइन कैसे निकालेंगे कि वह गाड़ी किसके नाम पर है और उसका मालिक कौन है जी हां दोस्तों इस पोस्ट में इसको निकालने की पूरी विधि हम स्टेप बाय स्टेप बताएंगे तो इस पोस्ट को ध्यान से पढियेगा तभी आपके समझ में आएगा और आप आसानी से किसी भी गाड़ी नंबर से उस गाड़ी का पूरा जानकारी निकाल पाएंगे।
विषय सूची
- 1 इसे जानना जरूरी क्यों है?
- 2 चोरी की गाड़ी खरीदने से छुटकारा :-
- 3 ट्रैफिक पुलिस से बचाव:-
- 4 तो दोस्तों हम स्टेप बाय स्टेप आपको बताते हैं कि Driving Lisence Detail Kaise Check Kare आप RC book और Driving Lisense की जानकारी ऑनलाइन कैसे निकालेंगे।
- 5 स्टेप 01:-
- 6 स्टेप 02:-
- 7 स्टेप 03:-
- 8 स्टेप 04:-
- 9 स्टेप 05:-
- 10 स्टेप 06:-
- 11 स्टेप 07:-
- 12 इसे भी पढ़ें:-
इसे जानना जरूरी क्यों है?
दोस्तों आज की दुनिया में सभी लोग रोड में गाड़ी में सफर करते हैं और बिना सफर कि हमारा जिंदगी अधूरा है क्योंकि हमें अपने निजी जीवन में विभिन्न कारणों के कारण आवागमन करना आवश्यक है और हम रोड पर अपनी गाड़ी से या बस से जिसे भी मन करें आना-जाना करते हैं ईश्वर ना करें कभी किसी की दुर्घटना हो जाए और गाड़ी वहां पर आपको दिखे तो उस नंबर से आप तुरंत अपने मोबाइल से सर्च कर देख सकते हैं कि यह गाड़ी किसके नाम पर है।
चोरी की गाड़ी खरीदने से छुटकारा :-
इसके अलावा अगर कोई गाड़ी आपके पास बेचने के लिए कोई व्यक्ति लाता है तो उस गाड़ी नंबर से आप चेक कर सकते हैं कि किस का गाड़ी नंबर है और कब से चालू है इस प्रकार आप चोरी आदि की परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं।
ट्रैफिक पुलिस से बचाव:-
दोस्तों हम सभी जानते हैं कि आज पुलिस विभाग द्वारा हर रोड में हर चौक चौराहों पर आरसी बुक की चेकिंग होती है साथ ही लाइसेंस दोनों की चेक किया जाता है तो इस प्रकार अगर हम कहीं घर में भूल गए और सफर करने निकल गए और कहीं हमें पुलिस रोड में रोक लिए और चेक करने लगे तो उस दौरान हमारे पास दिखाने के लिए कुछ तो नहीं है इस वक्त हम अपने घर में फोन कर ले और लाइसेंस नंबर पुछकर ऑनलाइन जानकारी निकाल कर दिखा सकते हैं जिससे हो सके तो आपको पुलिस वाले छोड़ देंगे।
इस प्रकार और बहुत से आप अपनी जरूरत के हिसाब से ऑनलाइन इसकी जानकारी निकाल सकते हैं दोस्तों आप अपना गाड़ी नंबर अपने मोबाइल में कांटेक्ट में सेव करके रख सकते हैं और कहीं भी जरूरत पड़ने पर ऑनलाइन उस नंबर से निकाल सकते हैं और अपना काम कर सकते हैं।
तो दोस्तों हम स्टेप बाय स्टेप आपको बताते हैं कि Driving Lisence Detail Kaise Check Kare आप RC book और Driving Lisense की जानकारी ऑनलाइन कैसे निकालेंगे।
स्टेप 01:-
सबसे पहले आप आपको Google open कर लीजिए अब यहाँ cg transport लिखकर सर्च कर दीजिए जैसे ही सर्च करेंगे तो आपके सामने कुछ इस प्रकार से पेज दिखाई देगा नीचे चित्र में दिखाया गया है चित्र को क्लिक करके देख सकते हैं इसमें Government of Chhattisgarh,India में क्लिक कर दीजिए।
स्टेप 02:-
अब जैसे इसमें क्लिक करेंगे तो आपके सामने ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट का होम पेज आ जाएगा जो देखते में कुछ इस प्रकार दिखाई देगा नीचे चित्र में दिखाया गया है चित्र में क्लिक करके देख सकते हैं। यहां पर नीचे आपको Information Corner के नीचे कुछ ऑप्शन दिखाई दे रहे हैं जिसमें अलग-अलग रिपोर्ट देखा जाता है अब यही है हम अपने आरसी बुक की डिटेल और ड्राइविंग लाइसेंस का डिटेल निकालेंगे।
यहां पर आपको नीचे दो ऑप्शन दिखाई दे रहे हैं। जिसमे
स्टेप 03:-
ड्राइविंग लाइसेंस निकालने के लिए पहले Check DL Details में क्लीक कर दीजिये।
स्टेप 04:-
जैसे क्लिक करेंगे तो आपके सामने कुछ options ओपन हो जाएगा जिसमें अपना लाइसेंस नंबर ,जन्म तिथि और साथ में जो कैप्चा कोड दिखाई दे रहा होगा उसको भरना है उसके बाद नीचे चेक स्टेटस में क्लिक कर देंगे नीचे चित्र में दिखाया गया है चित्र में क्लिक करके स्पष्ट रूप से देख सकते हैं।
स्टेप 05:-
जैसे ही Check status मैं क्लिक करेंगे तो आपके सामने आपके ड्राइविंग लाइसेंस का डिटेल आ जाएगा। नीचे चित्र में दिखाया गया है चित्र में क्लिक करके स्पष्ट रूप से देख सकता है। जिसमें ये सभी विवरण लाइसेंस का देखे सकते हैं
- Current Status:
- Holder’s Name:
- Date Of Issue:
- Last Transaction At:
- Old / New DL No.:
- Non-Transport From:
- Transport From:
- Hazardous Valid Till:
तो इस प्रकार से आप ड्राइविंग लाइसेंस नंबर से लाइसेंस की पूरी जानकारी निकाल सकते हैं।
स्टेप 06:-
ठीक इसी प्रकार से अब हम गाड़ी नंबर से उसका आर सी डिटेल निकालेंगे तो Check Vehicle Details. लिखा हुआ दिखाई दे रहा होगा उसमें क्लिक कर देंगे जैसे ही क्लिक करेंगे तो आपके सामने कुछ इस प्रकार से आप सन फील करने के लिए आ जाएगा तो इसे पूरा भर दीजिए इसमें रजिस्ट्रेशन नंबर में गाड़ी का नंबर डाल देंगे मान लो गाड़ी नंबर CG10NC3339 गई जिसमें पहले डिब्बे में CG10NC और दूसरे डिब्बे में 3339 भरेंगे फिर जो कैप्चा कोड दिखाया जा रहा है उसे भर देंगे और Check Statusमें क्लीक कर देंगे।
स्टेप 07:-
जैसे ही Check Status में क्लीक करेंगे तो आपके सामने आपकी गाड़ी का पूरा विवरण सामने आ जाएगा जिसे आरसी बुक कहा जाता है जिसमें यह सभी जानकारियां आप देख सकते हैं
- Registration No: Registration Date:
- Chassis No:
- Engine No:
- Owner Name:
- Vehicle Class:
- (2WN) Fuel Type:
- Maker / Model:
- Fitness Upto: Upto:
- Fuel Norms:
तो दोस्तों इस तरह से आप किसी भी गाड़ी के नंबर से उसका पूरा डिटेल निकाल सकते हैं कि वह किसके नाम पर है क्या गाड़ी है मॉडल क्या है और कब से उसके नाम से चल रहा है।
इसे भी पढ़ें:-
किसान पंजीयन संबंधी जानकारी कैसे देखें 2022-23
ई-श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं सी एस सी से? ई-श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
मोबाइल नंबर से कोविड-19 टीकाकरण सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें
छ.ग.सभी जिलों की सरकारी नौकरी लाइव
cg b1 kaise nikal 2022-23 । छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग
राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना 2023 Form Kaise bhare
छ.ग. LPG गैस एजेंसी की सूची कैसे निकालें
छ.ग.राशन कार्ड का मिनी स्टेटमेंट कैसे निकालें
छ.ग.राशनकार्ड में आधार एण्ट्री कैसे करें
ई-श्रम कार्ड ऑनलाईन कैसे करें | e-shram card kaise banaye 2023
राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना आवेदन कैसे करें।
शौचालय के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें 2022-23
SBM शौचालय लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें?
CG Khadya विभाग में अपना मो. नंबर रजिस्टर्ड कैसे करें।
अपने नाम से राशनकार्ड कैसे निकालें 2022-23 |
CG राशनकार्ड की विस्तृत जानकारी |
राजीव गांधी किसान न्याय योजना अपडेट |
भगिनी प्रसूति ऑनलाइन आवेदन कैसे करें |
ग्राम पंचायत की खर्च राशि कैसे देखें |
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पंजीयन कैसे |
ग्राम पंचायत वेंडर की जानकारी कैसे देखे |
ई ग्राम स्वराज पोर्टल से जानकारी कैसे प्राप्त करे
ग्राम पंचायत में हुए कार्यों की जानकारी कैसे देखे |
राजीव गांधी किसान न्याय योजना पंजीयन 2022-23 |
cg साहूकारी लाइसेंस कैसे बनवायें।
दैवेभो कर्मचारी न्यूनतम वेतन दर कैसे निकालें।
दोस्तों अगर ये जानकारी आपको पसंद आया हो तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन की सुविधा उपलब्ध है। ऐसे ही उपयोगी जानकारी इस साइट पर पोस्ट किया जाता है। अगर ये साइट आपको पसंद आये तो गूगल पर onlinehelpcg.com सर्च करके भी आप यहाँ आ सकते है।
Thank You !
Does your website have a contact page? I’m having trouble locating it but, I’d like to send you an email. I’ve got some creative ideas for your blog you might be interested in hearing. Either way, great website and I look forward to seeing it improve over time.
Sharing is caring the say, and you’ve done a fantastic job in sharing your knowledge on your blog. It would be great if you check out my page, too, at YK3 about Thai-Massage.