दोस्तों आज इस पोस्ट के माध्यम से आप जानेंगे इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन कैसे बनवायेंगे। Indira Gandhi Rashtriya Vidhva Pention 2023-24 में छत्तीसगढ़ में पेंशन पेंशन कैसे बनेगा इस योजना की पूरी जानकारी। विधवा पेंशन योजना क्या है, इसका लाभ किन किन हितग्राही को मिलेगा, कितनी राशि प्राप्त होती है तथा इस योजना का लाभ लेने के लिए क्या-क्या करना पड़ेगा, आवेदन कहां जमा कर रहा होगा और आवेदन फार्म कहां मिलेगा।
इस तरह से विधवा पेंशन योजना की संपूर्ण जानकारी इस पोस्ट में आपको देखने को मिलेगा। तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़िए ताकि इस योजना का लाभ आप आसानी से ले पाए। और अपने आसपास के लोगो को भी इसका लाभ दिला सके।
विषय सूची
- 1 विधवा पेंशन योजना क्या है?
- 2 विधवा पेंशन योजना का उद्देश्य
- 3 विधवा पेंशन योजना की पात्रता
- 4 विधवा पेंशन योजना से मिलने वाले लाभ
- 5 आवेदन की प्रक्रिया
- 6 विधवा पेंशन योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
- 7 आवेदन फार्म डाउनलोड की प्रक्रिया
- 8 विधवा पेंशन ऑनलाइन करने हेतु Quick Process.
- 9 अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)
- 10 विधवा पेंशन योजना योजना की सामान्य जानकारी
- 11 आपको इसे भी पढ़ना चाहिए:-
- 12 आपके लिए सुझाव
विधवा पेंशन योजना क्या है?
विधवा पेंशन योजना केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजना है, इसे इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन के नाम से जाना जाता है। इसके अंतर्गत छत्तीसगढ़ के विधवा महिलाओ को पेंशन दिया जाता है ताकि इस तरह के लोगो को आर्थिक सहायता प्राप्त हो सके और एक सम्मानपूर्वक जीवन यापन करने में मदद मिल सके। यह योजना छत्तीसगढ़ में विधवा के लिए वरदान साबित हुआ है। लगभग सभी विधवा जो इस पेंशन योजना के लिए पात्र हैं, उन सभी को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है। इसके अलावा अगर आपके घर में या आपके पहचान में कही भी इस तरह की महिला जिनको अभी तक इस पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा है उनके लिए यह आर्टिकल बनाया गया है। आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
विधवा पेंशन योजना का उद्देश्य
विधवा पेंशन योजना का उद्देश्य है गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने विधवा महिलाओं को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान कर सम्मान पूर्वक जीवन यापन करने हेतु सहयोग देना है। ताकि अपनी दैनिक दिनचर्या में अपने भरण-पोषण का ख्याल रख सके और उनके जीवन में सुधार हो सके।
विधवा पेंशन योजना की पात्रता
40 वर्ष से 79 वर्ष के आयु वर्ग के विधवा महिलाएं इस योजना के लिए पात्र है।
विधवा पेंशन योजना से मिलने वाले लाभ
विधवा पेंशन योजना अंतर्गत पात्र विधवा महिला को ₹350 प्रति माह की दर से दिया जाता है जो कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार इसका के द्वारा इस राशि का भुगतान किया जाता है।इसमें केंद्र के द्वारा ₹300 तथा राज्य के द्वारा ₹50 दिया जाता है।
40 वर्ष से 79 वर्ष के विधवा महिला को प्रति माह ₹350 की दर से दिया जाता है।
आवेदन की प्रक्रिया
विधवा पेंशन योजना अंतर्गत इसका लाभ लेने के लिए हितग्राही को निर्धारित प्रारूप के आवेदन पत्र में अपनी जानकारी भरकर उसके साथ आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर अपने ग्राम पंचायत में सरपंच सचिव के पास जमा करना है। अगर आप शहरी क्षेत्र से हैं तो अपने संबंधित नगर पंचायत, नगर पालिका निगम कार्यालय में जमा करेंगे और अपने आवेदन का पावती जरूर रखे ।
विधवा पेंशन योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
विधवा पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए आप निर्धारित प्रपत्र में फार्म के साथ में निम्न दस्तावेज संलग्न करना अनिवार्य है
- 1. आधार कार्ड
- 2. बैंक पासबुक
- 3. गरीबी रेखा बीपीएल 2002 की सूची
- 4. निर्धारित प्रपत्र में पूरा भरा हुआ आवेदन पत्र
- 5. पासपोर्ट साइज फोटो तथा संबंधित कार्यालय द्वारा मांगे जाने वाले अनिवार्य दस्तावेज।
संलग्न प्रमाण पत्रों हेतु दिशा निर्देश
1. आयु प्रमाण पत्र (सरपंच अथवा शहरी क्षेत्र की दशा में महापौर/ प्रशासक/ अध्यक्ष द्वारा प्राधिकृत अधिकारी/ जन्म पंजी/ चिकित्सा प्रमाण पत्र/ स्कूल प्रमाण पत्र सभी पेंशन योजनाओं हेतु अनिवार्य )
2. निवास प्रमाण पत्र(राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी अथवा सरपंच /पार्षद द्वारा जारी ) सभी पेंशन योजनाओं हेतु अनिवार्य
आवेदन फार्म डाउनलोड की प्रक्रिया
1. सबसे पहले अपने मोबाइल में या कंप्यूटर में कोई भी ब्राउज़र की सहायता से गूगल ओपन कर लीजिए अब यहां samaj kalyan chhattisgarh लिखकर सर्च करके चाहिए जैसे ही सर्च करेंगे आपके सामने समाज कल्याण विभाग के अधिकारी की वेबसाइट छत्तीसगढ़ प्रशासन लिखा हुआ पहले नंबर पर दिखाई देगा उसमें क्लिक कर दीजिए नीचे चित्र में दिखाया गया है चित्र में देख सकते हैं।
2. अब जैसे इस पर क्लिक करेंगे आपके सामने छत्तीसगढ़ शासन समाज कल्याण विभाग का होमपेज खुलकर सामने आ जाएगा इसमें सेवाएं ऑप्शन मैं क्लिक कीजिए तत्पश्चात कार्यक्रम और सेवाएं ऑप्शन में क्लिक कीजिए उसके बाद सामाजिक सहायता कार्यक्रम में क्लिक कर दीजिए फिर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना लिखा हुआ option दिखाई दे रहा है उसमें क्लिक कर दीजिए। नीचे चित्र में दिखाया गया है चित्र में क्लिक करके देख सकते हैं।
3. आप जैसे ही इसमें क्लिक करेंगे आपके सामने ही इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना से संबंधित कुछ जानकारियां देखने को मिलेगी उसे आप पढ़ सकते हैं। हमें आवेदन फार्म डाउनलोड करना है इसके लिए नीचे मैं अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें लिखा हुआ ऑप्शन दिखाई दे रहा है उसमें क्लिक कर दीजिए नीचे चित्र में दिखाया गया है चित्र मैं देख सकते हैं।
4. आप जैसे इसमें क्लिक करेंगे तो इससे संबंधित अन्य योजनाओं के साथ-साथ इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना की जानकारी भी आपको पीडीएफ में देखने को मिल जाएगी जिसे आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं।
अब आप आवेदन फार्म डाउनलोड करने के लिए पेज नंबर 10 में आ जाइए, पेज नंबर 10 से पेज नंबर 13 तक आवेदन फार्म है। आप इसका प्रिंट आउट निकालकर इसका उपयोग कर सकते हैं।
तो दोस्तों उम्मीद है इस तरह से आप इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना से संबंधित सभी जानकारियां समझ गए होंगे और आवेदन फार्म डाउनलोड करने की प्रक्रिया भी आपको समझ में आ गया होगा।
आवेदन फार्म डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करेंआवेदन फार्म
विधवा पेंशन ऑनलाइन करने हेतु Quick Process.
रजिस्ट्रेशन करने के लिए यहाँ क्लिक करें
- 1. सभी आवश्यक दस्तावेजों को gpg/png/pdf फाइल में 256 KB के अंदर साइज में बना कर रख लीजिए।
- 2. अब गूगल में e district cg लिखकर सर्च कीजिए।
- 3. सबसे पहले ई डिस्ट्रिक्ट का होम पेज आएगा उसमें क्लिक कीजिए।
- 4. Login सेक्शन में तीसरे नंबर पर नागरिक ऑप्शन को सिलेक्ट कीजिए।
- 5. पहले से ही आपके पास आईडी पासवर्ड है तो आईडी पासवर्ड डालकर लॉगइन कर लीजिए।अगर नए है तो click here for New Registion में क्लिक कीजिए।
- 6. लॉग इन करने के पश्चात सभी सेवाएं में क्लिक कीजिए।
- 7. अब हितग्राही का नाम पता जिला जनपद ग्राम वार्ड सभी जानकारी भरकर नीचे सुरक्षित कीजिए।
- 8. अब दूसरा फार्म खुलेगा इसमें सभी जानकारी भरकर नीचे सहेजें और पूर्वालोकन में क्लिक कीजिए।
- 9. अपना तीसरा भाग खुल जाएगा जिसमें सभी अनुलग्नक देखें में क्लिक कीजिए और सभी दस्तावेजों को बारी-बारी अपलोड कर लीजिए। अब सभी अनुलग्नक रहे जीएम अपूर्व लोकन में क्लिक कीजिए और अंत में जमा करें को क्लिक कीजिए।
- 10. आपका आवेदन सफलतापूर्वक रजिस्टर हो गया है और आपको आवेदन क्रमांक प्राप्त हो गया है उसे अपने पास सुरक्षित रख लीजिए।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)
- 1. विधवा पेंशन योजना क्या है?
विधवा पेंशन योजना छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजना है । - 2. विधवा पेंशन योजना के उद्देश्य क्या है?
इस योजना का उद्देश्य राज्य के वृद्धजन महिला /पुरुष को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान कर सम्मान पूर्वक जीवन जीने के लिए सहयोग करना है। - 3. विधवा पेंशन योजना हेतु पात्रता क्या है?
इस योजना के लिए 18 से 39 वर्ष की विधवा महिला तथा 18 वर्ष या उससे अधिक आयु की परित्यक्ता महिला इसके लिए पात्र होते हैं। - 4. विधवा पेंशन योजना में कितनी राशि मिलती है?
विधवा पेंशन योजना में ₹350 प्रतिमाह दिया जाता है। - 5. विधवा पेंशन योजना के लिए आवेदन जमा कहां करें?
इसके लिए ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत या जनपद पंचायत में फार्म जमा करेंगे तथा शहरी क्षेत्र में नगर पंचायत नगर पालिका निगम जमा कर सकते - 6. विधवा पेंशन योजना फॉर्म डाउनलोड कैसे करें?
फार्म डाउनलोड करने के लिए आप हमारे आर्टिकल में दिए गए लिंक पर क्लिक करके कैसे डाउनलोड कर सकते हैं आप इसके ऑफिशल वेबसाइट में जाकर फार्म डाउनलोड कर सकते हैं।
विधवा पेंशन योजना योजना की सामान्य जानकारी
आर्टिकल नाम |
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन कैसे बनवायें।Indira Gandhi Rashtriya Vidhva Pention |
उदेश्य |
40 वर्ष से 79 वर्ष के आयु वर्ग के विधवा महिला को सहयोग करना |
लाभार्थी |
40 वर्ष से 79 वर्ष के आयु वर्ग के विधवा महिला |
साल |
2023 |
हेल्पलाइन नंबर संपर्क |
फ़ोन न. – 0771-2277901 हेल्पलाइन न. – 155-326 टोल फ्री न. – 1800-233-8989 |
ऑफिसियल वेबसाइट | |
योजना |
छत्तीसगढ़ राज्य |
Google में कैसे खोजें Indira Gandhi Rashtriya Vidhva Pentionनिम्न तरीके से TagLine गूगल पर सर्च करके आप हमारे पोस्ट पर आ सकते हैं
तो दोस्तों उम्मीद है इस तरह से आप इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना से संबंधित सभी जानकारियां समझ गए होंगे और आवेदन फार्म डाउनलोड करने की प्रक्रिया भी आपको समझ में आ गया होगा। आपको इसे भी पढ़ना चाहिए:-
आपके लिए सुझावहम आशा करते हैं कि यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आया होगा और कुछ नई जानकारी सीखने को मिली होगी। इस पोस्ट से संबंधित आपके मन में कोई भी सवाल होगा तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कीजिए। यह कमेंट बॉक्स सिर्फ आपके लिए है, हम आपके सवाल का जवाब जरूर देंगे। हम आपके लिए इसी तरह नयी-नयी जानकारी के साथ पोस्ट लिखते है ताकि आप सभी को सही जानकारी समय पर मिल सके| तो आप किसी जरूरतमंद की सहायता के लिए इस पोस्ट को अपने Whatsaap Group, Teligram,Fecebook आदि Social Media में शेयर जरूर कर दीजिए । शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन की सुविधा उपलब्ध है। अगर ये साइट आपको पसंद आये तो गूगल पर onlinehelpcg.com सर्च करके भी आप यहाँ आ सकते है। Thank You ! |
3. आप जैसे ही इसमें क्लिक करेंगे आपके सामने ही इंदिरा गांधी राष%8
What’s up, yeah this article is actually fastidious and I have learned
lot of things from it regarding blogging. thanks.
Do you mind if I quote a couple of your posts as long as I provide credit and sources back
to your site? My website is in the very same area of interest as yours and my visitors would truly benefit from a lot of
the information you provide here. Please let me know if this alright with
you. Many thanks!
Hello, i think that i saw you visited my weblog so
i came to “return the favor”.I am trying to find things to enhance
my website!I suppose its ok to use some of your ideas!!
Hi there colleagues, nice article and good arguments
commented at this place, I am actually enjoying by these.
I think what you said made a lot of sense. But, think
on this, suppose you typed a catchier post title? I ain’t saying your content is not solid,
but what if you added something to possibly grab people’s attention? I mean इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन कैसे
बनवायें।Indira Gandhi Rashtriya Vidhva Pention » Online Help CG is kinda plain.
You might peek at Yahoo’s home page and note how they create post headlines to grab viewers to open the links.
You might try adding a video or a picture or two to grab readers interested about what you’ve got to say.
In my opinion, it might make your blog a little
bit more interesting.
I am really pleased to glance at this web site posts which includes tons of useful data, thanks for providing
these kinds of statistics.
Yes! Finally something about website.
Hey I am so thrilled I found your blog page, I really found you by mistake, while I was looking on Askjeeve for something else, Nonetheless I am here now and would
just like to say cheers for a remarkable post and a all round exciting blog (I also love the
theme/design), I don’t have time to look over it all at the moment but I have bookmarked it
and also added your RSS feeds, so when I have time I will be back
to read a great deal more, Please do keep up the excellent job.
Thanks in support of sharing such a pleasant
thought, paragraph is good, thats why i have read it entirely
Sweet blog! I found it while searching on Yahoo News. Do you have any suggestions
on how to get listed in Yahoo News? I’ve been trying for a while but
I never seem to get there! Appreciate it