इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन कैसे बनवायें।Indira Gandhi Rashtriya Vidhva Pention

1/5 - (1 vote)

दोस्तों आज इस पोस्ट के माध्यम से आप जानेंगे इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन कैसे बनवायेंगे। Indira Gandhi Rashtriya Vidhva Pention 2023-24 में छत्तीसगढ़ में पेंशन पेंशन कैसे बनेगा इस योजना की पूरी जानकारी। विधवा पेंशन योजना क्या है, इसका लाभ किन किन हितग्राही को मिलेगा, कितनी राशि प्राप्त होती है तथा इस योजना का लाभ लेने के लिए क्या-क्या करना पड़ेगा, आवेदन कहां जमा कर रहा होगा और आवेदन फार्म कहां मिलेगा।

इस तरह से विधवा पेंशन योजना की संपूर्ण जानकारी इस पोस्ट में आपको देखने को मिलेगा। तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़िए ताकि इस योजना का लाभ आप आसानी से ले पाए। और अपने आसपास के लोगो को भी इसका लाभ दिला सके।

विधवा पेंशन योजना क्या है?

विधवा पेंशन योजना केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजना है, इसे इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन के नाम से जाना जाता है। इसके अंतर्गत छत्तीसगढ़ के विधवा महिलाओ को पेंशन दिया जाता है ताकि इस तरह के लोगो को आर्थिक सहायता प्राप्त हो सके और एक सम्मानपूर्वक जीवन यापन करने में मदद मिल सके। यह योजना छत्तीसगढ़ में विधवा के लिए वरदान साबित हुआ है। लगभग सभी विधवा जो इस पेंशन योजना के लिए पात्र हैं, उन सभी को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है। इसके अलावा अगर आपके घर में या आपके पहचान में कही भी इस तरह की महिला जिनको अभी तक इस पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा है उनके लिए यह आर्टिकल बनाया गया है। आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

विधवा पेंशन योजना का उद्देश्य

विधवा पेंशन योजना का उद्देश्य है गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने विधवा महिलाओं को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान कर सम्मान पूर्वक जीवन यापन करने हेतु सहयोग देना है। ताकि अपनी दैनिक दिनचर्या में अपने भरण-पोषण का ख्याल रख सके और उनके जीवन में सुधार हो सके।

विधवा पेंशन योजना की पात्रता

40 वर्ष से 79 वर्ष के आयु वर्ग के विधवा महिलाएं इस योजना के लिए पात्र है।

विधवा पेंशन योजना से मिलने वाले लाभ

विधवा पेंशन योजना अंतर्गत पात्र विधवा महिला को ₹350 प्रति माह की दर से दिया जाता है जो कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार इसका के द्वारा इस राशि का भुगतान किया जाता है।इसमें केंद्र के द्वारा ₹300 तथा राज्य के द्वारा ₹50 दिया जाता है।

40 वर्ष से 79 वर्ष के विधवा महिला को प्रति माह ₹350 की दर से दिया जाता है।

आवेदन की प्रक्रिया

विधवा पेंशन योजना अंतर्गत इसका लाभ लेने के लिए हितग्राही को निर्धारित प्रारूप के आवेदन पत्र में अपनी जानकारी भरकर उसके साथ आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर अपने ग्राम पंचायत में सरपंच सचिव के पास जमा करना है। अगर आप शहरी क्षेत्र से हैं तो अपने संबंधित नगर पंचायत, नगर पालिका निगम कार्यालय में जमा करेंगे और अपने आवेदन का पावती जरूर रखे ।

विधवा पेंशन योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज

विधवा पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए आप निर्धारित प्रपत्र में फार्म के साथ में निम्न दस्तावेज संलग्न करना अनिवार्य है

  • 1. आधार कार्ड
  • 2. बैंक पासबुक
  • 3. गरीबी रेखा बीपीएल 2002 की सूची
  • 4. निर्धारित प्रपत्र में पूरा भरा हुआ आवेदन पत्र
  • 5. पासपोर्ट साइज फोटो तथा संबंधित कार्यालय द्वारा मांगे जाने वाले अनिवार्य दस्तावेज।

संलग्न प्रमाण पत्रों हेतु दिशा निर्देश

1. आयु प्रमाण पत्र (सरपंच अथवा शहरी क्षेत्र की दशा में महापौर/ प्रशासक/ अध्यक्ष द्वारा प्राधिकृत अधिकारी/ जन्म पंजी/ चिकित्सा प्रमाण पत्र/ स्कूल प्रमाण पत्र सभी पेंशन योजनाओं हेतु अनिवार्य )
2. निवास प्रमाण पत्र(राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी अथवा सरपंच /पार्षद द्वारा जारी ) सभी पेंशन योजनाओं हेतु अनिवार्य

आवेदन फार्म डाउनलोड की प्रक्रिया

1. सबसे पहले अपने मोबाइल में या कंप्यूटर में कोई भी ब्राउज़र की सहायता से गूगल ओपन कर लीजिए अब यहां samaj kalyan chhattisgarh लिखकर सर्च करके चाहिए जैसे ही सर्च करेंगे आपके सामने समाज कल्याण विभाग के अधिकारी की वेबसाइट छत्तीसगढ़ प्रशासन लिखा हुआ पहले नंबर पर दिखाई देगा उसमें क्लिक कर दीजिए नीचे चित्र में दिखाया गया है चित्र में देख सकते हैं।

Indira Gandhi Rashtriya Vidhva Pention

2. अब जैसे इस पर क्लिक करेंगे आपके सामने छत्तीसगढ़ शासन समाज कल्याण विभाग का होमपेज खुलकर सामने आ जाएगा इसमें सेवाएं ऑप्शन मैं क्लिक कीजिए तत्पश्चात कार्यक्रम और सेवाएं ऑप्शन में क्लिक कीजिए उसके बाद सामाजिक सहायता कार्यक्रम में क्लिक कर दीजिए फिर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना लिखा हुआ option दिखाई दे रहा है उसमें क्लिक कर दीजिए। नीचे चित्र में दिखाया गया है चित्र में क्लिक करके देख सकते हैं।

3. आप जैसे ही इसमें क्लिक करेंगे आपके सामने ही इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना  से संबंधित कुछ जानकारियां देखने को मिलेगी उसे आप पढ़ सकते हैं। हमें आवेदन फार्म डाउनलोड करना है इसके लिए नीचे मैं अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें लिखा हुआ ऑप्शन दिखाई दे रहा है उसमें क्लिक कर दीजिए नीचे चित्र में दिखाया गया है चित्र मैं देख सकते हैं।

Indira Gandhi Rashtriya Vidhva Pention

4. आप जैसे इसमें क्लिक करेंगे तो इससे संबंधित अन्य योजनाओं के साथ-साथ इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना  की जानकारी भी आपको पीडीएफ में देखने को मिल जाएगी जिसे आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं।

अब आप आवेदन फार्म डाउनलोड करने के लिए पेज नंबर 10 में आ जाइए, पेज नंबर 10 से पेज नंबर 13 तक आवेदन फार्म है। आप इसका प्रिंट आउट निकालकर इसका उपयोग कर सकते हैं।

Indira Gandhi Rashtriya Vidhva Pention

तो दोस्तों उम्मीद है इस तरह से आप इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना से संबंधित सभी जानकारियां समझ गए होंगे और आवेदन फार्म डाउनलोड करने की प्रक्रिया भी आपको समझ में आ गया होगा।

आवेदन फार्म डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करेंआवेदन फार्म 

विधवा पेंशन ऑनलाइन करने हेतु Quick Process.

रजिस्ट्रेशन करने के लिए यहाँ क्लिक करें

  • 1. सभी आवश्यक दस्तावेजों को gpg/png/pdf फाइल में 256 KB के अंदर साइज में बना कर रख लीजिए।
  • 2. अब गूगल में e district cg लिखकर सर्च कीजिए।
  • 3. सबसे पहले ई डिस्ट्रिक्ट का होम पेज आएगा उसमें क्लिक कीजिए।
  • 4. Login सेक्शन में तीसरे नंबर पर नागरिक ऑप्शन को सिलेक्ट कीजिए।
  • 5. पहले से ही आपके पास आईडी पासवर्ड है तो आईडी पासवर्ड डालकर लॉगइन कर लीजिए।अगर नए है तो click here for New Registion में क्लिक कीजिए।
  • 6. लॉग इन करने के पश्चात सभी सेवाएं में क्लिक कीजिए।
  • 7. अब हितग्राही का नाम पता जिला जनपद ग्राम वार्ड सभी जानकारी भरकर नीचे सुरक्षित कीजिए।
  • 8. अब दूसरा फार्म खुलेगा इसमें सभी जानकारी भरकर नीचे सहेजें और पूर्वालोकन में क्लिक कीजिए।
  • 9. अपना तीसरा भाग खुल जाएगा जिसमें सभी अनुलग्नक देखें में क्लिक कीजिए और सभी दस्तावेजों को बारी-बारी अपलोड कर लीजिए। अब सभी अनुलग्नक रहे जीएम अपूर्व लोकन में क्लिक कीजिए और अंत में जमा करें को क्लिक कीजिए।
  • 10. आपका आवेदन सफलतापूर्वक रजिस्टर हो गया है और आपको आवेदन क्रमांक प्राप्त हो गया है उसे अपने पास सुरक्षित रख लीजिए।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

  • 1. विधवा पेंशन योजना क्या है?
    विधवा पेंशन योजना छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजना है ।
  • 2. विधवा पेंशन योजना के उद्देश्य क्या है?
    इस योजना का उद्देश्य राज्य के वृद्धजन महिला /पुरुष को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान कर सम्मान पूर्वक जीवन जीने के लिए सहयोग करना है।
  • 3. विधवा पेंशन योजना हेतु पात्रता क्या है?
    इस योजना के लिए 18 से 39 वर्ष की विधवा महिला तथा 18 वर्ष या उससे अधिक आयु की परित्यक्ता महिला इसके लिए पात्र होते हैं।
  • 4. विधवा पेंशन योजना में कितनी राशि मिलती है?
    विधवा पेंशन योजना में ₹350 प्रतिमाह दिया जाता है।
  • 5. विधवा पेंशन योजना के लिए आवेदन जमा कहां करें?
    इसके लिए ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत या जनपद पंचायत में फार्म जमा करेंगे तथा शहरी क्षेत्र में नगर पंचायत नगर पालिका निगम जमा कर सकते
  • 6. विधवा पेंशन योजना फॉर्म डाउनलोड कैसे करें?
    फार्म डाउनलोड करने के लिए आप हमारे आर्टिकल में दिए गए लिंक पर क्लिक करके कैसे डाउनलोड कर सकते हैं आप इसके ऑफिशल वेबसाइट में जाकर फार्म डाउनलोड कर सकते हैं।

विधवा पेंशन योजना योजना की सामान्य जानकारी

आर्टिकल नाम

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन कैसे बनवायें।Indira Gandhi Rashtriya Vidhva Pention
उदेश्य

40 वर्ष से 79 वर्ष के आयु वर्ग के विधवा महिला को सहयोग करना

लाभार्थी

40 वर्ष से 79 वर्ष के आयु वर्ग के विधवा महिला

साल

2023

हेल्पलाइन नंबर संपर्क 

फ़ोन न. – 0771-2277901

हेल्पलाइन न. – 155-326

टोल फ्री न. – 1800-233-8989

ऑफिसियल वेबसाइट

https://sw.cg.gov.in

योजना

छत्तीसगढ़ राज्य

 

Google में कैसे खोजें Indira Gandhi Rashtriya Vidhva Pention

निम्न तरीके से TagLine गूगल पर सर्च करके आप हमारे पोस्ट पर आ सकते हैं

  • विधवा पेंशन छत्तीसगढ़ 2023

  • विधवा पेंशन योजना आवेदन फार्म कहां मिलेगा

  •  छत्तीसगढ़ विधवा पेंशन पेंशन योजना क्या है

  •  छत्तीसगढ़ विधवा पेंशन योजना 2023 की पूरी जानकारी

  • विधवा पेंशन योजना के लिए पंजीकरण फॉर्म

  •  छत्तीसगढ़ विधवा पेंशन योजना 2023

  •  Vriddha Pention Yojna CG 2023

  • विधवा पेंशन योजना आवेदन कैसे करे 2023

  • विधवा पेंशन योजना के लिए आवेदन 2023

तो दोस्तों उम्मीद है इस तरह से आप इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना से संबंधित सभी जानकारियां समझ गए होंगे और आवेदन फार्म डाउनलोड करने की प्रक्रिया भी आपको समझ में आ गया होगा।

आपको इसे भी पढ़ना चाहिए:-

आपके लिए सुझाव

हम आशा करते हैं कि यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आया होगा और कुछ नई जानकारी सीखने को मिली होगी। इस पोस्ट से संबंधित आपके मन में कोई भी सवाल होगा तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कीजिए। यह कमेंट बॉक्स सिर्फ आपके लिए है, हम आपके सवाल का जवाब जरूर देंगे। हम आपके लिए इसी तरह नयी-नयी जानकारी के साथ पोस्ट लिखते है ताकि आप सभी को सही जानकारी समय पर मिल सके|

तो आप किसी जरूरतमंद की सहायता के लिए इस पोस्ट को अपने Whatsaap Group, Teligram,Fecebook आदि Social Media में शेयर जरूर कर दीजिए । शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन की सुविधा उपलब्ध है। अगर ये साइट आपको पसंद आये तो गूगल पर onlinehelpcg.com सर्च करके भी आप यहाँ आ सकते है। 

Thank You !

Indira Gandhi Rashtriya Vidhva Pention

 

3. आप जैसे ही इसमें क्लिक करेंगे आपके सामने ही इंदिरा गांधी राष%8

15 thoughts on “इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन कैसे बनवायें।Indira Gandhi Rashtriya Vidhva Pention”

  1. Hi would you mind stating which blog platform you’re using? I’m planning to start my own blog in the near future but I’m having a tough time deciding between BlogEngine/Wordpress/B2evolution and Drupal. The reason I ask is because your layout seems different then most blogs and I’m looking for something unique. P.S Apologies for being off-topic but I had to ask!

  2. What’s up i am kavin, its my first occasion to commenting anywhere, when i read this paragraph i thought i could also create comment due to this sensible paragraph.

  3. I blog frequently and I really thank you for your content.
    This great article has truly peaked my interest.
    I will take a note of your site and keep checking for new
    information about once per week. I subscribed to your RSS feed too.

  4. This is the right site for anyone who really wants to
    understand this topic. You understand a whole lot its almost hard to argue
    with you (not that I really will need to…HaHa).
    You certainly put a brand new spin on a subject that’s been discussed
    for a long time. Wonderful stuff, just excellent!

Comments are closed.