मोबाइल नंबर से कोविड-19 टीकाकरण सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें | kowid 19 certificate download kaise kare best method

Rate this post

दोस्तों आज इस पोस्ट के माध्यम से आप सीखेंगे पूरे भारत में किसी भी व्यक्ति का ( kowid 19 certificate download kaise kare best method) करेंगे। 

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि पूरे विश्व में कोविड-19 का प्रभाव बढ़ता जा रहा है इसे निजात पाने के लिए पूरे विश्व में कोविड-19 टीकाकरण का अभियान चलाया जा रहे हैं। हमारे भारत देश में यह अभियान बहुत जोर शोर से चल रहा है तथा सभी व्यक्तियों को कोरोनावायरस का टीका प्रथम रोज वह दूसरा डोज समयसमय पर लगाया जा रहा है।

कोविड-19 टीकाकरण सर्टिफिकेट जरूरी क्यों है? (kowid 19 certificate download kaise kare best method)

दोस्तों भारत देश में गरीब वर्ग के लोग अधिक संख्या में है जिनका रोजीरोटी रोज कार्य करने पर ही निर्भर होता है ऐसे व्यक्ति lockdown के दौरान कहीं काम करने जाते है उनको एक स्थान से दूसरे स्थान जाने के लिए कोविड-19 टीकाकरण का सर्टिफिकेट दिखाना अनिवार्य है। अगर उनके पास कोविड-19 का सर्टिफिकेट नहीं है तो उसका फिर से कोरोना जांच किया जाएगा तभी उसे एक स्थान से दूसरे स्थान जाने के लिए अनुमति मिलेगी। इसी तरह किसी भी वर्ग के लोग चाहे वह अमीर हो या गरीब हो सभी लोगों को लॉकडाउन के दौरान एक स्थान से दूसरे स्थान आने जाने के लिए कोविड-19 टीकाकरण का सर्टिफिकेट दिखाना अनिवार्य होगा। अगर आपने अपने निवास स्थान में कोविड-19 का टीकाकरण लगवा लिया है और आपके पास उसका कोई प्रमाण नहीं है तो आप नीचे बताए गए विधि से अपना मोबाइल नंबर से  कोविड-19 टीकाकरण सर्टिफिकेट आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

नीचे स्टेप बाय स्टेप ( kowid 19 certificate download kaise kare best method) पूरी जानकारी बताई जा रही है कृपया ध्यान से देखिए और सभी स्टेप फॉलो करिये

स्टेप 01:-

सबसे पहले आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में गूगल ओपन कर लीजिए यहां cowin लिखकर सर्च कर दीजिए। नीचे चित्र में दिखाया गया है चित्र की सहायता से समझ सकते हैं।

 
kowid 19 certificate download kaise kare best method

स्टेप 02:-

अब जैसे ही cowin में क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया page open हो जाएगा जो देखने में कुछ इस प्रकार दिखाई देगा। इसमें दाहिने साइड Register / Sign In लिखा हुआ दिखाई दे रहा होगा उसमें क्लिक कर दीजिए।नीचे चित्र में दिखाया गया है चित्र को क्लिक करके देख सकते हैं।

स्टेप 03:-

अब जैसे ही Register / Sign In में क्लिक करेंगे तो आपके सामने मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन खुल जाएगा (कोविड-19 टीका लगाते समय आपने जिस मोबाइल नंबर को दिया था) उसमें अपना मोबाइल नंबर डाल दीजिए। और नीचे Get OTP में क्लिक कर दीजिए। नीचे चित्र में दिखाया गए हैं चित्र को क्लिक करके देख सकते हैं।

 kowid 19 certificate download kaise kare best method

स्टेप 04:-

अब जैसे ही Get OTP में क्लिक करेंगे तो आपकी मोबाइल नंबर पर तुरंत 6 डिजिट का एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी नंबर को वहां पर डाल दीजिए और नीचे verify & process में क्लिक कर दीजिए। नीचे चित्र में दिखाया गया है चित्र को क्लिक करके देख सकते हैं

 

kowid 19 certificate download kaise kare best method

स्टेप 05:-

अब जैसे ही verify & process में क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक पेज ओपन हो जाएगा जिसमें इस मोबाइल नंबर से जितने भी लोगों को कोविड-19 का टीका लगा है उन सभी का नाम जाएगा। साथ ही सभी के नाम के साइड मे certificate लिखा हुआ दिखाइए दे रहा होगा उसमें क्लिक कर दीजिए। नीचे चित्र में दिखाया गया है चित्र को क्लिक करके देख सकते हैं।

 kowid 19 certificate download kaise kare best method

स्टेप 06:-

अब जैसे ही certificate में क्लिक करेंगे तो आपका कोविड-19 टीकाकरण का सर्टिफिकेट PDF में डाउनलोड हो जाएगा। नीचे दिखाए गए सभी जानकारियां आपके सर्टिफिकेट में रहेगी।नीचे चित्र में दिखाया गया है चित्र को क्लिक करके देख सकते है।

कोविड-19 टीकाकारण सर्टिफिकेट में निम्न् जानकारी दिखाई देगी
  • Beneficiary Details
  • Vaccination Details
  • Vaccine Name 
  • Vaccinated By 
  • Manufacturer 
  • Vaccine Type 
  • Vaccination At 
  • Date of Dose 
  • Dose Number 
  • Batch Number 
  • Beneficiary Name 
  • Gender 
  • Age 
  • ID Verified 
  • Unique Health ID (UHID)
  • Beneficiary Reference ID
  • Vaccination Status

तो दोस्तों इस प्रकार से आप मोबाइल नंबर से अपना तथा किसी भी व्यक्ति का अपना मोबाइल नंबर से  कोविड-19 टीकाकरण सर्टिफिकेट आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। और आप चाहे तो उसका प्रिंट आउट निकाल कर रख सकते हैं या अपने मोबाइल में ही रख सकते हैं।आपको कहीं भी आनेजाने के समय अगर कोई कोविड-19 टीकाकारण कराने संबंधी जानकारी पूछा जाता है तो आप इसे दिखा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:-

किसान पंजीयन संबंधी जानकारी कैसे देखें 2022-23

ई-श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं सी एस सी से? ई-श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

मोबाइल नंबर से कोविड-19 टीकाकरण सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें

छ.ग.सभी जिलों की सरकारी नौकरी लाइव

cg b1 kaise nikal 2022-23 । छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग

राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना 2023 Form Kaise bhare 

 छ.ग. LPG गैस एजेंसी की सूची कैसे निकालें

छ.ग.राशन कार्ड का मिनी स्टेटमेंट कैसे निकालें

छ.ग.राशनकार्ड में आधार एण्ट्री कैसे करें

पेंशन की नयी सूची कैसे

दोस्तों अगर ये जानकारी आपको पसंद आया हो तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। शेयर करने के लिए निचे शेयर बटन की सुविधा उपलब्ध है। ऐसे ही उपयोगी जानकारी इस साइट पर पोस्ट किया जाता है। अगर ये साइट आपको पसंद आये तो गूगल पर onlinehelpcg.com सर्च करके भी आप यहाँ आ सकते है। 

Thank You !

1 thought on “मोबाइल नंबर से कोविड-19 टीकाकरण सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें | kowid 19 certificate download kaise kare best method”

Comments are closed.