उज्ज्वल योजना हेतु ई केवाईसी कैसे करे | LPG eKYC Kise Kare 2024-25

1.3/5 - (3 votes)

दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से आप जानेंगे LPG eKYC Kise Kare 2024-25 में गैस का ई केवाईसी किस तरीके से कर सकते हैं। अभी भारत सरकार के द्वारा सभी गैस एजेंसी प्राप्त हुआ है कि सभी गैस धारकों को अपना ईकेवाईसी कराना अनिवार्य हो गया है जिसके लिए सभी गैस एजेंसी है अपने-आप ने उपभोक्ताओं का ई केवाईसी करना प्रारंभ कर दिया है। उन सभी गैस उपभोक्ताओं को अपना ई केवाईसी कराना अनिवार्य है जिन्होंने चाहे पर्सनल अपने घरेलू उपयोग के लिए गैस कनेक्शन लिया हो या फिर उज्ज्वला योजना के अंतर्गत प्राप्त किया हो।

दोस्तों अगर आप ई केवाईसी नहीं करते हैं तो आपको सब्सिडी का लाभ प्राप्त नहीं होगा। यह काम 31 दिसंबर 2023 तक करना अनिवार्य है। भारत सरकार या गैस एजेंसियां चाहे तो उनके द्वारा ई केवाईसी करने की तिथि में और बढ़ोतरी की जा सकती है। अभी फिलहाल 31 दिसंबर 2023 तक ही केवाईसी करने कीअंतिम तिथि है।

LPG eKYC क्या है

“ई केवाईसी” का पूरा नाम “ईमेल कैरिज केवाईसी स्टेटमेंट ऑफ कॉम्प्लायंस एंड इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी” है, जिसे ई-केवाईसी (e-KYC) कहा जाता है। यह एक प्रक्रिया है जिसका उपयोग व्यक्ति की पहचान और व्यक्तिगत जानकारी की पुष्टि के लिए किया जाता है। इस प्रक्रिया का उपयोग विभिन्न सेवाओं और लेन-देनों के लिए किया जा सकता है, जैसे कि बैंक खाता खोलना, लोन प्राप्त करना, विभिन्न योजनाओं में पंजीकरण, और अन्य सेवाएं।

ई-केवाईसी के द्वारा, व्यक्ति अपनी पहचान को इंटरनेट के माध्यम से सत्यापित कर सकता है, बिना किसी दस्तावेज़ के जमा किए। यह समय और उदाहरण की बचत करने में मदद करता है और सबसे अधिक इस्तेमाल डिजिटल सेवाओं के साथ होता है।

ई-केवाईसी के अंतर्गत, व्यक्ति को अपनी पहचान सत्यापित करने के लिए आमतौर पर आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाता आधारित पुष्टि, और अन्य डिजिटल या बायोमैट्रिक जानकारी का उपयोग किया जाता है। इसका मुख्य लक्ष्य यह है कि व्यक्ति बिना किसी दस्तावेज़ और लंबी प्रक्रिया के साथ अपनी पहचान सत्यापित कर सके।जितने भी उपभोक्ता है उन सभी का प्रमाणीकरण किया जा रहा है इससे फर्जीवाड़ा में रोक लगेगी। ई केवाईसी में लगने वाले दस्तावेज की जानकारी नीचे आप देख सकते हैं।

LPG eKYC हेतु आवश्यक दस्तावेज

LPG eKYC हेतु निम्न दस्तावेज आवश्यक है

  • 1. उपभोक्ता का आधार कार्ड , अर्थात जिसके नाम से गैस कनेक्शन है की छाया प्रति।
  • 2. गैस कार्ड की छाया प्रति।
  • 3. बैंक खाता की छाया प्रति।
  • 4. मोबाइल नंबर

उक्त दस्तावेजों के अलावा आपके गैस एजेंसी द्वारा मांगे जाने वाले आवश्यक दस्तावेज।

भारत में गैस एजेंसीयों के प्रकार

भारत में कई प्रकार की गैस एजेंसियां हैं जो विभिन्न गैसों की आपूर्ति और प्रबंधन के लिए जिम्मेदार हैं। निम्नलिखित कुछ प्रमुख गैस एजेंसियां शामिल हैं:

  • 1.गैस आधारित उत्पादक निगम (Gas Authority of India Limited – GAIL): यह एक महत्वपूर्ण सार्वजनिक सेक्टर की गैस कम्पनी है जो प्राकृतिक गैस के उत्पादन, परिवहन, और वितरण के क्षेत्र में कार्यरत है।
  • 2.इंडेन पेट्रोलियम और नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (Indian Petroleum and Natural Gas Corporation – ONGC): ONGC भारत सरकार की एक बड़ी उद्यम है जो प्राकृतिक गैस और द्रव्य खनन में कार्यरत है।
  • 3.इंडेन ऑयल कॉर्पोरेशन (Indian Oil Corporation – IOC): इसका कार्यक्षेत्र विभिन्न पेट्रोलियम उत्पादों, सहारा गैस, और पेट्रोकेमिकल्स में है।
  • 4.भारतीय विभाजनिगम लिमिटेड (Bharat Petroleum Corporation Limited – BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Hindustan Petroleum Corporation Limited – HPCL): ये भी भारत में पेट्रोलियम और गैस क्षेत्र में कार्यरत हैं।
  • 5.महानगर गैस लिमिटेड (Indraprastha Gas Limited – IGL): यह दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से सड़क परिवहन के लिए प्राकृतिक गैस प्रदान करने में सक्रिय है।

LPG eKYC करने की प्रक्रिया

गैस की ई-केवाईसी करने की प्रक्रिया भिन्न-भिन्न गैस सेवा प्रदाताओं द्वारा विभिन्न हो सकती है, क्योंकि यह आमतौर पर सेवा प्रदाता कंपनी के निर्देशों और आदेशों पर निर्भर करता है। हालांकि, आम तौर पर निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो किया जा सकता है:

आवेदन भरें

आपको गैस कनेक्शन के लिए आवेदन भरना होगा। इसे सीधे ऑनलाइन या स्थानीय गैस डीलर के द्वारा किया जा सकता है।

आवश्यक दस्तावेज और जानकारी

आपको आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेज जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड, पते का प्रमाण पत्र, आदि को संलग्न करना होगा।

ई-केवाईसी प्रक्रिया

आपको ऑनलाइन पहचान सत्यापन प्रक्रिया का हिस्सा बनने के लिए विभिन्न दस्तावेज और जानकारी को ऑनलाइन जमा करना होगा। इसमें आपकी फोटो, हस्ताक्षर, और अन्य विवरण शामिल हो सकते हैं।

प्रमाण पत्र सत्यापन

आपके द्वारा जमा किए गए दस्तावेज को सत्यापित करने के लिए गैस सेवा प्रदाता कंपनी आपसे संपर्क कर सकती है। इसमें वे आपकी पहचान को सत्यापित करने के लिए आवश्यक जानकारी प्रदान कर सकते हैं।

कनेक्शन लाभ

जब आपकी पहचान सत्यापित हो जाती है, तो गैस कनेक्शन आपको प्रदान किया जा सकता है और आप अपने घर में गैस का उपयोग करना शुरू कर सकते हैं।

कृपया ध्यान दें कि यह प्रक्रिया स्थानीय नियमों और गैस सेवा प्रदाता कंपनी के निर्देशों पर निर्भर कर सकती है, और आपको विशिष्ट निर्देशों का पालन करना चाहिए।

उज्जवला योजना गैस की eKYC कैसे करे

दोस्तों यहां पर इंडियन गैस के द्वारा होने वाले ई केवाईसी की प्रक्रिया बताया जा रहा है नीचे देख सकते हैं |

स्टेप 01. सबसे पहले हम अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में Indianoil for business मोबाइल ऐप को डाउनलोड कर लीजिए।

LPG eKYC Kise Kare 2024-25स्टेप 02. अब डाउनलोड करने के पश्चात् ओपन करना होगा और अपना यूजर आईडी तथा पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लीजिए।

LPG eKYC Kise Kare 2024-25

स्टेप 03. जैसे ही लोगों करेंगे आपका आईडी लॉगिन हो जाएगा जिसमें नीचे में दाएं और कोने पर एक मनुष्य का फेस दिखाई देगा उसमें क्लिक कीजिए।

LPG eKYC Kise Kare 2024-25स्टेप 04. अब जैसे ही इसमें क्लिक करेंगे आपके सामने आधार कार्ड संख्या गैस कार्ड संख्या वह मोबाइल नंबर तीनों प्रकार से उसका डिटेल सर्च करने का ऑप्शन आ जाएगा आप चाहे तो आधार कार्ड या गैस कार्ड या उसके मोबाइल नंबर का चयन करके संख्या डालकर नीचे सर्च कर सकते हैं।

LPG eKYC Kise Kare 2024-25
स्टेप 05.
जैसे ही सर्च करेंगे उपभोक्ता की पूरी जानकारी आपके मोबाइल स्क्रीन पर आ जाएगी यहां एक डिक्लेरेशन चेक बॉक्स ओपन होगा उसमें क्लिक कर दीजिए और नीचे फिंगरप्रिंट का ऑप्शन है उसमें क्लिक कर दीजिए।

LPG eKYC Kise Kare 2024-25स्टेप 06. जैसे ही क्लिक करेंगे आपका डिवाइस ऑन हो जाएगा इसमें उपभोक्ता का फिंगर लगवाएं जैसे ही फिंगर लगेगा उसके आधार में लगा हुआ फोटो दिखाई देगा वह उपभोक्ता की जानकारी आपके मोबाइल पर आ जाएगी अब आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।

स्टेप 07. अब जैसे ही सबमिट पर क्लिक करेंगे आपके सामने ई केवाईसी कन्फर्मेशन का मैसेज आ जाएगा अब उपभोक्ता का ई केवाईसी कंप्लीट हो गया है।

LPG eKYC Kise Kare 2024-25

तो दोस्तों इस तरह से आप अगर सब्सिडी का लाभ लेना चाहते हैं तो अंतिम तिथि तक अपना ईकेवाईसी जरूर करायें और होने वाले नुकसान से बचें।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

LPG eKYC Kise Kare 2024-25 सम्बंधित सवाल जवाब 

गैस की केवाईसी क्या है?

सभी गैस एजेंसी के द्वारा अपने उपभोक्ताओं का ऑनलाइन आधार आधारित बायोमेट्रिक फिंगर से प्रमाणीकरण किया जाना ई केवाईसी कहलाता है। इसमें फर्जीवाड़ा इसके माध्यम से फर्जीवार्ड पर रोक लग जाती है।

गैस की केवाईसी हेतु अंतिम तिथि कब तक है?

गैस की ई केवाईसी हेतु अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2023 निर्धारित किया गया है। अगर भारत सरकार या गैस एजेंसियां चाहे तो इसमें और भी बढ़ोतरी कर सकते हैं।

गैस की केवाईसी नहीं करने पर क्या होगा?

अगर गैस की केवाईसी नहीं करते हैं तो आपको सब्सिडी का लाभ नहीं मिल पाएगा साथ ही आपका कनेक्शन बंद भी किया जा सकता है।

गैस की ई केवाईसी कहां कराएं?

सभी उपभोक्ता अपने गैस एजेंसी में जाकर ई केवाईसी कर सकते हैं इसके अलावा आपके आसपास जहां भी गैस की ई केवाईसी की जाती है वहां पर भी करा सकते हैं।

आपको इसे भी पढ़ना चाहिए:-

आपके लिए सुझाव

हम आशा करते हैं कि यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आया होगा और कुछ नई जानकारी सीखने को मिली होगी। इस पोस्ट से संबंधित आपके मन में कोई भी सवाल होगा तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कीजिए। यह कमेंट बॉक्स सिर्फ आपके लिए है, हम आपके सवाल का जवाब जरूर देंगे। हम आपके लिए इसी तरह नयी-नयी जानकारी के साथ पोस्ट लिखते है ताकि आप सभी को सही जानकारी समय पर मिल सके|

तो आप किसी जरूरतमंद की सहायता के लिए इस पोस्ट को अपने Whatsaap Group, Teligram,Fecebook आदि Social Media में शेयर जरूर कर दीजिए । शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन की सुविधा उपलब्ध है। अगर ये साइट आपको पसंद आये तो गूगल पर onlinehelpcg.com सर्च करके भी आप यहाँ आ सकते है। 

Thank You !

 

250 thoughts on “उज्ज्वल योजना हेतु ई केवाईसी कैसे करे | LPG eKYC Kise Kare 2024-25”

  1. I needed to draft you that very small word to finally say thank you yet again just for the nice concepts you have contributed in this case. It was certainly tremendously open-handed of people like you to supply unhampered all that numerous people would’ve advertised for an ebook to earn some bucks for their own end, primarily considering the fact that you might have done it if you desired. Those techniques also served to be the fantastic way to know that some people have similar dreams the same as my own to learn a great deal more on the topic of this matter. I know there are several more fun moments in the future for folks who looked over your blog.

  2. That is a very good tip particularly to those fresh to the blogosphere. Simple but very accurate information… Thanks for sharing this one. A must read article.

  3. Hi, I do believe your blog might be having browser compatibility issues. When I look at your website in Safari, it looks fine however, if opening in IE, it’s got some overlapping issues. I simply wanted to give you a quick heads up! Aside from that, fantastic blog.

Comments are closed.