पोस्ट के माध्यम से आप सीखेंगे Naksa Kaise Nikale Best Method किसी भी जमीन का नक्शा कैसे निकालेंगे| आप पूरे छत्तीसगढ़ में किसी भी खसरा नंबर से उसका नक्शा निकाल पाएंगे अपने मोबाइल से या कंप्यूटर से ।
आज पूरा देश डिजिटल इंडिया के रूप में उभर रहा है जिसमें छत्तीसगढ़ की अहम भूमिका है क्योंकि यहां सभी जानकारियां ऑनलाइन है । कोई भी व्यक्ति किसी भी विभाग की जानकारी घर बैठे ले सकता है इसी उद्देश्य से ऑनलाइन कार्य शुरू किया गया है और सभी नागरिक को जानकारी उसके घर बैठे ऑनलाइन मिल सके।
विषय सूची
तो चलिए दोस्तों हम आपको बताते हैं Naksa Kaise Nikale Best Method से पूरा स्टेप बाय स्टेप कैसे निकलना है:-
स्टेप 01:-
सबसे पहली दोस्तों आपको कोई भी ब्राउज़र में गूगल ओपन कर लेना हो गा और वहां पर revenue.cg.nic.in लिखकर कर सर्च कर देना होगा जैसे सर्च करेंगे तो आपके सामने कुछ इस तरह से पेज आ जाएगा जिसमें नीचे राजस्व विभाग लिखा हुआ दिखाई देगा जिसमें क्लिक कर देना होगा नीचे इमेज में देख सकते हैं।
स्टेप 02:-
अब जैसे ही राजस्व विभाग पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें हल्के नीले कलर में भू नक्शा लिखा हुआ दिखाई देगा मुझे पर आपको क्लिक करना है नीचे इमेज में देख सकते हैं तो चाहिए इस पर क्लिक कर दीजिए
स्टेप 03:-
अब जैसे ही इस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक और नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य ऑटोमेटिक रहेगा।
स्टेप 04:-
अब आपको छत्तीसगढ़ के सभी जिले का चयन करने का ऑप्शन नीचे आ जाएगा आप जिस भी जिले का देखना है उस जिले का चयन कर ले।
स्टेप 05:-
अब जिले का चयन करने के पश्चात आप के नीचे तहसील का चयन करने का ऑप्शन आ जाएगा तो उस जिले के जितने भी तहसील है वह आपको दिखाई देंगे तो नीचे आप जिस भी तहसील का देखना चाहते हैं उसका चयन कर ले।
स्टेप 06:-
अब जैसे ही तहसील का चयन कर लेंगे तो आपके सामने उस तहसील के जितने भी (एरिया) RI हैं उसका चयन करना होगा आप देख लेंगे किस आ रही मैं आपका ग्राम आता है।
स्टेप 07:-
अब जैसे ही (एरिया) RI का चयन करेंगे तो आपके सामने वह का सभी ग्राम चुनने का ऑप्शन आ जाएगा जिसमें से आप जिस भी ग्राम का देखना चाहते हैं उस ग्राम का चयन कर लें।
स्टेप 08:-
अब जैसे ही ग्राम का चयन करेंगे तो आपके सामने उस ग्राम का पूरा नक्शा सामने आ जाएगा जो कुछ इस प्रकार दिखाई देगा नीचे इमेज में क्लिक करके देख सकते हैं।
स्टेप 09:-
अब आपको पार्टी कूलर जी सभी खसरा नंबर का नक्शा निकालना है उसके लिए ऊपर में Plot No. लिखा हुआ सर्च करने का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा जिसमें उस जमीन का खसरा नंबर डाल के साइड में सर्च वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे या अगर आपको खसरा नंबर याद होगा तो पूरे ग्राम के मैप जो दिख रहा है उसमें उस खसरे नंबर पर क्लिक कर देंगे तो उस जमीन का नक्शा हाईलाइट हो जाएगा जो कि अलग कलर में नक्शे में दिखाई देगा साथ ही उसका पूरा इंफॉर्मेशन उस जमीन का पूरा विवरण निजी दिखाई देगा जिसमें भूमि स्वामी का नाम जमीन सिंचित है कि असिंचित वाह खसरा नंबर तथा क्षेत्रफल आदि जानकारी दिखाई देगा जो कुछ इस प्रकार दिखाई देगा नीचे इमेज में क्लिक करके देख सकते हैं।
स्टेप 10:-
अब हमें इस जमीन का नक्शा का प्रिंट आउट लेना है तो इसके लिए Plot Info के नीचे Report के नीचे खसरा नक्शा व खसरा विवरण दो ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा। क्योंकि हमे नक्शा का प्रिंट आउट लेना है इसलिए खसरा नक्शा को क्लिक करना होगा।
स्टेप 11:-
अब जैसे ही खसरा नक्शा पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने उस जमीन का नक्शा आ जाएगा।
नक्शा को प्रिंट व डाउनलोड ऐसे करें :-
स्टेप 12:-
साइड में एक टूल दिखाई देगा ऊपर में दो एरो उसमें क्लिक करना होगा अधिक जानकारी के लिए इमेज में ध्यान से देख ले जैसे इस पर क्लिक करेंगे तो उसका प्रिंट के लिए या डाउनलोड करना चाहते हैं तो डाउनलोड के लिए ऑप्शन मिल जाएगा तो इस तरह से आप नक्शा को डाउनलोड कर सकते हैं या उसका प्रिंट आउट ले सकते हैं।
तो दोस्तों इस तरह से घर बैठे आप किसी भी जमीन का नक्शा ऑनलाइन निकाल सकते हैं अपने कंप्यूटर से और उसका उपयोग आवश्यकता अनुसार कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:-
किसान पंजीयन संबंधी जानकारी कैसे देखें 2022-23
ई-श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं सी एस सी से? ई-श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
मोबाइल नंबर से कोविड-19 टीकाकरण सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें
छ.ग.सभी जिलों की सरकारी नौकरी लाइव
cg b1 kaise nikal 2022-23 । छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग
राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना 2023 Form Kaise bhare
छ.ग. LPG गैस एजेंसी की सूची कैसे निकालें
छ.ग.राशन कार्ड का मिनी स्टेटमेंट कैसे निकालें
छ.ग.राशनकार्ड में आधार एण्ट्री कैसे करें
ई-श्रम कार्ड ऑनलाईन कैसे करें | e-shram card kaise banaye 2023
राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना आवेदन कैसे करें।
शौचालय के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें 2022-23
SBM शौचालय लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें?
CG Khadya विभाग में अपना मो. नंबर रजिस्टर्ड कैसे करें।
अपने नाम से राशनकार्ड कैसे निकालें 2022-23 |
CG राशनकार्ड की विस्तृत जानकारी |
राजीव गांधी किसान न्याय योजना अपडेट |
भगिनी प्रसूति ऑनलाइन आवेदन कैसे करें |
ग्राम पंचायत की खर्च राशि कैसे देखें |
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पंजीयन कैसे |
ग्राम पंचायत वेंडर की जानकारी कैसे देखे |
ई ग्राम स्वराज पोर्टल से जानकारी कैसे प्राप्त करे
ग्राम पंचायत में हुए कार्यों की जानकारी कैसे देखे |
राजीव गांधी किसान न्याय योजना पंजीयन 2022-23 |
cg साहूकारी लाइसेंस कैसे बनवायें।
दैवेभो कर्मचारी न्यूनतम वेतन दर कैसे निकालें।
दोस्तों अगर ये जानकारी आपको पसंद आया हो तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन की सुविधा उपलब्ध है। ऐसे ही उपयोगी जानकारी इस साइट पर पोस्ट किया जाता है। अगर ये साइट आपको पसंद आये तो गूगल पर onlinehelpcg.com सर्च करके भी आप यहाँ आ सकते है।
Thank You !
Good write-up, I¦m normal visitor of one¦s site, maintain up the nice operate, and It’s going to be a regular visitor for a long time.
awesome