PM विश्वकर्मा योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें | PM Vishwakarma Yojna Online Apply 2024-25

1/5 - (1 vote)

इस पोस्ट के माध्यम से आप जानेंगे PM Vishwakarma Yojna Online Apply 2024-25 में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करेंगे इस। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया इस आर्टिकल में आपको देखने को मिलेगा तो इस आर्टिकल को पूरे अंत तक पढ़िए और पीएम विश्वकर्मा ऑनलाइन आवेदन कर लीजिए।

पीएम विश्वकर्म योजना क्या है

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा किया गया है या एक नई योजना है इसके अंतर्गत 18 प्रकार के व्यवसाय करने वालों के लिए यह योजना लाई गई है। इसमें पंजीकृत सभी विश्वकर्मा को लोन उपलब्ध कराई जाएगी जिससे वह लोग अपने व्यवसाय को और आगे बढ़ा सके।

पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभ

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत पंजीयन होने के उपरांत 5 दिन की बेसिक प्रशिक्षण दिए जाएंगे तथा 15 दिवस की अतिरिक्त प्रशिक्षण दिए जाएंगे इसमें प्रति दिवस ₹500 प्रशिक्षण करता को दिए जाएंगे, इसके अलावा अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो प्रारंभ में ₹100000 तक का लोन दिए जाएंगे जिस 5% वार्षिक ब्याज की दर से 18 महीने के भीतर पटना होगा। यह लोन बताने के बाद ही आपको₹200000 तक का लोन फिर से मिल जाएगा जिसे 5% ब्याज दर सालाना देकर 30 महीने के अंदर पटाना होगा।

पीएम विश्वकर्मा योजना का उद्देश्य

कारीगरों को कौशल और वित्तीय मदद प्रदान करना है।
इसमें तहसील या जिला मुख्यालय पर स्थित लघु और मध्यम उद्यम विभाग प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जाएंगे।
योजना के तहत ट्रेनिंग पाने वाले कारीगरों को वित्तीय सहायता प्रदान करने का प्रावधान है।
इस योजना के तहत लोगों को 500 रुपये का दैनिक भत्ता देने का प्रावधान है। साथ ही, 5 दिनों तक कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। टूलकिट प्रोत्साहन के रूप में 15,000 रुपये का अनुदान देने की सुविधा है।

PM विश्वकर्मा योजना हेतु पात्रता

पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए भारत का नागरिक होना जरूरी है। आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक और 50 साल से कम होनी चाहिए। हालांकि सरकारी सेवा में कार्यरत लोग इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे। विश्वकर्मा योजना का लाभ निम्न क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्ति उठा सकते हैंः

  • राजमिस्त्री
  • नाई
  • मालाकार
  • धोबी
  • दर्जी
  • ताला बनाने वाले
  • बढ़ई
  • लोहार
  • सुनार
  • अस्त्रकार
  • मूर्तिकार, पत्थर तराशने वाले
  • पत्थर तोड़ने वाले
  • मोची/जूता बनाने वाला कारीगर
  • नाव निर्माता
  • टोकरी/चटाई/झाड़ू बनाने वाला
  • गुड़िया और खिलौना निर्माता
  • हथौड़ा और टूलकिट निर्माता
  • फिशिंग नेट निर्माता

पीएम विश्वकर्मा योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • 1. आधार कार्ड (सभी सदस्य का)
  • 2. बैंक पासबुक
  • 3. मोबाइल नंबर (आधार कार्ड से लिंक हुआ)
  • 4. राशन कार्ड
  • 5. यूपीआई आईडी (फोनपे, गूगल पे) आदि।

पीएम विश्वकर्मा योजना हेतु ऑनलाइन पंजीयन की प्रक्रिया

स्टेप 01. सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में गूगल ओपन कर लीजिए यहां पीएम विश्वकर्मा योजना लिखकर सर्च कर दीजिए। जैसे सर्च करेंगे सबसे पहले नंबर पर पीएम विश्वकर्मा योजना का लिंक दिखाई देगा उसमें क्लिक कर दीजिए। नीचे चित्र में देख सकते हैं।
0स्टेप 02. अब जैसे ही इसमें क्लिक करेंगे आपके सामने भी विश्वकर्मा योजना का होम पेज खुलकर आ जाएगा दाई ओर  ऑप्शन दिखाई दे रहा है उसमें क्लिक कर दीजिए। नीचे चित्र में देख सकते हैं।
PM Vishwakarma Yojna Online Apply 2024-25

स्टेप 03. जैसे ही लोगों पर क्लिक करेंगे आपके सामने 7 प्रकार के Login ऑप्शन दिखाई देंगे इसमें दूसरे नंबर पर सीएससी लॉगिन का ऑप्शन है उसमें क्लिक कर दीजिए जैसे इसमें क्लिक करेंगे आपके सामने तो प्रकार के लोगों दिखाई देंगे यहां CSC Register Artisons ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए नीचे चित्र में देख सकते हैं।

PM Vishwakarma Yojna Online Apply 2024-25 नोट :- ध्यान रहे पीएम विश्वकर्मा योजना का ऑनलाइन आवेदन CSC सेंटर के माध्यम से ही भरा जा सकता है, बाहर से नहीं भर सकते।

स्टेप 04. अब आपके सामने सीएससी लोगों का ऑप्शन आएगा इसमें अपना सीएससी आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लीजिए। लोगिन करने की पश्चात आप फिर से पीएम विश्वकर्म योजना के होम पेज पर आ जाएंगे इसमें Login ऑप्शन में जाकर CSC- Register Artisans में क्लिक कर दीजिए नीचे चित्र में देख सकते हैं।

PM Vishwakarma Yojna Online Apply 2024-25
स्टेप 05.
अब आपके सामने एक बॉक्स ओपन होगा जिसमें क्या आपके परिवार में कोई सरकारी कर्मचारी है?” में ‘नहीं’ चुनें। और “क्या आपने स्व-रोजगार/व्यवसाय विकास के लिए केंद्र सरकार या राज्य सरकार की समान योजनाओं के तहत क्रेडिट/ऋण सुविधा का लाभ उठाया है? पिछले 5 वर्षों में पीएमईजीपी, पीएम स्वनिधि, मुद्रा?” और ‘जारी रखें’ बटन पर क्लिक करें। नीचे चित्र में देख लीजिए।
PM Vishwakarma Yojna Online Apply 2024-25स्टेप 06. अब आपके सामने एक नया बॉक्स ओपन होगा यहां आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें” और कारीगरों का आधार नंबर दर्ज करें, “ओटीपी” बटन पर क्लिक करें और आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी सत्यापन करें। नीचे चित्र में देख लीजिए।
PM Vishwakarma Yojna Online Apply 2024-25
स्टेप 07.
अब आपके सामने ओटीपी डालने का ऑप्शन आ गया है यहां पर उसके रजिस्टर्ड मोबाइल पर आए हुए ओटीपी डाल दीजिए और कंटिन्यू में क्लिक कर दीजिए। नीचे चित्र में देख लीजिए

PM Vishwakarma Yojna Online Apply 2024-25स्टेप 08.जैसे कंटिन्यू पर क्लिक करेंगे आधार प्रमाणीकरण हेतु बायोमेट्रिक डिवाइस की जरूरत पड़ेगी इसमें चेकबॉक्स को क्लिक करके वेरीफाई बायोमेट्रिक पर क्लिक कीजिए और हितग्राही का फिंगर लगवा लीजिए। नीचे चित्र में देख लीजिए।
PM Vishwakarma Yojna Online Apply 2024-25

स्टेप 09. अब यहां पंजीयन हेतु फार्म खुल जाएगा यहां पंजीकरण फॉर्म भरें. इसमें व्यक्तिगत विवरण अनुभाग में, नाम, पिता/पति/पत्नी का नाम, जन्म तिथि और लिंग स्वचालित रूप से आधार से प्राप्त किया जाएगा। वैवाहिक स्थिति का चयन करें, कारीगर की श्रेणी (जनरल/एससी/एसटी/ओबीसी) का चयन करें। चुनें कि कारीगर दिव्यांगजन है या नहीं, यदि कारीगर दिव्यांग है तो दिव्यांगजन का प्रकार चुनें। चयन करें कि कारीगर उसी राज्य में व्यवसाय कर रहा है या नहीं और चयन करें कि कारीगर अल्पसंख्यक श्रेणी का है या नहीं, यदि हाँ तो अल्पसंख्यक श्रेणी का चयन करें। नीचे चित्र में देख लीजिए।
PM Vishwakarma Yojna Online Apply 2024-25स्टेप 10. अब आपके सामने संपर्क विवरण अनुभाग में, मोबाइल नंबर और आधार नंबर स्वतः भरा जाएगा। यदि उपलब्ध हो तो पैन कार्ड नंबर दर्ज करें। नीचे चित्र में देख लीजिए।
PM Vishwakarma Yojna Online Apply 2024-25स्टेप 11. अब आपको यह जानकारी भरनी होगी परिवार विवरण अनुभाग में, यदि राशन कार्ड नंबर आधार नंबर से जुड़ा हुआ है तो राशन कार्ड नंबर और परिवार का विवरण स्वतः भर जाएगा, अन्यथा परिवार का विवरण प्राप्त करने के लिए राशन कार्ड नंबर दर्ज करें, यदि राशन कार्ड उपलब्ध नहीं है तो परिवार की जानकारी मैन्युअल रूप से जोड़ें। नीचे चित्र में देख लीजिए।

PM Vishwakarma Yojna Online Apply 2024-25स्टेप 12. अब आपके सामने फिर से नया ऑप्शन आएगा जिसमें आधार पता विवरण अनुभाग में, आधार पता, राज्य, जिला और पिन कोड स्वतः भरा जाएगा। यदि आधार का पता वर्तमान पते के समान है, तो “आधार पते के समान” पर क्लिक करें। और चयन करें कि कारीगर ग्राम पंचायत के अंतर्गत आता है या नहीं, यदि हाँ तो ब्लॉक और ग्राम पंचायत का चयन करें। नीचे चित्र में देख लीजिए।

PM Vishwakarma Yojna Online Apply 2024-25यदि कारीगर शहरी क्षेत्र से हैं तो “क्या आप ग्राम पंचायत के अंतर्गत आते हैं” में नहीं चुनें और यूएलबी का नाम चुनें। नीचे चित्र में देख लीजिए।
PM Vishwakarma Yojna Online Apply 2024-25स्टेप 13. अब आप नीचे की जानकारियां सही-सही कर दीजिए इसमें आधार पता विवरण अनुभाग में, यदि आधार पता अलग है, तो “अन्य” चुनें और चुनें कि कारीगर ग्राम पंचायत के अंतर्गत आते हैं या नहीं और वर्तमान पता विवरण दर्ज करें। नीचे चित्र में देख लीजिए।
PM Vishwakarma Yojna Online Apply 2024-25स्टेप 14. अब आपके सामने फिर से नया जानकारी भरने के लिए ऑप्शन खुल जाए कहीं इसमें व्यवसाय/व्यापार विवरण अनुभाग में, कारीगर का व्यवसाय/व्यापार नाम चुनें। फिर यह घोषित करना होगा कि उसका पेशा/व्यापार पारिवारिक पेशा है और व्यवसाय का पता चुनें, यदि व्यवसाय का पता आधार के समान है तो “आधार पते के समान” चुनें, यदि वर्तमान पते के समान है तो “वर्तमान पते के समान” चुनें। नीचे चित्र में देख लीजिए

PM Vishwakarma Yojna Online Apply 2024-25यदि व्यावसायिक पता आधार और वर्तमान पते से भिन्न है तो अन्य विकल्प चुनें और व्यावसायिक पता दर्ज करें

PM Vishwakarma Yojna Online Apply 2024-25स्टेप 15. अब आपके सामने फिर से नया ऑप्शन आएगा यहां सभी जानकारी भर दीजिए। बचत बैंक विवरण अनुभाग में, कारीगर के बैंक खाते का नाम चुनें, आईएफएससी कोड दर्ज करें, बैंक शाखा का नाम चुनें, और खाता संख्या दर्ज करें और खाता संख्या दोबारा दर्ज करके इसकी पुष्टि करें। नीचे चित्र में देख लीजिए।
PM Vishwakarma Yojna Online Apply 2024-25स्टेप 16. आपको अब आपके सामने फिर से नई जानकारी भरने का ऑप्शन आएगा इसमें सभी जानकारी भर दीजिए।क्रेडिट सहायता अनुभाग में, चुनें कि क्या कारीगर को क्रेडिट सहायता की आवश्यकता है (हाँ या बाद में हो सकती है), और यदि क्रेडिट सहायता की आवश्यकता है, तो रुपये तक की राशि दर्ज करें। 1,00,000. यदि कारीगर उसी बचत बैंक/शाखा में ऋण लेना चाहते हैं, तो ऋण लेने के लिए पसंदीदा बैंक/शाखा में बचत बैंक खाता का चयन करें। नीचे चित्र में देख लीजिए।

PM Vishwakarma Yojna Online Apply 2024-25अन्यथा यदि कारीगर अलग-अलग बैंक शाखा से ऋण लेना चाहते हैं तो अन्य का चयन करें और उस बैंक और शाखा का चयन करें जहां से कारीगर ऋण लेना चाहते हैं। ऋण का उद्देश्य चुनें और मौजूदा ऋण बकाया जानकारी, यदि कोई हो, दर्ज करें और कुल मासिक पारिवारिक आय दर्ज करें।
PM Vishwakarma Yojna Online Apply 2024-25स्टेप 17. अब आपके सामने दिए गए जानकारी सही-सही भर  दीजिए| इसमें डिजिटल प्रोत्साहन अनुभाग में, चुनें कि कारीगर के पास कोई यूपीआई आईडी है या नहीं, हां या नहीं चुनें। यदि हां, तो यूपीआई आईडी विवरण प्रदान करें। यदि उपलब्ध हो तो यूपीआई आईडी से जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज करें। नीचे चित्र में देख लीजिए।
PM Vishwakarma Yojna Online Apply 2024-25स्टेप 18. अब आपके सामने दिखाए गए जानकारी को ध्यान से पढ़िए इसमें कौशल प्रशिक्षण अनुभाग और टूल किट अनुभाग में, योजना घटक लाभों बताया गया है को पढ़ें और समझें। नीचे चित्र में देख लीजिए।
PM Vishwakarma Yojna Online Apply 2024-25स्टेप 19. अब आपके सामने नया ऑप्शन आएगा इसमें मार्केटिंग सहायता अनुभाग में, इस योजना के तहत उपलब्ध विभिन्न मार्केटिंग-संबंधी सहायता लाभों का चयन करें। नीचे चित्र में देख लीजिए।
PM Vishwakarma Yojna Online Apply 2024-25

स्टेप 20. अब आपके सामने घोषणा और नियम एवं शर्तें स्वीकार करें कैप्शन दिखाई देगा इसमें चेक बॉक्स में क्लिक कर दीजिए सबमिट बटन पर क्लिक कर दीजिए।नीचे चित्र में देख सकते हैं।
PM Vishwakarma Yojna Online Apply 2024-25स्टेप 21. सभी जरूरी जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें। एक पंजीकरण संख्या उत्पन्न होगी इसे सुरक्षित अपने पास रख लीजिए. अब आप नीचे DONE बटन पर क्लिक कर दीजिए।
PM Vishwakarma Yojna Online Apply 2024-25अब आपका आवेदन पीएम विश्वकर्मा योजना अंतर्गत सफलतापूर्वक पंजीकृत हो चुका है आपकी आवेदन की स्वीकृति नियमानुसार की जाएगी तथा इसका लाभ भी दिया जाएगा।

तो दोस्तों इस तरह से आप पीएम विश्वकर्मा योजना हेतु किसी भी विश्वकर्मा भाई बहनों (18 प्रकार के कार्य/ववसाय करने वाले लोगों) का ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

PM विश्वकर्मा योजना की सामान्य जानकारी

आर्टिकल नाम PM विश्वकर्मा योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें | PM Vishwakarma Yojna Online Apply 2024-25
उदेश्य

विश्वकर्मा  लोगों की आर्थिक सहायता करना

लाभार्थी

समस्त विश्वकर्मा परिवार/व्यवसायी 

साल

2024

हेल्पलाइन नंबर संपर्क पता

https://pmvishwakarma.gov.in/Home/ContactUs

ऑफिसियल वेबसाइट https://pmvishwakarma.gov.in
राज्य

भारत के सभी राज्य

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

पीएम विश्वकर्म योजना क्या है?

पीएम विश्वकर्म योजना के अंतर्गत 18 प्रकार के कार्य करने वाले व्यवसाईयों को आर्थिक सहायता पहुंचाने के लिए इस योजना को लॉन्च किया गया है।

पीएम विश्वकर्म योजना में क्या लाभ मिलता है?

इस योजना के अंतर्गत 5 दिन का बेसिक प्रशिक्षण दिया जाता है इसके अलावा 15 दिवस का और प्रशिक्षण दिया जाता है तथा प्रति दिवस ₹500 के हिसाब से प्रशिक्षण करता को दिया जाता है इसके साथ-साथ₹100000 का लोन 5% की ब्याज दर से 18 मां के अंदर पटाने के लिए मिलता है। इस लोन को पता देने की पक्ष पुणे 2 लाख का लोन मिल जाता है जिसे 30 माह के अंदर पटना रहता है इसके अलावा ₹15000 टूल किट खरीदनी हेतु मिलता है।

पीएम विश्वकर्म योजना में आवेदन कैसे करें?

इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको सीएससी सेंटर जाना होगा या अगर आपके पास सीएससी आईडी है तो आपको भी कर सकते हैं।

पीएम विश्वकर्म योजना में पंजीयन के लिए दस्तावेज क्या-क्या लगेंगे?

पीएम विश्वकर्म योजना में पंजीयन के लिए राशन कार्ड, आधार कार्ड ,मोबाइल नंबर आधार से लिंक, पैन कार्ड, बैंक खाता वह पैन कार्ड आदि की आवश्यकता होती है।

पीएम विश्वकर्म योजना को किसने लागू किया?

पीएम विश्वकर्म योजना को 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा लागू किया गया है।

आपको इसे भी पढ़ना चाहिए:-

आपके लिए सुझाव

हम आशा करते हैं कि यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आया होगा और कुछ नई जानकारी सीखने को मिली होगी। इस पोस्ट से संबंधित आपके मन में कोई भी सवाल होगा तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कीजिए। यह कमेंट बॉक्स सिर्फ आपके लिए है, हम आपके सवाल का जवाब जरूर देंगे। हम आपके लिए इसी तरह नयी-नयी जानकारी के साथ पोस्ट लिखते है ताकि आप सभी को सही जानकारी समय पर मिल सके|

तो आप किसी जरूरतमंद की सहायता के लिए इस पोस्ट को अपने Whatsaap Group, Teligram,Fecebook आदि Social Media में शेयर जरूर कर दीजिए । शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन की सुविधा उपलब्ध है। अगर ये साइट आपको पसंद आये तो गूगल पर onlinehelpcg.com सर्च करके भी आप यहाँ आ सकते है। 

Thank You !

633 thoughts on “PM विश्वकर्मा योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें | PM Vishwakarma Yojna Online Apply 2024-25”

  1. You are so awesome! I don’t believe I have read through something like that before. So great to find another person with a few original thoughts on this topic. Really.. many thanks for starting this up. This web site is one thing that’s needed on the web, someone with a little originality.

Comments are closed.