दोस्तों आज इस पोस्ट के माध्यम से आप सीखेंगे PMAYG Beneficiary Account Details Kaise Nikale प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत पंजीकृत हितग्राहियों का खाता नंबर कैसे चेक करेंगे। दर्ज खाता नंबर का लास्ट का 4 अंक आप देख सकते हैं बिना किसी आईडी पासवर्ड के इससे आपको कंफर्म हो जाएगा कि आपके नाम आवास आईडी में जो खाता डला हुआ है वह आपका है कि नहीं या आपके परिवार के किसी सदस्य का है कि नहीं।
अगर नहीं है तो इसकी सूचना आप अपने संबंधित जनपद कार्यालय या ग्राम पंचायत में अपने सरपंच सचिव को दे सकते हैं ताकि आपका खाता नंबर को सुधार किया जा सके और आपकी आवास का पैसा आपके ही खाते में डल सके अगर गलती से दूसरे व्यक्ति का खाता नंबर आपके आईडी में डला हुआ है तो आपके आवास का राशि दूसरे व्यक्ति के खाते में चला जाएगा जिससे आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है इसलिए अपना खाता नंबर का मिलान खुद से कर लीजिए।
विषय सूची
तो चलिए दोस्तों नीचे हम स्टेप बाय स्टेप आपको बता रहे हैं PMAYG Beneficiary Account Details Kaise Nikale ध्यान से पढ़िए और सभी स्टेप को फॉलो करें आपको आपका खाता नंबर की जानकारी हो जाएगी कौन सा खाता होगा लगा हुआ है।
खाते की जानकारी निकालने के लिए आपको सबसे पहले कुछ डिवाइस की जरूरत पड़ेगी
- 1. mobile ya Computer & laptop.
- 2.internet conection.
दोस्तों यह आपके पास होना बहुत ही आवश्यक है अगर आप अपने कंप्यूटर में यह सूची निकालना चाह रहे है तो सबसे पहले अपने कंप्यूटर या लैपटॉप को इंटरनेट से कनेक्ट करें और यदि अपने मोबाईल से निकालना चाह रहे हैं तो मोबाइल का इंटरनेट मोबाइल डाटा ऑन कर लें
स्टेप 01:-
अब आपके सामने PMAY(G) लिखा हुआ शब्द दिखाई दे रहा है उसमें क्लिक करें
जैसे ही लिंक को क्लिक करेंगे तो प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का होम पेज आपके सामने आ जाएगा जो कुछ इस तरह से दिखाई देगा नीचे इमेज में देख सकते हैं
स्टेप 02:-
अब आपको awaassoft लिखा हुआ शब्द दिखाई देगा जिसमें जाते ही कुछ सब मीनू दिखाई देंगे जिसमें से आपको report को क्लिक करना तो report का चयन कर लें।
स्टेप 03:-
अब जैसे ही रिपोर्ट को चयन करेंगे तो रिपोर्ट के बहुत सारे ऑप्शन आपके सामने आ जाएंगे जो को A B C D E F G H Section में 1 2 3 4 …… बिंदु में दिखाई देगा नीचे image में क्लिक करके देख सकते हैं।
क्योंकि हमें अपने आवास में कौन सा खाता नंबर डाला हुआ है इसकी जानकारी निकालना है तो रिपोर्ट के अंदर आपको G.convergence report में पहले नंबर पर
1.Status of Aadhar/Job Card/SBM/SECC/Mobile no. seeded in MIS लिखा हुआ दिखाई देगा जिसमें जो कुछ इस प्रकार दिखाई देगा नीचे चित्र दिखाया गया है चित्र को क्लिक करके देख सकते हैं। तो चलिए इसमें क्लिक कर दीजिए।
स्टेप 04:-
अब जैसे इसमें क्लिक करेंगे तो आपके सामने Selection Filters के नीचे जहां की जानकारी देखना चाहते हैं वह सारा डिटेल चयन करना होगा जिसमें सबसे पहले पंजीयन वर्ष का चयन करना होगा अगर पंजीयन वर्ष का चयन करके देखेंगे तो आपको आपके चयन वर्ष का ही जानकारी दिखाई देगा अगर सभी वर्ष की जानकारी एक साथ देखना है तो PMAYG Cumulative progress till date लिखा हुआ पहले से ही चयनित रहता है तो इसमें रहने दे। इसमें शुरू से लेकर अभी तक जितने भी पंजीकृत हैं उन सभी की जानकारी देख सकते हैं ।
अब इसके नीचे योजना का चयन करना है जिसमें PRADHAN MANTRI AWAAS YOJANA GRAMIN का चयन कर लीजिए।
इसके नीचे क्रम से राज्य, जिला, जनपद और ग्राम पंचायत का चयन कर लीजिए आपको जिस भी ग्राम पंचायत की जानकारी निकालना है।
जैसे ही ग्राम पंचायत का चयन करेंगे तो उस ग्राम पंचायत में जितने भी प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के हितग्राही का पंजीयन हुआ है वह सभी की सूची आपके सामने आ जाएंगे जो देखने से कुछ इस प्रकार दिखाई देगा नीचे चित्र में दिखाए गए हैं चित्र के करके देख सकते हैं।
- S.N.
- Beneficiary Name
- House Attoted To
- Priority
- Aadhar status
- House status
- Bank
- Branch(IFSC)
- Account No.
- Sanction No.
- Sanction Date
- Sanctioned Amount
- No. of Installments
- Amount Released
- Nrega job card no
- Swachh bharat Mission No. और
- Mobile No. यह सभी जानकारियां देखने को मिल जाएगा। हमें अपना खाता नंबर पता करना है इसलिए Account No. वाले कॉलम को देखिए यहां जो खाता नंबर डाला हुआ है उसका चार अंक दिखाया जा रहा है यही खाता नंबर आपके आवास आईडी में डला हुआ है।
तो दोस्तों इस तरह से आप किसी भी हितग्राही का खाता चेक कर सकते हैं कि कौन सा खाता उसके आवास आईडी में डाला हुआ है और अपने आप में संतुष्ट हो सकते हैं अगर गलत खाता नंबर दर्ज है तो आप तुरंत इसकी सूचना अपने सरपंच या सचिव या फिर जनपद कार्यालय मैं संबंधित शाखामें जानकारी दे सकते हैं जिससे कि आपका सही खाता नंबर दर्ज किया जा सके और आपको कोई परेशानी ना हो।
इसे भी पढ़ें:-
किसान पंजीयन संबंधी जानकारी कैसे देखें 2022-23
ई-श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं सी एस सी से? ई-श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
मोबाइल नंबर से कोविड-19 टीकाकरण सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें
छ.ग.सभी जिलों की सरकारी नौकरी लाइव
cg b1 kaise nikal 2022-23 । छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग
राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना 2023 Form Kaise bhare
छ.ग. LPG गैस एजेंसी की सूची कैसे निकालें
छ.ग.राशन कार्ड का मिनी स्टेटमेंट कैसे निकालें
छ.ग.राशनकार्ड में आधार एण्ट्री कैसे करें
ई-श्रम कार्ड ऑनलाईन कैसे करें | e-shram card kaise banaye 2023
राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना आवेदन कैसे करें।
शौचालय के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें 2022-23
SBM शौचालय लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें?
CG Khadya विभाग में अपना मो. नंबर रजिस्टर्ड कैसे करें।
अपने नाम से राशनकार्ड कैसे निकालें 2022-23 |
CG राशनकार्ड की विस्तृत जानकारी |
राजीव गांधी किसान न्याय योजना अपडेट |
भगिनी प्रसूति ऑनलाइन आवेदन कैसे करें |
ग्राम पंचायत की खर्च राशि कैसे देखें |
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पंजीयन कैसे |
ग्राम पंचायत वेंडर की जानकारी कैसे देखे |
ई ग्राम स्वराज पोर्टल से जानकारी कैसे प्राप्त करे
ग्राम पंचायत में हुए कार्यों की जानकारी कैसे देखे |
राजीव गांधी किसान न्याय योजना पंजीयन 2022-23 |
cg साहूकारी लाइसेंस कैसे बनवायें।
दैवेभो कर्मचारी न्यूनतम वेतन दर कैसे निकालें।
दोस्तों अगर ये जानकारी आपको पसंद आया हो तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन की सुविधा उपलब्ध है। ऐसे ही उपयोगी जानकारी इस साइट पर पोस्ट किया जाता है। अगर ये साइट आपको पसंद आये तो गूगल पर onlinehelpcg.com सर्च करके भी आप यहाँ आ सकते है।
Thank You !
Write more, thats all I have to say. Literally, it seems as though you relied on the video to make your point. You clearly know what youre talking about, why waste your intelligence on just posting videos to your site when you could be giving us something enlightening to read?
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.