आज इस पोस्ट मे हम राजीव गांधी किसान न्याय योजना के बारे में बात करेंगे और Rajiv Gandhi Kisan Nyay Yojna registretion best method की पूरी जानकारी आपको बताएंगे ताकि आपको इसका लाभ मिल सके।
दोस्तों राजीव गांधी किसान न्याय योजना को अच्छी तरह से संचालित करने के लिए छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा एक वेबसाइट तैयार किया है जिसे rgkny.cg.nic.in के नाम से जाना जाता है। इस वेबसाइट के माध्यम से इस योजना का संचालन किया जाएगा और छत्तीसगढ़ के किसानों को लाभ दिया जाएगा। इस पोर्टल में इस योजना की सारी जानकारी आपको मिलेगी यहां से आप इस योजना से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी देख सकते हैं।
अब तक इस योजना का संचालन बोनस के रूप में राशि देने के लिए किया जा रहा था अर्थात जितने भी किसान सोसाइटी में पंजीकृत थे जिनका फसल शासन के द्वारा खरीदा जाता था उन सभी किसानों को बोनस के रूप में इस योजना का लाभ दिया जाता था। किंतु अब यह योजना अलग से प्रारंभ किया जा रहा है।अब इस योजना का लाभ लेने के लिए समस्त किसानों को इस योजना के अंतर्गत पंजीयन कराना अनिवार्य है।
विषय सूची
- 1 राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत कितनी राशि मिलेगी:-
- 2 राजीव गांधी किसान न्याय योजना में पंजीयन कैसे करें:-
- 3 इस योजना में पंजीयन कराने के लिए:- Rajiv Gandhi Kisan Nyay Yojna registretion best method
- 4 राजीव गांधी किसान योजना में पंजीयन हेतु आवेदन फार्म डाउनलोड करें।
- 5 इसे भी पढ़ें:-
राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत कितनी राशि मिलेगी:-
(i) इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत समस्त किसानों खरीफ फसलों में धान के साथ मक्का कोदो- कुटकी, सोयाबीन, अरहर तथा गन्ना उत्पादक कृषकों को 9000 प्रति एकड़ की दर से राशि प्रदान किया जाएगा।
(ii) वर्ष 2020 21 में रखने से किसान द्वारा समर्थन मूल्य पर धान विक्रय किया था यदि वह धान के बदले कोदो-कुटकी, गन्ना, अरहर, मक्का ,सोयाबीन, दलहन, तिलहन, सुगंधित धान, अन्य फोर्टीफाइड धान, केला, पपीता लगाता है अथवा वृक्षारोपण करता है तो उसे प्रति एकड़ 10000 आदान सहायता राशि दी जाएगी वृक्षारोपण करने वाले कृषक को 3 वर्षों तक आदान सहायता राशि दी जाएगी
राजीव गांधी किसान न्याय योजना में पंजीयन कैसे करें:-
इस योजना में पंजीयन कराने के लिए:- Rajiv Gandhi Kisan Nyay Yojna registretion best method
स्टेप 01:-
सबसे पहले किसानों को यह आवेदन डाउनलोड कर लेना होगा उसके बाद इस फॉर्म में दिए गए सभी जानकारी जैसे आधार नंबर, खाता नंबर ,जमीन का रकबा खसरा नंबर इत्यादि सही-सही भर लेना होगा उसके बाद सभी दस्तावेजों की फोटोकॉपी आवेदन के साथ में संलग्न करना होगा।
स्टेप 02:-
अब उक्त भरे हुए कंप्लीट आवेदन को अपने ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी (ग्राम सेवक) के पास ले जाकर सत्यापन करना है। सत्यापन करने के बाद ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी आपका आवेदन आपको तुरंत वापस कर देगा।
स्टेप 03:-
अब इस आवेदन को आपको अपनी सोसाइटी (जहां आप अपनी फसल बेचते हो) में जमा करना होगा। जमा करने के पश्चात उसका पावती जरूर ले ले। अब आपका पंजीयन उस कार्यालय के माध्यम से किया जाएगा।
इस योजना में किसानों के पंजीयन एवं सत्यापन की प्रक्रिया का फ्लो-चार्ट डाउनलोड करें तथा नीचे दिये गये फ्लो-चार्ट को ध्यान से देखें:-
राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत पंजीयन हेतु आवश्यक दस्तावेज क्या-क्या लगेगा?:-
इस योजना में पंजीयन के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्नानुसार है:-
- 1. ऋण पुस्तिका (पर्ची) की छायाप्रति
- 2. B1 की छायाप्रति
- 3. आधार कार्ड की छायाप्रति
- 4. बैंक पासबुक की छायाप्रति। और
- 5. आवेदन फार्म स्पष्ट भरा हुआ (ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से सत्यापित)।
राजीव गांधी किसान न्याय योजना का नया Gaudlines (नियम) 2021 जारी हो चुका है नीचे आप देख सकते हैं:- download Gaudlines
राजीव गांधी किसान योजना में पंजीयन हेतु आवेदन फार्म डाउनलोड करें।
राजीव गांधी किसान न्याय योजना की जानकारी ऑनलाईन कैसे देखें:- Rajiv Gandhi Kisan Nyay Yojna registretion best method
इस वेबसाइट की जानकारी ऑनलाइन स्वयं देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें rgkny.cg.nic.in यहां से आप इस योजना से जुड़ी समस्त जानकारी स्वयं अपने मोबाइल से या कंप्यूटर से देख सकते हैं।
तो दोस्तों इस तरह से आप इस योजना का लाभ लेने के लिए पंजीयन करा सकते हैं और Rajiv Gandhi Kisan Nyay Yojna registretion best method से इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:-
किसान पंजीयन संबंधी जानकारी कैसे देखें 2022-23
ई-श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं सी एस सी से? ई-श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
मोबाइल नंबर से कोविड-19 टीकाकरण सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें
छ.ग.सभी जिलों की सरकारी नौकरी लाइव
cg b1 kaise nikal 2022-23 । छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग
राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना 2023 Form Kaise bhare
छ.ग. LPG गैस एजेंसी की सूची कैसे निकालें
छ.ग.राशन कार्ड का मिनी स्टेटमेंट कैसे निकालें
छ.ग.राशनकार्ड में आधार एण्ट्री कैसे करें
ई-श्रम कार्ड ऑनलाईन कैसे करें | e-shram card kaise banaye 2023
दोस्तों अगर ये जानकारी आपको पसंद आया हो तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन की सुविधा उपलब्ध है। ऐसे ही उपयोगी जानकारी इस साइट पर पोस्ट किया जाता है। अगर ये साइट आपको पसंद आये तो गूगल पर onlinehelpcg.com सर्च करके भी आप यहाँ आ सकते है।
Thank You !
Wow, wonderful blog structure! How lengthy have you been running a blog for?
you made running a blog glance easy. The overall glance of
your site is excellent, let alone the content material!
You can see similar here sklep internetowy