इसमें किसी भी ग्राम पंचायत के राशन कार्ड की पूरी सूची निकलेगी और उस राशन कार्ड नंबर के सामने मुखिया का नाम तथा उसके पिता पति का नाम आदि लिखा हुआ मिलेगा जिससे आप किसी भी व्यक्ति की राशन कार्ड नंबर उसके नाम से निकाल सकते हैं।
दोस्तों अगर आपके पास राशन कार्ड नहीं है और अगर आपको अचानक जरूरत पड़ जाए तो आप इस विधि का उपयोग करके कहीं भी अपने मोबाइल से अपना राशन कार्ड नंबर निकाल सकते हैं आपको अपने घर आने की जरूरत नहीं है ना ही किसी से पूछने की जरूरत पड़ेगी। अपने साथ साथ किसी भी व्यक्ति की राशन कार्ड की जानकारी निकाल सकते हैं उसके राशन कार्ड में कितने सदस्य है और कौन-कौन लोग उसमें शामिल है सभी का नाम देख सकते हैं।
विषय सूची
तो चलिए नीचे बताते हैं स्टेप बाय स्टेप Rationcard detail kaise nikale best method से आपको किस तरीके से देखना है:-
स्टेप 01:-
सबसे पहले आप गूगल अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Google open कर लीजिए।अब यहां Cgkhady लिख कर सर्च कर दीजिए जैसे ही सर्च करेंगे तो आपके सामने हैं कुछ इस प्रकार से पेज आजाएंगे जिसमें सबसे पहले CG Khadya Vibhag – (NIC) Chhattisgarh लिखा हुआ शब्द दिखाई देगा जिसमें क्लिक कर दीजिए। नीचे चित्र में दिखाया जाए चित्र को क्लिक करके देख सकते हैं।
स्टेप 02:-
जैसे उसमें क्लिक करेंगे उसके पश्चात आप के सामने छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग का मुख्य पृष्ठ होम पेज खुलकर सामने जाएगा जो देखने में कुछ इस प्रकार दिखाई देगा नीचे चित्र में दिखाया गया चित्र को क्लिक करके देख सकते हैं उसमें से आप जनभागीदारी लिखा हुआ दिखाई दे रहा है उसको क्लिक कर दीजिए।
स्टेप 03:-
अब जैसे उसमें क्लिक करेंगे तो उसके अंदर जितने भी रिपोर्ट देखने का सुविधा उपलब्ध है वह सभी आपको दिखाई देने लगेंगे जो देखने में कुछ इस प्रकार दिखाई देगा नीचे चित्र में दिखाया गया है चित्र को क्लिक करके देख सकते हैं इसमें से आप सबसे पहले राशन कार्ड संबंधित जानकारी वाली सेक्शन में से दूसरे नंबर में राशनकार्ड हितग्राहियों की विस्तृत जानकारी लिखा हुआ ऑप्शन दिखाई देगा उसमें क्लिक कर दीजिए।
स्टेप 04:-
अब जैसे ही इसमें क्लिक करेंगे तो आपके सामने कुछ इस प्रकार से इंटरफेस दिखाई देगा जिसमें छत्तीसगढ़ के सभी जिले दिखाई देंगे साथ ही उसके सामने सभी प्रकार के राशन कार्ड जैसे अन्त्योदय, निराश्रित, अन्नपूर्णा, प्राथमिकता, नि:शक्तजन, एपीएल (सामान्य परिवार) सभी की संख्या तथा कुल योग की संख्या दिखाई देगा। आप जिस भी जिले जानकारी देखना चाहते हैं और जिले के नाम में क्लिक कर दीजिए। नीचे चित्र में दिखाया गया है चित्र को क्लिक करके देख सकते हैं।
स्टेप 05:-
अब जैसे इसमें क्लिक करेंगे तो आपके सामने फिर से नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें उस जिले के विकासखंड और नगरी निकाय का नाम दिखाई देगा साथ ही सभी प्रकार के राशन कार्ड की संख्यात्मक जानकारी भी दिखाई देगी आप जिस भी विकासखंड या नगरीय निकाय की जानकारी देखना चाहते हैं उसके नाम पर क्लिक कर दीजिए नीचे चित्र में दिखाया गया है चित्र को क्लिक करके देख सकते हैं।
स्टेप 06:-
अब जैसे ही उस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने उस विकास खंड या नगरी निकाय ने जितने भी दुकान होंगे उन सभी की सूची आपके सामने आ जाएगी साथ ही दुकान क्रमांक, दुकान का नाम और सभी प्रकार के राशन कार्ड जैसे अंत्योदय, निराश्रित, अन्नपूर्णा, प्राथमिकता, निःशक्तजन, एपीएल (सामान्यपरिवार) संख्यात्मक जानकारी और कुल योग भी दिखाई देगा। नीचे चित्र में दिखाया गया है चित्र को क्लिक करके स्पष्ट रूप से देख सकते हैं।
स्टेप 07:-
अब आपको अपने ग्राम पंचायत में आ जाना है और उसके सामने सभी प्रकार के राशन कार्ड जैसे अंत्योदय, निराश्रित, अन्नपूर्णा, प्राथमिकता, निःशक्तजन, एपीएल (सामान्यपरिवार) संख्यात्मक जानकारी लिखा हुआ दिखाई दे रहा है। आपका राशन कार्ड जिस भी प्रकार की है उसके नीचे की संख्या में क्लिक कर दीजिए। अगर आपको अपने राशन कार्ड का प्रकार पता नहीं है तो आप सभी प्रकार के राशन कार्ड में क्लिक करके अपना राशन कार्ड नंबर खोज सकते हैं।
स्टेप 08:-
अब जैसे ही उस संख्या पर क्लिक करेंगे तो सभी राशन कार्ड की सूची आपके सामने आ जाएंगे और सभी राशन कार्ड की जानकारी उसके सामने दिखाई देगा जिसमें स.क्र, राशनकार्ड नंबर, मुखिया का नाम, पिता/पति का नाम, लिंग, काड का प्रकार, पता व दुकान क्रमांक रहेगा। नीचे चित्र में दिखाया गया है चित्र को क्लिक करके देख सकते हैं।
स्टेप 09:-
अब जिस भी राशन कार्ड की जानकारी निकालना चाहते हैं कि उनमें कौन-कौन सदस्य का नाम है उस राशन कार्ड में कितने सदस्य शामिल है उसमें सभी सदस्यों का आधार कार्ड सत्यापन हुआ है कि नहीं इस प्रकार से सभी जानकारी देखने के लिए उस राशन कार्ड नंबर पर क्लिक कर दीजिए नीचे चित्र में दिखाया गया है चित्र को क्लिक करके देख सकते हैं।
स्टेप 10:-
अब जैसे ही राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करेंगे तो उसकी संपूर्ण जानकारी दिखाई देगा।नीचे चित्र में दिखाया गया है चित्र को खड़ी करके देख सकते हैं।जिसमें इस प्रकार की जानकारी देखने को मिलेगा राशनकार्ड का पू्र्ण विवरण 1. राशनकार्ड क्रमांक – 2. मुखिया का नाम – 3. पिता/पति का नाम – 4. जाति/संवर्ग – 5. कार्ड का प्रकार – 6. राशनकार्ड का रंग – 7. दुकान क्रमांक – 8. पता – इसमें ग्राम पंचायत का नाम लिखा रहता है। 10. मुखिया के बैंक अकाउंट की जानकरी – मुखिया के बैंक अकाउंट की जानकरी – 11. बैंक अकाउंट सत्यापन की जानकरी – 12. एल.पी.जी कनेक्शन की जानकरी – 13. मोबाइल नंबर की जानकरी – राशनकार्डधारी मुखिया के परिवार के सदस्यों की जानकरी स.क्र,सदस्यों के नाम, उम्र, संबंध, आधार की स्थिति।
तो दोस्तों इस तरह से आप पूरे छत्तीसगढ़ में किसी भी व्यक्ति की राशन कार्ड की जानकारी निकाल सकते हैं (Rationcard detail kaise nikale best method) साथ ही किसी भी ग्राम पंचायत की राशन कार्ड की पूरी सूची निकाल सकते हैं वोभी अपने घर बैठे अपने मोबाइल से।
इसे भी पढ़ें:-
किसान पंजीयन संबंधी जानकारी कैसे देखें 2022-23
ई-श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं सी एस सी से? ई-श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
मोबाइल नंबर से कोविड-19 टीकाकरण सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें
छ.ग.सभी जिलों की सरकारी नौकरी लाइव
cg b1 kaise nikal 2022-23 । छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग
राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना 2023 Form Kaise bhare
छ.ग. LPG गैस एजेंसी की सूची कैसे निकालें
छ.ग.राशन कार्ड का मिनी स्टेटमेंट कैसे निकालें
छ.ग.राशनकार्ड में आधार एण्ट्री कैसे करें
ई-श्रम कार्ड ऑनलाईन कैसे करें | e-shram card kaise banaye 2023
दोस्तों अगर ये जानकारी आपको पसंद आया हो तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन की सुविधा उपलब्ध है। ऐसे ही उपयोगी जानकारी इस साइट पर पोस्ट किया जाता है। अगर ये साइट आपको पसंद आये तो गूगल पर onlinehelpcg.com सर्च करके भी आप यहाँ आ सकते है।
Thank You !
Awsome info and right to the point. I am not sure if this is actually the best place to ask but do you folks have any ideea where to employ some professional writers? Thx 🙂