विषय सूची
- 1 प्रस्तावना
- 2 राशन कार्ड क्या है
- 3 राशनकार्ड नवीनीकरण की प्रक्रिया Click Here
- 4 राशन कार्ड नवीनीकरण से संबंधित सवाल जवाब
- 4.0.1 राशन कार्ड नवीनीकरण क्या है?
- 4.0.2 राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज़ कौन-कौन से हैं?
- 4.0.3 राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए आवेदन कैसे करें?
- 4.0.4 राशन कार्ड नवीनीकरण की प्रक्रिया कितने दिनों में पूरी हो जाती है?
- 4.0.5 राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए कोई शुल्क लगता है?
- 4.0.6 राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कौन-कौन से पोर्टल हैं?
- 4.0.7 राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया कैसे होती है?
- 5 आपके लिए सुझाव
प्रस्तावना
दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से आप जानेंगे Rationcard Navinikaran Hetu List Kaise Nikale 24-25 में |राशन कार्ड डिलीट होने के लिए सूची तैयार हो चुका है इसमें आप अपना नाम देख सकते हैं और अपना राशन कार्ड डिलीट होने से कैसे कैसे बचाना है इसकी जानकारी आपको इस आर्टिकल भी देखने को मिलेगा। राशन कार्ड सभी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण कार्ड है जिसके माध्यम से खाते विभाग के द्वारा हर महीने फ्री में राशन दिया जा रहा है इससे हेलो लोगों का जिओ जीवीकोपार्जन भली भांति चल रहा है।
खाद विभाग के द्वारा उन लोगों की सूची तैयार किया गया है जिनका राशन कार्ड डिलीट होने के कगार पर है अगर उन्हें अपना राशन कार्ड को डिलीट होने से बचाना है तो नीचे इसकी जानकारी बताई जा रही है ध्यानपूर्वक पढ़िए और बताए गए चरणों का पालन कीजिए।
राशन कार्ड क्या है
छत्तीसगढ़ राशन कार्ड छत्तीसगढ़ राज्य के निवासियों के लिए एक प्रकार का पहचान पत्र है जो गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले लोगों को सस्ती रेशम, धान, गेहूं, तेल, चीनी आदि जैसे खाद्यान्न एवं अन्य आवश्यक वस्त्र प्रदान करने के लिए सरकारी सहायता कार्यक्रम का हिस्सा है। यह कार्ड राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम (National Food Security Program) के अंतर्गत जारी किया जाता है और इसके तहत योजना के लाभार्थियों को निशुल्क खाद्यान्न प्रदान किया जाता है। छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के खाद्य नागरिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत इसे जारी किया जाता है।
आईए जानते हैं राशन कार्ड डिलीट होने के कबर पर किनका किनका नाम है उनकी सूची कैसे निकालेंगे इसके लिए नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो कीजिए
स्टेप 01. सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल ओपन कीजिए यहां cg khadya लिखकर सर्च कीजिए।
स्टेप 02. अब आपके सामने सर्च रिजल्ट आएंगे यहां सबसे पहले नंबर पर खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग छत्तीसगढ़ शासन लिखा हुआ ऑप्शन दिखाई देगा उसमें क्लिक कीजिए।
स्टेप 03. अब आपके सामने छत्तीसगढ़ शासन खाद्य विभाग का होम पेज ओपन हो जाएगा यहां छत्तीसगढ़ खाद्य सुरक्षा 2012 – ऑनलाइन लिखा हुआ ऑप्शन मिलेगा उसमें क्लिक कीजिए।
स्टेप 04. आपके द्वारा क्लिक करते ही यहां पर नया पेज ओपन हो जाएगा यहां नवीनीकरण किये जा रहे राशनकार्ड का प्रगति रिपोर्ट (2024 ) लिखा हुआ ऑप्शन दिखाएंगे क्या उसमें क्लिक कीजिए।
स्टेप 05. अब आपके सामने छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जिले दिखाई देंगे साथ ही नवीनीकरण की जिलेवार निम्न जानकारी आप देख सकते हैं जैसे कुल राशनकार्ड, हितग्राही द्वारा, एफपीएस द्वारा, कुल प्राप्त आवेदन, आवेदन प्रतिशत (%), आवेदन हेतु शेष राशनकार्ड, कुल पीडीऍफ़ प्रिंट, आप जिस भी जिले के अंतर्गत आते हैं अपने जिले में क्लिक कर दीजिए।
स्टेप 06. आप जैसे ही जिले में क्लिक करेंगे उसे जिले के सभी ब्लॉक और नगरी निकाय आपको दिखाई देंगे आप जिस भी ब्लॉक के अंतर्गत आते हैं या नगरी निकाय के अंतर्गत आते हैं उसमें क्लिक कीजिए।
स्टेप 07. अब आपके सामने जीस भी ब्लॉक में क्लिक करेंगे उस ब्लॉक के अंतर्गत जितने भी राशन दुकान हैं उन सभी की सूची आ जाएगी इसमें निम्न जानकारी संख्यात्मक दिखाई देंगे जैसे दुकान क्रमांक, कुल राशनकार्ड, कुल सदस्यों की संख्या, कुल नवीनीकरण (सिटीजन एप), कुल नवीनीकरण ( एफपीएस एप ), कुल नवीनीकरण, नवीनीकरण हेतु शेष राशनकार्ड, कुल पीडीऍफ़ प्रिंट आदि। यहां नवीनीकरण हेतु शेष राशनकार्ड के नीचे संख्या दिखाई दे रहे हैं उसमें क्लिक कीजिए।
स्टेप 08. अब जैसे ही क्लिक करेंगे आपके सामने उन लोगों की सूची आपके सामने आ जाएंगे जिनका राशन कार्ड डिलीट होने के कगार पर है। इस सूची में शामिल जितने भी राशन कार्ड धारी है उनका राशन कार्ड नवीनीकरण नहीं हो पाया है। इसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।
आईए जानते हैं आपको इस सूची से अपना नाम कैसे हटाना है अर्थात आपका राशन कार्ड डिलीट होने से कैसे बचाना है
अगर आप चाहते हैं आपका राशन कार्ड डिलीट होने से बच जाए तो आपको अपना राशन कार्ड जल्द से जल्द नवीनीकरण कर लेना है इसके लिए नीचे लिंक दिया गया है जिसके माध्यम से आप नवीनीकरण करने की प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप देख सकते हैं।
राशनकार्ड नवीनीकरण की प्रक्रिया Click Here
दोस्तों इस तरह से आपने इस पोस्ट में जाना अपना राशन कार्ड डिलीट होने से कैसे बचाना है।
राशन कार्ड नवीनीकरण से संबंधित सवाल जवाब
राशन कार्ड नवीनीकरण क्या है?
राशन कार्ड नवीनीकरण, पुराने राशन कार्ड की अद्यतनीकरण प्रक्रिया है जिसमें नए और बदले हुए जानकारी को राशन कार्ड अपडेट किया जाता है।
राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज़ कौन-कौन से हैं?
राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए आमतौर पर आवश्यक दस्तावेज़ शामिल होते हैं: आवेदन पत्र, पुराना राशन कार्ड, पति/पत्नी/अभिभावक की फोटो ID प्रूफ, पति/पत्नी/अभिभावक की मौत का प्रमाण, और आवश्यकतानुसार अन्य दस्तावेज़। किंतु इनके अलावा यहां सिर्फ राशन कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर से किया जा सकता है।
राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए आवेदन कैसे करें?
राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा इसके लिए प्ले स्टोर से मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करना है। जिसके माध्यम से आप नवीनीकरण हेतु आवेदन कर सकते हैं।
राशन कार्ड नवीनीकरण की प्रक्रिया कितने दिनों में पूरी हो जाती है?
नवीनीकरण की प्रक्रिया के पूरे होने में आमतौर पर 15-30 दिन लग सकते हैं, जैसे ही आप आवेदन करते हैं आपका राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए चला जाता है और 30 दिन के अंदर आपको पीडीएफ प्रदान कर दिया जाएगा।
राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए कोई शुल्क लगता है?
नवीनीकरण के लिए कोई शुल्क नहीं लगता है। छत्तीसगढ़ में राशन कार्ड नवीनीकरण निशुल्क है।
राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कौन-कौन से पोर्टल हैं?
छत्तीसगढ़ में राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए मोबाइल एप बनाया गया है इसका लिंक नीचे दिया गया है यहां से डाउनलोड कर सकते हैं।
राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया कैसे होती है?
ऑनलाइन प्रक्रिया की जानकारी के लिए दिए गए लिंक में क्लिक कीजिए इसमें आपको पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप मिलेगी इसके माध्यम से अपने राशन कार्ड का नवीनीकरण आसानी से घर बैठ कर सकते हैं|
आपको इसे भी पढ़ना चाहिए:-
- छ.ग.खाद्य विभाग में मो. नंबर रजिस्टर्ड कैसे करें।
- अपने नाम से राशनकार्ड कैसे निकालें 2022-23 |
- CG राशनकार्ड की विस्तृत जानकारी |
- CG उचित मूल्य की दुकान हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें |
- राशनकार्ड आवेदन फार्म डाउनलोड करें | CG Rationcard Form Download Kaise Kare
- छ.ग.राशनकार्ड आबंटन की जानकारी । Rationcard Abantan Check Kaise Kare
- CG राशनकार्ड के सदस्य की जानकारी कैसे निकाले |
- छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखे |
आपके लिए सुझाव
हम आशा करते हैं कि यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आया होगा और कुछ नई जानकारी सीखने को मिली होगी। इस पोस्ट से संबंधित आपके मन में कोई भी सवाल होगा तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कीजिए। यह कमेंट बॉक्स सिर्फ आपके लिए है, हम आपके सवाल का जवाब जरूर देंगे। हम आपके लिए इसी तरह नयी-नयी जानकारी के साथ पोस्ट लिखते है ताकि आप सभी को सही जानकारी समय पर मिल सके|
तो आप किसी जरूरतमंद की सहायता के लिए इस पोस्ट को अपने Whatsaap Group, Teligram,Fecebook आदि Social Media में शेयर जरूर कर दीजिए । शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन की सुविधा उपलब्ध है। अगर ये साइट आपको पसंद आये तो गूगल पर onlinehelpcg.com सर्च करके भी आप यहाँ आ सकते है।
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!
귀하의 플랫폼에서 제공하는 귀중한 콘텐츠에 대해 진심으로 감사의 말씀을 전하고 싶습니다. 지식 공유에 대한 귀하의 의지는 분명하며 귀하가 제공하는 풍부한 정보를 더 많이 탐색할 수 있기를 기대합니다. 이렇게 보람찬 학습 경험을 만들어주셔서 감사합니다!
Nice blog here Also your site loads up fast What host are you using Can I get your affiliate link to your host I wish my web site loaded up as quickly as yours lol
Your blog is a testament to your dedication to your craft. Your commitment to excellence is evident in every aspect of your writing. Thank you for being such a positive influence in the online community.
Your blog is a treasure trove of valuable insights and thought-provoking commentary. Your dedication to your craft is evident in every word you write. Keep up the fantastic work!
Normally I do not read article on blogs however I would like to say that this writeup very forced me to try and do so Your writing style has been amazed me Thanks quite great post