सामाजिक सुरक्षा पेंशन कैसे बनाएं 2023 | Samajik Suraksha Pention Yojna CG

Rate this post

दोस्तों आज इस पोस्ट के माध्यम से आप जानेंगे Samajik Suraksha Pention Yojna CG  के संबंध में । छत्तीसगढ़ में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए अप्लाई कैसे करेंगे, इसका लाभ किसको किसको मिल सकता है, इसका उद्देश्य क्या है,  पात्रता शर्तें क्या है, इसके मिलने वाले क्या लाभ है, इस प्रकार से सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की संपूर्ण जानकारी आपको इस पोस्ट में देखने को मिलेगा ।

इस पोस्ट को पूरे अंत तक पढ़ने के बाद आप पूरी तरह से इस योजना के बारे में समझ जाएंगे और इस योजना का लाभ लेने में आपको कोई परेशानी नहीं होगी।

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का उद्देश्य

गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले दिव्यांग व्यक्ति तथा बोने व्यक्ति को आर्थिक सहायता प्रदान कर सम्मानपूर्वक जीवन यापन करने के लिए सरकार के द्वारा सहायता देना।
सरकार के द्वारा इस योजना के माध्यम से गरीबी रेखा से नीचे जो भी दिव्यांग व्यक्ति तथा बने व्यक्ति हैं उनकी सहायता के लिए आर्थिक मदद की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए सरकार के द्वारा इन इस तरह की लोगों की आर्थिक सहायता की जा रही है जो कि सरकार का महत्वपूर्ण कदम है।

हितग्राहियों की पात्रता

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत लाभ लेने के लिए निम्नलिखित शब्दों को जो भी व्यक्ति पूरा करता है उन्हें इस योजना का लाभ दिया जाता है जो कि निम्न है

  • 1. छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी होना चाहिए।
  • 2. 6 से 17 वर्ष आयु वर्ग के दिव्यांग बच्चे जिसमें 6 से 14 आयु वर्ग के दिव्यांग बच्चे जो अध्ययनरत नहीं है उन्हें पात्रता नहीं होगी। अर्थात 6 से 17 वर्ष तक के बच्चों को इसका लाभ मिलेगा किंतु जो व्यक्ति दिव्यांग है और उनकी आयु 6 से 14 वर्ष के बीच है और वह स्कूल में पढ़ाई नहीं करते हैं उन्हें इसकी पत्रता नहीं है।
  • 3. 18 वर्ष या इससे अधिक आयु के सामान्य दिव्यांग व्यक्ति भी इस योजना की लिए पात्र हैं।
  • 4. बौने व्यक्ति। जो व्यक्ति बने हैं वह इस योजना का लाभ लेने के लिए पूरी तरह से पात्र हैं।

उपरोक्त शर्तो को पूरा करने वाले सभी व्यक्तियों को इसका लाभ मिलेगा और शासन के द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत पेंशन प्रदान किया जाता है।

सामाजिक सुरक्षा पेंशन के मिलने लाभ

सामाजिक सुरक्षा पेंशन के अंतर्गत जितने भी पात्र हितग्राही हैं उन सभी को शासन के द्वारा ₹350 प्रति माह प्रदान किया जाता है। यह योजना राज्य की है इसलिए इसका वाहन राज्य सरकार छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा किया जाता है।

आवेदन कैसे करें

सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए आपको आवेदन करने के लिए निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र को पूरी तरह से भरकर अपने ग्राम पंचायत में सरपंच सचिव के पास जमा करेंगे। अगर आप शहरी क्षेत्र के हैं तो अपने नगर पंचायत या नगरपालिका में अपना आवेदन अपने संबंधित कार्यालय में जमा करेंगे। अपने आवेदन की पावती कार्यालय से जरूर ले।

आवश्यक दस्तावेज

सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्नलिखित है ।जोकि आवेदन के साथ आपको संलग्न करना होगा

  • 1. आधार कार्ड
  • 2. राशन कार्ड
  • 3. बैंक खाते की पासबुक
  • 4. मोबाइल नंबर
  • 5. विकलांगता का प्रमाण पत्र व
  • 6. कार्यालय द्वारा मांगे जाने वाले अन्य दस्तावेज।

पेंशन प्राप्त करने की प्रक्रिया

सामाजिक सुरक्षा पेंशन के अंतर्गत आपका आवेदन आपके संबंधित कार्यालय में स्वीकृत होने के पश्चात आपको हर माह ₹350 आपके बैंक खाते में DBT के माध्यम से दिया जाता है।

विभागीय जानकारी कैसे देखें

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना हेतु विभागीय जानकारी देखने के लिए नीचे बताए जा रहे Online process को fallow कीजिए।

1. सबसे पहले अपने मोबाइल में आप किसी भी ब्राउज़र की मदद से गूगल ओपन कर लीजिए वहां samaj kalyan chhatisgarh लिखकर सर्च कर दीजिए जैसे ही सर्च करेंगे आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा यहां
समाज कल्याण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट, छत्तीसगढ़ प्रशासन लिखा हुआ सबसे पहले नंबर पर दिखाई देगा उसमें क्लिक कर दीजिए नीचे चित्र में दिखाया गया है देख सकते हैं।
Samajik Suraksha Pention Yojna CG2. इस पर जैसे ही क्लिक करेंगे आपके सामने फिर से एक नया पेज ओपन होगा जोकि छत्तीसगढ़ समाज कल्याण विभाग का होम पेज है अब यहां सेवाएँ लिखा हुआ फैशन दिखाई दे रहा है उसमें क्लिक कर दीजिए। इसके पश्चात कार्यक्रम और योजनाएं को क्लिक कीजिए फिर सामाजिक सहायता कार्यक्रम को क्लिक कीजिए। नीचे चित्र में देख सकते हैं।

Samajik Suraksha Pention Yojna CG

3. अब जैसे इसमें क्लिक करेंगे आपके सामने है सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत जितने भी योजनाएं हैं यह सभी दिखाई देने लगेंगे इसमें दूसरे नंबर पर सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना लिखा हुआ दिखाई देगा उसमें क्लिक कर दीजिए नीचे चित्र में देख सकते हैं।

Samajik Suraksha Pention Yojna CG

4. जैसे इसमें क्लिक करेंगे आपके सामने इस योजना की जानकारियां दिखाई देने लगेंगे साथ ही नीचे सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत संचालित पेंशन योजनाओ की पेंशन राशि में वृद्धि की जानकारी के लिए क्लिक करे लिखा हुआ दिखाई देगा उसमें क्लिक कर दीजिए। जैसे क्लिक करेंगे आपके सामने पीडीएफ में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से संबंधित संपूर्ण विभागीय जानकारी आ जाएगी आप इसका अवलोकन कर सकते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

  • 1. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना?
    सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजना है।
  • 2. इस योजना के लाभ क्या क्या है?
    सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले दिव्यांग बाबा ने व्यक्ति को इसका लाभ प्रदान किया जाता है।
  • 3. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की पात्रता क्या होगी?
    सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की पात्रता के लिए ऊपर पूरी जानकारी दिया गया है उसका अवलोकन कर सकते हैं।
  • 4. सामाजिक सुरक्षा योजना अंतर्गत कितनी राशि दी जाती है?
    सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को ₹350 प्रति माह दिया जाता है।
  • 5. सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए आवेदन कहा मिलेगा?
    सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए आवेदन करने के लिए आपको निर्धारित प्रपत्र में आवेदन फार्म की आवश्यकता होगी आवेदन फार्म आप अपने संबंधित सरपंच सचिव से ग्राम पंचायत में या नगरी निकाय में अपने नगर पंचायत नगर पालिका निगम में संबंधित कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा इस पोस्ट में आवेदन फार्म का प्रारूप डाला गया है उसे आप डाउनलोड कर सकते हैं या इसकी ऑफिशल वेबसाइट से आवेदन फार्म डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन फार्म डाउनलोड करने की प्रक्रिया हम ऊपर में बता चुके है।
  • 6. आवेदन फार्म जमा कहां करें?
    अपना आवेदन फार्म भरकर आप अपने ग्राम पंचायत है नगरी निकाय नगर पालिका नगर पंचायत में जमा कर सकते हैं और उसका पावती भी अपने पास रख लेंगे।
  • 7. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर क्या है?
    सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत है हेल्पलाइन नंबर इसकी वेबसाइट से निकाल सकते हैं या हमारे पोस्ट भी ऊपर दिया गया है उसमें आप संपर्क कर सकते हैं।

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की सामान्य जानकारी

आर्टिकल का नाम सामाजिक सुरक्षा पेंशन कैसे बनाएं 2023 | Samajik Suraksha Pention Yojna CG
लाभार्थी छत्तीसगढ़ राज्य के नागरिक
विभागीय वेबसाइट https://sw.cg.gov.in/
विभागीय संपर्क संपर्क
योजना छत्तीसगढ़ राज्य
मिलने वाले लाभ ₹350 प्रतिमाह

 

 

सामाजिक सुरक्षा पेंशन ऑनलाइन करने हेतु Quick Process.

रजिस्ट्रेशन करने के लिए यहाँ क्लिक करें

  • 1. सभी आवश्यक दस्तावेजों को gpg/png/pdf फाइल में 256 KB के अंदर साइज में बना कर रख लीजिए।
  • 2. अब गूगल में e district cg लिखकर सर्च कीजिए।
  • 3. सबसे पहले ई डिस्ट्रिक्ट का होम पेज आएगा उसमें क्लिक कीजिए।
  • 4. Login सेक्शन में तीसरे नंबर पर नागरिक ऑप्शन को सिलेक्ट कीजिए।
  • 5. पहले से ही आपके पास आईडी पासवर्ड है तो आईडी पासवर्ड डालकर लॉगइन कर लीजिए।अगर नए है तो click here for New Registion में क्लिक कीजिए।
  • 6. लॉग इन करने के पश्चात सभी सेवाएं में क्लिक कीजिए।
  • 7. अब हितग्राही का नाम पता जिला जनपद ग्राम वार्ड सभी जानकारी भरकर नीचे सुरक्षित कीजिए।
  • 8. अब दूसरा फार्म खुलेगा इसमें सभी जानकारी भरकर नीचे सहेजें और पूर्वालोकन में क्लिक कीजिए।
  • 9. अपना तीसरा भाग खुल जाएगा जिसमें सभी अनुलग्नक देखें में क्लिक कीजिए और सभी दस्तावेजों को बारी-बारी अपलोड कर लीजिए। अब सभी अनुलग्नक रहे जीएम अपूर्व लोकन में क्लिक कीजिए और अंत में जमा करें को क्लिक कीजिए।
  • 10. आपका आवेदन सफलतापूर्वक रजिस्टर हो गया है और आपको आवेदन क्रमांक प्राप्त हो गया है उसे अपने पास सुरक्षित रख लीजिए।

आवेदन की स्थिति जांचें

आपके द्वारा किए गए आवेदन की स्थिति देखने के लिए यहां क्लिक कीजिए आपको आपके आवेदन की जानकारी समय-समय पर मिलती रहेगी। अपना आवेदन क्रमांक डालें और नीचे सर्च के आइकन पर क्लिक कीजिए|

Google में कैसे खोजें Samajik Suraksha Pention Yojna CG

निम्न तरीके से TagLine गूगल पर सर्च करके आप हमारे पोस्ट पर आ सकते हैं

  •  Samajik Suraksha Pention Yojna CG
  •  सामाजिक सुरक्षा पेंशन ऑनलाइन आवेदन 2023
  •  सामाजिक सुरक्षा पेंशन – Chhattisgarh 2023
  •  सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की पूरी जानकारी
  •  सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना लिस्ट
  •  सामाजिक सुरक्षा पेंशन पोर्टल CG
  •  सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना – समाज कल्याण विभाग
  •  Samajik Suraksha Pention CG Kaisaw Banvaye
  •  छ.ग. सामाजिक सुरक्षा पेंशन कैसे बनाएं 2023
  •  सामाजिक सुरक्षा पेंशन कैसे चेक करें 2023|

तो दोस्तों इस तरह से आप छत्तीसगढ़ में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ ले सकते हैं तथा जरूरतमंद की सहायता के लिए यह जानकारी उन्हें दे सकते है।

आपको इसे भी पढ़ना चाहिए:-

आपके लिए सुझाव

हम आशा करते हैं कि यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आया होगा और कुछ नई जानकारी सीखने को मिली होगी। इस पोस्ट से संबंधित आपके मन में कोई भी सवाल होगा तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कीजिए। यह कमेंट बॉक्स सिर्फ आपके लिए है, हम आपके सवाल का जवाब जरूर देंगे। हम आपके लिए इसी तरह नयी-नयी जानकारी के साथ पोस्ट लिखते है ताकि आप सभी को सही जानकारी समय पर मिल सके| तो आप किसी जरूरतमंद की सहायता के लिए इस पोस्ट को अपने Whatsaap Group, Teligram,Fecebook आदि Social Media में शेयर जरूर कर दीजिए । शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन की सुविधा उपलब्ध है। अगर ये साइट आपको पसंद आये तो गूगल पर onlinehelpcg.com सर्च करके भी आप यहाँ आ सकते है। 

Thank You !

99 thoughts on “सामाजिक सुरक्षा पेंशन कैसे बनाएं 2023 | Samajik Suraksha Pention Yojna CG”

  1. My spouse and I stumbled over here different page
    and thought I should check things out. I like what I see so now i’m following you.
    Look forward to looking into your web page yet again.

  2. Great post. I was checking continuously this blog and I’m
    impressed! Very helpful information particularly the last part 🙂 I care for such information much.
    I was looking for this certain information for a long time.
    Thank you and best of luck.

  3. Do you have a spam issue on this website; I also am a blogger, and I was wondering your situation; we have developed some nice procedures and we are looking to trade
    solutions with others, please shoot me an email if interested.

  4. You are so awesome! I don’t believe I’ve read through anything like this
    before. So nice to discover someone with genuine thoughts on this issue.
    Seriously.. many thanks for starting this up. This site is something that’s
    needed on the internet, someone with some originality!

  5. Hey! I know this is somewhat off topic but I was wondering if you knew where I could find a captcha plugin for my
    comment form? I’m using the same blog platform as yours and I’m
    having trouble finding one? Thanks a lot!

  6. You actually make it seem so easy with your presentation but I find
    this topic to be actually something that I think I would never understand.
    It seems too complicated and extremely broad for me.
    I’m looking forward for your next post, I’ll try to get the hang of it!

  7. Hey there are using WordPress for your site
    platform? I’m new to the blog world but I’m trying to get started
    and set up my own. Do you need any html coding
    knowledge to make your own blog? Any help would be really appreciated!

Comments are closed.