शौचालय के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें 2022-23 | shauchalay ke liye online aavedan kaise karen best method

Rate this post

दोस्तों आज इस पोस्ट के माध्यम से आप सीखेंगे shauchalay ke liye online aavedan kaise karen best method | जी हां दोस्तों इस पोस्ट में आप स्टेप बाय स्टेप इसकी जानकारी देखेंगे और इसकी सहायता से आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

तो चलिए नीचे आपको बताते हैं स्टेप बाई स्टेप शौचालय के लिए ऑनलाईन आवेदन कैसे करना है।

स्टेप 01:- 

सबसे पहले आप google open कर लिजिए।अब यहां SBM लिखकर सर्च कर दीजिए। जैसे ही क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमे SBM-G – Swachh Bharat Mission लिखा हुआ ऑप्शन दिखाई देगा। इसमें क्लिक कर दीजिए नीचे चित्र में दिखाया गया है चित्र को क्लिक करके देख सकते हैं।

 

shauchalay ke liye online aavedan kaise karen best method

स्टेप 02:-

अब जैसे ही SBM-G -Swachh Bharat Mission में क्लिक करेंगे तो आपके सामने स्वच्छ भारत मिशन का मुख्य पृष्ठ खुलकर सामने आ जाएगा जो देखने में कुछ इस प्रकार दिखाई देगा नीचे चित्र में दिखाया गया चित्र को क्लिक करके देख सकते हैं। समीर शौचालय के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है इसलिए State Websites लिखा हुआ ऑप्शन दिखाई देगा उसमें क्लिक कर दीजिए।

 

स्टेप 03:-

State Websites में क्लिक करेंगे तो आपके सामने 13 राज्य की सूची दिखाइ देंगे हम यहां छत्तीसगढ़ में शौचालय के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया की जानकारी बताएंगे। इसलिए  छत्तीसगढ़ को क्लिक कर दीजिए।

 shauchalay ke liye online aavedan kaise karen best method

स्टेप 04:-

जैसे ही छत्तीसगढ़ में क्लिक करेंगे तो छत्तीसगढ़ का एसबीएम स्वच्छ भारत मिशन का वेबसाइट खुल जाएगा जो देखने में कुछ इस प्रकार दिखाई देगा नीचे चित्र में दिखाया गया है चित्र को क्लिक करके देख सकते हैं। अब यहां आपको कुछ menu दिखाई देंगे जिसमें More option में क्लिक कर दीजिए।

 

shauchalay ke liye online aavedan kaise karen best method

 

स्टेप 05:-

अब जैसे ही More option मैं क्लिक करेंगे तो आपके सामने लगभग 6 प्रकार के अलग-अलग ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें New House Hold ऑप्शन दिखाई देंगे उसमें क्लिक कर दीजिए नीचे चित्र में दिखाया गया है यह करके देख सकते है।

 shauchalay ke liye online aavedan kaise karen best method

 

स्टेप 06:-

अब जैसे ही New HouseHold बैटरी करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज खोलकर सामने आ जाएगा जिसमें शौचालय निर्माण की कुछ जानकारियां लिखी हुई दिखाई देंगे। नीचे चित्र में दिखाया गया है चित्र को क्लिक करके देख सकते हैं। अब यहां लाल कलर में *आवेदन करने हेतु क्लिक करें * लिखा हुआ ऑप्शन दिखाई दे रहा है उसमें क्लिक कर दीजिए।

 shauchalay ke liye online aavedan kaise karen best method

स्टेप 07:-

अब जैसे ही आवेदन करने हेतु क्लिक करें में क्लिक करेंगे तो ऑनलाइन आवेदन करने के लिए फार्म ओपन हो जाएगा जिसको सही सही जानकारी भरकर सबमिट करना होगा। फॉर्म देखने में कुछ इस प्रकार दिखाई देगा नीचे चित्र में दिखाया गया है चित्र को क्लिक करके देख सकते हैं।

 shauchalay ke liye online aavedan kaise karen best method

 

स्टेप 08:-

आवेदन भरने के लिए स्टेप बाय स्टेप यह सभी जानकारी भर दीजिए । इसमें

  • जिला का नाम
  • जिला —- अपने जिले का चयन कर लीजिए।
  • विकासखंड का नाम —- यहां पर विकासखंड का नाम चयन कर लीजिए।
  • ग्राम पंचायत का नाम—- अपने ग्राम पंचायत का नाम चयन कर लीजिए।
  • गांव का नाम —- अपने ग्राम का नाम डाल दीजिए।
  • मोहल्ला / पारा का नाम
  • आपके घर के पास का निकटतम स्थान
  • आवेदक का नाम
  • पिता / पति का नाम
  • आयु वर्ष में
  • लिंग —- कृपया महिला पुरुष का चुनाव कर लीजिए।
  • पहचान पत्र—-इसमें आधार कार्ड को सेलेक्ट कर लीजिए।
  • आधार कार्ड नंबर— अपने आधार कार्ड का नंबर डाल दीजिए
  • मोबाइल नंबर
  • आवेदक का फोटो—200MB तक साइज पासपोर्ट फोटो अपलोड कर दीजिए। उसके बाद।

क्या पूर्व में आप के घर में शासन के किसी भी योजना से शौचालय का निर्माण हुआ है? (shauchalay ke liye online aavedan kaise karen best method)

हां/ नहीं का चयन कर लीजिए। और फिर सुरक्षित करें में क्लिक कर दीजिए । जैसे सुरक्षित करें पर क्लिक करेंगे तो आपका आवेदन ऑनलाइन हो जाएगा और सफलतापूर्वक संबंधित विभाग पहुंच जाएगा। तथा आप को एक आवेदन क्रमांक प्राप्त होगा जिसे आप नोट कर के रख लेना है।आपका आवेदन अब पूर्ण रूप शौचालय हेतु ऑनलाइन हो चुका है।

 स्टेप 09:-

फार्म भरने में अगर त्रुटि हो गया तो कैसे करें?:- अगर आपके द्वारा ऑनलाइन आवेदन करते समय कुछ त्रुटि हो गया हैं तो उसमें फिर से सुधार कर सकते हैं, इसके लिए आवेदन करने हेतु क्लिक करें के बाद दूसरा ऑप्शन हरा कलर में दिखाई दे रहा है,”आवेदन किए गए फार्म में आवश्यक सुधार करने हेतु क्लिक करें“इस पर क्लिक कर दीजिए। जैसे ही इसमें क्लिक करेंगे तो आपको आवेदन क्रमांक डालने के लिए ऑप्शन मिल जाएगा जो देखने में कुछ इस प्रकार दिखाई देगा नीचे चित्र में दिखाया गया है चित्र को क्लिक करके देख सकते हैं। यहां अपना आवेदन क्रमांक डालकर आवेदन करें पर क्लिक करके सुधार के पुनः सबमिट कर सकते हैं।

 shauchalay ke liye online aavedan kaise karen best method

shauchalay ke liye online aavedan kaise karen best method

 

स्टेप 10:- 

आपके द्वारा किए गए आवेदन का विवरण देखने के लिए तीसरा ऑप्शन दर्ज फार्म का विवरण हेतु क्लिक करें लिखा हुआ दिखाई दे रहा है उसमें क्लिक कर दीजिए नीचे चित्र में दिखाए गए चित्र को क्लिक करके देख सकते हैं जैसे इसमें क्लिक करेंगे तो आपके सामने नया ऑप्शन ओपन हो जाएगा जिसमें आवेदन क्रमांक और मोबाइल नंबर डालकर सबमिट करना होगा।नीचे चित्र में दिखाया गया है चित्र को क्लिक करके देख सकते हैं। जैसे सबमिट करेंगे तो आपके द्वारा ऑनलाइन किया हुआ आपका आवेदन ओपन हो जाएगा, इसे आप आसानी से चेक कर सकते हैं कि कहीं और त्रुटि तो नहीं है।

shauchalay ke liye online aavedan kaise karen best method

 shauchalay ke liye online aavedan kaise karen best method

तो दोस्तों इस तरह से आप किसी भी व्यक्ति के लिए स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत (shauchalay ke liye online aavedan kaise karen best method)  आवेदन कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:-

किसान पंजीयन संबंधी जानकारी कैसे देखें 2022-23

ई-श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं सी एस सी से? ई-श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

मोबाइल नंबर से कोविड-19 टीकाकरण सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें

छ.ग.सभी जिलों की सरकारी नौकरी लाइव

cg b1 kaise nikal 2022-23 । छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग

राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना 2023 Form Kaise bhare 

 छ.ग. LPG गैस एजेंसी की सूची कैसे निकालें

छ.ग.राशन कार्ड का मिनी स्टेटमेंट कैसे निकालें

छ.ग.राशनकार्ड में आधार एण्ट्री कैसे करें

पेंशन की नयी सूची कैसे

ई-श्रम कार्ड ऑनलाईन कैसे करें | e-shram card kaise banaye 2023

दोस्तों अगर ये जानकारी आपको पसंद आया हो तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन की सुविधा उपलब्ध है। ऐसे ही उपयोगी जानकारी इस साइट पर पोस्ट किया जाता है। अगर ये साइट आपको पसंद आये तो गूगल पर onlinehelpcg.com सर्च करके भी आप यहाँ आ सकते है। 

Thank You !

21 thoughts on “शौचालय के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें 2022-23 | shauchalay ke liye online aavedan kaise karen best method”

Comments are closed.