एंड्रॉयड मोबाइल से रोजाना पैसे कैसे कमाए | Youtag Business Se Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye 24-25 |

3/5 - (2 votes)

विषय सूची

Youtag Business Plan क्या है 

दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से आप जानेंगे Youtag Business Se Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye 24-25 | घर बैठे अपने एंड्रॉयड मोबाइल से मनचाहा है पैसे कैसे कमा सकते हैं। जी हां दोस्तों अगर आप मोबाइल चलाना जानते हैं और आपके पास पैसे कमाने के कोई साधन नहीं है तो आप घर बैठे आपको पैसे कमाने का तारिक नीचे इस पोस्ट में बताया जाएगा आप इस पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़े और बताए गए विधियों का पालन कर आप अपना मन चाहे पैसा कमाने का जरिया बना सकते हैं।

सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमाए 

दोस्तों आज हम सभी सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप ,फेसबुक, इंस्टाग्राम, युटुब, शेयरचैट आदि सोशल मीडिया का उपयोग कर ही रहे हैं किंतु उससे हमें लाभ नहीं होता और ना ही हम लाभ लेने की कोशिश किया है। अगर आप इस पोस्ट में बताए गए बातों को ध्यान में रखते हैं तो आप इसी सोशल मीडिया के माध्यम से आप घर बैठे पैसे कमाना चालू कर देंगे।

आईए जानते हैं दोस्तों आप घर बैठे पैसे कैसे कमा सकते हैं। घर बैठे पैसे कमाने के लिए आपको नीचे बताए गए कुछ स्टेप को फॉलो करना है तो सभी स्टेप को ध्यान से पढ़िए और फॉलो कीजिए।

  • स्टेप 01. दोस्तों घर बैठे पैसे कमाने के लिए आपको अपने मोबाइल में प्ले स्टोर में जाना होगा यहां जाकर Youtag लिखकर सर्च कर देना है।
  • स्टेप 02. अब आपके सामने Youtag का लिंक आ जाएगा जिससे डाउनलोड कर लीजिए. इसके दो मोबाइल ऐप है एक सर्विस एप और दूसरा बिजनेस एप आप दोनों को डाउनलोड कर लीजिए दोनों का लिंक नीचे दिया जा रहा है आप यहां से भी डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
  • स्टेप 03. अब जैसे ही डाउनलोड होगा आपको अपना रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करना होगा। यहां पर आपको स्पॉन्सर आईडी जरूरत पड़ेगी जिसमें आप 15173408 को डाल सकते है और आगे अपने सभी जानकारी भरकर करके सबमिट कर दीजिए।
  • स्टेप 04. जैसे ही रजिस्ट्रेशन कंप्लीट होगा आपके पास तुरंत आपके मोबाइल पर आपका आईडी और पासवर्ड टेस्ट मैसेज में भेज दिया जाएगा जिसे आप सुरक्षित करके रखना या अपने डायरी में नोट करके रख लीजिए।
  • स्टेप 05. अब अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और लॉगिन पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन कर लीजिए।
  • स्टेप 06. जैसे ही लोगों करेंगे आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा ओटीपी को भरकर सबमिट करने के बाद आपका मोबाइल ऐप ओपन हो जाएगा यहां सभी प्रकार की सर्विस दिखाई देंगे जैसे मोबाइल रिचार्ज,टीवी रिचार्ज, बिजली बिल भुगतान, गैस बिल भुगतान, एचपी पेट्रोल डीजल, बीमा भुगतान, ऋण भुगतान, लाइफ इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस, फास्टैग रिचार्ज, पैन कार्ड बनाना आदि।

दोस्तों यहां पर आप मोबाइल रिचार्ज करेंगे तो आपको रिचार्ज अमाउंट का 2.5% कैशबैक तत्काल मिलेगा तथा 1.5 % लेवल में ऊपर वालों को किया जाता है। इस तरह से कुल  मिलकर मोबाइल रिचार्ज में कंपनी के द्वारा 4% कैशबैक प्राप्त होता है। इसी प्रकार से अन्य सर्विस उसे करने पर भी कैशबैक आता है जो की अलग-अलग % में कैशबैक मिलता है।

Youtag बिजनेस को क्यों करें

Youtag Business Se Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye 24-25

दोस्तों इस बिजनेस को करने के लिए आपको नए तरीके से कुछ भी काम नहीं करना है आप जो भी काम करते आ रहे हैं और आगे भी करेंगे वही काम को इस बिजनेस के माध्यम से करना है जिससे आपको हमेशा हमेशा के लिए कैशबैक प्राप्त होगा जिससे आपके खर्चे में बचत होगा और इसी बचत को आप अपने दोस्तों मित्रों और रिश्तेदारों को बताएंगे तो आपके द्वारा वह लोग भी अपने खर्चे में बचत करने के लिए इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करेंगे तो आपको उसके ज्वाइन होने से ₹200 तत्काल प्राप्त होगा और उनके द्वारा जब भी कोई भी सर्विस उसे किया जाएगा उसका कमीशन उसको तो मिलेगा ही मिलेगा साथ ही आपको भी उसका कमीशन आता रहेगा इससे आपके खर्चे में बचत होगा और चर्चा में इनकम होगा।

Youtag बिजनेस की खास बात क्या है

Youtag बिजनेस खास बात यह है कि यहां हमें कोई भी अलग काम नहीं करना पड़ता है ना ही कोई नया काम करना है जो काम पहले कर रहे थे वही काम करना है जैसे कि मोबाइल रिचार्ज करना बिजली बिल भुगतान करना, गैस सिलेंडर बुक करना, पेट्रोल डीजल डलवाना, बीमा का भुगतान करना, जीवन बीमा का भुगतान करना, फास्ट टैग रिचार्ज करना, टीवी रिचार्ज करना, डीटीएच रिचार्ज करना, पैन कार्ड बनाना आदि कई सुविधाएं यहां हमें इस सर्विस के माध्यम से इस बिजनेस के थ्रू मिलता है। इसलिए इस बिजनेस को घर बैठे कोई भी व्यक्ति  कर सकते हैं| चाहे वह एक हाउसवाइफ हो,एक दुकानदार हो, एक एक व्यापारी हो, बिजनेसमैन हो, गवर्नमेंट जॉब करने वाला हो यहां सभी प्रकार के लोग इस बिजनेस को कर सकते हैं ।

Youtag Business Se Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye 24-25

 

Youtag बिजनेस को करने के लिए कितने रुपए की जरूरत पड़ेगी

Youtag बिजनेस को करने के लिए आपको जीवन में केवल एक बार 500BV (बिजनेस वॉल्यूम) का कोई भी एक प्रोडक्ट या सर्विस खरीदी करना होता है। इसमें 590 रुपए से ईबुक खरीदने से 500BV प्राप्त हो जाता है और हमर बिजनेस स्टार्ट हो जाता है और हम हमेशा के लिए Youtag बिजनेस पार्टनर बन जाते है।

Youtag की पूरी जानकारी का वीडियो लिंक :- Click Here

Youtag में रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया का लिंक:-Click Here 

Youtag ऐप लिंक

1.Service App  images

2.Business Appimages

 दोनों एप्प को डाउनलोड कीजिए और Sponsor ID:- 15173408  Name :- Haldhar prasad bhaskar का यूज करके अपना रजिस्ट्रेशन कीजिए।

मीटिंग ज्वाइन करने के लिए जूम एप्प डाउनलोड कीजिए
k

Meeting ID – 5060708020
Password – 500
Joining Time Dally 
06:50 AM, 06:50 PM

Zoom एप्प की सेटिंग ऐसे करें:- Click Here 

Youtag का व्हाट्सएप ग्रुप :- Join Whaatsaap

Youtag का टेलीग्राम ग्रुप :- Join Teligram

Youtag से कमाने वाले लोगों का इनकम प्रूप देखने का Teligram चैनल लिंक

☝🏻 हर रोज Youtag की सभी नई जानकारी पाने के लिए टेलीग्राम व व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन अवश्य करें साथ ही यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब भी कर लें ताकि लाइव मीटिंग को यूट्यूब में देख सके।धन्यवाद👏

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें मो- 961721950

Youtag बिजनेस से सम्बंधित सवाल जवाब 

1.YOUTAG की स्थापना कब हुई?

30 DEC सन,20202.

YOUTAG का पूरा नाम क्या हैं?

YOUTAG INFOTECH PVT. LTD.

3.YOUTAG COMPANY कहा की हैं ?

जयपुर राजस्थान 1 ST FLOUR CITY PLAZA BANIPARK

4. COMPANY के MD और CMDCMD कौन है?

CMD-CHANDRABHAN SINGH RAJAWAT MD-VINOD PRAJAPATI

5. YOUTAG की वेबसाइट क्या है?

https://youtagindia.in

6.पैसे कब-कब अकाउं में ट्रांसफर कर सकते हैं?

ANYTIME( 24 7 HOURS) INSTANT8

7. YOUTAG बिजनेस से क्या लाभ हो सकता है?

YOUTAG बिजनेस से आप मनचाहा पैसे कमा सकते है और अपने सपने को पूरा कर सकते है |

8. YOUTAG बिजनेस से कितने प्रकार के इनकम होता है?

YOUTAG बिजनेस से 12 प्रकार के इनकम होता है |

इस पोस्ट को अपने Whatsaap Group, Teligram,Fecebook आदि Social Media में शेयर जरूर कर दीजिए । शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन की सुविधा उपलब्ध है। अगर ये साइट आपको पसंद आये तो गूगल पर onlinehelpcg.com सर्च करके भी आप यहाँ आ सकते है।

Thank You !

65 thoughts on “एंड्रॉयड मोबाइल से रोजाना पैसे कैसे कमाए | Youtag Business Se Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye 24-25 |”

  1. Usually I do not read article on blogs, however I would like to say that this write-up very pressured me to take a look at and do so! Your writing taste has been amazed me. Thanks, very nice post.

  2. I do not even know how I ended up here but I thought this post was great I do not know who you are but certainly youre going to a famous blogger if you are not already Cheers

Comments are closed.