आज इस पोस्ट के माध्यम से आप सीखेंगे छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग में अपने ग्राम पंचायत की उचित मूल्य की दुकान में आवंटन की जानकारी के लिए Ration Dukan me Moblie No.kaise Jode से अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड (पंजीयन) खुद से कैसे करेंगे। जी हां दोस्तों इस पोस्ट को आप अच्छी तरीके से पढ़िए और बताइए गए सभी स्टेप को फॉलो कीजिए।
अगर आपने अपना मोबाइल नंबर अपने ग्राम पंचायत में एक बार (पंजीयन) रजिस्टर्ड कर लिया फिर हर महीने उस ग्राम पंचायत में जितने भी शासन के द्वारा खाद्य सामग्री उचित मूल्य की दुकान में आता है उन सभी की जानकारी आपको सबसे पहले आपके मोबाइल में मैसेज पहुंच जाएगा। इस प्रकार आप कहीं भी रहेंगे फिर भी आपको पता चल जाएगा कि आपके ग्राम पंचायत की शासकीय उचित मूल्य की दुकान का आवंटन जैसे चावल, शक्कर, नमक, गेहूं, चना व मिट्टितेल आदि कितनी मात्रा में आपकी ग्राम पंचायत में आया है। और कब आया है।
छत्तीसगढ़ शासन खाद्य विभाग द्वारा यह विकल्प प्रदान किया गया है जिससे छत्तीसगढ़ के सभी व्यक्ति अपने मोबाइल के माध्यम से ग्राम पंचायतों को शासन के द्वारा जारी आवंटन जानकारी समय-समय पर प्राप्त कर सकें।
विषय सूची
तो चलिए दोस्तों मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करने का पूरा स्टेप बाय स्टेप जानकारी नीचे बताते हैं Ration Dukan me Moblie No.kaise Jode से :-
स्टेप 01:-
सबसे पहले आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Google ओपन कर लीजिए यहां Cg khadya लिखकर सर्च कर दीजिए।जैसे ही सर्च करेंगे तो सबसे पहले आपके सामने CG Khadya Vibhag – (NIC) Chhattisgarhलिखा हुआ ऑप्शन दिखाई देगा। उसमें क्लिक कर दीजिए नीचे चित्र में दिखाया गया है चित्र को क्लिक करके देख सकते हैं।
स्टेप 02:-
अब जैसे ही CG Khadya Vibhag – (NIC) Chhattisgarh में क्लिक करेंगे तो वह छत्तीसगढ़ शासन खाद्य विभाग का होम पेज खुलकर आपके सामने आ जाएगा जो देखने में कुछ इस प्रकार दिखाई देगा नीचे चित्र में दिखाए गए चित्र को क्लिक करके देख सकते हैं इसमें आपको सबसे पहले ऑप्शन जनभागीदारी लिखा हुआ दिखाई देगा उसमें क्लिक कर दीजिए।
स्टेप 03:-
आप जैसे जनभागीदारी पर क्लिक करेंगे तो उसके अंदर जितने भी रिपोर्ट देखने के विकल्प है वह सभी आपको दिखाई देने लगेंगे जो कि देखने में कुछ इस प्रकार दिखाई देगा नीचे चित्र में दिखाया गया है चित्र को क्लिक करके देख सकते हैं। इसमें आपको सबसे ऊपर SMS पंजीयन करें लिखा हुआ ऑप्शन मिलेगा उसमें क्लिक कर दीजिए।
स्टेप 04:-
अब जैसे ही SMS पंजीयन करें में क्लिक करेंगे तो आपके सामने मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करने हेतु एक डायलॉग बॉक्स ओपन हो जाएगा जिसमें पूछे गए सभी जानकारी भरना होगा। नीचे चित्र में दिखाया गया चित्र को क्लिक करके देख सकते हैं।इसमें सामान्यतः यह जानकारियां भरना है:-
- नाम :- यहां पर अपना नाम भर दीजिए।
- जिले का नाम :- यहां अपने जिले का चयन कर लीजिए।
- शहरी/ग्रामीण :- इसमें शहरी या ग्रामीण का चयन करना है अगर आपका दुकान नगरी निकाय से संबंधित है तो शहरी चयन करना है अगर आपका दुकान ग्रामीण एरिया में ग्राम पंचायत के अंतर्गत आता है तो ग्रामीण का चयन करना है। अगर शहरी का चयन करते हैं तो शहर का नाम आ जाएगा। हम यहां ग्रामीण का चयन कर रहे हैं।
- विकासखंड का नाम :- अपने विकासखंड नाम यहां चयन कर लीजिए।
- पंचायत का नाम :- उसके बाद अपने ग्राम पंचायत का नाम चयन कर लीजिए।
- उ.मू.की दुकान चुनें :- उचित मूल्य की दुकान का चयन कर लीजिए।
- 0 चुने गए :- यहां आप क्लिक करेंगे तो दुकान का नाम दिखाई देगा और एक चेक बॉक्स दिखाई देगा उससे एक बात को क्लिक कर देंगे और (ओके) ठीक है पर क्लिक कर देंगे।अब दूसरे वाले बॉक्स पर यह चयनित दुकान क्रमांक को ले जाना है इसलिए बाक्स के जस्ट ऊपर साइड >> और नीचे साइड << का निशान दिखाई देगा जिसमें ऊपर में दिखाये जा रहे हैं निशान >> में क्लिक कर दीजिए।
- 0 चुने गए :- अब जैसे उस निशान पर क्लिक होगा तो दूसरे नंबर वाले बॉक्स पर में वही चयनित दुकान आ जाएगा।
- SMS के माध्यम से जानकारी पाने के लिए मोबाईल नंबर की प्रविष्टि करें
- मोबाइल नंबर :- यहां पर अपना मोबाइल नंबर लिख दीजिए जिस मोबाइल नंबर पर आप मैसेज प्राप्त करना चाहते हैं।
Type the characters you see in the below image for varification यहां पर दिखाए जा रहे कैप्चा कोड को नीचे बॉक्स में जैसे दिखा रहा है वैसा लिख दें।
(यहां सामने जो चेक बॉक्स है उसमे क्लिक कर दीजिए ) मेरा मोबाईल नंबर खाद्य विभाग से अन्य जानकारी देने के लिए भी इस्तेमाल कर सकतें हैं।
अब सबसे नीचे सुरक्षित करें लिखा हुआ विकल्प दिखाई दे रहा है उसको क्लिक कर दीजिए।
जैसे क्लिक करेंगे तो आपका मोबाइल नंबर छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग के द्वारा आप के चुने हुए ग्राम पंचायत के उचित मूल्य की दुकान में रजिस्टर (पंजीकृत) हो जाएगा।
जैसे ही सुरक्षित होगा उसके बाद इस प्रकार से मैसेज लिखा हुआ दिखाई देगा नीचे चित्र में दिखाया गया है चित्र में क्लिक करके देख सकते हैं।
आपके द्वारा चुनी हुई दुकानों का SMS के लिए सफलतापूर्वक पंजीयन हो गया है।पंजीयन करने के लिए धन्यवाद।
खाद्य विभाग से संबंधित शिकायत करने के लिये नि:शुल्क नंबर 1800-233-3663 या 1967 पर फोन करें |
छत्तीसगढ खाद्य विभाग की उच्चाधिकारियों से बात करनें के लिए यहां क्लीक करें
तो दोस्तों इस तरह से आप अपने ग्राम पंचायत के उचित मूल्य की दुकान में Ration Dukan me Moblie No.kaise Jode से अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर कर सकते हैं और हर महीने शासन के द्वारा आपके ग्राम पंचायत को जारी आवंटन की जानकारी अपने मोबाइल पर कहीं भी रहकर प्राप्त कर सकते हैं और समय पर अपना आवंटन प्राप्त कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:-
किसान पंजीयन संबंधी जानकारी कैसे देखें 2022-23
ई-श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं सी एस सी से? ई-श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
मोबाइल नंबर से कोविड-19 टीकाकरण सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें
छ.ग.सभी जिलों की सरकारी नौकरी लाइव
cg b1 kaise nikal 2022-23 । छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग
राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना 2023 Form Kaise bhare
छ.ग. LPG गैस एजेंसी की सूची कैसे निकालें
छ.ग.राशन कार्ड का मिनी स्टेटमेंट कैसे निकालें
छ.ग.राशनकार्ड में आधार एण्ट्री कैसे करें
ई-श्रम कार्ड ऑनलाईन कैसे करें | e-shram card kaise banaye 2023
दोस्तों अगर ये जानकारी आपको पसंद आया हो तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन की सुविधा उपलब्ध है। ऐसे ही उपयोगी जानकारी इस साइट पर पोस्ट किया जाता है। अगर ये साइट आपको पसंद आये तो गूगल पर onlinehelpcg.com सर्च करके भी आप यहाँ आ सकते है।
Thank You !
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.
Thank you for useful article I want to read some more article you update 🙂 I hope you are okay with it.
토토사이트