महतारी वंदन योजना का फॉर्म ऑनलाइन कैसे करें | Mahtari Vandan Yojna Online Aavedan Kaise Kare 2024-25

1.5/5 - (2 votes)

दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से आप जानेंगे Mahtari Vandan Yojna Online Aavedan Kaise Kare 2024-25 में महतारी वंदन योजना का फॉर्म ऑनलाइन कैसे करेंगे इसका आवेदन कहां भरा जाएगा कब तक भरा जाएगा इसके लाभ क्या-क्या होंगे किसको किसको इसका लाभ मिलेगा इस तरह से इस योजना के संपूर्ण जानकारी आपको इस आर्टिकल में देखने को मिलेगा तो इस आर्टिकल को पूरे अंत तक पढ़िए और इस योजना का लाभ लीजिए।

Mahtari Vandan Yojna Online Aavedan Kaise Kare 2024-25

विषय सूची

महतारी वंदन योजना क्या है

महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश में महतारी वंदन योजना लागू किया जाने का निर्णय लिया गया है यह योजना एक मार्च 2024 से लागू की जाएगी योजना का क्रियान्वयन संपूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य में होगा।
इसके अंतर्गत छत्तीसगढ़ के सभी पात्र महिलाओं को जिनका विवाह हो चुका है और 21 वर्ष से अधिक है उन्हें प्रतिमा ₹1000 देने हेतु यह योजना बनाई गई है। साथ ही विधवा परिपक्वता या तलाकशुदा महिला भी इस योजना का लाभ ले सकते है।

महतारी वंदन योजना हेतु पात्रता

इस योजना के अंतर्गत निम्न शर्तों को पूरा करने वाली महिलाएं पात्र होगी

  • 1. विवाहित महिला जो छत्तीसगढ़ राज्य की स्थानीय निवासी हो।
  • 2. आवेदन के कैलेंडर वर्ष अर्थात जिस वर्ष आवेदन किया जा रहा है उसे वर्ष की 1 जनवरी को विवाहित महिला की आयु 21 वर्ष से कम ना हो।
  • 3. विधवा तलाकशुदा परीक्षा का महिला भी इस योजना के लिए पात्र होंगे।

महतारी वंदन योजना हेतु अपात्रता

इस योजना के अंतर्गत निम्न डायरी में आने वाली महिलाएं इस योजना के लिए अपात्र होंगे।

  • 1. जिनके परिवार का कोई भी सदस्य जाकर दाता हो
  • 2. जिनके परिवार का कोई भी सदस्य भारत सरकार अथवा राज्य सरकार के शासकीय विभाग उपक्रम मंडल स्थानीय निकाय में स्थाई स्थाई संविदा पदों पर कार्यरत प्रथम वर्ग द्वितीय वर्ग एवं द्वितीय वर्ग के अधिकारी कर्मचारी हो।
  • 3. जिनके परिवार का कोई भी सदस्य वर्तमान अथवा भूतपूर्व सांसद या विधायक हो
  • 4. जिनके परिवार का कोई सदस्य भारत सरकार अथवा राज्य सरकार के बोर्ड निगम मंडल के वर्तमान एवं पूर्व अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष हो।

महतारी वंदन योजना के लाभ

  • 1. छत्तीसगढ़ के सभी पात्र महिला को ₹1000 प्रति माह का भुगतान डीबीटी के माध्यम से किया जाएगा।
  • 2. सामाजिक सहायता कार्यक्रम या विभिन्न पेंशन योजनाओं से पेंशन प्राप्त करने महिलाओं को ₹1000 से कम पेंशन राशि प्राप्त होने से शेष अंतर की राशि का भुगतान किया जाएगा।

महतारी वंदन योजना हेतु आवेदन करने का माध्यम

महतारी वंदन योजना के लिए निम्न मध्यम से ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत किए जा सकते हैं
इस योजना के लिए ऑनलाइन पोर्टल https://www.mahtarivandan.cgstate.gov.in तथा मोबाइल ऐप द्वारा आवेदन निम्न अनुसार माध्यम से भरे जा सकेंगे

  • 1. आंगनबाड़ी केंद्र की लॉगिन आईडी से
  • 2. ग्राम पंचायत सचिव (ग्राम प्रभारी) की लॉगिन आईडी से
  • 3. महिला बाल विकास परियोजना कार्यालय के लॉगिन आईडी से
  • 4. आवेदक स्वयं पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे
  • 5. नगरी क्षेत्र में वार्ड प्रभारी के लॉगिन आईडी से।

महतारी वंदन योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया

Mahtari Vandan Yojna Online Aavedan Kaise Kare 2024-25 

  • 1. आवेदन पत्र भरने की संपूर्ण प्रक्रिया निशुल्क होगी
  • 2. आवेदन प्रपत्र ग्राम पंचायत वार्ड कार्यालय आंगनबाड़ी केंद्र परियोजना कार्यालय में तथा जिले द्वारा आयोजित विशेष कैंप में उपलब्ध होंगे।
  • 3. प्राप्त आवेदनों की प्रविष्टि ग्राम पंचायत वार्ड कार्यालय आंगनबाड़ी केंद्र परियोजना कार्यालय में तथा जिले द्वारा आयोजित विशेष कैंप में कैंप प्रभावित द्वारा ऑनलाइन की जाएगी।
  • 4. प्रत्येक आवेदन की परी प्रिंटेड पार्टी दी जाएगी यह पार्टी पोर्टल एप से सीधे एसएमएस द्वारा भी हितग्राही को प्राप्त होगी।

महतारी वंदन योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • 1. स्व. सत्यापित स्वयं की पासपोर्ट साइज फोटो
  • 2. स्थानी निवासी के संबंध में दस्तावेज निवास प्रमाण पत्र या राशन कार्ड या मतदाता पहचान पत्र
  • 3. स्वयं का एवं पति का आधार कार्ड
  • 4. स्वयं का एवं पति का पैन कार्ड यदि हो तो
  • 5. विवाह का प्रमाण पत्र, ग्राम पंचायत व स्थानीय निकायों द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र
  • 6. विधवा होने की स्थिति में पति का मृत्यु प्रमाण पत्र
  • 7. परित्यक्ता होने की स्थिति में समाज द्वारा जारी या ग्राम पंचायत द्वारा जारी प्रमाण पत्र
  • 8. जन्म प्रमाण हेतु पत्र कक्षा 10वीं या 12वीं की अंकसूची या स्थानांतरण प्रमाण पत्र या पैन कार्ड या मतदाता परिचय पत्र या ड्राइविंग लाइसेंस इनमें से कोई एक
  • 9. पत्र हिट ग्राहक बैंक खाते का विवरण एवं बैंक पासबुक की छाया प्रति
  • 10. स्व.घोषणा पत्र/शपथ पत्र।

 

महतारी वंदन योजना की पूरी जानकारी डाऊनलोड करे Download PDF

महतारी वंदन योजना आवेदन फार्म डाऊनलोड करे

CG Mahtari Vandan Yojna Form Kaise Bhare 2024-25

CG Mahtari Vandan Yojna Form Kaise Bhare 2024-25

 

महतारी वंदन योजना से संबंधित सवाल जवाब

महतारी वंदन योजना का लाभ कौन ले सकता है?

महतारी वंदन योजना का लाभ छत्तीसगढ़ की सभी पात्र महिलाएं ले सकते हैं।

महतारी वंदन योजना कब से लागू की जाएगी?

महतारी वंदन योजना को 1 मार्च 2024 से लागू किया जाएगा।

महतारी वंदन योजना की राशि कब मिलेगी?

महतारी वंदन योजना की राशि 8 मार्च 2024 को प्रथम किश्त जारी की जाएगी और प्रतिमाह दिए जाएंगे।

महतारी वंदन योजना का आवेदन ऑनलाइन कब से होगा?

महतारी वंदन योजना का आवदेन दिनांक 05/02/2024

योजना की सामान्य जानकारी

आर्टिकल नाम महतारी वंदन योजना का फॉर्म ऑनलाइन कैसे करें | Mahtari Vandan Yojna Online Aavedan Kaise Kare 2024-25
उदेश्य

छत्तीसगढ़ के सभी पात्र महिलाओं को लाभ देना

लाभार्थी

छत्तीसगढ़ के सभी पात्र महिला

साल

2024

हेल्पलाइन नंबर संपर्क 

महिला एवं बाल विकास विभाग

ऑफिसियल वेबसाइट https://www.mahtarivandan.cgstate.gov.in
योजना

छत्तीसगढ़ राज्य

 

आपको इसे भी पढ़ना चाहिए:-

आपके लिए सुझाव

हम आशा करते हैं कि यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आया होगा और कुछ नई जानकारी सीखने को मिली होगी। इस पोस्ट से संबंधित आपके मन में कोई भी सवाल होगा तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कीजिए। यह कमेंट बॉक्स सिर्फ आपके लिए है, हम आपके सवाल का जवाब जरूर देंगे। हम आपके लिए इसी तरह नयी-नयी जानकारी के साथ पोस्ट लिखते है ताकि आप सभी को सही जानकारी समय पर मिल सके|

तो आप किसी जरूरतमंद की सहायता के लिए इस पोस्ट को अपने Whatsaap Group, Teligram,Fecebook आदि Social Media में शेयर जरूर कर दीजिए । शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन की सुविधा उपलब्ध है। अगर ये साइट आपको पसंद आये तो गूगल पर onlinehelpcg.com सर्च करके भी आप यहाँ आ सकते है। 

Thank You !

678 thoughts on “महतारी वंदन योजना का फॉर्म ऑनलाइन कैसे करें | Mahtari Vandan Yojna Online Aavedan Kaise Kare 2024-25”

  1. I’m really impressed along with your writing abilities neatly as with the layout in your blog. Is this a paid topic or did you modify it your self? Anyway keep up the excellent quality writing, it is uncommon to look a great weblog like this one these days.

  2. Hiya, I’m really glad I have found this info. Today bloggers publish just about gossips and web and this is actually irritating. A good site with exciting content, that is what I need. Thanks for keeping this web-site, I will be visiting it. Do you do newsletters? Can’t find it.

  3. I’m impressed, I must say. Rarely do I encounter a blog that’s both equally educative and entertaining, and without a doubt, you have hit the nail on the head. The problem is something that too few men and women are speaking intelligently about. I’m very happy I stumbled across this in my search for something concerning this.

  4. I must thank you for the efforts you’ve put in writing this website. I am hoping to check out the same high-grade blog posts by you in the future as well. In truth, your creative writing abilities has motivated me to get my very own blog now 😉

Comments are closed.