दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से आप जानेंगे E Shreni Panjiyan Kaise Kare 2023-24 के बारे में । ई-श्रेणी पंजीयन क्या है, इसके लाभ क्या है इसके उद्देश्य क्या है, ई-श्रेणी पंजीयन का लाभ किसको मिलेगा, कौन व्यक्ति इसमें पंजीयन कर सकता है, ई-श्रेणी पंजीयन की पात्रता क्या है इस तरह से ई-श्रेणी पंजीयन से संबंधित संपूर्ण जानकारी आपको इस आर्टिकल में देखने को मिलेगा। तो इस आर्टिकल को पूरे अंत तक जरूर पढ़िए इसका लाभ लीजिए।
विषय सूची
- 1 ई-श्रेणी पंजीयन क्या है
- 2 ई-श्रेणी पंजीयन के उद्देश्य
- 3 ई-श्रेणी पंजीयन की विभागीय पात्रता
- 4 ई-श्रेणी पंजीयन के लाभ
- 5 ई-श्रेणी पंजीयन हेतु आवश्यक दस्तावेज
- 6 ई-श्रेणी पंजीयन की प्रक्रिया
- 7 आवेदन फार्म डाउनलोड करने की प्रक्रिया
- 8 अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)
- 9 आपके लिए सुझाव
ई-श्रेणी पंजीयन क्या है
ई-श्रेणी पंजीयन लोक निर्माण विभाग छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा प्रदेश के युवाओं को निर्माण कार्यों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु लागू किया गया है। इसके अंतर्गत युवाओं को ब्लॉक स्तर पर 20 लाख रु. के कार्य दिए जाते है। ई-श्रेणी पंजीयन बेरोजगार युवाओं के लिए बहुत ही सुनहरा अवसर है इसमें पंजीयन कराकर आप एक सरकारी ठेकेदार के रूप में कार्य कर सकते हैं।
ई-श्रेणी पंजीयन के उद्देश्य
- 1. छत्तीसगढ़ प्रदेश के स्नातक धारी बेरोजगार युवा को रोजगार देना ।
- 2. इसके अंतर्गत प्रतिवर्ष 50 लाख रुपए तक के कार्य की स्वीकृति देना।
- 3. पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार लाना आदि।
ई-श्रेणी पंजीयन की विभागीय पात्रता
- 1. जो स्नातक की उपाधिधारी है, एवं बेरोजगार है, उनका पंजीयन E श्रेणी में किया जाएगा। पंजीयन की अवधि 5 वर्ष की रहेगी।
- 2. स्नातक बेरोजगारों को एक वर्ष में अधिकतम 50 लाख तक के कार्य उपलब्ध कराया जाएगा।
- 3. पंजीकृत स्नातक धारी से प्रतिस्पर्धा ब्लॉक स्तर पर सीमित रहेगी।
- 4. स्नातक धारी जिस ब्लॉक के निवासी होंगे, वह उसी ब्लाक अंतर्गत की कार्यों के लिए प्रतिस्पर्धा में भाग ले सकेंगे।
- 5. बेरोजगार स्नातक धारी को पंजीयन के लिए स्वप्रमाणित प्रमाण पत्र दिया जाना होगा कि आवेदक किसी शासकीय या अर्धशासकीय अथवा गैर शासकीय संस्थाओं में सेवारत नहीं है एवं वे बेरोजगार है।
- 6. स्नातकधारी का ई-श्रेणी में पंजीयन मुख्य अभियंता (योजना) कार्यालय प्रमुख अभियंता, लोक निर्माण विभाग, नार्थ ब्लॉक, सेक्टर 19 निर्माण भवन नया रायपुर अटल नगर जिला-रायपुर (छत्तीसगढ़) के द्वारा किया जाएगा। पंजीयन एवं अमानत शुल्क सभी वर्ग के लिए नि:शुल्क होगा।पंजीयनधारी का रोजगार अन्य संस्था में होने अथवा पंजीयन पश्चात रोजगार प्राप्त करने की स्थिति में ई-श्रेणी पंजीयन यथाशीघ्र समाप्त किया जावेगा।
- 7. पंजीयन का एक कार्ड जारी किया जाएगा, जिसमें उसके व्यक्तिगत विवरण के साथ कार्य का भी विवरण दर्ज होगा।
- 8. बेरोजगार स्नातक धारी को स्वीकृत आवंटित कार्य की कुल लागत का 5% तक विभाग द्वारा कार्य प्रारंभ करने के लिए मोबिलाइजेशन एडवांस दिया जावेगा।
- 9. यदि कोई बेरोजगार स्नातक धारी का बंधित कार्य को अधूरा छोड़ देता है तो उसका पंजा रद्द किया जा सकेगा विभागीय कारणों से अधूरे कार्य इस श्रेणी के लिए लागू नहीं होंगे।
- 10. ई-श्रेणी पंजीकृत युवाओं के लिए अधिकतम एकल कार्य की लागत सीमा 20 लाख रुपए होगी।
- 11. बेरोजगार स्नातकधारी को पंजीयन आवेदन के साथ छत्तीसगढ़ का स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र,पैन कार्ड, जीएसटी पंजीयन, बैंक अकाउंट स्टेटमेंट प्रस्तुत करना होगा
- 12. पंजीयन व्यक्तिगत/ प्रोपराइटरी (फर्मों) के लिए होगी। पार्टनरशिप फर्म एवं कंपनी का पंजीयन E श्रेणी में नहीं किया जाएगा।
- 13. निर्माण कार्यों के लिए वर्तमान में लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत संचालित एकीकृत पंजीकृत प्रणाली, ई-पंजीयन का एक भाग होगा जिस हेतु पंजीयन के लिए समस्त प्रक्रिया, प्रणाली व नियम, निर्देश यथारूप लागू होंगे।
- 14. प्रस्तुत योजना के लागू होते ही E श्रेणी संबंधी समस्त प्रावधान पंजीयन हेतु जारी निर्देश दिनांक 25.01.2014 के लिए यथा संशोधित मान्य किए जाएंगे
ई-श्रेणी पंजीयन के लाभ
- 1. ई-श्रेणी पंजीयन होने से आप एक सरकारी ठेकेदार के रूप में पंजीकृत हो जाते हैं।
- 2.आपको 50 लाख तक के कार्य प्रति वर्ष दिए जायेंगे।
- 3. ब्लॉक स्तर के अंतर्गत नगरी निकाय का कार्य भी आपको दिया जाएगा।
- 4. एक बार पंजीयन होने से आपका पंजीयन 5 वर्ष तक वैध रहेगा।
- 5.ई-श्रेणी पंजीयन से आपकी आर्थिक स्थिति में बहुत ही सुधार हो जाएगी।
ई-श्रेणी पंजीयन हेतु आवश्यक दस्तावेज
- 1. आवेदन फार्म प्रपत्र 1,2,3।
- 2. शैक्षणिक योग्यता 12वीं, स्नातक अंकसूची।
- 3. स्थानीय निवास प्रमाण पत्र।
- 4. पैन कार्ड ।
- 5. जीएसटी नंबर। (आयकर विभाग द्वारा जारी)
- 6. बैंक खाता।
- 7. मोबाइल नंबर।
- 8. ईमेल आईडी।
- 9. शासकीय/अर्धशासकीय/ गैर शासकीय संस्थान में कार्यरत हो तो प्रमाण।
- 10. प्रारूप 3 का घोषणा पत्र नोटरी के साथ।
- 11. 2 नग कलर पासपोर्ट फोटो।
- 12. बैंक स्टेटमेंट।
ई-श्रेणी पंजीयन की प्रक्रिया
- 1. ई-श्रेणी पंजीयन हेतु सबसे पहले आवेदन फार्म प्रपत्र 1 को सही सही भर लीजिए।
- 2. आवश्यक दस्तावेजों को आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर दीजिए।
- 3. अपने संबंधित जिले के लोक निर्माण विभाग में अपना आवेदन जमा कर दीजिए।
- 4. आपका आवेदन संबंधित विभाग में ऑनलाइन किया जाएगा।
- 5. आपको ऑनलाइन पंजीयन नंबर दिया जाएगा।
- 6. उस पंजीयन नंबर से आप अपना आवेदन ऑनलाइन चेक कर सकते हैं या संबंधित अधिकारी से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
आवेदन फार्म डाउनलोड करने की प्रक्रिया
ई-श्रेणी पंजीयन हेतु आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिये निम्न चरणों का पालन करें
1. सबसे पहले आप गूगल ओपन कर लीजिए यहां cg lok nirman vibhag लिखकर कर सर्च कर दीजिए। नीचे चित्र में देख लीजिए।
2. अब जैसे ही सर्च करेंगे आपके सामने एक पेज ओपन हो जाएगा यहां सबसे पहले नंबर पर PWD छत्तीसगढ़ की आधिकारिक वेबसाइट में आपका स्वागत है लिखा हुआ पर्सन दिखाई देगा उसमें क्लिक कर दीजिए। नीचे चित्र में देखना चाहिए।
3. अब जैसे इस पे क्लिक करेंगे आप लोक निर्माण विभाग छत्तीसगढ़ शासन के ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज में आ जाएंगे।अब यहां ई-पंजीकरण लिखा हुआ ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा, उसमें क्लिक कर दीजिए। नीचे चित्र में देख लीजिए।
4. आप जैसे ही इसमें क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा, यहां एकीकृत पंजीयन प्रणाली के अंतर्गत “ई” श्रेणी में पंजीयन हेतु सभी जानकारियां दिखाई देंगे, जिसमे पंजीयन प्रणाली आदेश लिखा हुआ ऑप्शन दिखाइए दे रहा होगा उसमें क्लिक कर दीजिए। नीचे चित्र में देख लीजिए।
5. अब जैसे इसमें क्लिक करेंगे आपके सामने E श्रेणी पंजीयन प्रणाली की जानकारी PDF में खुल जाएगी आप इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं।
6. आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए पेज नंबर 4,5,6 का अवलोकन कीजिए, यही आवेदन फार्म है इसका प्रिंटआउट निकाल कर उपयोग कर सकते हैं।
इसके साथ साथ इस PDF में ई-श्रेणी पंजीयन संबंधी समस्त जानकारी यहां से देख सकते हैं।
एकीकृत पंजीयन प्रणाली के अंतर्गत “ई” श्रेणी में पंजीयन हेतु ” पंजीयन प्रणाली आदेश ”
लोक निर्माण विभाग की पंजीयन प्रणाली आदेश देखें
लोक निर्माण विभाग हेतु पंजीयन आवेदन प्रपत्र
लोक निर्माण विभाग हेतु शपथ पत्र
लोक निर्माण विभाग हेतु पंजीयन प्रमाण पत्र
ई श्रेणी पंजीकरण की स्थिति कैसे देखे
- लोक निर्माण विभागपंजीकरण की स्थिति देखें में क्लिक करे।
- Enter Enrollment Number, अपना इनरोलमेंट नंबर दर्ज करे
- Show बटन पर क्लिक करे।
ई पंजीयन प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करे
- लोक निर्माण विभाग हेतु पंजीयन प्रमाण पत्र में क्लिक करे।
- अपना 5 अंको का पंजीयन क्रमांक प्रविष्ट करें।
- Download में क्लिक करे।
“ई” श्रेणी में पंजीयन की सामान्य जानकारी
आर्टिकल नाम | ई-श्रेणी पंजीयन करे “लोक निर्माण विभाग छत्तीसगढ़” |E Shreni Panjiyan Kaise Kare 2023-24 |
उदेश्य |
निर्माण कार्यों में रोजगार के अवसर उपलब्ध उपलब्ध कराना |
लाभार्थी |
12 वी, स्नातक पास बेरोजगार |
साल |
2023-24 |
हेल्पलाइन नंबर संपर्क पता |
Contact:- (+91) 0771-2512703 |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://pwd.cg.nic.in |
राज्य |
छत्तीसगढ़ |
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)
ई-श्रेणी पंजीयन क्या है?
ई-श्रेणी पंजीयन लोक निर्माण विभाग छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा प्रदेश के युवाओं को निर्माण कार्यों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु लागू किया गया है। इसके अंतर्गत युवाओं को ब्लॉक स्तर पर 20 लाख रु. के कार्य दिए जाते है। प्रतिवर्ष 50 लाख रुपए तक के कार्य दिए जाते हैं।
ई-श्रेणी पंजीयन कहां कराएं?
ई-श्रेणी में पंजीयन करने हेतु आप अपने जिले के लोक निर्माण विभाग में आवेदन जमा कर सकते हैं।
ई-श्रेणी पंजीयन हेतु आवश्यक दस्तावेज क्या-क्या लगेंगे?
ई-श्रेणी पंजीयन हेतु आवश्यक दस्तावेज की जानकारी हमारे आर्टिकल में ऊपर बता दी गई है कृपया उसका अवलोकन कर ले।
ई-श्रेणी पंजीयन के लिए कितने रुपए लगते हैं?
ई-श्रेणी पंजीयन पूरी तरह से नि:शुल्क है। आपको किसी को पैसे देने की आवश्यकता नहीं है।
ई-श्रेणी पंजीयन कब से प्रारंभ है?
ई-श्रेणी पंजीयन वर्ष 2020 से प्रारंभ है।
ई-श्रेणी पंजीयन होने की पश्चात कार्य कैसे मिलेगा?
ई-श्रेणी पंजीयन होने के पश्चात आपको शासन द्वारा जारी नियमानुसार कार्य दिया जाएगा। अपने संबंधित अधिकारी से जानकारी ले सकते हैं। इसके अलावा विभागीय वेबसाइट से जानकारी ले सकते हैं।
Google में खोजें E Shreni Panjiyan Kaise Kare 2023-24निम्न तरीके से TagLine गूगल पर सर्च करके आप हमारे पोस्ट पर आ सकते हैं
तो दोस्तों उम्मीद है ई-श्रेणी पंजीयन लोक निर्माण विभाग छत्तीसगढ़ से संबंधित हमारे आर्टिकल E Shreni Panjiyan Kaise Kare 2023-24 में बताई गई सभी जानकारी समझ में आ गया होगा। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद ई-श्रेणी पंजीयन लोक निर्माण विभाग छत्तीसगढ़ की जानकारी अच्छे से समझ गए होंगे। आपको इसे भी पढ़ना चाहिए:-
आपके लिए सुझावहम आशा करते हैं कि यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आया होगा और कुछ नई जानकारी सीखने को मिली होगी। इस पोस्ट से संबंधित आपके मन में कोई भी सवाल होगा तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कीजिए। यह कमेंट बॉक्स सिर्फ आपके लिए है, हम आपके सवाल का जवाब जरूर देंगे। हम आपके लिए इसी तरह नयी-नयी जानकारी के साथ पोस्ट लिखते है ताकि आप सभी को सही जानकारी समय पर मिल सके| तो आप किसी जरूरतमंद की सहायता के लिए इस पोस्ट को अपने Whatsaap Group, Teligram,Fecebook आदि Social Media में शेयर जरूर कर दीजिए । शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन की सुविधा उपलब्ध है। अगर ये साइट आपको पसंद आये तो गूगल पर onlinehelpcg.com सर्च करके भी आप यहाँ आ सकते है। Thank You ! |
Nice jankari