छ.ग. महतारी वंदन योजना आनलाइन कैसे करे | Mahtari Vandan Yojna Online Kaise Kare 2024-25

1/5 - (1 vote)

दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से आप जानेंगे Mahtari Vandan Yojna Online Kaise Kare 2024-25 छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना हेतु हितग्राही लोगों ओपन हो चुका है दोस्तों इसमें आप घर बैठे अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं आपको कोई भी कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं है जैसे ही आप ऑनलाइन करेंगे आपका आवेदन आपके संबंध आंगनवाड़ी या महिला बाल विकास विभाग में चला जाएगा वहां आपके आवेदन को वेरीफाई किया जाएगा|

तो दोस्तों इस आर्टिकल में हम इसी की जानकारी बताएंगे पुरा स्टेप बाय स्टेप महतारी वंदन योजना में ऑनलाइन घर बैठे कैसे करेंगे अगर आप महतारी वंदन योजना का ऑनलाइन कुछ करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़िए और बताए गए सभी चरणों का पालन कीजिए आप सफलतापूर्वक ऑनलाइन कर पाएंगे।

विषय सूची

महतारी वंदन योजना क्या है

महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश में महतारी वंदन योजना लागू किया जाने का निर्णय लिया गया है यह योजना एक मार्च 2024 से लागू की जाएगी योजना का क्रियान्वयन संपूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य में होगा।
इसके अंतर्गत छत्तीसगढ़ के सभी पात्र महिलाओं को जिनका विवाह हो चुका है और 21 वर्ष से अधिक है उन्हें प्रतिमा ₹1000 देने हेतु यह योजना बनाई गई है। साथ ही विधवा परिपक्वता या तलाकशुदा महिला भी इस योजना का लाभ ले सकते है।

महतारी वंदन योजना हेतु पात्रता

इस योजना के अंतर्गत निम्न शर्तों को पूरा करने वाली महिलाएं पात्र होगी

  • 1. विवाहित महिला जो छत्तीसगढ़ राज्य की स्थानीय निवासी हो।
  • 2. आवेदन के कैलेंडर वर्ष अर्थात जिस वर्ष आवेदन किया जा रहा है उसे वर्ष की 1 जनवरी को विवाहित महिला की आयु 21 वर्ष से कम ना हो।
  • 3. विधवा तलाकशुदा परीक्षा का महिला भी इस योजना के लिए पात्र होंगे।

महतारी वंदन योजना हेतु अपात्रता

इस योजना के अंतर्गत निम्न डायरी में आने वाली महिलाएं इस योजना के लिए अपात्र होंगे।

  • 1. जिनके परिवार का कोई भी सदस्य जाकर दाता हो
  • 2. जिनके परिवार का कोई भी सदस्य भारत सरकार अथवा राज्य सरकार के शासकीय विभाग उपक्रम मंडल स्थानीय निकाय में स्थाई स्थाई संविदा पदों पर कार्यरत प्रथम वर्ग द्वितीय वर्ग एवं द्वितीय वर्ग के अधिकारी कर्मचारी हो।
  • 3. जिनके परिवार का कोई भी सदस्य वर्तमान अथवा भूतपूर्व सांसद या विधायक हो
  • 4. जिनके परिवार का कोई सदस्य भारत सरकार अथवा राज्य सरकार के बोर्ड निगम मंडल के वर्तमान एवं पूर्व अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष हो।

महतारी वंदन योजना के लाभ

  • 1. छत्तीसगढ़ के सभी पात्र महिला को ₹1000 प्रति माह का भुगतान डीबीटी के माध्यम से किया जाएगा।
  • 2. सामाजिक सहायता कार्यक्रम या विभिन्न पेंशन योजनाओं से पेंशन प्राप्त करने महिलाओं को ₹1000 से कम पेंशन राशि प्राप्त होने से शेष अंतर की राशि का भुगतान किया जाएगा।

महतारी वंदन योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • 1. स्व. सत्यापित स्वयं की पासपोर्ट साइज फोटो
  • 2. स्थानी निवासी के संबंध में दस्तावेज निवास प्रमाण पत्र या राशन कार्ड या मतदाता पहचान पत्र
  • 3. स्वयं का एवं पति का आधार कार्ड
  • 4. स्वयं का एवं पति का पैन कार्ड यदि हो तो
  • 5. विवाह का प्रमाण पत्र, ग्राम पंचायत व स्थानीय निकायों द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र
  • 6. विधवा होने की स्थिति में पति का मृत्यु प्रमाण पत्र
  • 7. परित्यक्ता होने की स्थिति में समाज द्वारा जारी या ग्राम पंचायत द्वारा जारी प्रमाण पत्र
  • 8. जन्म प्रमाण हेतु पत्र कक्षा 10वीं या 12वीं की अंकसूची या स्थानांतरण प्रमाण पत्र या पैन कार्ड या मतदाता परिचय पत्र या ड्राइविंग लाइसेंस इनमें से कोई एक
  • 9. बैंक खाते का विवरण एवं बैंक पासबुक की छाया प्रति
  • 10. स्व.घोषणा पत्र/शपथ पत्र।

महतारी वंदन योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया

Mahtari Vandan Yojna Online Kaise Kare 2024-25

स्टेप 01:- सबसे पहले आप अपने मोबाइल के कंप्यूटर में गूगल ओपन कर लीजिए यहां महतारी वंदन योजना लिखकर सर्च कर दीजिए जैसे ही सर्च करेंगे आपके सामने सबसे पहले नंबर पर महतारी वंदन योजना लिखा हुआ दिखाई देगा उसमें क्लिक कर दीजिए। नीचे चित्र में देख सकते हैं।

Mahtari Vandan Yojna Online Kaise Kare 2024-25
स्टेप 02:- अब जैसे इसमें क्लिक करेंगे आपके सामने महतारी वंदन योजना का होम पेज आ जाएगा यहां हितग्राही लागिन में क्लिक कर दीजिए नीचे चित्र में देख लीजिए।

Mahtari Vandan Yojna Online Kaise Kare 2024-25


स्टेप 03:- अब आपके सामने है नया पेज ओपन होगा यहां अपना मोबाइल नंबर डाल दीजिए और नीचे बताए गए कैप्चा को भर दीजिए और ओटीपी भेजें में क्लिक कर दीजिए। नीचे चित्र में देख लीजिए।

Mahtari Vandan Yojna Online Kaise Kare 2024-25
स्टेप 04:- अब आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा उसे ओटीपी को भर दीजिए और फिर से कैप्चा भरकर नीचे सबमिट करें में क्लिक कर दीजिए। नीचे चित्र में देख लीजिए।

Mahtari Vandan Yojna Online Kaise Kare 2024-25

स्टेप 05:- अब आपके सामने महतारी  वंदन योजना हेतु आवेदन पत्र खुलकर सामने आ जाएगा जिसने अपनी सभी जानकारी सही-सही भर दीजिए।

Mahtari Vandan Yojna Online Kaise Kare 2024-25 Mahtari Vandan Yojna Online Kaise Kare 2024-25

Mahtari Vandan Yojna Online Kaise Kare 2024-25इसमें सभी जानकारी निम्न प्रकार से भरिए
हितग्राही की जानकारी में

  • आवेदिका का प्रकार :- यहां आवेदिका विवाहित है की विधवा है परित्यक्त्ता है या तलाकशुदा है इसका चयन कर लीजिए।
  • आवेदन करने की तिथि :- यह ऑटोमेटिक भरा हुआ आ जाएगा।
  • आवेदिका का नाम आधार कार्ड के अनुसार:- जैसा नाम उसके आधार कार्ड में लिखे हैं ठीक उसी प्रकार हिंदी में नाम दर्ज कर दीजिए।
  • पति का नाम :- उसके पति का नाम भर दीजिए।
  • आवेदिका के पिता का नाम भर दीजिए।
  • आवेदिका की जन्म तिथि भर दीजिए।
  • जन्मतिथि के सत्यापन हेतु संलग्न दस्तावेज का विवरण :- इसमें जन्म प्रमाण पत्र या आधार कार्ड या मतदाता परिचय पत्र या दसवीं की अंक सूची या शाला दाखिल खारिज प्रमाण पत्र या ड्राइविंग लाइसेंस कोई एक दस्तावेज का चयन कर लीजिए जिसमें उसकी जन्म तिथि सही है।
  • आवेदिका की जाती दर्ज कर दीजिए।
  • आवेदिका का वर्ग :- SC,ST,OBC, GENERAL इनमें से जिसमें भी आता है उसका चयन कर लीजिए।
  • क्या वेदिका पिछड़ी जनजाति श्रेणी की है :- ध्यान रहे इनकी जनजाति की श्रेणी में कमार, बैगा, बिरहोर, पहाड़ी कोरवा, अबूझमाडिया, भुजिया, पंडो ही आएंगे यह जनजातियां बस्तर संभाग और सरगुजा संभाग में ही है इसके अलावा और कुछ-कुछ जिलों में है। हां नहीं का चयन कर लीजिए।
  • जिला का चयन कर लीजिए।
  • क्षेत्र में ग्रामीण या शहरी जिसमें आता है उसका चयन कर लीजिए।
  • ब्लॉक का चयन कर लीजिए।
  • परियोजना का चयन कर लीजिए।
  • सेक्टर का नाम चयन कर लीजिए।
  • ग्राम का नाम चयन कर लीजिए।
  • आंगनबाड़ी केंद्र का नाम चयन कर लीजिए यहां जैसे एक गांव में दो या तीन आंगनबाड़ी केंद्र है तो आप जिस भी आंगनबाड़ी क्षेत्र में आते हैं उसे आंगनबाड़ी का चयन कीजिए।
  • आंगनबाड़ी का कोड नंबर ऑटोमेटिक आ जाएगा इसे आपको भरने की आवश्यकता नहीं है।
  • अपना पिन कोड नंबर डाल दीजिए।
  • आवेदिका का आधार नंबर डाल दीजिए।
  • पति का आधार नंबर दर्ज कर दीजिए।
  • आवेदिका का PAN नंबर दर्ज कर दीजिए।
  • उसके पति का पैन नंबर दर्ज कर दीजिए यदि हो तो।
  • मोबाइल नंबर ऑटोमेटिक भरा हुआ आ जाएगा।
  • वैकल्पिक मोबाइल नंबर दर्ज करें में अगर आपके पास अतिरिक्त मोबाइल नंबर है तो दर्ज कर सकते हैं।
  • राशन कार्ड का क्रमांक भर दीजिए।
  • राशन कार्डधारी का नाम में मुखिया का नाम भर दीजिए।

हितग्राही की पात्र-आपत्र की जानकारी

इसके अंतर्गत पूछे गए चार प्रकार के जानकारी में हां और नहीं का चयन कर दीजिए। ध्यान रहे कोई भी एक कंडिका के अंतर्गत यदि आप हां में आते हैं तो आपका पत्र की श्रेणी माने जाएंगे।

आवेदिका के आधार से लिंक बैंक की जानकारी

यहां बैंक का नाम डाल दीजिए आईएफएससी कोड भर दीजिए खाता क्रमांक को भी सही-सही दर्ज कर दीजिए।

स्टेप :-06. दस्तावेज अपलोड

अब आपको सभी दस्तावेज KPG/JPEG/PNG जेपीईजी या पीएनजी में अधिकतम 100 KB तक ही रखें क्योंकि इससे अधिक साइज का आप अपलोड करेंगे तो अपलोड नहीं होगा। सभी दस्तावेज अपलोड कर दीजिए। नीचे चेक बॉक्स में क्लिक कर दीजिए और सबमिट बटन में क्लिक कर दीजिए।

स्टेप :-07. अब जैसे ही आप सबमिट पर क्लिक करेंगे आपके सामने सक्सेसफुल का एक मैसेज आएगा और आपका आवेदन सफलतापूर्वक आपके संबंध आंगनबाड़ी केंद्र में चला जाएगा। यहां से आप क्या आवेदन वेरीफाई होगा और आपको योजना का लाभ निबंध अनुसार प्राप्त होगा।

तो दोस्तों इस तरह से महतारी वंदन योजना में घर बैठे आप हितग्राही लॉगिन से ऑनलाइन कर सकते हैं।

महतारी वंदन योजना की पूरी जानकारी डाऊनलोड करे Download PDF

महतारी वंदन योजना आवेदन फार्म डाऊनलोड करे

 

 

महतारी वंदन योजना से संबंधित सवाल जवाब

महतारी वंदन योजना का लाभ कौन ले सकता है?

महतारी वंदन योजना का लाभ छत्तीसगढ़ की सभी पात्र महिलाएं ले सकते हैं।

महतारी वंदन योजना कब से लागू की जाएगी?

महतारी वंदन योजना को 1 मार्च 2024 से लागू किया जाएगा।

महतारी वंदन योजना की राशि कब मिलेगी?

महतारी वंदन योजना की राशि 8 मार्च 2024 को प्रथम किश्त जारी की जाएगी और प्रतिमाह दिए जाएंगे।

महतारी वंदन योजना का आवेदन ऑनलाइन कब से होगा?

महतारी वंदन योजना का आवदेन दिनांक 05/02/2024

योजना की सामान्य जानकारी

आर्टिकल नाम छ.ग. महतारी वंदन योजना आनलाइन कैसे करे | Mahtari Vandan Yojna Online Kaise Kare 2024-25
उदेश्य

छत्तीसगढ़ के सभी पात्र महिलाओं को लाभ देना

लाभार्थी

छत्तीसगढ़ के सभी पात्र महिला

साल

2024

हेल्पलाइन नंबर संपर्क 

महिला एवं बाल विकास विभाग

ऑफिसियल वेबसाइट https://www.mahtarivandan.cgstate.gov.in
योजना

छत्तीसगढ़ राज्य

 

आपको इसे भी पढ़ना चाहिए:-

आपके लिए सुझाव

हम आशा करते हैं कि यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आया होगा और कुछ नई जानकारी सीखने को मिली होगी। इस पोस्ट से संबंधित आपके मन में कोई भी सवाल होगा तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कीजिए। यह कमेंट बॉक्स सिर्फ आपके लिए है, हम आपके सवाल का जवाब जरूर देंगे। हम आपके लिए इसी तरह नयी-नयी जानकारी के साथ पोस्ट लिखते है ताकि आप सभी को सही जानकारी समय पर मिल सके|

तो आप किसी जरूरतमंद की सहायता के लिए इस पोस्ट को अपने Whatsaap Group, Teligram,Fecebook आदि Social Media में शेयर जरूर कर दीजिए । शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन की सुविधा उपलब्ध है। अगर ये साइट आपको पसंद आये तो गूगल पर onlinehelpcg.com सर्च करके भी आप यहाँ आ सकते है। 

Thank You !

696 thoughts on “छ.ग. महतारी वंदन योजना आनलाइन कैसे करे | Mahtari Vandan Yojna Online Kaise Kare 2024-25”

  1. After going over a few of the blog posts on your site, I seriously appreciate your technique of writing a blog. I saved it to my bookmark site list and will be checking back soon. Take a look at my website too and tell me your opinion.

  2. Wow I absolutely love her! She is freakin’ beautiful and not to mention a really good actress. I don’t think the show V is all that good, but I watch it anyway just so I can see Morena Baccarin. And I don’t know if you’ve ever seen her do an interview but she is also rather comical and it seems so natural for her. I personally never even heard of her before The V, now I’ll watch anything she’s on.

  3. Hello, Just read this article about OJ. Paul: …an IP location db can be used to generate powerful and accurate results. Webmasters and content managers use this facility to alter content, all based on demographic preferences of online visitors. As a result, the website likeability factor increases, without leveraging the necessity of manually checking in every user profile… Isn’t he reason?.

Comments are closed.