नमस्ते दोस्तों आज इस पोस्ट के माध्यम से आप सीखेंगे CG Kisan panjiyan Form Kaise Bhare छत्तीसगढ़ में एकीकृत किसान पोर्टल पर पंजीयन के लिए आवेदन फार्म सही-सही कैसे भरना है, जी हां दोस्तों आज हम किसानों के पंजीयन व संशोधन से संबंधित सभी प्रकार के आवेदन फार्म को भरने का सही तरीका बता रहे हैं इसके माध्यम से आप अपना आवेदन फार्म सही-सही भर सकते हैं और आपका आवेदन पंजीयन हेतु स्वीकार कर लिया जाएगा और आपका पंजीयन कर दिया जाएगा|
दोस्तों अगर आप आवेदन में गलत जानकारी भरते हैं तो आपका पंजीयन नहीं हो पाएगा इसके लिए आपको परेशान होना ही पड़ सकता है इसलिए अपना पंजीयन हेतु आवेदन फार्म को सही-सही भरें। दोस्तों हम अपने इस वेबसाइट के माध्यम से इसी तरह की जानकारी देते हैं ताकि लोगों को अच्छी जानकारी के साथ-साथ लाभ मिल पाए।
एकीकृत किसान पोर्टल की कुछ जानकारियां आपको बता देते हैं इसे अच्छे से ध्यान पूर्वक पढ़ लीजिए फिर आपको कहीं भी जानकारी लेने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी आप स्वयं घर बैठे जानकारी प्राप्त कर हो जाएगा।
चलिए दोस्तों जान लीजिए आवेदन फार्म को सही-सही कैसे भरना है। इस पोर्टल पर 04 प्रकार के प्रपत्र आपको मिलेंगे। जिसके बारे में हमने ऊपर बता दिया है, अब आप आवेदन फार्म को इस तरह से सही सही भरिए
विषय सूची
- 1 प्रपत्र 01. CG Kisan panjiyan Form Kaise Bhare
- 2 डिसमिल को हेक्टेयर में कैसे निकाले
- 3 प्रपत्र 02. CG Kisan panjiyan Form Kaise Bhare
- 4 प्रपत्र 03. CG Kisan panjiyan Form Kaise Bhare
- 5 प्रपत्र 04. CG Kisan panjiyan Form Kaise Bhare
- 6 किसान पंजीयन हेतु आवश्यक दस्तावेज
- 7 किसान पंजीयन हेतु आवेदन फार्म डाउनलोड करने की प्रक्रिया
- 8 अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
प्रपत्र 01. CG Kisan panjiyan Form Kaise Bhare
एकीकृत किसान पोर्टल पर पंजीयन हेतु आवेदन पत्र
नोट:-यहां पर पत्र में सबसे पहले स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि किसान के द्वारा हर ग्राम के लिए अलग-अलग आवेदन भरना पड़ेगा। एक किसान का जमीन अलग-अलग ग्राम में अगर है तो वे अलग-अलग ग्राम के लिए अलग-अलग आवेदन भरेंगे।
इस आवेदन में आपको 14 प्रकार की जानकारी भरना है ध्यान से देखिए:-
- 01. कृषक का नाम:- यहां पर बॉक्स में किसान का नाम हिंदी में भरना है तथा इस स्पेस की स्थान पर एक डब्बा खाली छोड़ना है, जैसे की अगर कोई किसान का नाम हलधर भास्कर है तो पहले हलधर चार डिब्बे में भरें उसके बाद एक डिब्बा खाली छोड़ दें भास्कर को तीन डिब्बे में लिखें। जैसा नाम उसके ऋण पुस्तिका,(पर्ची)में है वही नाम भरना है।
- 2. पिता पति का नाम :- यहां उसके पिता या पति का नाम जैसा ऋण पुस्तिका में अंकित है उसी के अनुसार भरें जैसे अपना नाम भरे थे।
- 3. वर्ग (टिक करें):- यहां आप जिस भी वर्ग के अंतर्गत आते हैं उसके साइड में बॉक्स खाली दिया गया है उसमें सही का निशान लगा दें।
- 4. विशेष जनजाति यदि है तो:- यहां विशेष जनजाति में जैसे अनुसूचित जनजाति के अंतर्गत आने वाले लोग रहते हैं जैसे काकोरवा पहाड़ी कोरवा इस तरह से अलग अलग जनजाति में आने वाले लोग इसमें अपनी जाति का नाम भरेंगे।
- 5. मोबाइल नंबर (बैंक खाते से लिंक मोबाइल नंबर को प्राथमिकता देवें):- यहां पर किसान अपना मोबाइल नंबर डालेंगे जो मोबाइल नंबर उसके बैंक खाते से लिंक होगा।
- 6. निवास पता:-इसमें अपने निवास का पूरा पता डालेंगे फिर ग्राम का नाम लिखेंगे उसके बाद अपने विकासखंड का नाम उसके पश्चात अपने जिला का नाम लिखेंगे।
- 7. ग्राम का नाम जहां कृषक की भूमि है:- यहां किसान अपने ग्राम का नाम नहीं डालेगा बल्कि जिस गांव में उसका जमीन है उस गांव का नाम भरेंगे उसके बाद वह ग्राम किस पटवारी हल्का नंबर में आता है उस पटवारी हल्का का नंबर डालेंगे उसके पश्चात कौन से आ रहे सर्किल में आता है उसका नाम डालेंगे, उसके बाद विकास खंड का नाम फिर जिला का नाम भरेंगे।
- 8. ऋण पुस्तिका क्रमांक:- यहां पर पर्ची का नंबर जो काले कलर या लाल कलर में पर्ची के ऊपर में लिखा रहता है लगभग 6 से 8 अंक के बीच में रहता है उसको भरेंगे।
- 9. कुल धारित रकबा (हेक्टेयर में):- यहां पर किसान अपनी जमीन को हेक्टेयर में लिखेंगे अगर आपके (पर्ची) ऋण पुस्तिका में हेक्टेयर मैं नहीं लिखा है तो अपने बी1 में देख सकते हैं। कृषि योग्य रकबा गोपी हेक्टेयर में डालेंगे। उसके बाद पड़त भूमि को भी हेक्टेयर में डालेंगे। पड़त भूमि का मतलब है वह भूमि जिस पर आप खेती नहीं करते खाली पड़ा रहता है।
डिसमिल को हेक्टेयर में कैसे निकाले
डिसमिल को 405 से गुणा करने पर हेक्टेयर में निकल जाता है। जैसे मानलो हमें 50 डिसमिल का निकालना है 50*405=20250 होता है। इसमें से प्रारंभ के 3 अंक 202 आपका हेक्टेयर है।
- 10. बैंक खाते का विवरण धान उपार्जन पीएम किसान हेतु पंजीकृत बैंक खाता की जानकारी को प्राथमिकता देवें। दोस्तों यहां पर आपका पीएम किसान सम्मान निधि में पंजीकृत जो भी खाता नंबर होगा उसे ही दें अगर पंजीकृत नहीं है तो अपने जिला सहकारी बैंक का दूसरा खाता दे सकते हैं। इसमें बैंक का नाम शाखा का नाम खाता क्रमांक और आईएफएससी कोड को सही-सही भर दीजिए।
- 11. आधार का विवरण
1. अपना आधार नंबर भर दीजिए।और
2. जैसा नाम आपके आधार कार्ड में है उसी के अनुसार अंग्रेजी में पूरे स्पेलिंग के साथ सही सही नाम को भर दीजिए। - 12. समिति का नाम :- यहां अपने धान उपार्जन केंद्र का नाम जो सोसाइटी है उसका नाम भर दीजिए और सदस्यता क्रमांक अगर आपको पता है तो भर दीजिए महीना तो खाली छोड़ दीजिए।
- 13. बोए गए/ बोए जाने वाले कृषि एवं उद्यानिकी फसलों का विवरण (खरीफ वर्ष जैसे 2023) भर दीजिए अब यहां
खसरा विवरण
यहां खसरा क्रमांक:- उस जमीन का खसरा नंबर भर दीजिए जिस पर आप फसल बोए हैं।
रकबा:-यहां पर रकबा भर दीजिए हेक्टेयर में ।
बोए गए फसल
नाम :-यहां जो फसल आपने बोला है उस फसल का नाम जैसे दान कोदो कुटकी या रागी आदि।
रकबा:- कितने जमीन में बोया हैं उसका रकबा भर दीजिए।
संयुक्त खसरा:-अगर किसी जमीन का खसरा संयुक्त रूप से है तो उसका नंबर यहां भर दीजिए।
बीज उत्पादन:–यहां बीज उत्पादन की जानकारी अगर है तो भर दीजिए या खाली छोड़ दीजिए। - 14. खरीफ वर्ष में बोले गए धान फसल के स्थान पर कृषक द्वारा दिए जाने वाले पर्सन का विवरण हेक्टेयर में। अर्थात जो किसान धान के बदले अन्य फसल जैसे सुगंधित धान फोर्टीफाइड दान कृषि फसल उद्यानिकी फसल या वृक्षारोपण किया है उसकी जानकारी यहां पर भरना है। अगर आप फसल नहीं बदले हैं जैसे कि पैसा फसल है तो 14 नंबर कॉलम में जानकारी भरने की आवश्यकता नहीं है।
नोट:-बिंदु क्रमांक 13 एवं 14 में संयुक्त खातों के लिए हिस्सेदारी अनुसार फसल वार खसरा वार रकबा उल्लेख करते हुए संयुक्त खसरा स्तंभ पर तथा बीज उत्पादन कार्यक्रम में लिए गए फसल रखवा के लिए बीज उत्पादन स्तंभ पर सही का निशान लगाएं। अर्थात यहां कॉलम नंबर 13 में संयुक्त खसरा का जो का कालम है वहा पर जानकारी भरना है तथा बीज उत्पादन वाले कॉलम में अगर आप बीज उत्पादन कार्यक्रम के अंतर्गत कोई फसल बोए हैं तो उसका जानकारी भरना है इसमें सही का निशान मात्र लगाना है।
इसके नीचे आधार नंबर के उपयोग की सहमति पत्र है जिसमें आप अपना हस्ताक्षर कर दीजिए और घोषणापत्र है वहां पर अपना नाम लिख दीजिए तथा संलग्न हमें जितने भी आप इनमें से दस्तावेज जमा कर रहे हैं उन सभी में ठीक कर दीजिए और नीचे अपना हस्ताक्षर कर दीजिए। तो दोस्तों इस तरह से आप सही-सही अपना आवेदन फार्म एकीकृत किसान पोर्टल पर पंजीयन हेतु भर सकते हैं।
प्रपत्र 02. CG Kisan panjiyan Form Kaise Bhare
एकीकृत किसान पोर्टल पर पंजीकृत फसल रकबे में संशोधन हेतु आवेदन पत्र.
दोस्तों यहां पर इस आवेदन को उसी स्थिति में भरेंगे जब आपको अपने जमीन में संशोधन कराना होगा । अर्थात अगर आपने किसी का जमीन और खरीद लिया या अपना जमीन बेच दिया यानी आप जितने एकड़ का पंजीयन कराए थे उसमें अगर कम होता है या ज्यादा होता है तो तब उसी स्थिति में इस प्रपत्र टोका उपयोग कर करेंगे। अगर आपको जमीन उतना ही है तो आपको फिर से नए सत्र में उसका लाभ मिल जाएगा आपको फिर से नया पंजीयन करने की आवश्यकता नहीं है।
प्रपत्र 03. CG Kisan panjiyan Form Kaise Bhare
एकीकृत किसान पोर्टल पर आधार या बैंक विवरण में संशोधन हेतु आवेदन पत्र।
इस आवेदन पत्र का उपयोग आप उस स्थिति में कर सकते हैं जब आपको अपने आधार या बैंक खाते में कुछ परिवर्तन करवाना हो अगर दोनों परिवर्तन कराना है तो भी इस फार्म में दोनों के जानकारी भरने अगर एक जानकारी में संशोधन कराना है तो 1 की जानकारी भरकर आप जमा कर सकते हैं फिर आपका आधार या बैंक विवरण में संशोधन हो जाएगा।
प्रपत्र 04. CG Kisan panjiyan Form Kaise Bhare
एकीकृत किसान पोर्टल पर वारिसान पंजीयन हेतु आवेदन पत्र।
इस आवेदन पत्र का उपयोग आप उसी स्थिति में कर सकते हैं जब आपको अपना नाम अपने किसी वारिस के नाम से पंजीयन को बदलना है।
दोस्तों सभी प्रपत्र की जानकारी एक ही जैसे भरी जाएगी जिसका विवरण हमने ऊपर बता दिया है इस तरह से आप एकीकृत किसान पोर्टल पर किसान पंजीयन हेतु अपना आवेदन पत्र सही-सही भर सकते हैं और पंजीयन करा सकते हैं। आपको आवेदन भरने के लिए किसी से पूछने की आवश्यकता भी नहीं है अगर आपने हमारा यह पोस्ट अच्छे से पढ़ा है तो आवेदन को आप बिना किसी से पूछे ही भर सकते हैं।
किसान पंजीयन हेतु आवश्यक दस्तावेज
किसान पंजीयन के लिए निम्न दस्तावेज अनिवार्य है.
- 1. आधार कार्ड।
- 2. बैंक पासबुक।
- 3. ऋण पुस्तिका (पर्ची) की कॉपी।
- 4.B1,खसरा,PII फसल विवरण, नक्सा।
- 5.मोबाइल नंबर।
तो दोस्तों इस तरह से आप छत्तीसगढ़ में किसी भी किसान का एकीकृत किसान पोर्टल में पंजीयन करा सकते हैं और इसका लाभ ले सकते हैं।
किसान पंजीयन हेतु आवेदन फार्म डाउनलोड करने की प्रक्रिया
एकीकृत किसान पोर्टल में किसान पंजीयन हेतु आवेदन फार्म डाउनलोड करने के लिए कुछ ऑनलाइन प्रोसेस करने की आवश्यकता है उसके पश्चात आप आवेदन फार्म डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन फार्म डाउनलोड करने के लिए निम्न चरणों का पालन करें.
1. सबसे पहले आप कंप्यूटर या मोबाइल में कोई भी ब्राउज़र की मदद से गूगल ओपन कर लीजिए अब गूगल में एकीकृत किसान पोर्टल लिखकर सर्च कर दीजिए। जैसे ही सर्च करेंगे आपके सामने एक पेज ओपन हो जाएगा जिसमें सबसे पहले नंबर पर एकीकृत किसान पोर्टल लिखा हुआ दिखाई देगा उसमें क्लिक कर दीजिए नीचे चित्र में दिखाया गया है चित्र में देख सकते हैं।
2. अब जैसे इसमें क्लिक करेंगे आप छत्तीसगढ़ शासन के एकीकृत किसान पोर्टल के होम पेज पर आ जाएंगे, अब यहां आवेदन फार्म लिखा हुआ मेनू दिखाई दे रहा है उसमें क्लिक कर दीजिए। नीचे चित्र में दिखाया गया चित्र में देख सकते हैं।
3. अब जैसे इसमें क्लिक करेंगे तो आपके सामने आवेदन फार्म PDF में ओपन हो जाएगा इसे आप डाउनलोड कर लीजिए। नीचे चित्र में देख सकते हैं।
नोट:- इस PDF में 04 प्रकार के आवेदन फार्म आपको मिलेंगे.
प्रपत्र 01. किसान पंजीयन हेतु आवेदन फार्म।
प्रपत्र 02. पंजीकृत फसल /रकबे में संशोधन हेतु आवेदन फार्म।
प्रपत्र 03. पंजीकृत आधार, बैंक विवरण में संशोधन हेतु आवेदन पत्र।
प्रपत्र 04. वारिसान पंजीयन हेतु आवेदन पत्र
उपरोक्त सभी आवेदन फार्म डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें:- डाउनलोड आवेदन फार्म।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
- 1. किसान पंजीयन कहां कराएं?
किसान पंजीयन के लिए आपको अपने अधीनस्थ (सोसाइटी) सहकारी समिति में समस्त दस्तावेज के साथ जाना होगा, यहां आपका पंजीयन हो जाएगा। - 2. पंजीयन के लिए दस्तावेज क्या-क्या लगेंगे?
किसान पंजीयन के लिए निम्न दस्तावेज अनिवार्य है.
1. आधार कार्ड।
2. बैंक पासबुक।
3. ऋण पुस्तिका (पर्ची) की कॉपी।
4.B1,खसरा,PII फसल विवरण, नक्सा।
5.मोबाइल नंबर।आदि - 3. नाम शामिल में जमीन में है तो पंजीयन किसका होगा?
अगर जमीन शामिल में है किसी एक के नाम में नहीं है। 1 से अधिक व्यक्ति के नाम शामिल हैं, तो आप अलग-अलग सभी के नाम से या नंबरदार के नाम से या सभी की सहमति से कोई भी एक व्यक्ति के नाम से पंजीयन करा सकते हैं। - 4. किसान पंजीयन की जानकारी कैसे देखें?
आपके पंजीयन होने के पश्चात आपको एक किसान कोड प्राप्त होगा उसके आधार से आप अपनी पूरी जानकारी देख सकते हैं या इसकी खाद्य विभाग छत्तीसगढ़ के ऑफिशियल वेबसाइट में यह जानकारी देख सकते हैं कि कितने जमीन का पंजीयन हुआ है और आपके बैंक खाता की जानकारी भी आप देख सकते हैं। इसके अलावा आप हमारे वेबसाइट के CG किसान कैटेगरी को सेलेक्ट कर भी अपनी जानकारी देख सकते हैं। यहां किसानों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध है। - 5. किसान पंजीयन के लिए कितने पैसे लगेंगे?
किसान पंजीयन के लिए आपको पैसे देने की आवश्यकता नहीं है यह पूर्ण रूप से निशुल्क है। - 6. किसान पंजीयन के लिए आवेदन फार्म डाउनलोड कैसे करें?
किसान पंजीयन के लिए आवेदन फार्म डाउनलोड करने के लिए आप एकीकृत किसान पोर्टल छत्तीसगढ़ के ऑफिशल वेबसाइट से या इस पोस्ट में दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।
इस महत्तवपूर्ण आर्टिकल को भी पढें:-
- टोकन तुहर हाथ एप्प से टोकन कैसे काटें |
- किसान पंजीयन की जानकारी कैसे देखें 2022-23 |
- राजीव गांधी किसान न्याय योजना अपडेट |
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पंजीयन कैसे |
- राजीव गांधी किसान न्याय योजना पंजीयन 2022-23 |
- छ.ग. किसान कोड व धान वितरण सूची कैसे निकालें।
- किसान पंजीयन की जानकारी कैसे देखें |
दोस्तों अगर ये जानकारी आपको पसंद आया हो तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन की सुविधा उपलब्ध है। ऐसे ही उपयोगी जानकारी इस साइट पर पोस्ट किया जाता है। अगर ये साइट आपको पसंद आये तो गूगल पर onlinehelpcg.com सर्च करके भी आप यहाँ आ सकते है।
Thank You !
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.