छ.ग.राशनकार्ड में आधार लिंक कैसे करें best तरीका | Rationcard me aadhar Link kaise karen

1/5 - (1 vote)

आज इस पोस्ट के माध्यम से आप सीखेंगे छत्तीसगढ़ में किसी भी राशन कार्ड में किसी भी व्यक्ति की Rationcard me aadhar Link kaise karen आधार एंट्री में जो त्रुटि हुआ है यानी सत्यापन में गलत हो चुका है उनकी सूची कैसे निकालेंगे और अगर उसमें आपका नाम है तो अपना सही आधार की एंट्री खुद से कैसे करेंगे।

दोस्तों राशन कार्ड में सभी व्यक्ति की आधार नंबर के एंट्री होना बहुत ही अनिवार्य हो गया है और आधार नंबर से ही आजकल ऑनलाइन आपका आबंटन दिया जाता है।

अभी वन नेशन वन राशन कार्ड योजना भी देश में प्रारंभ होने जा रहे हैं जिसमें आधार कार्ड की एंट्री हो ना बहुत ही आवश्यक है। वन नेशन वन राशन कार्ड में खुद ही व्यक्ति देश के किसी भी कोने से शासकीय उचित मूल्य की दुकान से अपने राशन कार्ड से अपना आवंटन ले सकता है जो व्यक्ति जहां भी जाएगा अपना राशन कार्ड रखें और वही की दुकान से अपना राशन कार्ड में जो भी मिलते हैं उसे ले सकते हैं। तो इसके लिए आपके राशन कार्ड में आपका आधार सही-सही एंट्री होना अनिवार्य है।

तो चलिए दोस्तों स्टेप बाय स्टेप आपको बताते हैं आधार सत्यापन में जिनका जिनका नाम का आधार त्रुटिपूर्ण है उसकी सूची कैसे निकालेंगे और उसकी सही एंट्री कैसे करेंगे best तरीका Rationcard me aadhar entry kaise karen बिना आईडी पासवर्ड के:-

 स्टेप 01:- Rationcard me aadhar Link kaise karen 1st option

सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर में गूगल ओपन कर लीजिए अब यहां cg khadya लिखकर सर्च कर दीजिए। जैसे ही सर्च करेंगे आपके सामने इस प्रकार से तेज ओपन होगा जिसमें सबसे पहले Cg Khadya – (NIC) Chhattisgarh लिखा हुआ दिखाई देगा जिसमें क्लिक कर दीजिए नीचे चित्र में दिखाया गया है चित्र को क्लिक करके देख सकते हैं।

 Rationcard me aadhar Link kaise karen

स्टेप 02:-

आप जैसे ही Cg Khadya – (NIC) Chhattisgarh में क्लिक करेंगे तो छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग का मुख्य पृष्ठ खुलकर सामने जाएगा जो देखने में कुछ इस प्रकार दिखाई देगा मुझे चित्र भी दिखाए गए चित्र को पड़ी करके देख सकते हैं इसमें से आप छत्तीसगढ़ खाद्य सुरक्षा 2012- ऑनलाइन लिखा हुआ ऑप्शन दिख रहा है उसमें क्लिक कर दीजिए।

 Rationcard me aadhar Link kaise karen

स्टेप 03:-

अब जैसे ही  छत्तीसगढ़ खाद्य सुरक्षा 2012- ऑनलाइन में क्लिक करेंगे तो आपके सामने फिर से नया पेज खुलकर सामने जाएगा जिसमें खाद्य विभाग की कई महत्वपूर्ण जानकारी देखने का रिपोर्ट अलगअलग ऑप्शन में दिखाई देगा जिसमें से  आधार एंट्री(प्रमाणीकरण में त्रुटिपूर्ण पाए गए आधार में सुधार) में क्लिक कर दीजिए।नीचे चित्र में दिखाया गया है चित्र को क्लिक करके देख सकते हैं।

 Rationcard me aadhar entry kaise karen

स्टेप 04:-

जैसे ही आधार एंट्री(प्रमाणीकरण में त्रुटिपूर्ण पाए गए आधार में सुधार) में क्लिक करेंगे तो आपके सामने छत्तीसगढ़ के सभी जिले का नाम जाएगा आप जिस भी जिले की जानकारी अपडेट करना चाहते हैं उस जिले को क्लिक कर दीजिए।नीचे चित्र में दिखाया गया है चित्र को क्लिक करके देख सकते है।

 

Rationcard me aadhar Link kaise karen

स्टेप 05:-

अब जैसी ही उस जिले में क्लिक करेंगे तो आपके सामने उस जिले के जितने भी नगरीय  निकाय हैं और विकासखंड है वे दिखाई देने लगेंगे आप जिस भी नगरीय निकाय या विकासखंड की जानकारी अपडेट करना चाहते हैं उसमें क्लिक कर दीजिए। नीचे चित्र में दिखाया गया चित्र को क्लिक करके देख सकते हैं।

 Rationcard me aadhar Link kaise karen

स्टेप 06:-

अब जैसे ही नगरी निकाय या विकासखंड में क्लिक करेंगे तो उसके अंतर्गत जितने भी उचित मूल्य की दुकान है उन सभी की आईडी आपको दिखाई देंगे साथ ही इस प्रकार की जानकारी जैसे .क्र   दूकान क्र.  कुल राशनकार्ड  कुल सदस्य राशनकार्ड सदस्यो में कुल दर्ज आधार   राशनकार्ड सदस्यो में आधार दर्ज करने हेतु शेष  दर्ज आधार का प्रतिशत कुल आधार जो सत्यापन में गलत पाये गये है| 

उचित मूल्य दुकान संचालक को प्रदात ऑनलाइन द्वारा   फ़ूड इस्पेक्टर द्वारा  ऑपरेटिर द्वारा  खाद्य आधिकारी द्वारा  QR कोड से  कुल इन सभी की संख्या भी दिखाई देगा इसमें से कुल आधार जो सत्यापन में गलत पाये गये है लिखा हुआ है इसके नीचे संख्या दिखाई दे रहे होंगे उस संख्या पर जैसे ही क्लिक करेंगे तो उस दुकान के जितने भी व्यक्ति के आधार त्रुटिपूर्ण है जो कि सत्यापन में गलत पाए गए हैं उनकी सूची आपके सामने जाएंगे। अब यहां आप नाम को फाइंड करके सर्च कर सकते हैं या एकएक करके नाम चेक कर सकते हैं जिसका आप अपडेट करना चाहते हैं उसका नाम रिजेक्ट सूची में है कि नहीं अगर है तो उसका आधार सहीसही आप एंट्री कर सकते हैं।  

Rationcard me aadhar Link kaise karen

आधार एंट्री करने के लिए दिए गए इस लिंक को क्लिक कीजिए:- आधार लिंक करें

जैसे ही आधार लिंक करें में क्लिक करेंगे तो आपके सामने नीचे दिखाये गये इमेज के जैसे ही Option खुल जायेंगे । अब यहां जिसका भी आधार लिंक करनी है उस व्यक्ति के सामने उसका आधार क्रमांक डाल दें और रिकॉर्ड सुरक्षित करें लिखा हुआ दिखाई दे रहा है उसमें क्लिक कर दीजिये। आपका आधार इस तरह आपका आधार सुरक्षित तरीके से लिंक हो जायेगा। इसके लिए आपको कहीं भी जाने की आवश्यकता नही है।

aadhara link

अगर आपको पता नहीं है कि आधार के एंट्री कैसे करना है ताकि रिजेक्ट ना हो उसके लिए इस आर्टिकल को क्लिक कीजिए और पूरी जानकारी पढ़ लीजिए किस तरह से आधार की एंट्री करना है फिर इसी के अनुसार एंट्री कर दीजिए। अगले दिन आपका आधार सत्यापन हो जाएगा।

तो दोस्तों इस तरह से आप किसी भी राशन कार्ड के किसी भी व्यक्ति का  आधार कार्ड एंट्री में त्रुटिपूर्ण हुआ है जो सत्यापन में गलत पाया गया है उसको सहीसही  एंट्री कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:-

किसान पंजीयन संबंधी जानकारी कैसे देखें 2022-23

ई-श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं सी एस सी से? ई-श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

मोबाइल नंबर से कोविड-19 टीकाकरण सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें

छ.ग.सभी जिलों की सरकारी नौकरी लाइव

cg b1 kaise nikal 2022-23 । छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग

राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना 2023 Form Kaise bhare 

 छ.ग. LPG गैस एजेंसी की सूची कैसे निकालें

छ.ग.राशन कार्ड का मिनी स्टेटमेंट कैसे निकालें

छ.ग.राशनकार्ड में आधार एण्ट्री कैसे करें

पेंशन की नयी सूची कैसे

दोस्तों अगर ये जानकारी आपको पसंद आया हो तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। शेयर करने के लिए निचे शेयर बटन की सुविधा उपलब्ध है। ऐसे ही उपयोगी जानकारी इस साइट पर पोस्ट किया जाता है। अगर ये साइट आपको पसंद आये तो गूगल पर onlinehelpcg.com सर्च करके भी आप यहाँ आ सकते है। 

Thank You !

3 thoughts on “छ.ग.राशनकार्ड में आधार लिंक कैसे करें best तरीका | Rationcard me aadhar Link kaise karen”

  1. I have been surfing on-line more than 3 hours these days, yet I by no means discovered any attention-grabbing article like yours. It’s lovely value enough for me. In my view, if all webmasters and bloggers made excellent content material as you probably did, the internet will likely be a lot more useful than ever before.

Comments are closed.