दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से आप जानेंगे Mukhyamantri Nirman Majdur Monthly Sijan Tiket Card Yojna CG 2023-24 के बारे में। मुख्यमंत्री निर्माण मजदूर मंथली सीजन टिकट कार्ड योजना क्या है, इसका लाभ किसको किसको मिलेगा, इस योजना का लाभ लेने के लिए क्या-क्या करना पड़ेंगे, इसके लिए आवश्यक दस्तावेज क्या-क्या लगेंगे, यह योजना किस विभाग के द्वारा संचालित की जाती है, इस योजना का प्रारंभ कब से हुआ है तथा कितनी राशि इस योजना के अंतर्गत प्रदान की जाती है।
इस तरह से मुख्यमंत्री निर्माण मजदूर मंथली सीजन टिकट कार्ड योजना की संपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में आपको देखने को मिलेगा अगर आप एक मजदूर हैं और आप मजदूरी करने के लिए अपने घर से लगभग 50 किलोमीटर के अंदर में काम करते हैं, तो आपके लिए यह योजना बहुत ही महत्वपूर्ण है। आप इस आर्टिकल को पूरे अंत तक जरूर पढ़िए। यह आर्टिकल आपके लिए ही है। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है।
विषय सूची
- 1 मुख्यमंत्री निर्माण मजदूर मंथली सीजन टिकट कार्ड योजना क्या है
- 2 मुख्यमंत्री निर्माण मजदूर मंथली सीजन टिकट कार्ड योजना का उद्देश्य
- 3 मुख्यमंत्री निर्माण मजदूर मंथली सीजन टिकट कार्ड योजना के लाभ /विशेषता
- 4 मुख्यमंत्री निर्माण मजदूर मंथली सीजन टिकट कार्ड योजना का प्रावधान
- 5 मुख्यमंत्री निर्माण मजदूर मंथली सीजन टिकट कार्ड योजना हेतु पात्रता
- 6 मुख्यमंत्री निर्माण मजदूर मंथली सीजन टिकट कार्ड योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
- 7 विभागीय जानकारी देखने की प्रक्रिया
- 8 योजना की सामान्य जानकारी
- 9 अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)
- 9.1 मुख्यमंत्री निर्माण मजदूर मंथली सीजन टिकट कार्ड योजना क्या है?
- 9.2 मुख्यमंत्री निर्माण मजदूर मंथली सीजन टिकट कार्ड योजना का लाभ किसको किसको मिलेगा?
- 9.3 मुख्यमंत्री निर्माण मजदूर मंथली सीजन टिकट कार्ड योजना में कितनी राशि दी जाती है?
- 9.4 मुख्यमंत्री निर्माण मजदूर मंथली सीजन टिकट कार्ड योजना का संक्षेप नाम क्या है?
- 9.5 मुख्यमंत्री निर्माण मजदूर मंथली सीजन टिकट कार्ड योजना में कितने किलोमीटर तक निशुल्क यात्रा की जा सकती है?
- 9.6 मुख्यमंत्री निर्माण मजदूर मंथली सीजन टिकट कार्ड योजना की अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर क्या है?
- 9.7 मुख्यमंत्री निर्माण मजदूर मंथली सीजन टिकट कार्ड योजना की अधिसूचना कब जारी हुई ?
- 9.8 मुख्यमंत्री निर्माण मजदूर मंथली सीजन टिकट कार्ड योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- 10 आपके लिए सुझाव
मुख्यमंत्री निर्माण मजदूर मंथली सीजन टिकट कार्ड योजना क्या है
छत्तीसगढ़ राज्य की मजदूरों के लिए मुख्यमंत्री निर्माण मजदूर मंथली सीजन टिकट कार्ड योजना ऐसी योजना है जिसके माध्यम से श्रमिकों को अपने कार्य स्थल तक आने-जाने की सुविधा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। सीधे शब्दों में कहा जाए तो मजदूरों को उनके घर से कार्य स्थल तक आने-जाने के लिए बस किराया या रेल किराया आदि शासन के द्वारा व्यवस्था की जाती है।
मुख्यमंत्री निर्माण मजदूर मंथली सीजन टिकट कार्ड योजना का उद्देश्य
मुख्यमंत्री निर्माण मजदूर मंथली सीजन टिकट कार्ड योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्नीर्माण कर्मकार कल्याण मंडल अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को निकटतम कार्य स्थल तक आने – जाने की सुविधा को सरल एवं सुलभ बनाने के उद्देश्य से आर्थिक सहायता करने हेतु राशि प्रदान किया जाना है।
मुख्यमंत्री निर्माण मजदूर मंथली सीजन टिकट कार्ड योजना के लाभ /विशेषता
- 1. यह योजना छत्तीसगढ़ सरकार ने मजदूरों की आर्थिक स्थिति को सुधारने हेतु किया है।
- 2. सिर्फ मजदूरों को ही यह योजना का लाभ दिया जाएगा।
- 3. इस योजना से मजदूरों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगी।
- 4. अलग-अलग परिवहन में होने वाले अलग-अलग भाड़ा में होने वाले खर्चे में बचत होगी।
- 5. आने जाने में एक निश्चित समय निर्धारित होगी जिससे समय की बचत होगी।
- 6. इस योजना के अंतर्गत मजदूर मंथली सीजन टिकट कार्ड का उपयोग 50 किलोमीटर के दायरे में किया जा सकेगा।
- 7. इस योजना से मजदूरों को रेल या बस के लिए किराए नहीं देने पड़ेंगे।
- 8. मजदूरों को मंथली सीजन टिकट कार्ड (MST) का लाभ 3 माह के अंदर मिलना शुरू हो जाएगा।
मुख्यमंत्री निर्माण मजदूर मंथली सीजन टिकट कार्ड योजना का प्रावधान
मुख्यमंत्री निर्माण मजदूर मंथली सीजन टिकट कार्ड योजना अंतर्गत बस या रेल के माध्यम से 50 किलोमीटर तक दैनिक यात्रा किए जाने हेतु मंडल अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को मंथली सीजन टिकट कार्ड (MST) मंडल द्वारा परिवहन विभाग एवं रेल मंडल तथा नगर निगम द्वारा उसे अवधि हेतु निर्धारित दर पर हितग्राही को प्रदान किया जाता है।
मुख्यमंत्री निर्माण मजदूर मंथली सीजन टिकट कार्ड योजना हेतु पात्रता
- 1. यह योजना उन भवन और अन्य सन्नीर्माण कर्मकारों पर प्रभावशील है जो अधिनियम की धारा 12 के अंतर्गत हिताधिकारी के रूप में पंजीकृत है।
- 2. यदि कोई श्रमिक राज्य शासन की समानांतर किसी अन्य योजना से लाभ प्राप्त कर रहा है तो उसे इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
- 3. योजना प्रारंभ के पश्चात मंथली सीजन टिकट कार्ड (MST) जारी होने के 3 माह के भीतर (90 दिवस के अंदर) लाभ दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री निर्माण मजदूर मंथली सीजन टिकट कार्ड योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
इस योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन करते समय निम्न दस्तावेजों की मूल स्कैन प्रति अपलोड करना अनिवार्य है
- 1. हितग्राही के जीवित श्रमिक पंजीयन प्रमाण पत्र के मूल स्कैन प्रति।
- 2. हितग्राही के आधार कार्ड की मूल्य स्कैन प्रति।
- 3.हितग्राही के बैंक पासबुक की मूल्य स्कैन प्रति।
- 4.मंथली सीजन टिकट कार्ड (MST) की मूल्य स्कैन प्रति।
विभागीय जानकारी देखने की प्रक्रिया
1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में गूगल ओपन कर लीजिए यहां cg labour लिखकर सर्च कर दीजिए। नीचे चित्र में देख लीजिए।
2. जैसे इसमें क्लिक करेंगे आपके सामने एक पेज ओपन हो जाएगा यहां सबसे पहले नंबर पर cg labour लिखा हुआ ऑप्शन दिखाई देगा उसमें क्लिक कर दीजिए। नीचे चित्र में देख लीजिए।
3. अब आपके छत्तीसगढ़ शासन का होम पेज आ जाएगा जो कि अब अपडेट हो चुका है और इसका थीम भी चेंज हो चुका है आपको देखने में कुछ अलग प्रकार से दिखाई देगा यहां संसाधन लिखा हुआ ऑप्शन दिखाई देगा उसमें क्लिक कीजिए तत्पश्चात इसके नीचे कार्य और नियम लिखा हुआ ऑप्शन दिखाई दे रहा है उसमें क्लिक कर दीजिए नीचे चित्र में देख लीजिए।
4. अब जैसे ही इसमें क्लिक करेंगे आपके सामने एक फिर से नया पेज ओपन हो जाएगा यहां मंडल का नाम चुने में भवन एवं अन्य संनिर्माण तथा एक तक का प्रकार में परिपत्र का चयन कर लीजिए और नीचे खोज में क्लिक कीजिए नीचे चित्र में देख सकते हैं।
5. आप जैसे ही क्लिक करेंगे आपके सामने सभी योजनाओं की एक सूची आ जायेगी, यहां किसी भी योजना की जानकारी के लिए सभी योजना के अंत View में क्लिक करने पर उसकी विभागीय जानकारी pdf में देख सकते हैं। आप इसमें चौथे नंबर के योजना के View में क्लिक कर दीजिए नीचे चित्र में देख लीजिए।
6. आप जैसे ही इसमें क्लिक करेंगे आपके सामने इस योजना की विभागीय जानकारी पीडीएफ में मिल जाएगी इसे आप अच्छी तरह से अवलोकन कर लीजिए। इसके अलावा इस योजना की और अधिक जानकारी के लिए दिए गए हेल्पलाइन नंबर 0771-3505050 में कॉल कर सकते हैं या अपने स्थानीय जिला श्रम कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
योजना की सामान्य जानकारी
आर्टिकल नाम | छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री निर्माण मजदूर मंथली सीजन टिकट कार्ड योजना 2023-24 । Mukhyamantri Nirman Majdur Monthly Sijan Tiket Card Yojna CG 2023-24 |
योजना का नाम |
मुख्यमंत्री निर्माण मजदूर सुरक्षा उपकरण सहायता योजना |
किसने शुरू की |
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने |
उदेश्य |
पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को निकटतम कार्य स्थल तक आने – जाने हेतु सहायता राशि प्रदान करना |
लाभार्थी |
छत्तीसगढ़ के मजदूर |
आवेदन प्रक्रिया |
ऑनलाइन |
साल |
2023-24 |
हेल्पलाइन नंबर संपर्क पता |
Labour Department Office EmailID and Contact Detail कार्यालय श्रमायुक्त छत्तीसगढ़, रायपुर (छत्तीसगढ़ शासन, श्रम विभाग) खंड-तीन, व्दितीय तल, इन्द्रावती भवन, नया रायपुर(छ.ग.) Email: cglc2012@gmail.com श्रमायुक्त कार्यालय संपर्क : 0771-2443515 मुख्यमंत्री श्रमिक सहायता केंद्र (Labour HelpLine Toll Free No.) : 0771-3505050 |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://cglabour.nic.in |
राज्य | छत्तीसगढ़ |
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)
मुख्यमंत्री निर्माण मजदूर मंथली सीजन टिकट कार्ड योजना क्या है?
निर्माण मजदूर को उनके घर से कार्य स्थल तक आने-जाने के लिए बस या रेल किराया हेतु शासन के द्वारा राशि दी जाती है जिसे मजदूर मंथली सीजन टिकट कार्ड योजना कहा जाता है।
मुख्यमंत्री निर्माण मजदूर मंथली सीजन टिकट कार्ड योजना का लाभ किसको किसको मिलेगा?
इस योजना का लाभ छत्तीसगढ़ राज्य के सभी निर्माण मजदूर श्रमिकों को मिलेगा।
मुख्यमंत्री निर्माण मजदूर मंथली सीजन टिकट कार्ड योजना में कितनी राशि दी जाती है?
इस योजना के अंतर्गत मजदूरों को दूरी के अनुसार राशि दी जाती है।
मुख्यमंत्री निर्माण मजदूर मंथली सीजन टिकट कार्ड योजना का संक्षेप नाम क्या है?
इस योजना को संक्षेप में (MST) कहा जाता है।
मुख्यमंत्री निर्माण मजदूर मंथली सीजन टिकट कार्ड योजना में कितने किलोमीटर तक निशुल्क यात्रा की जा सकती है?
इस योजना के माध्यम से मजदूर मंथली सीजन टिकट कार्ड के माध्यम से 50 किलोमीटर तक की दूरी की यात्रा की जा सकती है।
मुख्यमंत्री निर्माण मजदूर मंथली सीजन टिकट कार्ड योजना की अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर क्या है?
इस योजना की अधिक जानकारी हेतु टोल फ्री नंबर 0771-3505050 है।
मुख्यमंत्री निर्माण मजदूर मंथली सीजन टिकट कार्ड योजना की अधिसूचना कब जारी हुई ?
इस योजना की अधिक सूचना दिनांक 30.06.2023 को जारी हुई है।
मुख्यमंत्री निर्माण मजदूर मंथली सीजन टिकट कार्ड योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
इस योजना के लिए ऑनलाइन का आवेदन करने हेतु इसके ऑफिशल वेबसाइट या चॉइस सेंटर या अपने स्थानीय जिला श्रम कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं।
टीप:- वर्तमान में इस योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन सुविधा अभी उपलब्ध नहीं है। जल्द ही जैसे ही इस योजना हेतु आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ होगी आपको इस वेबसाइट के माध्यम से जानकारी दे दी जाएगी।
Google में खोजें Mukhyamantri Nirman Majdur Monthly Sijan Tiket Card Yojna CG 2023-24निम्न तरीके से TagLine गूगल पर सर्च करके आप हमारे पोस्ट पर आ सकते हैं
तो दोस्तों उम्मीद है मुख्यमंत्री निर्माण मजदूर मंथली सीजन टिकट कार्ड योजना से संबंधित हमारे आर्टिकल Mukhyamantri Nirman Majdur Monthly Sijan Tiket Card Yojna CG 2023-24 में बताई गई सभी जानकारी समझ में आ गया होगा। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद मुख्यमंत्री निर्माण मजदूर मंथली सीजन टिकट कार्ड योजना की जानकारी अच्छे से समझ गए होंगे। आपको इसे भी पढ़ना चाहिए:-
आपके लिए सुझावहम आशा करते हैं कि यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आया होगा और कुछ नई जानकारी सीखने को मिली होगी। इस पोस्ट से संबंधित आपके मन में कोई भी सवाल होगा तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कीजिए। यह कमेंट बॉक्स सिर्फ आपके लिए है, हम आपके सवाल का जवाब जरूर देंगे। हम आपके लिए इसी तरह नयी-नयी जानकारी के साथ पोस्ट लिखते है ताकि आप सभी को सही जानकारी समय पर मिल सके| तो आप किसी जरूरतमंद की सहायता के लिए इस पोस्ट को अपने Whatsaap Group, Teligram,Fecebook आदि Social Media में शेयर जरूर कर दीजिए । शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन की सुविधा उपलब्ध है। अगर ये साइट आपको पसंद आये तो गूगल पर onlinehelpcg.com सर्च करके भी आप यहाँ आ सकते है। Thank You ! |
Howdy! This blog post couldn’t be written any better! Looking through this article reminds me of my previous roommate! He continually kept talking about this. I will forward this information to him. Pretty sure he’s going to have a very good read. Many thanks for sharing!
I do believe we have a trouble with your web site utilizing Opera internet browser.
Annette Island, Alaska Flight 293 was flying a Army Air Transport Service (MATS) flight from McChord Air Drive Base exterior Tacoma, Washington, to Elmendorf Air Force Base exterior Anchorage, Alaska.
Moreover, Harris County, which incorporates Houston, incorporates a lot of Superfund-designed brownfield sites that include a wide variety of toxins and carcinogens.
Reputable Crypto ads Twitter and social media marketing company that offers effective answers to our client’s needs.
The southern facade of the tower contains home windows solely above the eleventh story, and the japanese facade contains windows above the 12th story, because the previous east wing was located under these floors.
In our case, that individual just happens to be the consumer.
A fusion bomb operates by forcing together deuterium and tritium, two light isotopes of hydrogen.
Scientific Experiences. 12 (1): 13317.
Wow that was strange. I just wrote an incredibly long comment but after I clicked submit my comment didn’t appear. Grrrr… well I’m not writing all that over again. Regardless, just wanted to say wonderful blog!