दोस्तों आज इस पोस्ट के माध्यम से आप जानेंगे कि किसी भी ग्राम पंचायत में Vendor Registration Report kaise nikale best method से |किन-किन लोगों के खाते में ग्राम पंचायत का राशि जाता है किन-किन लोगों का नाम उस ग्राम पंचायत में वेंडर के रूप में एंट्री हुआ है। दोस्तों भारत सरकार के द्वारा पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिए सभी शासकीय विभागों की वेबसाइट तैयार कर दिया गया है अब ऑनलाइन रिपोर्ट देखने की सुविधा भी प्रदान की गई है जिसके माध्यम से हम किसी भी विभाग की जानकारी ऑनलाइन घर बैठे देख सकते हैं।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने ई ग्राम स्वराज पोर्टल की लांच की थी जिसके माध्यम से हम गांव पंचायतों के सभी प्रकार के लेखा-जोखा वह होने वाले कार्यो की अलग-अलग जानकारी देख सकते हैं।
जैसा कि आप जानते हैं कि सभी ग्राम पंचायतों में शासन के द्वारा राशि भेजा जाता है जिसका उपयोग ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव के द्वारा गांव के विकास कार्यों में खर्च किया जाता है आजकल भुगतान करने का तरीका ऑनलाइन कर दिया गया है ताकि भ्रष्टाचार को कम किया जा सके। और सही तरीके से राशि का उपयोग हो और ग्राम पंचायतों का विकास कार्य भी सही तरीके से हो पाए।
विषय सूची
- 1 तो चलिए दोस्तों नीचे स्टेप बाय स्टेप आपको दिखाते बताते है किसी भी ग्राम पंचायत की राशि किसके- किसके खाते में जाता है और किन-किन लोगों का आपकी ग्राम पंचायत में vender के रूप में एंट्री हुआ है Vendor Registration Report kaise nikale best method से ।
- 2 ध्यान से पढ़िए:- Vendor Registration Report kaise nikale best method से ।
- 3 इसे भी पढ़ें:-
तो चलिए दोस्तों नीचे स्टेप बाय स्टेप आपको दिखाते बताते है किसी भी ग्राम पंचायत की राशि किसके- किसके खाते में जाता है और किन-किन लोगों का आपकी ग्राम पंचायत में vender के रूप में एंट्री हुआ है Vendor Registration Report kaise nikale best method से ।
ध्यान से पढ़िए:- Vendor Registration Report kaise nikale best method से ।
स्टेप 01:- Vendor Registration Report kaise nikale best method से ।
सबसे पहले आप गूगल में egramswaraj लिख कर सर्च कर दीजिए। जैसे ही सर्च करेंगे तो आपके सामने कुछ इस प्रकार इंटरफेस दिखाई देगा जिसमें सबसे पहले नंबर हैं egramswaraj लिखा हुआ दिखाई देगा उसमें क्लिक कर दीजिए नीचे चित्र में दिखाया गया है चित्र में क्लिक करके देख सकते हैं।
स्टेप 02:-
अब जैसे ही egramswaraj पे क्लिक करेंगे तो आपके सामने इसका पैसा वेबसाइट का होम पेज आ जाएगा जो देखने में कुछ इस प्रकार दिखाई देगा नीचे चित्र में दिखाया गया है चित्र को क्लिक करके देख सकते हैं यहां आपको सबसे नीचे आ जाना होगा यह Report सेक्शन में Accounting लिखा हुआ दिखाई दे रहा है जिस पर क्लिक कर दीजिए।
स्टेप 03:-
अब जैसे ही Accounting नकली करेंगे तो आपके सामने कुछ इस प्रकार ऑप्शन दिखाई देगा नीचे चित्र में दिखाया जाए चित्र को क्लिक करके देख सकते हैं इसमें आपको सबसे लास्ट ऑप्शन में PFMS INTEGRATION REPORT लिखा हुआ दिखाई देगा जिसमें क्लिक कर दीजिए।
स्टेप 04:-
अब जैसे ही इसमें क्लिक करेंगे तो आपके सामने इसके जितने भी मेनू है वह सभी आपको दिखाई देंगे जिसमें तीसरे नंबर पर Vendor Registration & Status Report लिखा हुआ दिखाई देगा जिसमें क्लिक कर दीजिए।
स्टेप 05:-
- अब जैसे ही क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक बॉक्स ओपन हो जाएगा जिसमें
- Financial Year :-जिस वर्ष की जानकारी देखना है उस वर्ष का चयन कर लीजिए।
- State :-जिस राज्य की जानकारी देखने उस राज्य का चयन कर लीजिए।
- Captcha Answer:-नीचे जो के Captcha code दिखाई दे रहा है उसे भर दीजिए। और नीचे
- View Report में क्लिक कर दीजिए नीचे चित्र में दिखाया गया है चित्र को क्लिक करके देख सकते हैं।
स्टेप 06:-
अब जैसे ही View Report मैं क्लिक करेंगे तो आपके सामने उस राज्य के सभी जिले दिखाई देंगे साथ ही साथ उसके सामने अलग-अलग जानकारी
- S.No.:-क्रमांक
- District Name:-जिले का नाम
- Total Number of Gram Panchayats:-कुल ग्राम पंचायत की संख्या
- Total Number of Village Panchayats onboard on PFMS:-पी एफ एम एस में आन बोर्ड हुए कुल ग्राम पंचायत की संख्या
- Total Number of Vendors Initiated:-कुल vender की संख्या
- Total Number of Vendors Approved:- कूल अप्रूवल हुए vender की संख्या
- Total Number of Vendors Pending:-अप्रूवल के लिए पेंडिंग vender की संख्या
- Total Number of Vendors Rejected:-रिजेक्ट हुए वेंडर की संख्या।
इस प्रकार दिखाई देगी।नीचे चित्र में दिखाया गया है चित्र को क्लिक करके देख सकते हैं। इसमें जिस जिले की जानकारी देखना चाहते है उस जिले में क्लिक कर दीजिए।
स्टेप 07:-
अब जैसे ही जिले पर क्लिक करेंगे तो उस जिले की जितने भी block panchayat है वह सभी दिखाई देंगे जिसके सामने ऊपर बताए गए सभी कलम की संख्या दिखाई देंगे नीचे चित्र में दिखाया गए है चित्र क्लिक करके देख सकते हैं।इसमें जिस भी block panchayat की जानकारी देखना चाहते है उस block panchayat में क्लिक कर दीजिए।
स्टेप 08:-
अब जैसे ही block panchayat मैं क्लिक करेंगे तो उस ब्लॉक के जितने भी ग्राम पंचायत है वह सभी आपको दिखाई देंगे। तथा ऊपर बताए गए सभी कॉलम उनकी संख्या भी दिखाई देंगे। नीचे चित्र में दिखाया गया चित्र को क्लिक करके देख सकते हैं।
स्टेप 09:-
अब जैसे ही Total Number of Vendors Initiated की संख्या पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने उस ग्राम पंचायत में जितने भी vender की एंट्री हुआ है जिनके बैंक खाते में उस ग्राम पंचायत का पैसा जाता है उन सभी की सूची आपके सामने आ जाएगी।
तो दोस्तों इस तरह से आप पूरे भारत में किसी भी ग्राम पंचायत की वेंडर Vendor Registration Report kaise nikale best method से की जानकारी देख सकते हैं कि उस ग्राम पंचायत में किन-किन लोगों के बैंक खाते में उस ग्राम पंचायत की राशि जाता है।
इसे भी पढ़ें:-
किसान पंजीयन संबंधी जानकारी कैसे देखें 2022-23
ई-श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं सी एस सी से? ई-श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
मोबाइल नंबर से कोविड-19 टीकाकरण सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें
छ.ग.सभी जिलों की सरकारी नौकरी लाइव
cg b1 kaise nikal 2022-23 । छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग
राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना 2023 Form Kaise bhare
छ.ग. LPG गैस एजेंसी की सूची कैसे निकालें
छ.ग.राशन कार्ड का मिनी स्टेटमेंट कैसे निकालें
छ.ग.राशनकार्ड में आधार एण्ट्री कैसे करें
ई-श्रम कार्ड ऑनलाईन कैसे करें | e-shram card kaise banaye 2023
दोस्तों अगर ये जानकारी आपको पसंद आया हो तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन की सुविधा उपलब्ध है। ऐसे ही उपयोगी जानकारी इस साइट पर पोस्ट किया जाता है। अगर ये साइट आपको पसंद आये तो गूगल पर onlinehelpcg.com सर्च करके भी आप यहाँ आ सकते है।
Thank You !
Yay google is my queen assisted me to find this great internet site! .
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.