दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से आप जानेंगे Naunihal Chhatravitti Yojna chhattisgarh 2023-24 के बारे में। मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना क्या है, इसका लाभ किसको किसको मिलेगा, इसकी पात्रता क्या है, इस योजना का लाभ देने के लिए क्या-क्या करना पड़ेंगा इस योजना के अंतर्गत कितनी है राशि दी जाती है, यह योजना कब से संचालित है।
इस तरह से मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना से संबंधित संपूर्ण जानकारी आपको इस आर्टिकल में देखने को मिलेगा। अगर आप इस योजना की संपूर्ण जानकारी चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िए।
विषय सूची
- 1 मुख्यमंत्री नौनीहाल छात्रवृत्ति योजना के प्रावधान
- 2 योजना हेतु पात्रता
- 3 योजना अंतर्गत मिलने वाले लाभ
- 4 योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
- 5 योजना हेतु आवेदन की प्रक्रिया
- 6 आवेदन स्वीकृत करने की प्रक्रिया
- 7 विभागीय जानकारी देखने की प्रक्रिया
- 8 योजना की सामान्य जानकारी
- 9 अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)
- 9.1 नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना क्या है?
- 9.2 नौनीहाल छात्रवृत्ति योजना का लाभ किसे मिलता है?
- 9.3 नौनीहाल छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
- 9.4 नौनीहाल छात्रवृत्ति योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज क्या-क्या लगेंगे?
- 9.5 नौनीहाल छात्रवृत्ति योजना मे कितनी राशि दी जाती है?
- 9.6 नौनीहाल छात्रवृत्ति योजना कब से प्रारंभ है?
- 9.7 नौनीहाल छात्रवृत्ति योजना कि अधिक जानकारी कहां से मिलेगी?
- 9.8 नौनीहाल छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन कब तक किया जा सकता है?
- 10 आपके लिए सुझाव
मुख्यमंत्री नौनीहाल छात्रवृत्ति योजना के प्रावधान
- 1. योजना का नाम मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृति योजना है।
- 2. इस योजना के तहत मंडल अंतर्गत भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार के रूप में पंजीकृत श्रमिक के प्रथम दो बच्चे को छात्रवृत्ति प्रदाय किया जाता है।
- 3.मुख्यमंत्री नौनीहाल छात्रवृत्ति योजना हेतु आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किया जाता है।
- 4.मुख्यमंत्री नौनीहाल छात्रवृत्ति योजना की राशि हितग्राही के खाते में दी जाती है।
योजना हेतु पात्रता
- 1. योजना के लाभ हेतु अंकों की बाध्यता नहीं होगी। सभी विद्यार्थी इसका लाभ ले सकते हैं।
- 2. यांत्रिक किया चिकित्सा शिक्षा हेतु महाविद्यालय /पॉलिटेक्निक अथवा अन्य पाठ्यक्रम में प्रवेश पक्ष इस योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति राशि प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं की उसे पाठ्यक्रम में न्यूनतम एक वर्ष के अध्ययन की अनिवार्यता होगी। 1 वर्ष के बीच सत्र में अध्ययन रोक देने की स्थिति में छात्रवृत्ति की राशि वापस जमा करनी होगी।
- 3. आवेदन की तिथि से पूर्व की 1 वर्ष की अवधि में हितग्राही कम से कम 90 दिन निर्माण समिति रूप में कार्य किया हो।
योजना अंतर्गत मिलने वाले लाभ
- 1. कक्षा 1 से 5 वी तक छात्र को ₹1000, छात्त्रा को ₹1500।
- 2. कक्षा 6 वी से 8 वी तक छात्र को ₹1500, छात्रा को ₹2000।
- 3. कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक छात्र को ₹2000, छात्रा को ₹3000।
- 4. स्नातक कक्षा जैसे बीए/ बीएससी/बीकॉम/आईटीआई डिप्लोमा आदि छात्र को ₹3000, छात्रा को ₹4000।
- 5. स्नातकोत्तर कक्षा जैसे एमएससी/एमकॉम/ स्नातकोत्तर डिप्लोमा आदि छात्र को ₹5000, छात्रा को ₹6000।
- 6. स्नातक स्तर की व्यावसायिक पाठ्यक्रम में अध्यनरत होने पर छात्र को ₹6000, छात्रा को ₹8000।
- 7. स्नातकोत्तर स्तर की व्यावसायिक परीक्षा में अध्ययन पीएचडी या शोध कार्य करने पर छात्र को ₹8000, छात्रा को ₹10000 दिए जाते हैं।
योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
- 1. हितग्राही का भवन निर्माण एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार अंतर्गत पंजीकृत जीवित श्रमिक कार्ड।
- 2. हितग्राही के पुत्र पुत्रियों के आधार कार्ड।
- 3. निर्धारित प्रारूप में प्राचार्य द्वारा जारी प्रमाण पत्र
- 4. पिछला कक्षा उत्तीर्ण की अंक सूची।
- 5. हितग्राही की बैंक पासबुक।
- 6. मोबाइल नम्बर।
उक्त दस्तावेज ऑनलाइन करते समय मूल प्रति को स्कैन कर अपलोड करवाएं।
योजना हेतु आवेदन की प्रक्रिया
- 1. योजना के अंतर्गत पंजीकृत निर्माण समिति द्वारा ऑनलाइन के माध्यम से स्वयं किसी भी चॉइस सेंटर अथवा संबंधीत क्षेत्र अधिकारिता के श्रम कार्यालय के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
- 2. आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की समय अवधि शैक्षणिक सत्र प्रारंभ दिनांक से 31दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकृत की जाती है।
आवेदन स्वीकृत करने की प्रक्रिया
- 1.मुख्यमंत्री नौनीहाल छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत आपके द्वारा किए गए ऑनलाइन आवेदन संबंधित जिला कार्यालय में श्रम विभाग में चला जाता है।
- 2. आपके आवेदन की जांच कार्यालय की सहायक श्रम आयुक्त/ श्रम पदाधिकारी/ सहायक श्रम पदाधिकारी /श्रम निरीक्षक /श्रम उपनिरीक्षक आदि के द्वारा किया जाता है।
- 3. पत्र आवेदनों को स्वीकृत कर दिया जाता है।
नौनीहाल छात्रवृत्ति योजना हेतु आवेदन प्रतिवर्ष शैक्षणिक सत्र प्रारंभ दिनांक से 31 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
विभागीय जानकारी देखने की प्रक्रिया
यहां विभागीय जानकारी में देखने की प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप आपको बताई जा रही है कृपया सभी स्टेप फॉलो कीजिए और खुद अपने मोबाइल से इसकी विभागीय जानकारी देख सकते है। तो चलिए प्रारंभ करते हैं:-
स्टेप 1. सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल ओपन कर लीजिए यहां cg labour लिखकर सर्च कर दीजिए। नीचे चित्र में देख लीजिए।
स्टेप 2. अब जैसे ही सर्च करेंगे आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा, यहां सबसे पहले नंबर पर छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग लिखा हुआ ऑप्शन दिखाई देगा, उसमें क्लिक कर दीजिए। नीचे चित्र में देख लीजिए।
स्टेप 3. अब जैसे इसमें क्लिक करेंगे आपके सामने छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग का होमपेज खुलकर सामने आ जाएगा इसमें भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार का ऑप्शन दिखाई दे रहा है उसमें क्लिक कर दीजिए। नीचे चित्र में देख लीजिए।
स्टेप 4. अब जैसे ही इस में क्लिक करेंगे आपके सामने भवन एवं अन्य संनिर्माण के अंतर्गत सभी जानकारियां दिखाई देंगे इसमें योजना के नीचे सामान्य जानकारी/ पात्रता /समय अवधि/ निराकरण/ मार्गदर्शिका/ संलग्न दस्तावेज लिखा हुआ असर दिखाई दे रहा होगा उसमें क्लिक कर दीजिए नीचे चित्र में देख लीजिए।
स्टेप 5. आप जैसे ही इसमें क्लिक करेंगे तो आपके सामने फिर से एक नया पेज ओपन हो जाएगा यहां पेज को नीचे कीजिए और योजनाओं की अधिसूचना के नीचे मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना दिनांक :14/10/2022 लिखा हुआ ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उसमें क्लिक कर दीजिए। नीचे चित्र में देख लीजिए।
स्टेप 6. अब जैसे इसमें क्लिक करेंगे आपके सामने मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना दिनांक की विभागीय जानकारी PDF में आपके मोबाइल या कंप्यूटर में आ जाएगी आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।और पूरी जानकारी ले सकते है।
योजना की सामान्य जानकारी
आर्टिकल नाम | मुख्यमंत्री नौनीहाल छात्रवृत्ति योजना छत्तीसगढ़ | Naunihal Chhatravitti Yojna chhattisgarh 2023-24 |
योजना का नाम |
नौनीहाल छात्रवृत्ति योजना |
किसने शुरू की |
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने |
उदेश्य |
निर्माण श्रमिकों के बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान करना |
लाभार्थी |
छत्तीसगढ़ भवन और अन्य सन्निर्माण कल्याण मंडल में पंजीकृत समस्त निर्माणी श्रमिकों के बच्चे |
आवेदन प्रक्रिया |
ऑनलाइन |
साल |
2023-24 |
हेल्पलाइन नंबर संपर्क पता |
Labour Department Office EmailID and Contact Detail कार्यालय श्रमायुक्त छत्तीसगढ़, रायपुर (छत्तीसगढ़ शासन, श्रम विभाग) खंड-तीन, व्दितीय तल, इन्द्रावती भवन, नया रायपुर(छ.ग.) Email: cglc2012@gmail.com श्रमायुक्त कार्यालय संपर्क : 0771-2443515 मुख्यमंत्री श्रमिक सहायता केंद्र (Labour HelpLine Toll Free No.) : 0771-3505050 |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://cglabour.nic.in |
राज्य | छत्तीसगढ़ |
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)
नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना क्या है?
नौनीहाल छात्रवृति योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा श्रमिकों के बच्चों को श्रम विभाग की तरफ से प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति दी जाती है।
नौनीहाल छात्रवृत्ति योजना का लाभ किसे मिलता है?
नौनीहाल छात्रवृत्ति योजना का लाभ उन बच्चों को दिया जाता है, जिनके माता या पिता भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार अंतर्गत श्रम विभाग में पंजीकृत होते हैं तथा उनका जीवित पंजीयन कार्ड होता है।
नौनीहाल छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
नौनीहाल छात्रवृत्ति योजना हेतु आवेदन करने के लिए आप स्वयं या सीएससी सेंटर या श्रम विभाग में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
नौनीहाल छात्रवृत्ति योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज क्या-क्या लगेंगे?
नौनीहाल छात्रवृत्ति योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज की जानकारी ऊपर इस आर्टिकल में बताया गया है, कृपया उसका अवलोकन कर लीजिए।
नौनीहाल छात्रवृत्ति योजना मे कितनी राशि दी जाती है?
नौनीहाल छात्रवृत्ति योजना मैं अलग-अलग कक्षा में अलग-अलग छात्र-छात्रा को राशि दी जाती है, जिसका विवरण ऊपर इस आर्टिकल में बताया गया है, कृपया उसका अवलोकन कर लीजिए।
नौनीहाल छात्रवृत्ति योजना कब से प्रारंभ है?
नौनीहाल छात्रवृत्ति योजना वर्ष 2012 से प्रारंभ है।
नौनीहाल छात्रवृत्ति योजना कि अधिक जानकारी कहां से मिलेगी?
नौनीहाल छात्रवृत्ति योजना की अधिक जानकारी के लिए आप इसके आधिकारिक वेबसाइट cglabour.nic.in या अपने संबंधित श्रम कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं?
नौनीहाल छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन कब तक किया जा सकता है?
नौनीहाल छात्रवृत्ति योजना हेतु आवेदन प्रतिवर्ष शैक्षणिक सत्र प्रारंभ दिनांक से 31 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!