आज इस पोस्ट के माध्यम से आप सीखेंगे छत्तीसगढ़ में CG Sahukari License Kaise Banvaye | साहूकार लाइसेंस हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करेंगे। विवादित स्थितियों से बचने के लिए आजकल साहू का लाइसेंस बनवाना बहुत ही अनिवार्य है|
अगर आपके पास साहू का लाइसेंस है तो आप किसी भी व्यक्ति जिसे आपने पैसे दिए हैं उसको नियमानुसार वसूल कर सकते हैं इसमें जिस व्यक्ति को पैसे दिए हो वह आपको पैसे वापस करने से इनकार नहीं कर सकता हर हालत में आपका पैसा वापस करना पड़ेगा।
अगर आप गांव में इस प्रकार के काम करते हैं अपने पैसे ब्याज में देते हैं तो उपरोक्त परेशानियों से बचने के लिए आपको साहूकार लाइसेंस बनाना बहुत ही आवश्यक है।
विषय सूची
साहूकार लाइसेंस के लिए आवश्यक दस्तावेज
-
1. आवेदन पत्र :- निर्धारित प्रपत्र में आपको तहसील कार्यालय में साहूकार लाइसेंस हेतु आवेदन मिलेगा जिसको भरना होगा। जिसे ऑनलाइन अपलोड करना पड़ेगा।
-
2. शपथ पत्र :- साहूकार लाइसेंस के संबंध में आपको एक शपथ पत्र बनवाना है जो की नोटरी के द्वारा जारी किया जाएगा।
-
3. चालान :- साहूकार लाइसेंस के लिए चालान बनवाना पड़ेगा जो कि इसमें शासन को राशि देनी लाइसेंस जारी करने के लिए जो राशि निर्धारित है आपको उतनी राशि का चालान बनवाना होगा इसकी जानकारी आपको आपके तहसील कार्यालय में मिल जाएगी।
-
4. पेनकार्ड :- इसके लिए आपको पैन कार्ड भी बनवाना पड़ेगा यह बहुत ही जरूरी है।
-
5.आधार कार्ड :- इसके लिए आपके पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है।
-
6. इनकम टैक्स रिटर्न :- साहूकार लाइसेंस के लिए आपको इनकम टैक्स रिटर्न फाइल भी बनवाना पड़ेगा जिसमें आपके कमाई की पूरी जानकारी रहेगी कि आप किस माध्यम से कमाई करते हैं।
उपरोक्त सभी दस्तावेज कंप्लीट करने के बाद आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा |
साथ ही सभी दस्तावेजों को स्कैन कर पीडीएफ फाइल बना कर रख लो क्योंकि पीडीएफ फाइल ही अपलोड करना पड़ेगा।
चलिए बताते हैं आपको ऑनलाइन प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप :- CG Sahukari License Kaise Banvaye
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप में गूगल ओपन कर लीजिए।इसमें cg revenue लिखकर सर्च कर दीजिए।ठीक इसी प्रकार लिखकर सर्च कीजिए नीचे चित्र में दिखाया गया चित्र को क्लिक करके आसानी से समझ सकते हैं।
स्टेप 02:-
अब जैसे ही सर्च करेंगे तो आपके सामने कुछ इस प्रकार से पेज ओपन हो जाएगा जिसमें सबसे पहले राजस्व विभाग लिखा हुआ दिखाई दे रहा होगा उसमें क्लिक कर दीजिए चित्र में दिखाया गया चित्र को क्लिक करके आसानी से समझ सकते हैं।
स्टेप 03:-
ऐसे ही राजस्व विभाग को क्लिक करेंगे तो आपके सामने छत्तीसगढ़ शासन की राजस्व विभाग का होम पेज खुल कर सामने आ जाएगा जो देखने में कुछ इस प्रकार दिखाई देगा नीचे चित्र में दिखाया गए हैं चित्र को क्लिक करके खाने से देख सकते हैं। यहां पर आपको साहूकारी लाइसेंस लिखा हुआ दिखाई दे रहा होगा इसमें क्लिक कर दीजिए।
स्टेप 04:-
जैसे ही करेंगे तो आपके सामने नया साहूकारी लाइसेंस आवेदन और साहूकारी लाइसेंस का नवीनीकरण का ऑप्शन आ जाएगा साथ ही नीचे फार्म दिखाई देगा जिसमें अपनी जानकारी भरनी होगी। बाय डिफॉल्ट नए फार्म के लिए चेक बॉक्स में टिक लगा रहता है आप चाहो तो नवीनीकरण अगर करना चाहते हैं तो नवीनीकरण वाले चेक बॉक्स पर क्लिक करें उसके सामने जो चेक बॉक्स है।आनलाइन फॉर्म में ये जानकारी भरनी है।
जिसमें:- आवेदक की जानकारी के नीचे ये सभी आप्शन को भरें।
- आवेदक का नाम :- इसमें आवेदक का नाम लिखना है जिसके लिए आवेदन किया जा रहा है यानी जिसके नाम से लाइसेंस बनेगा।
- पिता/पति का नाम :- आवेदक के पिता या पति का नाम इसमें भरना है।
- वर्ग :- इसमें जाति वर्ग को लिखना है जैसे अजा अजजा अन्य पिछड़ा वर्ग सामान्य जिस भी वर्ग के हैं अपना वर्ग चयन कर लें।
- लिंग :- ठीक है इसी प्रकार यहां पर महिला या पुरुष जो भी हो अपना लिंग का चयन कर लें।
- उम्र :- यहां पर अपना उम्र डाल दें।
- मोबाईल/सम्पर्क नम्बर :- यहां अपना मोबाइल नंबर डाल दे अगर आपके पास मोबाइल नंबर नहीं है तो अपने किसी संबंधित का भी डाल सकते हैं। लेकिन मोबाइल नंबर डालना अनिवार्य है।
- पता :- यहां पर अपने निवास का पूरा पता लिख दीजिए।
- ई–मेल :- यहां अपना ईमेल आईडी लिस्ट कीजिए अगर आपके पास है तो आइए अनिवार्य नहीं है।
- अधिवक्ता का नाम :- यहां पर आप किसी अधिवक्ता का नाम लिख सकते हैं यह भी अनिवार्य नहीं है।
- अधिवक्ता का मोबाईल नम्बर :- यहां पर अधिवक्ता का मोबाइल नंबर लिख सकते हैं किंतु यह भी अनिवार्य नहीं है।
सामान्य जानकारी
- जिला :- यहां अपने जिले का चयन कर लीजिए।
- न्यायालय जहां आवेदन प्रस्तुत करना चाहते हैं :- जैसे ही आप जिला का चयन करेंगे तो आपके सामने वहां के न्यायालय दिखाई देने लगेंगे तो जीत भी न्यायालय के अंतर्गत आप आते हैं या उसके अंतर्गत आवेदन करना चाह रहे हैं उसका चयन कर लीजिए।
- लाइसेंस हेतु आवश्यक दस्तावेज अपलोड :- अब आपको नीचे लिखे हैं सभी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा इन सभी दस्तावेजों को प्रारंभ में ही आपको बता दिया गया है कि पीडीएफ में स्कैन कर फाइल बनाकर रख लें अगर रख लिए होंगे तो इन सभी को अपलोड कर दीजिए।
- 1. आवेदन पत्र :*
- 2. शपथ पत्र :*
- 3. चालान :*
- 4. पेनकार्ड :*
- 5.आधार कार्ड :*
- 6. इनकम टैक्स रिटर्न :*
- 7. पुराना पंजीयन प्रमाण पत्र : – यह आपको तभी भरना है जब आप अपने लाइसेंस का नवीनीकरण के लिए आवेदन कर रहे हैं। अर्थात आप नवीनीकरण करेंगे तो भी इन सभी दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी और साथ में आपका पुराना लाइसेंस इसमें अपलोड करना पड़ेगा।
दोस्तों इस तरह से आप सभी दस्तावेज अपलोड करके नीचे सुरक्षित करें पर क्लिक कर दीजिए। जैसे सुरक्षित करें पर क्लिक करेंगे तो आपका आवेदन सफलतापूर्वक छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व विभाग में चला जाएगा जहां से आपका लाइसेंस अनुमोदित हो जाएगा फिर आप वहां जाकर अपना लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं।फार्म सुरक्षित करने के बाद सुरक्षित करने के बाद अपना पावती प्रिंट आउट जरूर रख लें।
दोस्तों इस तरह से आप किसी भी व्यक्ति का साहूकार लाइसेंस के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:-
किसान पंजीयन संबंधी जानकारी कैसे देखें 2022-23
ई-श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं सी एस सी से? ई-श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
मोबाइल नंबर से कोविड-19 टीकाकरण सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें
छ.ग.सभी जिलों की सरकारी नौकरी लाइव
cg b1 kaise nikal 2022-23 । छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग
राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना 2023 Form Kaise bhare
छ.ग. LPG गैस एजेंसी की सूची कैसे निकालें
छ.ग.राशन कार्ड का मिनी स्टेटमेंट कैसे निकालें
छ.ग.राशनकार्ड में आधार एण्ट्री कैसे करें
ई-श्रम कार्ड ऑनलाईन कैसे करें | e-shram card kaise banaye 2023
दोस्तों अगर ये जानकारी आपको पसंद आया हो तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन की सुविधा उपलब्ध है। ऐसे ही उपयोगी जानकारी इस साइट पर पोस्ट किया जाता है। अगर ये साइट आपको पसंद आये तो गूगल पर onlinehelpcg.com सर्च करके भी आप यहाँ आ सकते है।
Thank You !
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.