राशनकार्ड आवेदन फार्म डाउनलोड करें | CG Rationcard Form Download Kaise Kare

1/5 - (1 vote)

आज इस पोस्ट के माध्यम से कब सीखेंगे कि छत्तीसगढ़ में Rationcard Form Download Kaise Kare नया बीपीएल एपीएल राशन कार्ड तथा जारी राशन कार्ड में नाम जोड़ने और काटने हेतु आवेदन पत्र ऑनलाइन कैसे निकालेंगे।

दोस्तों आप ऑनलाइन आवेदन खुद से निकाल सकते हैं घर बैठे उसका प्रिंट आउट निकाल कर उसे भरकर साथ में लगने वाले दस्तावेज संलग्न कर आवेदन अपने संबंधित कार्यालय में जमा कर सकते हैं और नया राशन कार्ड बनवा सकते हैं व अपने जारी राशन कार्ड में सदस्यों का नाम जुड़वा कटवा सकते हैं।

तो चलिए दोस्तों नीचे हम स्टेप बाय स्टेप आपको बता रहे हैं Rationcard Form Download Kaise Kare नया राशनकार्ड हेतु आवेदन फार्म कैसे ऑनलाइन निकालेंगे सभी स्टेप को ध्यान से पढ़िए और फॉलो करिये  फिर आपको आवेदन फार्म प्राप्त हो जाएगा।

स्टेप 01:-

सबसे पहले आप गूगल ओपन कर लीजिए अब यहां cg khadya लिखकर सर्च कर दीजिए। जैसे ही सर्च करेंगे तो आपके सामने एक पेज ओपन होगा यहां पहले नंबर पर Cg Khadya – NIC Chhattisgarh लिखा हुआ दिखाई देगा जिसमें आपको क्लिक कर देना है। नीचे चित्र में दिखाया गया है चित्र को क्लिक करके स्पष्ट रूप से देख सकते हैं।

 Rationcard Form Download Kaise Kare

स्टेप 02:- 

अब जैसे ही Cg Khadya – NIC Chhattisgarh पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जो कि छत्तीसगढ़ शासन की खाद्य विभाग का होमपेज है जो कि देखने से कुछ इस प्रकार दिखाई देगा क्योंकि हमें नया राशन कार्ड हेतु आवेदन फार्म डाउनलोड करना है जिसमें एपीएल बीपीएल व जारी राशन कार्ड के सदस्यों का नाम जोड़ने व काटने हेतु तीनों प्रकार के फार्म अलग-अलग ऑप्शन से प्राप्त होगा इसलिए सबसे ऊपर बाई ओर जनभागीदारी लिखा हुआ दिखाई दे रहा है जिसमें क्लिक कर दीजिए।

 Rationcard Form Download Kaise Kare

 स्टेप 03:-

अब जैसे ही जनभागीदारी को क्लिक करेंगे तो आपके सामने इसके अंतर्गत देते जाने वाले अनेक प्रकार के रिपोर्ट के ऑप्शन आ जाएंगे।  हमें नया राशन कार्ड व जारी राशन कार्ड  में सदस्यों का नाम जोड़ने काटने हेतु आवेदन फार्म डाउनलोड करना है इसलिए आवेदन फार्म के हिसाब से नीचे बताए गए ऑप्शन को क्लिक करना है।

Rationcard Form Download Kaise Kare

 

1. BPL राशनकार्ड हेतु :-

BPL राशनकार्ड जिसमे 1रु. किलो  चावल व अन्य सामग्री जैसे मिट्टी तेल नमक गेहूं चना आदि सबसे कम दरों में मिलता है। इसके लिए आवेदन फार्म डाउनलोड करने के लिए  बीच वाले सेक्शन में सबसे नीचे अधिसूचनायें एवं शासन आदेश  के अंदर नवीन राशन कार्ड बनाने हेतु आवेदन फार्म  लिखा हुआ दिखाई देगा इसमें क्लिक करेंगे तो नया राशन कार्ड बीपीएल हेतु आवेदन फार्म आपको पीडीएफ में प्राप्त हो जाएगा जिस का प्रिंट आउट निकाल कर उसका उपयोग कर सकते हैं BPL आवेदन फार्म डाउनलोड करने के लिए इसमें क्लिक करें। नीचे चित्र में दिखाया गया है चित्र को क्लिक करके स्पष्ट रूप से देखे जा सकते हैं।

 

Rationcard Form Download Kaise Kare

2.APL राशनकार्ड हेतु:-

APL राशनकार्ड में ₹10 किलो में चावल मिलता है व शासन के नियमानुसार  अन्य आबंटन  भी प्रदान किया जाता है। इस कार्ड को कोई भी व्यक्ति जो कि छत्तीसगढ़ का हो बनवा सकता है चाहे वह नौकरी वाला हो सभी के लिए यह कार्ड बनाया जा सकता है इसमें महिला मुखिया के नाम से आवेदन कर सकते हैं। साथ ही 10 रु.आवेदन शुल्क जमा करना पड़ता है  जिसका पावती आपको तुरंत प्रदाय किया जाता है ।

इसके लिए आवेदन फार्म डाउनलोड करने के लिए होम पेज पर ही नीचे में स्लाइड होता हुआ राशनकार्ड नवीनीकरण हेतु आवेदन सह घोषणा पत्र लिखा हुआ दिखाई देगा इसमें क्लिक करेंगे तो नया राशन कार्ड APL हेतु आवेदन फार्म आपको पीडीएफ में प्राप्त हो जाएगा जिस का प्रिंट आउट निकाल कर उसका उपयोग कर सकते हैं। APL आवेदन फार्म डाउनलोड करने के लिए इसमें क्लिक करें।

 Rationcard Form Download Kaise Kare

 

3. जारी राशनकार्ड में सदस्य जोड़ने एवं एक राशन कार्ड से दूसरे राशन कार्ड में अंतरित करने के लिए आवेदन फार्म डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड करने के लिए बीच वाले सेक्शन में ही नीचे अधिसूचनायें एवं शासन आदेश  के अंदर  राशनकार्ड में सदस्य जोड़ने एवं एक राशन कार्ड से दूसरे राशन कार्ड में अंतरित करने के संबंध में लिखा हुआ दिखाई देगा इसमें क्लिक करेंगे तो जारी राशन कार्ड में सदस्य का नाम जोड़ने व काटने हेतु आवेदन फार्म आपको पीडीएफ में प्राप्त हो जाएगा जिस का प्रिंट आउट निकाल कर उसका उपयोग कर सकते हैं।नीचे चित्र में दिखाया गया है चित्र को क्लिक करके स्पष्ट रूप से देखे जा सकते हैं।

 

राशन कार्ड में सदस्य का नाम जोड़ने व काटने हेतु आवेदन फार्म डाउनलोड करने के लिए इसमें क्लिक करें।

तो दोस्तों इस तरह से आप Rationcard Form Download Kaise Kare से नया APL व BPL राशनकार्ड तथा जारी राशन कार्ड में नाम जोड़ने काटने हेतु आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते है ।

 

इसे भी पढ़ें:-

किसान पंजीयन संबंधी जानकारी कैसे देखें 2022-23

ई-श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं सी एस सी से? ई-श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

मोबाइल नंबर से कोविड-19 टीकाकरण सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें

छ.ग.सभी जिलों की सरकारी नौकरी लाइव

cg b1 kaise nikal 2022-23 । छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग

राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना 2023 Form Kaise bhare 

 छ.ग. LPG गैस एजेंसी की सूची कैसे निकालें

छ.ग.राशन कार्ड का मिनी स्टेटमेंट कैसे निकालें

छ.ग.राशनकार्ड में आधार एण्ट्री कैसे करें

पेंशन की नयी सूची कैसे

ई-श्रम कार्ड ऑनलाईन कैसे करें | e-shram card kaise banaye 2023

राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना आवेदन कैसे करें।

शौचालय के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें 2022-23 

SBM शौचालय लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें?

CG Khadya विभाग में अपना मो. नंबर रजिस्टर्ड कैसे करें। 

अपने नाम से राशनकार्ड कैसे निकालें 2022-23 |

CG राशनकार्ड की विस्तृत जानकारी |

राजीव गांधी किसान न्याय योजना अपडेट | 

भगिनी प्रसूति ऑनलाइन आवेदन कैसे करें |

ग्राम पंचायत की खर्च राशि कैसे देखें |

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पंजीयन कैसे |

ग्राम पंचायत वेंडर की जानकारी कैसे देखे |

ई ग्राम स्वराज पोर्टल से जानकारी कैसे प्राप्त करे

ग्राम पंचायत में हुए कार्यों की जानकारी कैसे देखे |

राजीव गांधी किसान न्याय योजना पंजीयन 2022-23 |

cg साहूकारी लाइसेंस कैसे बनवायें। 

दैवेभो कर्मचारी न्यूनतम वेतन दर कैसे निकालें।

 

दोस्तों अगर ये जानकारी आपको पसंद आया हो तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन की सुविधा उपलब्ध है। ऐसे ही उपयोगी जानकारी इस साइट पर पोस्ट किया जाता है। अगर ये साइट आपको पसंद आये तो गूगल पर onlinehelpcg.com सर्च करके भी आप यहाँ आ सकते है। 

Thank You !