आज हम आपको बताएंगे PM Aawas ki Rashi Kaise check Kare आवास की आईडी से उसकी पूरी जानकारी कैसे देखेंगे स्टेप बाय स्टेप बताएंगे जिससे आप अपने ग्राम पंचायत की या आप पूरे भारत में जिस भी ग्राम पंचायत के किसी भी हितग्राही की जानकारी निकालना चाहेंगे तो आप निकाल सकते हैं!
विषय सूची
तो चलिए दोस्तों बताते हैं पूरे स्टेप PM Aawas ki Rashi Kaise check Kare
दोस्तों अगर आप अपने कंप्यूटर में आवास की आईडी से उसकी पूरी जानकारी निकालना चाह रहे है तो सबसे पहले अपने कंप्यूटर या लैपटॉप को इंटरनेट से कनेक्ट करें और यदि अपने मोबाईल से निकालना चाह रहे हैं तो मोबाइल का इंटरनेट मोबाइल डाटा ऑन कर लें |
स्टेप 01:-
आपके सामने Pmayg https://pmayg.nic.in/netiay/home.aspx का जो लिंक दिख रहा है उसमें क्लिक करें। जैसे ही लिंक को क्लिक करेंगे तो प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का होम पेज आपके सामने आ जाएगा जो कुछ इस तरह से दिखाई देगा नीचे इमेज में देख सकते हैं
स्टेप 02:-
तो चलिए अब आपके सामने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के होम पेज दिख रहे होंगे जहां 8 प्रकार के मैन मेनू एक लाइन में क्रमशः दिखाई दे रहे होंगे जोकि Aboutus,awaassoft,document,Guidelines,Stakeholders,SuccessStories,Contact Us,Housing Typologies लिखा हुआ दिख रहा होगा। चूँकि हमें आवास की आईडी से उसकी आवास की जानकारी देखनी है कि उसका आवास का कितना राशि आया है,उसका जियो टैग किस लेवल तक हुआ है और आवास निर्माण अभी कहा तक हुआ है। तो आप Stakeholders को क्लिक करें, जैसे ही इस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने Stakeholders के सब मेनू दिखाई देंगे जो इस प्रकार से होंगे
IAY/PMAYG Beneficiary
SECC Family Member Details
Gram Panchayat
Block Panchayat
DRDA/ZP
States
Centre
स्टेप 03:-
अब आपको पहला ऑप्शन IAY/PMAYG Beneficiary में क्लिक करना होगा तो क्लिक कर ले अब जैसे इस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक बॉक्स ओपन होगा जो इस प्रकार दिखाई देगा
जिसमें आवास की आईडी डालनी होगी और फिर सबमिट लिखा हुआ बटन दिखाई दे रहा है उसमें क्लिक करना होगा |
स्टेप 04:-
आपको जिसकी भी जानकारी देखना चाहते है उसका आईडी नम्बर डाले और submit बटन में क्लिक करें।
जैसे ही इस पे क्लिक होगा तो उस हितग्राही की पूरी जानकारी आपके सामने आ जायेगी जो कि इस प्रकार से दिखाई देगा
जिसमे
इस प्रकार के जानकरी क्रमशः देखाई देगी। जिसमे सभी आप्शन की जानकारी इस प्रकार है
👉🏻Beneficiary Details :- इस जानकरी में हितग्राही का नाम id नंबर ग्राम ओ ग्राम पंचायत ब्लाक जिला व राज्य की जानकारी रहती है।
👉🏻Personal Details :- इस जानकारी में हितग्राही के पिता का नाम,जन्मतिथि,जाति वर्ग,जॉबकार्ड नम्बर,2011 में सर्वे के समय उम्र व पंजीयन वर्ष तथा आवास निर्माण की स्थिति की जानकारी रहती है।
👉🏻Bank Details:- इसमें हितग्राही का जिस बैंक का खाता नम्बर दर्ज रहता है उसकी पूरी जानकारी बारकोड में ××××××× रहती है व जिसका पंजीयन नहीं हुआ रहता है उसका account में बारकोड व् बाकि में 0 दिखाई देता है जिसमे बैंक का नाम,IFSC Coe,branch name branch code व खाता की स्थिति ( PFMS से वेरिफाई हुआ है की नहीं)।
👉🏻Sanction and Completion Details :- इसमें हितग्राही के आवास स्वीकृति की जानकारी रहती है जिसमे अगर जिसका आवास स्वीकृत हो गया है उसका Sanction नम्बर व दिनांक प्रदर्शित होता है व जिसका स्वीकृत नहीं रहता उसका Sanction नम्बर व दिनांक प्रदर्शित नहीं होता 0 दिखाई देता है।
👉🏻Convergence Details :- इसमें उज्ज्वला योजना के अंतर्गत लाभांवित की जानकारी रहती है यानि उज्ज्वला योजना का लाभ मिल गया है।
👉🏻Order Sheet Details :- इसमें हितग्राही का कितने क़िस्त की Order Sheet बना गया है उसकी जानकरी रहती है सांथ ही सभी क़िस्त के सामने राशि और वर्ष भी दिखाई देती है व जिस दिनाकं को उसका Order Sheet बना होता है उसका नम्बर व दिनांक भी दिखाई देता है।
👉🏻FTO Details :- इसमें हितग्राही को कितना किस्त मिला है उसकी जानकारी रहती हैं जिसमें किस्त,वर्ष,राशि,FTO नम्बर व पेमेंट दिनाकं (जिस दिन राशि हितग्राही के खाते में डलता है) की जानकारी रहती है।
👉🏻Inspection Details :- इसमें हितग्राही की आवास की जिओ टेक से संबंधित जानकारी रहती है जिसमें आवास की स्थिति (लेवल) जिओ टैग का दिनांक, भारत मैप ( इसमें क्लिक करने से जिस स्थान का जिओ टैग किया गया है उस स्थान का मैप दिखाई देगा) व हितग्राही के आवास निर्माण का फ़ोटो दिखाई देता है (फ़ोटो में क्लिक करने से फोटो बड़े आकार में दिखाई देता है।)
इस तरह से आप आसानी से आवास की आईडी से उसकी पूरी जानकारी निकालकर देख सकते है इसके लिए आपको कोई आफिस जाने की जरूरत नहीं है आप खुद ये जानकारी देख सकते है।
अधिक जानकारी के लिए इस विडियो को देखें
इसे भी पढ़ें:-
किसान पंजीयन संबंधी जानकारी कैसे देखें 2022-23
ई-श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं सी एस सी से? ई-श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
मोबाइल नंबर से कोविड-19 टीकाकरण सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें
छ.ग.सभी जिलों की सरकारी नौकरी लाइव
cg b1 kaise nikal 2022-23 । छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग
राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना 2023 Form Kaise bhare
छ.ग. LPG गैस एजेंसी की सूची कैसे निकालें
छ.ग.राशन कार्ड का मिनी स्टेटमेंट कैसे निकालें
छ.ग.राशनकार्ड में आधार एण्ट्री कैसे करें
ई-श्रम कार्ड ऑनलाईन कैसे करें | e-shram card kaise banaye 2023
राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना आवेदन कैसे करें।
शौचालय के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें 2022-23
SBM शौचालय लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें?
CG Khadya विभाग में अपना मो. नंबर रजिस्टर्ड कैसे करें।
अपने नाम से राशनकार्ड कैसे निकालें 2022-23 |
CG राशनकार्ड की विस्तृत जानकारी |
राजीव गांधी किसान न्याय योजना अपडेट |
भगिनी प्रसूति ऑनलाइन आवेदन कैसे करें |
ग्राम पंचायत की खर्च राशि कैसे देखें |
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पंजीयन कैसे |
ग्राम पंचायत वेंडर की जानकारी कैसे देखे |
ई ग्राम स्वराज पोर्टल से जानकारी कैसे प्राप्त करे
ग्राम पंचायत में हुए कार्यों की जानकारी कैसे देखे |
राजीव गांधी किसान न्याय योजना पंजीयन 2022-23 |
cg साहूकारी लाइसेंस कैसे बनवायें।
दैवेभो कर्मचारी न्यूनतम वेतन दर कैसे निकालें।
CG उचित मूल्य की दुकान हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें |
PFMS की पूरी जानकारी best method |
सौर सुजला योजना छत्तीसगढ़ 2022-23 |
CG उज्ज्वला योजना आवेदन कैसे करे।
राशनकार्ड आवेदन फार्म डाउनलोड करें |
छ.ग.राशनकार्ड आबंटन की जानकारी ।
PM किसान सम्मान निधि लाभान्वित सूची 2022-23
गाडी नंबर का Lisence व RC Book Detail कैसे निकालें |
आवास का खाता नंबर कैसे चेक करें |
नरेगा का पैसा कैसे चेक करें Best Method |
छ.ग. किसान कोड व धान वितरण सूची कैसे निकालें।
छ.ग. किसान कोड व धान वितरण सूची कैसे निकालें।
पी एम किसान ऑनलाईन आवेदन कैसे करे |
छत्तीसगढ श्रमिक पंजीयन कैसे करें |
छत्तीसगढ श्रम विभाग की योजनाएं |
नरेगा जॉब कार्ड कैसे निकालें |
किसी भी जमीन का नक्शा कैसे निकाले |
किसान पंजीयन की जानकारी कैसे देखें |
पेंशन सूची कैसे निकालें Best Method |
पेंशन की जानकारी कैसे देखें Best Method |
दोस्तों अगर ये जानकारी आपको पसंद आया हो तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन की सुविधा उपलब्ध है। ऐसे ही उपयोगी जानकारी इस साइट पर पोस्ट किया जाता है। अगर ये साइट आपको पसंद आये तो गूगल पर onlinehelpcg.com सर्च करके भी आप यहाँ आ सकते है।
Thank You !
Hello, i think that i saw you visited my site thus i came to “return the favor”.I’m attempting to find things to enhance my site!I suppose its ok to use a few of your ideas!!
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.