छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता दोस्तों आज इस पोस्ट के माध्यम से आप सीखेंगे छत्तीसगढ़ में Berojgari Bhatta Online Kaise Karen।अपने मोबाइल से या कंप्यूटर से घर बैठे कैसे कर सकते हैं।
विषय सूची
तो चलिए दोस्तों नीचे स्टेप बाय स्टेप आपको बताते है Berojgari Bhatta Online Kaise Karen।
स्टेप 01:-
सबसे पहले आप कोई भी ब्राउज़र के माध्यम से गूगल ओपन कर लीजिए अब यहां berojgariBhatta.cg.nic.in लिख कर सर्च कर दीजिए। जैसे सर्च करेंगे आपके सामने कुछ इस प्रकार से पेज ओपन हो जाएगा यहां हिंदी में बेरोजगारी भत्ता योजना लिखा हुआ दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक कर दीजिए नीचे चित्र में देख सकते हैं।
स्टेप 02:-
अब जैसे ही इसमें क्लिक करेंगे तो आपके सामने बेरोजगारी भत्ता योजना का होमपेज खुलकर सामने आ जाएगा जो देखने में कुछ इस प्रकार दिखाई देगा यहां नया खाता बनाएं लिखा हुआ दिखाई दे रहा है उसमें क्लिक कर दीजिए। नीचे चित्र में देख सकते हैं।
स्टेप 03:-
अब जैसे इसमें क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक बॉक्स ओपन हो जाएगा जिसमें अपना मोबाइल नंबर डाल दीजिए और साइड में ओटीपी भेजें लिखा हुआ ऑप्शन दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक कर दीजिए।
स्टेप 04:-
अब जैसे ही ओटीपी भेजें पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आ जाएगा और उस ओटीपी को डाल दीजिए और नीचे ओटीपी सत्यापित करें लिखा हुआ दिखाई दे रहा है उसमें क्लिक कर दीजिए। नीचे चित्र में देख सकते हैं।
स्टेप 05:-
अब जैसे ही आप सत्यापित करें पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने फिर से एक ऑप्शन आ जाएगा जहां आपको पासवर्ड डालना होगा। तो आप कोई भी अपना एक पासवर्ड बना लीजिए और उस पासवर्ड को नीचे भी पुनः डाल दीजिए और नीचे सेव करें लिखा हुआ दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक कर दीजिए। नीचे चित्र में देख सकते है।
स्टेप 06:-
आप जैसे ही सेव करें पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक मैसेज लिखा हुआ आ जाएगा जहां पर छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना में आपका खाता सफलतापूर्वक बन गया है आवेदन करने के लिए पंजीकृत मोबाइल नंबर और पासवर्ड प्रविष्टि करके लॉगिन करें यह लिखा हुआ दिखाई देगा नीचे चित्र में देख सकते हैं। अब आप होम पेज में लॉगिन पर क्लिक कर दीजिए।
स्टेप 07:-
आप जैसे ही लॉग इन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक बॉक्स ओपन हो जाएगा जिसमें अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड डाल दीजिए और नीचे लॉगिन करें लिखा हुआ दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक कर दीजिए। नीचे चित्र में देख सकते हैं।
स्टेप 08:-
आप जैसे जी लॉगिन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक बॉक्स ओपन हो जाएगा जिसमें आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर लिखा हुआ दिखाई देगा और नीचे आपको अपने आधार कार्ड के अनुसार अंग्रेजी में नाम डालना होगा और नीचे आधार नंबर डालना होगा ठीक है उसके नीचे एक चेक बॉक्स दिया हुआ है इसमें क्लिक कर दीजिए और नीचे प्रोफाइल सुरक्षित करें लिखा हुआ दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक कर दीजिए। नीचे चित्र में दिखाया गया है देख सकते हैं।
स्टेप 09:-
अब जैसे ही प्रोफाइल सुरक्षित करें पर क्लिक करेंगे तो आपका आधार नंबर राशन कार्ड डेटाबेस स्थापित हो चुका है का एक हरे कलर में निशान लगा हुआ आपको दिखाई देगा। आपका आधार कार्ड जो है सत्यापित हो चुका है और नीचे प्रोफाइल सुरक्षित करें लिखा हुआ दिखाई दे रहा है उसमें क्लिक कर दीजिए। नीचे चित्र में देख सकते हैं।
स्टेप 10:-
अब जैसे ही प्रोफाइल सुरक्षित करें पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक मैसेज दिखाई देगा जिसमें प्रोफाइल अपडेट हो गया है यह लिखा हुआ रहेगा। अब आप ok पर क्लिक कर दीजिए। नीचे चित्र में दिखाया गया है देख सकते हैं।
स्टेप 11:-
आप जैसे ही ओके पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक मैसेज हरे कलर में लिखा हुआ आ जाएगा जिसमें आपका प्रोफाइल सुरक्षित हो गया है कृपया छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना में आवेदन करें इस तरह का लिखा हुआ दिखाई देगा। अब आप आवेदन करें लिखा हुआ ऑप्शन दिखाई दे रहा है उसमें क्लिक कर दीजिए। नीचे चित्र में देख सकते हैं।
स्टेप 12:-
आवेदन करें पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने आवेदन फार्म खुल जाएगा इसमें जितने भी option दिखाई दे रहा है उन सभी को सही सही भर लीजिए। नीचे चित्र में दिखाया गया है देख सकते हैं।
स्टेप 13:-
इसके बाद अपना पता का पूरा विवरण भर दीजिए इसमें आपका जिला शहरी या ग्रामीण जिसमें आते हैं उसकी जानकारी ब्लॉक ग्राम पंचायत ग्राम अपने निवास का पूर्ण पता तथा पिन कोड ठीक उसके नीचे बैंक संबंधी जानकारी है तो इसमें अपने बैंक का आईएफएससी कोड बैंक का नाम त खाता नंबर दो बार दर्ज कर दीजिए। ध्यान रहे अपना बैंक खाता है और आईएफएससी कोड को सही-सही भरे क्योंकि आपका बेरोजगारी भत्ता की राशि इसी खाते में आएगा। नीचे चित्र में दिखाया गया है चित्र को क्लिक करके देख सकते हैं।
स्टेप 14:-
अब इसके पश्चात आप दस्तावेज अपलोड करें इस ऑप्शन पर अपना दस्तावेज अपलोड कर दीजिए इसमें अपना फोटो जेपीजी फॉर्मेट में तथा बाकी सभी दस्तावेज पीडीएफ फॉर्मेट में 500 केवी के अंदर होनी चाहिए सभी को बारी-बारी भरकर अपलोड कर दीजिए नीचे चित्र में देख सकते हैं।
नोट: – सभी दस्तावेज को बारी-बारी अपलोड करने के पश्चात सभी को व्यू करके ऑप्शन में आप देख सकते हैं। एक बार चेक कर लीजिए जो आपने अपलोड किया है वह सही है या नहीं।
स्टेप 15:-
इसके पश्चात आपके सामने कौशल प्रशिक्षण हेतु कोर्स संबंधी जानकारी दिखाई देगा जिसमें कम से कम अपनी मनपसंद 3 ऑप्शन को क्लिक कर दीजिए। ताकि शासन के द्वारा जब भी कौशल प्रशिक्षण हेतु निर्देश आए तो आपको आप जिस भी क्षेत्र में जाना चाहते हैं उस क्षेत्र नहीं आप को प्रशिक्षण दिया जा सके।
स्टेप 16:-
आप के नीचे आवेदक के द्वारा घोषणा का विवरण लिखा हुआ है जिसे आप भली-भांति पढ़ लीजिए और नीचे घोषणापत्र के सामने एक चेक बॉक्स दिया हुआ है उसमें क्लिक कर दीजिए उसके पश्चात नीचे final submit लिखा हुआ दिखाई दे रहा है उसमें क्लिक कर दीजिए नीचे चित्र में दिखाया गया है चित्र को क्लिक करके देख सकते है।
स्टेप 17:-
अब जैसे ही final submit में क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक मैसेज लिखा हुआ आ जाएगा जिसमें छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना में आपका आवेदन सफलतापूर्वक प्रविष्ट हो गया है यह लिखा हुआ दिखाई देगा। अब आपका आवेदन सफलतापूर्वक ऑनलाइन हो चुका है।
दोस्तों अब आप अपने आवेदन को डाउनलोड कर लीजिए तथा उसका प्रिंट आउट निकाल लीजिए। अपने आवेदन को डाउनलोड करने के लिए आवेदन करें कि जस्ट बात तीसरे नंबर के ऑप्शन में आवेदन डाउनलोड करें हो आप सन लिखा हुआ दिखाई दे रहा है उसमें क्लिक कर दीजिए जैसे उसने क्लिक करेंगे तो आपको डाउनलोड का ऑप्शन मिल जाएगा वहां से क्लिक करके आप डाउनलोड कर लीजिए और उसका प्रिंट निकालकर हार्ड कॉपी अपने पास रखिए
आपने जितने भी दस्तावेज अपलोड किए हैं उसका भी हार्ड कॉपी आपको दस्तावेज सत्यापन हेतु एक SMS प्राप्त होगा जिसमे सत्यापन हेतु स्थान व समय लिखा रहेगा जहा आपकोआवेदन के साथ सत्यापन कराने के लिए जाना होगा। तो आप अपने अधिनस्थ जहां सत्यापन करवाना है वहां सत्यापन कराने जी वहां से आपका आवेदन सत्यापन किया जाएगा अगर आप पात्र रहेंगे तो आपका आवेदन अप्रूवल हो जाएगा अगर आप अपात्र रहेंगे तो आपका आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा।
आवेदन की स्थिति:- इस option का प्रयोग आप अपने आवेदन की जानकारी समय-समय पर देख आवेदन की जानकारी देख सकते हैं कि आपका आवेदन पात्र हुआ या अपात्र।
रोजगार /स्वरोजगार की स्थिति अद्यतन करें:- इस option का प्रयोग आप उस स्थिति में कर सकते हैं जब आप को रोजगार मिल गया और आपको बेरोजगारी भत्ता को अपना बंद कराना है उस समय आप अपना ऑप्शन यहां पर फिल अप कर सबमिट कर सकते हैं।
अपील करें:- इस option का प्रयोग आप उसी स्थिति में करेंगे अगर आपका आवेदन अपात्र कर दिया गया है और आपको लगता है कि आप पात्र हैं तो इस ऑप्शन का प्रयोग करके आप अपील कर सकते हैं जिसमें आप अपने पात्रता संबंधी जानकारियां अपलोड करेंगे फिर आपके पात्रता संबंधी पुनर्विचार किया जाएगा और आप पात्र की स्थिति मैं रहेंगे तो आपको पात्र कर दिया जाएगा।
लॉगआउट :- इस option का प्रयोग आप अपने लॉगइन आईडी से बाहर आने के लिए कर सकते हैं।
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा बेरोजगारी भत्ता का नियम व शर्तें बनाया गया है जिसे नीचे चित्र में दिखाया गया है आप चित्र को क्लिक करके देख सकते हैं।
अपना पासवर्ड बदले:- इस option अगर आप अपना पासवर्ड बदलना चाहते हैं या भूल गए हैं तो चित्र में दिखाया गया है जिसमें लॉगइन पासवर्ड भूल गए या ऑप्शन लिखा है वह दिखाई दे रहा है उसमें क्लिक करके आप अपना पासवर्ड पुनः बना सकते हैं और आगे बढ़ सकते हैं नीचे चित्र में क्लिक करके देख सकते है।
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी इस योजना की मार्गदर्शिका यहां से डाउनलोड कर सकते हैं और पढ़ सकते हैं ।
मार्गदर्शिका डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें:-click here
तो दोस्तों इस तरह से आप किसी भी व्यक्ति का बेरोजगारी भत्ता हेतु आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं जिसका उम्र 18 वर्ष से अधिक या 35 वर्ष से कम है जो 12वीं उत्तीर्ण हो चुका है साथ ही उसका रोजगार पंजीयन कम से कम 2 वर्ष पुरानी है।
CG बेरोजगारी भत्ता योजना से संबंधित प्रश्न:-
1. बेरोजगारी भत्ता क्या है?
उत्तर:- छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 12वीं पास बेरोजगारों को ₹2500 प्रति माह बेरोजगारी भत्ता के रूप में देगा।
2. बेरोजगारी भत्ता किसको किसको मिलेगा?
उत्तर:- इसका लाभ छत्तीसगढ़ के उन सभी बेरोजगारों को मिलेगा जो 12वीं पास कर चुके हैं तथा जिसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक और 35 वर्ष से कम है तथा कम से कम 2 वर्ष पुराना रोजगार पंजीयन में पंजीकृत है।
3. बेरोजगारी भत्ता हेतु आवश्यक दस्तावेज क्या-क्या लगेगा?
उत्तर:- बेरोजगारी भत्ता के लिए निम्न आवश्यक दस्तावेज लगेगा
आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, बैंक खाता, निवास प्रमाण पत्र, आमदनी प्रमाण पत्र 2,50,000 से कम, पासपोर्ट साइज फोटो, कक्षा 10वीं की अंकसूची, कक्षा 12वीं की अंकसूची, रोजगार पंजीयन कार्ड।
4. बेरोजगारी भत्ता का सत्यापन कौन करेगा?
उत्तर:- इसका सत्यापन जनपद स्तर से शिक्षा विभाग द्वारा एक समिति गठित किया गया है उनके द्वारा बेरोजगारी भत्ता का सत्यापन किया जाएगा।
5. छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
उत्तर:- छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता के लिए अपने मोबाइल या कंप्यूटर से नियमानुसार आवेदन कर सकते हैं।
6. बेरोजगारी भत्ते की राशि कैसे मिलेगी?
उत्तर:- बेरोजगारी भत्ते की राशि सीधे आपके खाते में डीबीटी के माध्यम से प्राप्त होगी।
7. बेरोजगारी भत्ता हेतु आवेदन कब से चालू होगा?
उत्तर:- 1 अप्रैल 2023 से छत्तीसगढ़ के बेरोजगारी भत्ता हेतु आवेदन कर सकते है।
8. एक परिवार के कितने सदस्य को बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन कर सकते हैं?
उत्तर:- छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता के लिए एक परिवार से केवल एक ही व्यक्ति को बेरोजगारी भत्ता का लाभ मिल सकता है।
छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता का ऑफिशल वेबसाइट में जाने के लिए क्लिक करें :- click here
इसे भी पढ़ें:-
किसान पंजीयन संबंधी जानकारी कैसे देखें 2022-23
ई-श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं सी एस सी से? ई-श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
मोबाइल नंबर से कोविड-19 टीकाकरण सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें
छ.ग.सभी जिलों की सरकारी नौकरी लाइव
cg b1 kaise nikal 2022-23 । छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग
राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना 2023 Form Kaise bhare
छ.ग. LPG गैस एजेंसी की सूची कैसे निकालें
छ.ग.राशन कार्ड का मिनी स्टेटमेंट कैसे निकालें
छ.ग.राशनकार्ड में आधार एण्ट्री कैसे करें
ई-श्रम कार्ड ऑनलाईन कैसे करें | e-shram card kaise banaye 2023
राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना आवेदन कैसे करें।
शौचालय के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें 2022-23
SBM शौचालय लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें?
CG Khadya विभाग में अपना मो. नंबर रजिस्टर्ड कैसे करें।
अपने नाम से राशनकार्ड कैसे निकालें 2022-23 |
CG राशनकार्ड की विस्तृत जानकारी |
राजीव गांधी किसान न्याय योजना अपडेट |
भगिनी प्रसूति ऑनलाइन आवेदन कैसे करें |
ग्राम पंचायत की खर्च राशि कैसे देखें |
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पंजीयन कैसे |
ग्राम पंचायत वेंडर की जानकारी कैसे देखे |
ई ग्राम स्वराज पोर्टल से जानकारी कैसे प्राप्त करे
ग्राम पंचायत में हुए कार्यों की जानकारी कैसे देखे |
राजीव गांधी किसान न्याय योजना पंजीयन 2022-23 |
cg साहूकारी लाइसेंस कैसे बनवायें।
दैवेभो कर्मचारी न्यूनतम वेतन दर कैसे निकालें।
CG उचित मूल्य की दुकान हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें |
PFMS की पूरी जानकारी best method |
सौर सुजला योजना छत्तीसगढ़ 2022-23 |
CG उज्ज्वला योजना आवेदन कैसे करे।
राशनकार्ड आवेदन फार्म डाउनलोड करें |
छ.ग.राशनकार्ड आबंटन की जानकारी ।
PM किसान सम्मान निधि लाभान्वित सूची 2022-23
गाडी नंबर का Lisence व RC Book Detail कैसे निकालें |
आवास का खाता नंबर कैसे चेक करें |
नरेगा का पैसा कैसे चेक करें Best Method |
छ.ग. किसान कोड व धान वितरण सूची कैसे निकालें।
छ.ग. किसान कोड व धान वितरण सूची कैसे निकालें।
पी एम किसान ऑनलाईन आवेदन कैसे करे |
छत्तीसगढ श्रमिक पंजीयन कैसे करें |
छत्तीसगढ श्रम विभाग की योजनाएं |
नरेगा जॉब कार्ड कैसे निकालें |
किसी भी जमीन का नक्शा कैसे निकाले |
किसान पंजीयन की जानकारी कैसे देखें |
पेंशन सूची कैसे निकालें Best Method |
पेंशन की जानकारी कैसे देखें Best Method |
दोस्तों अगर ये जानकारी आपको पसंद आया हो तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन की सुविधा उपलब्ध है। ऐसे ही उपयोगी जानकारी इस साइट पर पोस्ट किया जाता है। अगर ये साइट आपको पसंद आये तो गूगल पर onlinehelpcg.com सर्च करके भी आप यहाँ आ सकते है।
Thank You !
Your way of telling the whole thing in this article is truly fastidious,
all be capable of effortlessly know it, Thanks a lot.
I’ve been browsing online more than 4 hours today, yet I never found
any interesting article like yours. It is pretty worth enough for
me. Personally, if all site owners and bloggers made good content as
you did, the net will be much more useful than ever before.
Hello There. I found your blog using msn.
This is a very well written article. I will be sure to
bookmark it and come back to read more of your useful info.
Thanks for the post. I’ll certainly comeback.
Woah! I’m really enjoying the template/theme of this site.
It’s simple, yet effective. A lot of times it’s difficult to get that “perfect balance” between user friendliness and visual appeal.
I must say that you’ve done a very good job with this.
Also, the blog loads extremely quick for me on Internet explorer.
Outstanding Blog!
Hi there, I enjoy reading through your post. I like to write a little
comment to support you.
Hey there! This is kind of off topic but I need some advice
from an established blog. Is it tough to set up your own blog?
I’m not very techincal but I can figure things out
pretty quick. I’m thinking about creating my own but
I’m not sure where to start. Do you have any ideas or suggestions?
Appreciate it
Ahaa, its pleasant dialogue on the topic of this post at this place at
this weblog, I have read all that, so now me also commenting at this place.
Good post. I learn something totally new and challenging on blogs I stumbleupon every day.
It’s always exciting to read through articles from other writers and use
something from their sites.
My partner and I stumbled over here from a different website and thought I might as well check things
out. I like what I see so i am just following you.
Look forward to checking out your web page yet again.
Hmm is anyone else encountering problems with the images on this blog loading?
I’m trying to determine if its a problem on my end or if it’s the blog.
Any feed-back would be greatly appreciated.