दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से आप Penson List Kaise Nikale 2022-23 पूरे भारत में किसी भी ग्राम पंचायत के पेंशन धारी हितग्राहियों सूची निकाल पाएंगे बिना आईडी पासवर्ड के तो इसे किस तरह से देखना है इसकी पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप आपको नीचे हम बता रहे हैं ध्यान से इसे पढ़िएगा नहीं तो आपको समझने में दिक्कत हो सकता है।
विषय सूची
- 0.1 तो आइए दोस्तों शुरू करते हैं स्टेप बाय स्टेप Penson List Kaise Nikale 2022-23
- 0.1.1 स्टेप 01:- ब्राउज़र ओपन कर लीजिए nsap.nic.in लिखकर सर्च कर देना
- 0.1.2 स्टेप 02:- National Social Assistance Programme (NSAP) nsap.nic.in को क्लिक कर देना है
- 0.1.3 स्टेप 03:- nsap.nic.in का होम पेज
- 0.1.4 स्टेप 04:- Reports में क्लिक कर दीजिए।
- 0.1.5 स्टेप 05:- State Dashboard New में क्लिक कर दीजिए।
- 0.1.6 स्टेप 06:- सभी प्रकार के पेंशन
- 1 हमें यहां पर सभी प्रकार के पेंशन की सूची निकालना है तो हम All schemes में ही रहने देंगे।
तो आइए दोस्तों शुरू करते हैं स्टेप बाय स्टेप Penson List Kaise Nikale 2022-23
स्टेप 01:- ब्राउज़र ओपन कर लीजिए nsap.nic.in लिखकर सर्च कर देना
सबसे पहले आप कोई भी ब्राउज़र ओपन कर लीजिए इसमें nsap.nic.in लिखकर सर्च कर देना होगा।
स्टेप 02:- National Social Assistance Programme (NSAP) nsap.nic.in को क्लिक कर देना है
इसके बाद आपको नीचे कुछ रिजल्ट मिल जाएगा जिसमें पहले नंबर पर National Social Assistance Programme (NSAP) nsap.nic.in लिखा हुआ दिखाई देगा जो कुछ इस प्रकार से देखा दिखाई देगा नीचे इमेज में क्लिक करके देख सकते हैं जिस पर आप को क्लिक कर देना है।
स्टेप 03:- nsap.nic.in का होम पेज
जैसे ही इस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने nsap.nic.in का होम पेज ओपन हो जाएगा जो कुछ इस तरह से दिखाई देगा ।
स्टेप 04:- Reports में क्लिक कर दीजिए।
अब यहां पर इस वेबसाइट का मेनू दिखाई दे रहे हैं जिसमे About Us। Guidelines।Reports।FAQ।Circulars।Contact Us। लिखा हुआ एक लाइन में दिखाई देंगे जो कुछ इस प्रकार से दिखाई देगा नीचे इमेज में क्लिक करके देख सकते हैं जिसमें से आपको Reports का चयन करना होगा। तो Reports में क्लिक कर दीजिए।
स्टेप 05:- State Dashboard New में क्लिक कर दीजिए।
अब आप जैसे ही इस पर क्लिक करेंगे तो जितने भी रिपोर्ट्स है आपके सामने आ जाएंगे। जो कुछ इस प्रकार से दिखाई देगा नीचे इमेज में क्लिक करके देख सकते हैं । हमें पेंशन हितग्राही की सूची निकालनी है इसलिए हमें 3 नंबर में State Dashboard New लिखा हुआ दिखाई देगा उसमें क्लिक कर देना होगा तो चले इस पर क्लिक कर दीजिए।
स्टेप 06:- सभी प्रकार के पेंशन
जैसे ही इस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने नया ऑप्शन फील करने के लिए आ जाएगा जो कुछ इस प्रकार दिखाई देगा नीचे इमेज में क्लिक करके देख सकते हैं
जिसमें राज्य का चयन करना है उसके बाद scheme का चयन करना है आप जिस भी scheme का देखना चाहते हैं पेंशन के जितने भी scheme है जितने भी पेंशन के प्रकार हैं वह आपको दिखाई देंगे।
अगर आप चाहते हैं की अलग-अलग प्रकार के पेंशन की जानकारी निकालना है तो आप अलग-अलग निकाल सकते हैं।
उसके लिए आप जिस भी पेंशन की जानकारी देखना चाहते हैं उसे सिलेक्ट कर सकते हैं या बाय डिफॉल्ट ऑल स्कीम, मतलब सभी प्रकार के पेंशन का ऑप्शन भी है जो डिफ़ॉल्ट रूप से सेट रहता है।
हमें यहां पर सभी प्रकार के पेंशन की सूची निकालना है तो हम All schemes में ही रहने देंगे।
उसके बाद जो कैप्चा कोड दिखाई दे रहा है उसे डाल देंगे।
सब कुछ करने के बाद submit में click कर देना है उसके बाद कुछ इस प्रकार से दिखाई देगा नीचे इमेज में क्लिक करके देख सकते हैं।
स्टेप 07:- ब्लॉक की जानकारी पर क्लिक कर दीजिए।
उसके बाद(चुने हुए स्कीम के) उस राज्य के सभी जिले नीले कलर में दिखाई देंगे। साथ ही सभी प्रकार के आंकड़े यह संख्यात्मक दिखाई देंगे
आप जिस भी जिले की जानकारी देखना चाहते हैं उस जिले का चयन कर ले इसके लिए उस जिले को क्लिक करना होगा जो नीले कलर में दिखाई दे रहा है।
जैसे ही उस जिले पर क्लिक करेंगे तो इस जिले के तो उस जिले के जितने भी ब्लॉक है और नगर पंचायत है वह सब आपके सामने आ जाएंगे और ठीक नीले कलर में वैसे ही दिखाई देंगे जिस तरह जिले दिखाई दे रहे थे तो जिसकी ब्लॉक की जानकारी निकालना चाहते हैं आप उस पर क्लिक कर दीजिए।
स्टेप 08:- ग्राम पंचायत नीले कलर में दिखाई देंगे
अब जैसे ही जिस क्लॉक पर क्लिक करेंगे तो उस ब्लॉक की पुरे ग्राम पंचायत आपके सामने आ जाएंगे जो ठीक उसी प्रकार से नीले कलर में दिखाई देंगे जिस तरह से ब्लॉक पंचायत दिखाई दे रहा था नीचे इमेज में क्लिक करके देख सकते हैं।
स्टेप 09:- पेंशन धारी की पूरी डिटेल के साथ सूची
जिसमें:- हितग्राही का नाम। sanction order number। हितग्राही का पता।हितग्राही का उम्र।sanction दिनांक।last payment का महीना व सन् ।हितग्राही की स्थिति यानी उन उसका पेंशन एक्टिव है कि नहीं। उसके पिता या पति का नाम। उसकी पेंशन के योजना का नाम।महिला/पुरुष।और हितग्राही के आवेदन करने की तारीख।
इस वीडियो को जरूर देखे
तो दोस्तों इस तरह से आप किसी भी हितग्राही की पेंशन सूची निकाल सकते हैं| इस तरह से उसकी जानकारी आप घर बैठे अपने मोबाइल से या लैपटॉप कंप्यूटर से निकाल सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:-
किसान पंजीयन संबंधी जानकारी कैसे देखें 2022-23
ई-श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं सी एस सी से? ई-श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
मोबाइल नंबर से कोविड-19 टीकाकरण सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें
छ.ग.सभी जिलों की सरकारी नौकरी लाइव
cg b1 kaise nikal 2022-23 । छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग
राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना 2023 Form Kaise bhare
छ.ग. LPG गैस एजेंसी की सूची कैसे निकालें
छ.ग.राशन कार्ड का मिनी स्टेटमेंट कैसे निकालें
छ.ग.राशनकार्ड में आधार एण्ट्री कैसे करें
ई-श्रम कार्ड ऑनलाईन कैसे करें | e-shram card kaise banaye 2023
राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना आवेदन कैसे करें।
शौचालय के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें 2022-23
SBM शौचालय लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें?
CG Khadya विभाग में अपना मो. नंबर रजिस्टर्ड कैसे करें।
अपने नाम से राशनकार्ड कैसे निकालें 2022-23 |
CG राशनकार्ड की विस्तृत जानकारी |
राजीव गांधी किसान न्याय योजना अपडेट |
भगिनी प्रसूति ऑनलाइन आवेदन कैसे करें |
ग्राम पंचायत की खर्च राशि कैसे देखें |
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पंजीयन कैसे |
ग्राम पंचायत वेंडर की जानकारी कैसे देखे |
ई ग्राम स्वराज पोर्टल से जानकारी कैसे प्राप्त करे
ग्राम पंचायत में हुए कार्यों की जानकारी कैसे देखे |
राजीव गांधी किसान न्याय योजना पंजीयन 2022-23 |
cg साहूकारी लाइसेंस कैसे बनवायें।
दैवेभो कर्मचारी न्यूनतम वेतन दर कैसे निकालें।
CG उचित मूल्य की दुकान हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें |
PFMS की पूरी जानकारी best method |
सौर सुजला योजना छत्तीसगढ़ 2022-23 |
CG उज्ज्वला योजना आवेदन कैसे करे।
राशनकार्ड आवेदन फार्म डाउनलोड करें |
छ.ग.राशनकार्ड आबंटन की जानकारी ।
PM किसान सम्मान निधि लाभान्वित सूची 2022-23
गाडी नंबर का Lisence व RC Book Detail कैसे निकालें |
आवास का खाता नंबर कैसे चेक करें |
नरेगा का पैसा कैसे चेक करें Best Method |
छ.ग. किसान कोड व धान वितरण सूची कैसे निकालें।
छ.ग. किसान कोड व धान वितरण सूची कैसे निकालें।
पी एम किसान ऑनलाईन आवेदन कैसे करे |
छत्तीसगढ श्रमिक पंजीयन कैसे करें |
छत्तीसगढ श्रम विभाग की योजनाएं |
नरेगा जॉब कार्ड कैसे निकालें |
किसी भी जमीन का नक्शा कैसे निकाले |
किसान पंजीयन की जानकारी कैसे देखें |
दोस्तों अगर ये जानकारी आपको पसंद आया हो तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन की सुविधा उपलब्ध है। ऐसे ही उपयोगी जानकारी इस साइट पर पोस्ट किया जाता है। अगर ये साइट आपको पसंद आये तो गूगल पर onlinehelpcg.com सर्च करके भी आप यहाँ आ सकते है।
Thank You !
awesome