CG नामांतरण हेतु ऑनलाइन आवेदन | CG Namantran Hetu Online Aavedan Kaise Kare

2/5 - (1 vote)

दोस्तों आज इस पोस्ट के माध्यम से आप सीखेंगे छत्तीसगढ़ में (CG Namantran Hetu Online Aavedan Kaise Kare) नामांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करेंगे। छत्तीसगढ़ शासन भू राजस्व विभाग के द्वारा अपने पोर्टल पर यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है जिसका उपयोग करके आप घर बैठे नामांतरण हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

नामांतरण की प्रक्रिया क्या है:-

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि नामांतरण की आवश्यकता तब होती है जब हम अपना जमीन किसी को बेचते हैं या किसी का जमीन खरीद लेते हैं, नामांतरण तहसील कार्यालय भू राजस्व विभाग के माध्यम से किया जाता है जो भी व्यक्ति जिस किसी भी इलेक्ट्रिक का जमीन खरीदी करता है तो जो व्यक्ति खरीदार रहता है उसके नाम से जो भी जमीन बेचा रहता है उसका नाम लेने वाले व्यक्ति के नाम पर कर दिया जाता है।

सीधा और सरल शब्द में यह कहा जा सकता है कि जब किसी जमीन को दूसरे व्यक्ति के नाम में दर्ज कराने के लिए तहसील कार्यालय भू राजस्व विभाग में जो कार्यवाही की जाती है उसे नामांतरण की प्रक्रिया कहते हैं, नामांतरण के निम्नलिखित कारण हो सकते हैं:-

विक्रय:- इसका मतलब यह है कि जब कोई व्यक्ति अपना जमीन किसी अन्य व्यक्ति को बेच देता है तब नामांतरण हेतु इस विकल्प  का उपयोग कर का उपयोग कर आवेदन किया जाता है।

दान:- जब कोई व्यक्ति अपना हक का जमीन किसी अन्य व्यक्ति को दान स्वरूप दे देता है तब इस विकल्प का चयन कर नामांतरण हेतु ऑनलाइन आवेदन किया जाता है।

सह खातेदार हटाना/रजिस्टर्ड:- इस विकल्प का उपयोग तब किया जाता है जब किसी जमीन पर एक से अधिक व्यक्ति का नाम रहता है तथा वह जमीन का खाता अलग किया जाना रहता है।

हकत्याग:- हक त्याग का अर्थ है कि कोई भी व्यक्ति जिसके नाम पर जमीन है वह अपने हक का जमीन त्याग कर किसी अन्य को देना चाहता है तब इस विकल्प का उपयोग करके नामांतरण हेतु ऑनलाइन आवेदन किया जाता है

खाता विभाजन बंटवारा:- इस विकल्प का उपयोग तब किया जाता है जब किसी जमीन पर सम्मिलित खाते में एक से अधिक व्यक्ति का नाम शामिल रहता है, तथा सभी अपना जमीन अपने अपने नाम से अलग करना चाहता है, अर्थात बंटवारा करना चाहता है।

वसीयतनामा:- इस विकल्प का उपयोग कब किया जाता है जब कोई भी व्यक्ति अपने हक्का जमीन किसी अन्य व्यक्ति को वसीयत के रूप में सौंपता है।

तबादलानामा:- इस विकल्प का उपयोग तब किया जाता है जब किसी व्यक्ति को अपनी जमीन के बदले किसी दूसरे व्यक्ति की जमीन बदलना चाहता है, इसमें एक दूसरे की सहमति से नामांतरण हेतु ऑनलाइन आवेदन किया जाता है।

इस प्रकार उक्त कारणों से आप नामांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन घर बैठे कर सकते हैं।

तो चलिए दोस्तों स्टेप बाय स्टेप चित्र सहित नीचे बता रहे हैं CG Namantran Hetu Online Aavedan Kaise Kare ध्यान से देखिए और सभी स्टेप फॉलो कीजिए :-

स्टेप 1:- सबसे पहले आप गूगल ओपन कर लीजिए और यहां cg revenue लिखकर सर्च कर दीजिए। नीचे चित्र में दिखाया गया है चित्र को क्लिक करके देख सकते हैं।

CG Namantran Hetu Online Aavedan Kaise Kare

स्टेप 2:- cg revenue मैं सर्च करने के पश्चात आपको कुछ इस तरह से इंटरफ़ेस दिखाई देगा जिसमें Chhattisgarh Revenue and Disaster Management Dept लिखा हुआ दिखाई दे रहा होगा उसमें क्लिक कर दीजिए नीचे चित्र में दिखाया गया है चित्र को क्लिक करके देख सकते हैं।

CG Namantran Hetu Online Aavedan Kaise Kare


स्टेप 3:- अब आप जैसे इस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग का होम पेज खुल कर सामने आ जाएगा जो देखने में कुछ इस प्रकार दिखाई देगा नीचे चित्र में दिखाया जाए चित्र को खड़ी करके देख सकते हैं। इसमें सबसे नीचे आ जाइए और भुइयां लिखा हुआ एक आइकन दिख रहा है उसमें क्लिक कर दीजिए।

CG Namantran Hetu Online Aavedan Kaise Kare
स्टेप 4:- अब जैसे साइकिल पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने फिर से एक नया पेज ओपन हो जाएगा इसमें दाहिनी और नागरिक सेवाएं लिखा हुआ दिखाई दे रहा है जिसके अंतर्गत कई प्रकार के ऑप्शन दिखाई दे रहे हैं उसमें से तीसरे नंबर पर नामांतरण हेतु आवेदन लिखा हुआ दिखाई दे रहा है उसमें क्लिक कर दीजिए। नीचे चित्र में दिखाया गया है चित्र को क्लिक करके देख सकते हैं।

CG Namantran Hetu Online Aavedan Kaise Kare

स्टेप 5:- अब जैसे इसमें क्लिक करेंगे तो आपके सामने नामांतरण ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एक फार्म ओपन हो जाएगा इस फार्म को सही-सही भर दीजिए और सबमिट कर दीजिए। आपके पास जो भी जानकारियां हैं धर्मांतरण से संबंधित उन सभी फाइलों को अपलोड करके सही सही जानकारी fillup कर दीजिए।

5 2
टिप:- नामांतरण के कारण को स्पष्ट रूप से हमने ऊपर बता दिया है। अपने अनुसार नामांतरण का कारण चयन कर आवेदन सबमिट कर सकते हैं।

तो दोस्तों इस तरह से आप छत्तीसगढ़ में नामांतरण के लिए अपने घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

नामांतरण के लिए आवेदन हेतु इस तरीके से सर्च कर हमारे पोस्ट में आ सकते हैं:-

CG Namantran Hetu Online Aavedan Kaise Kare|| नामांतरण के लिए आवेदन कैसे बनवायें|| छत्तीसगढ़ नामांतरण के लिए आवेदन कैसे करें|| ऑनलाइन नामांतरण कैसे करें 2023|| अभिलेख दुरुस्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें|| नामांतरण के लिये घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कैसे करे|| नामांतरण की विधि|| नामांतरण पंजी कैसे निकाले CG|| ऑनलाइन नामांतरण कैसे दर्ज करें|| CG Namantran Online Apply 2023

नामांतरण से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:-

1. नामांतरण क्या है?
उत्तर:- नामांतरण नाम से ही स्पष्ट है अर्थात नाम का अंतरण करना।जब किसी जमीन की खरीदी की जाती है या अन्य कारणों से किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर जमीन की रजिस्ट्री किया जाता है इसी को नामांतरण कहा जाता है।
2. नामांतरण के लिए आवेदन कहां कर सकते हैं?
उत्तर:-नामांतरण के लिए आवेदन आप ऑनलाइन कर सकते हैं इसकी पूरी जानकारी इस पोस्ट के अंदर आपको मिल जाएगी इसके अलावा आप, ऑफलाइन आवेदन तहसील कार्यालय राजस्व विभाग में भी जमा कर सकते हैं।
3. नामांतरण कितने दिन में हो जाता है?
उत्तर:-आपकी आवेदन करने के पश्चात 1 से 3 माह के अंदर नामांतरण का कार्य पूर्ण कर लिया जाता है।
4. नामांतरण के क्या फायदे हैं?
उत्तर:-नामांतरण के बहुत सारे फायदे हैं नामांतरण होने के पश्चात जिस व्यक्ति का जमीन है उसके नाम पर हो जाता है तथा इसमें किसी से कोई लेन-देन नहीं रहता वह अपना काम स्वयं कर सकता है तथा शासकीय योजनाओं का लाभ भी ले सकता है।
5. नामांतरण के लिए कितनी राशि देनी पड़ती है?
उत्तर:-नामांतरण के लिए राशि जो शासन द्वारा निर्धारित है उतना देना पड़ता है जो की जमीन के एवज में होता है।

तो दोस्तों इस तरह से आप घर बैठे ही नामांतरण हेतु ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:-

किसान पंजीयन संबंधी जानकारी कैसे देखें 2022-23

ई-श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं सी एस सी से? ई-श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

मोबाइल नंबर से कोविड-19 टीकाकरण सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें

छ.ग.सभी जिलों की सरकारी नौकरी लाइव

cg b1 kaise nikal 2022-23 । छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग

राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना 2023 Form Kaise bhare 

 छ.ग. LPG गैस एजेंसी की सूची कैसे निकालें

छ.ग.राशन कार्ड का मिनी स्टेटमेंट कैसे निकालें

छ.ग.राशनकार्ड में आधार एण्ट्री कैसे करें

पेंशन की नयी सूची कैसे

ई-श्रम कार्ड ऑनलाईन कैसे करें | e-shram card kaise banaye 2023

राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना आवेदन कैसे करें।

शौचालय के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें 2022-23 

SBM शौचालय लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें?

CG Khadya विभाग में अपना मो. नंबर रजिस्टर्ड कैसे करें। 

अपने नाम से राशनकार्ड कैसे निकालें 2022-23 |

CG राशनकार्ड की विस्तृत जानकारी |

राजीव गांधी किसान न्याय योजना अपडेट | 

भगिनी प्रसूति ऑनलाइन आवेदन कैसे करें |

ग्राम पंचायत की खर्च राशि कैसे देखें |

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पंजीयन कैसे |

ग्राम पंचायत वेंडर की जानकारी कैसे देखे |

ई ग्राम स्वराज पोर्टल से जानकारी कैसे प्राप्त करे

ग्राम पंचायत में हुए कार्यों की जानकारी कैसे देखे |

राजीव गांधी किसान न्याय योजना पंजीयन 2022-23 |

cg साहूकारी लाइसेंस कैसे बनवायें। 

दैवेभो कर्मचारी न्यूनतम वेतन दर कैसे निकालें।

CG उचित मूल्य की दुकान हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें |

PFMS की पूरी जानकारी best method | 

सौर सुजला योजना छत्तीसगढ़ 2022-23 | 

CG उज्ज्वला योजना आवेदन कैसे करे।

राशनकार्ड आवेदन फार्म डाउनलोड करें | 

छ.ग.राशनकार्ड आबंटन की जानकारी ।

PM किसान सम्मान निधि लाभान्वित सूची 2022-23

गाडी नंबर का Lisence व RC Book Detail कैसे निकालें | 

आवास का खाता नंबर कैसे चेक करें | 

नरेगा का पैसा कैसे चेक करें Best Method |

छ.ग. किसान कोड व धान वितरण सूची कैसे निकालें।

छ.ग. किसान कोड व धान वितरण सूची कैसे निकालें।

पी एम किसान ऑनलाईन आवेदन कैसे करे | 

छत्तीसगढ श्रमिक पंजीयन कैसे करें |

छत्तीसगढ श्रम विभाग की योजनाएं |

नरेगा जॉब कार्ड कैसे निकालें |

किसी भी जमीन का नक्शा कैसे निकाले |

किसान पंजीयन की जानकारी कैसे देखें |

पेंशन सूची कैसे निकालें Best Method |

पेंशन की जानकारी कैसे देखें Best Method |

दोस्तों अगर ये जानकारी आपको पसंद आया हो तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन की सुविधा उपलब्ध है। ऐसे ही उपयोगी जानकारी इस साइट पर पोस्ट किया जाता है। अगर ये साइट आपको पसंद आये तो गूगल पर onlinehelpcg.com सर्च करके भी आप यहाँ आ सकते है। 

Thank You !

2 thoughts on “CG नामांतरण हेतु ऑनलाइन आवेदन | CG Namantran Hetu Online Aavedan Kaise Kare”

Comments are closed.